Ad

Tag: All India Radio

PM’s General Budget Exam,Takes Place Just Before Board Exams:ModiConfident

[New Delhi]Exam Of General Budget Takes Place Just Before Board Exams: Modi Confident
Prime Minister Narendra Modi said In His man Ki Baat “I have an exam tomorrow,”
Sachin Tendulkar and Vishwanathan Anand. Also Encouraged Students In The Radio Programme “Man Ki Baat”
Modi said he was “full of confidence” ahead of his “examination” by 125 crore people, a trait which he wanted students to emulate when they appear for their examinations for Class X and XII starting Tuesday.
In his monthly radio programme ‘Mann Ki Baat’, PM emphasised that students should appear for the exams with a “positive approach” having free and calm mind without any anxiety. He also asked parents not to put pressure on them.
In this context, he cited his example in the context of presentation of Budget which all the countrymen closely monitor and analyse.
“Friends, your exams are starting. I too have exam tomorrow. The country’s 125 crore people are going to take my examination,” the Prime Minister said, while pointing out that Budget is being presented tomorrow.
“But you must have seen how healthy I am feeling, how full of confidence I am. Let my exams take place tomorrow and yours day after and may all of us succeed so that the nation succeeds…Move ahead with a free mind, without any tension of success or failure,” he said in his 35-minute programme.
To lay stress on a positive and tension-free approach, Modi roped in Sachin, Anand besides Bharat Ratna scientist C N R Rao and spiritual leader Murari Bapu, whose messages were played during the programme. They gave their own examples of how they approached their exams in their respective fields, keeping tension aside.

PM Narendra Modi Released Digital Version of Tulsi’s Ramcharitmanas

[New Delhi]PM Narendra Modi Today released Digital Version of Ramcharitmanas
Prime Minister Of India ,Narendra Modi, today released the digital version of Ramcharitmanas, as a set of digital CDs produced by All India Radio.
Praising the efforts of the artistes who had contributed to this musical production, the Prime Minister said they had performed not just sangeet sadhna, but also sanskriti sadhna and sanskaar sadhna (devotion not just to music, but also to culture and tradition).
The Prime Minister described the Ramcharitmanas as a great epic which contained the “essence of India.” He mentioned how the Indians who had travelled to various parts of the world, such as Mauritius, kept alive their link with India over successive generations, through the Ramcharitmanas.
The Prime Minister appreciated the role played by All India Radio – Akashvani – in uniting the people and spreading awareness and information in India. He said that he has been informed that All India Radio has approximately 9 lakh hours of audio recordings of various artistes from across the country. He said this was a priceless collection, which should be documented in detail for posterity.
The Minister for Information and Broadcasting Shri Arun Jaitley, and the Chairman Prasar Bharati Board Shri Suryaprakash were present on the occasion
Photo Caption
.The Prime Minister, Shri Narendra Modi releasing the digital version of Ramcharitmanas, in New Delhi on August 31, 2015.
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley and the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka are also seen.

PM To Share His 9TH “Mann Ki Baat”On 28 June On AIR

[New Delhi]PM To Share His 9th “Mann Ki Baat”On 28 June On AIR
The Prime Minister Of India Narendra Modi will address the nation in the next series of ‘Mann Ki Baat’ programme on All India Radio on June 28, 2015.
This is the ninth edition of the radio program in which PM shares his thoughts with the citizens.
The Prime Minister has also invited citizens to share their thoughts and ideas for the programme on the Open Forum of MyGov.in.

देश का किसान विपक्ष के दुष्प्रचार से गुमराह नही हों:सरकार हितकारी है:पीएम के”मन की बात”

