Ad

Tag: Aligarh muslim university [A M U]

AMU Students’ Union Also Demand Probe into Bhopal Encounter

[Aligarh,UP]AMU Students’ Union Also Demand Probe into Bhopal Encounter
Aligarh Muslim University (AMU) students’ union staged a demonstration against the killing of eight SIMI activists after a jail break in Bhopal and demanded a judicial probe into the matter.
In a memorandum to President Pranab Mukerjee, AMU students’ union demanded a Supreme Court-monitored judicial probe into the Bhopal encounter,
Anger had been brewing on the campus since the news broke out in the media on Monday but the authorities managed to prevent any public display of the mounting resentment in view of the annual convocation on Tuesday.
However, slogan-shouting students took out a procession yesterday which culminated into rally at the Sir Syed Gate.
Addressing the protestors, the students’ union President Faizul Hasan charged that ever since the NDA government came to power “Muslims were being wrongly targeted” .
AMU students believe the best way to fight terror “was to take a stand against injustice wherever it takes place”, he said while offering his sympathies to the family of the police constable who was also killed in the Bhopal jail break.
Eight SIMI activists were killed in an alleged encounter with police on Monday after they escaped from the Bhopal jail

राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा में ११% प्रतिभागी अनुपस्थित रहे

[मेरठ]राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा में ११% प्रतिभागी अनुपस्थित रहे
राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
आज प्रातः 10 बजे से दो पालियो में प्रतिष्ठित अलीगढ मुस्लिम वि.वि. अलीगढ की कक्षा 11 एवं डिप्लोमा कोर्स मे प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा राधा गोविन्द इंजी. कालिज मे आयोजित हुई।r g e c a m u
सुबह की पाली प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुई कुल 1181 विद्यार्थी मे से 131 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
सायं मे 4 बजे से 176 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी।
अलीगढ मुस्लिम वि.वि. अलीगढ से आये प्रेक्षक प्रो. मुज्लीबुल्ला जुबेरी, डा. उमर फारुक, डा. ऐजाज मसूद एवं डा. मोईन एवं निदेशक प्रो ईकराम हुसैन मौजूद रहे। इस अवसर पर कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी अभिभावको का कालिज परिसर मे स्वागत किया। परीक्षा को सफलतापूवर्क सम्मन्न कराने मे डीन डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा, सजीव गोयल, डा. माधव सारास्वत आदि का योगदान रहा।

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज मुख्य केन्द्र बना

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज को मुख्य केन्द्र बनाया गया है|
आगामी 28 अप्रैल से उत्तर प्रदेश प्रावाधिक वि.वि. की एम.टैक एवं एम. फार्मा की परीक्षा शुरु होने जा रही है। कालिज के प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा ने बताया कि मेरठ शहर मे 14 नामी इंजीनियरिगं कालिजो के विद्यार्थीयो के लिये गढ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिजको मुख्य परीक्षा केन्द्र एवं नोडल सेन्टर बनाया गया है।
राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज के प्रो. राजेश तिवारी इस परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी होगे।
इसके अलावा अलीगढ मुस्लिम वि.वि. प्रवेश परीक्षा के लिये भी राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज को ही मेरठ मे एकमात्र केन्द्र बनाया गया है।यह परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में सफलता पूर्वक प्रवेश परीक्षाएं कराई

[मेरठ ]अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी [ऐ एम् यूं]] ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश परीक्षाएं कराई|ऐ एम् यूं की प्लस २ सीनियर सेकेंडरी और डिप्लोमा की इन प्रवेश परीक्षाओं को दो पालियों में कराया गया|सुबह की पाली में ६९५ में से ६९ अनुपस्थित रहे जबकि शाम की पाली में १४२ में से १२९ प्रतिभागियों ने परीक्षाएं दी|ऐ एम्डा यूं के . अफिकुल्लाह खान डा. सतीश कुमार के निरीक्षण में परीक्षा केंद्र के डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+डा. अरविन्द शर्मा+अतुल शर्मा+अशोक राजपूत+गोपाल पाठक+सौरभ गौड़+आदि ने योगदान दिया