Ad

Tag: AkshyJeevanYoujnavi

एलआईसी से दावा भुगतान प्राप्त करने के लिए जरुरी है “आधार”

[मेरठ,यूपी]भारतीय जीवन बीमा निगम से दावा भुगतान प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य |
पहली जनवरी से आधार कार्ड+पैन कार्ड + ऍनई एफ टी पंजीकरण के बगैर भारतीय जीवन बीमा निगम से सभी प्रकार के दावा भुगतान असम्भव हो जाएगा |निगम की एक प्रेस कांफ्रेंस में ये सभी जानकारी समय रहते विभाग में
जमा करवाने को कहा गया है |वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वी आर शुक्ल के अनुसार निगम की
जीवन अक्षय योजना छह में ७.७२%तक की गारंटीड पेंशन लाभार्थी को प्राप्त होती रहेगी|
इसके अलावा कैंसर कवर योजना में २० से ५० वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए अधिकतम ५० लाख रु बीमा धन मिलेगा