[नई दिल्ली]देश का किसान विपक्ष के दुष्प्रचार से गुमराह नही हों:सरकार हितकारी है:पीएम के”मन की बात” १५ वीं लोक सभा के १६ वें पीएम नरेंद्रमोदी ने पांचवें महीने में रेडियो पर अपने छठे सम्बोधन में १० मुख्य बिन्दुओं पर मन की बात करके देश में विपक्ष द्वारा भ्रमित किये जा रहे करोड़ों किसानों के मन को छूआ |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों के साथ मन की बात करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक के बारे में झूठ बोला जा रहा है, आप गुमराह न हों। सरकार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में सिर्फ खामियों को दूर कर रही ​है।
पीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए सबसे पहले सरकारी जमीन का उपयोग होगा । उसके बाद बंजर भूमि और अगर फिर आखिर में अनिवार्य हुआ तो तब जाकर के उपजाऊ जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा |बंजर भूमि का तुरंत सर्वे करने के लिए भी कहा गया है|पी एम ने बताया कि 2013 के पिछली सरकार के समय बने कानून में जो मुआवजा तय हुआ है, उस में रत्ती भर भी फर्क नहीं किया गया है। चार गुना मुआवजा तक की बात को हमने स्वीकारा हुआ है।
इतना ही नहीं,जो पिछली सरकार की तेरह योजनाओं में शामिल नही था, उसको भी मुआवजे के लिए अब जोड़ दिया गया है।
इतना ही नहीं, शहरीकरण के लिए जो भूमि का अधिग्रहण होगा, उसमें विकसित भूमि, २०% उस भूमि मालिक को मिलेगी ताकि उसको आर्थिक रूप से हमेशा लाभ मिले|परिवार के युवक+खेत मजदूर की संतान को भी नौकरी मिलनी चाहिए,।जिला अधिकारी को लिखित रूप से घोषित करना पड़ेगा कि किसको +,किसमें +कहाँ पर काम मिलेगा, । ये नयी चीज़ जोड़ करके सरकार की जिम्मेवारी को फिक्स किया गया है।
निजी उद्योग + कॉर्पोरेट + प्राइवेट कारखानों के लिए ये ‘सहमति’ का कानून चालू है+है+है।
अभी तक गाँव के किसानों के बच्चे दिल्ली और मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में जिन्दगी बसर करने के लिए मजबूर होते हैं ? क्या उनके घर और गाँव के 20-25 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा सा भी कारखाना लग जाता है और उसको रोजगार मिल जाता है, तो मिलना चाहिये की नहीं मिलना चाहिये? और ये कॉरिडोर प्राइवेट नही है, ये सरकार बनाएगी। सरकार बनाकर के उस इलाके के लोगों को रोजगार देने का प्रबंध करेगी और इसीलिए जिसकी मालिकी सरकार की है, और जो गाँव की भलाई के लिए है, गाँव के किसानो की भलाई के लिए है, जो किसानों की भावी पीड़ी की भलाई के लिए हैं, जो गाँव के गरीबों की भलाई के लिए हैं, जो गाँव के किसान को बिजली पानी मोहैया कराने के लिए उनके लिए हैं, उनके लिए इस भूमि अधिग्रहण बिल में कमियाँ थी, उस कमियों को दूर करने का हमारे प्रामाणिक प्रयास हैं।…फिर भी किसी को लगता है कोई कमी हैं,तो हम उसको सुधार करने के लिए तैयार हैं।
बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमें जो संविधान दिया है, इस संविधान के तहत आप हिंदुस्तान के किसी भी कोर्ट में जा करके दरवाजे खटखटा सकते हैं। तो ये झूठ फैलाया गया है। हाँ, हमने एक व्यवस्था को आपके दरवाजे तक लाने का प्रयास किया है। “सोयल हेल्थ कार्ड ” की बात लेकर के आये हैं। हर किसान को इसका लाभ मिलने वाला है, आपके उर्वरक का जो फालतू खर्चा होता है उससे बच जाएगा। आपकी फसल बढ़ेगी। आपको फसल का पूरा पैसा मिले, उसके लिए भी तो अच्छी मंडियां हों, अच्छी कानून व्यवस्था हो, किसान का शोषण न हो, उस पर हम काम कर रहे हैं और आप देखना मेरे किसान भाइयो, मुझे याद है, मैं जब गुजरात में मुख्यमंत्री था इस दिशा में मैंने बहुत काम किया था। हमारे गुजरात में तो किसान की हालत बहुत ख़राब थी, लेकिन पानी पर काम किया, बहुत बड़ा परिवर्तन आया। गुजरात के विकास में किसान का बहुत बड़ा योगदान बन गया जो कभी सोच नही सकता था। गाँव के गाँव खाली हो जाते थे। बदलाव आया, हम पूरे देश में ये बदलाव चाहते हैं जिसके कारण हमारा किसान सुखी हो।
बारिश और ओला वृष्टि से हुए नुकसान के प्रति सरकार पूरी संवेदना के साथ, आपकी इस संकट की घड़ी में, आपको पूरी तत्परता से मदद करेगी। जितना हो सकता है, उसको पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

बोर्ड परीक्षाएं चुनौती नही खुद को पहचानने का अवसर हैं इसीलिए परीक्षोत्सव मनाओ:पीएम की रेडियो पर”मन की बात”

[नई दिल्ली]बोर्ड परीक्षाएं चुनौती नही खुद को पहचानने का अवसर हैं इसीलिए परीक्षोत्सव मनाओ:पीएम की रेडियो पर”मन की बात” बोर्ड परीक्षाओं को चुनौती समझने के बजाय अवसर बना कर उत्सोत्सव मनाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यह आह्वाहन किया|पीएम ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए, तभी संकल्प सिद्ध कर सकते हैं।स्थिर इच्छा ही संकल्प बनती है, संकल्प और पुरुषार्थ से सिद्धि होती है। परीक्षा के समय भूत और भविष्य की चिंता न करके वर्तमान पर ध्यान लगाएं।पीएम ने शिक्षण संस्थाओं में भी परीक्षा से पूर्व प्रत्येक माह परीक्षा उत्सव मनाने पर बल दिया|उन्होंने कोर्स पर आधारित डिबेट+कार्टून प्रतिस्पर्धा+कवि सम्मलेन करने सेपरीक्षाओं के तनाव को काम करने की भी सलाह दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर अपने पांचवें कार्यक्रम में आज परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से अपने दिल की बात साझा की।
पीएम श्री मोदी ने छात्रों से कहा कि परीक्षा क्षमता प्रदर्शन करने के लिए नहीं वरन खुद की क्षमता पहचानने के लिए है इसीलिए परीक्षा को दुनिया को दिखाने के लिए चुनौती के रूप में नहीं लेना चाहिए,परीक्षा को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए।
पीएम ने कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव मत पालिए।परीक्षा को बोझ बनाने के बजाय पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दें।
श्री मोदी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की क्षमता की तुलना दूसरों से न करें|इससे बच्चों पर दबाव आता है |
पीएम ने छात्रों को अपने साथ अपनी स्पर्धा करने का उपदेश दिया इसके लिए उन्होंने पोल वॉल्टर बुबका की सफलता का उदाहरण भी दिया उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के अभाव में अंधविश्वास पनपने लगता है।
पीएम मोदी ने कहा,”आपका भविष्य उज्ज्वल होगा,तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा”।
उल्लेखनीय है कि देश के सभी राज्यों में कुछ दिनों बाद ही10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। मन की बात कार्यक्रम को पूर्व भांति सुबह नहीं वरन रात ८ बजे रिले किया गया सम्भवत क्रिकेट के वर्ल्ड कप मैच के चलते यह परिवर्तन किया गया

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि सुनाएगा रेडियो धारावाहिक “जमुनिया”

A ll India Radio

A ll India Radio

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि दिखाने वाले धारावहिक जमुनिया का आज रात से रेडियो पर प्रसारण किया जाएगा| रेडियो से जुड़े आवाज की दुनिया के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है|ऐ आई आर ने जमुनिया[“Jamunia” ] नामक नए धारावहिक की घोषणा की है|
आधे घंटे के इस साप्ताहिक धारावाहिक को शुक्रवार रात साडे नोउ बजे इंद्राप्रस्थ चैनल पर सुना जा सकेगा|
जमुनिया एक गरीब मगर जुझारू महिला के जीवन पर आधारित है| वोह अपनी परिश्रम से सरकारी यौजनाओं का लाभ गावं वालों तक पहुंचा कर विकास की गंगा बहाती है| २६ एपिसोड में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे गावों की झलक है|