Ad

Tag: American Congress

Barack Obama Focuses On Traffic Zam+Safer and Smarter Driving

American President Barack Obama focuses To make driving safer and smarter.
Obama took a quick trip across the Potomac to visit the Turner-Fairbank Highway Research Center, a facility in McLean, Virginia that focuses on highway technologies that help make driving safer and smarter.
Obama opened his remarks contextualizing the time and money that Americans spend on transportation, he talked about the importance of investing in new infrastructure technologies and renewing the Highway Trust Fund, as well as Congress’s continued inaction on important policies that would positively benefit millions of Americans.
One study shows that Americans spend 5.5 billion hours stuck in traffic each year, which costs us $120 billion in wasted time and gas -,, that’s 800 bucks per commuter.
,,,Funding infrastructure projects helps our families, it fuels our economy, and it better positions America for the future.
But funding for infrastructure projects is about to run out because Congress has failed to act. The Highway Trust Fund, which supports infrastructure projects around the country, is in danger of running dry,,,
Source White House

अमेरिका के उज्जवल भविष्य के लिए अप्रवासन बिल पर कांग्रेस को तत्काल मंजूरी दे देनी चाहिए:बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज फिर कांग्रेस से आग्रह किया है कि राष्ट्र हित में अप्रावासन [BrokenImmigration ] नीति को शीघ्र मंजूरी दे दी जाये
अपने साप्ताहिक संबोधन में बराक ओबामा ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व द्विदलीय सीनेट ने बड़ी संख्या में अप्रवासन नीति[ commonsense imm igration reform, ] को मजूरी देकर इसे कांग्रेस को भेजा थाi इस नीति से देश की आर्थिक स्थिति +सामाजिक सुरक्षा में सुधर तो आयेगा ही इसके साथ ही अप्रवासन कानून को हमारे सिद्धांतों के अनुरूप आधुनिक जामा पहनाया जा सकेगा| इसीलिए ब्रोकन अप्रवासन नीति के सुधारों के लिए कांग्रेस को भी अब तत्काल अपनी मंजूरी दे देनी चाहिए| यह अमेरिका के उज्जवल भविष्य के लिए जरुरी भी है|
उन्होंने बताया कि अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले अप्रवासियों की संख्या ११ मिलियन पर पहुँच गई है|इन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने से चौमुखी विकास होगा| राष्टपति ने बीते दिनों जारी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यदि सीनेट का यह प्लान कानून बन जाता है तो देश कि इकोनोमी में ५% की वृद्धि होगी और मात्र दो दशकों में ही १.४ ट्रिलियन डॉलर्स की अतिरिक्त आय होगी |उन्होंने स्मरण करते हुए कहा कि अमेरिका हमेशा से ही आप्रवासियों का देश रहा है| इन सब ने मिल कर अमेरिका को विश्व का सिरमौर देश बनाया है लेकिन वर्तमान में ऐसी अनेको प्रतिभाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से दूर रखा जा रहा है|इन्हें कानूनी अधिकार देने से ये लोग भी देश के विकास में यौग्दान दे सकेंगे|उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जब पूर्व प्रेजिडेंट बुश और वोह[बराक ओबामा ] इस मसले पर सहमत हो सकते हैं तब कांग्रेस के डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स को एक जुट होकर राष्ट्र हित में अप्रवासन बिल को मंजूरी दे देनी चाहिए ताकि इसे कानून बनाने के लिए उन्हें [ओबामा]को हस्ताक्षर करने का सुअवसर मिल सके|

पी चिदम्बरम ने अमेरिका में भारतीय टेक्नोक्रेट्स के भविष्य सम्बन्धी लाये जा रहे आव्रजन नीति को भी उठाया

भारत सरकार के वित्‍त मंत्री पी.चिदंबरम ने अमेरीका कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा के सदस्‍यों से मुलाकात में भारत-अमेरीका संबंधों के विभिन्‍न आयामों पर चर्चा करते हुए अमेरिका में भारतीय टेक्नोक्रेट्स के भविष्य पर लगाई जा रही अटकलों को भी उठाया|
केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी.चिदंबरम ने वाशिंगटन डीसी की यात्रा के दौरान कल अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा के सदस्‍यों से मुलाकात की। इस बैठक में अमेरिका में भारत की राजदूत सुश्री निरूपमा राव, वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव डॉ. अरविंद मायाराम भी उपस्थित थे।
बैठक में भारत और अमेरिका के संबंधों के विभिन्‍न आयामों पर चर्चा हुई। अनिवार्य लाइसेंसिंग+ पेटेंट सुरक्षा+ अमेरिकी कांग्रेस में आव्रजन विधेयक तथा रक्षा + वित्‍तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram with the Members of US Congress, the Co-Chair of House India Caucus Congressman, Mr. Joe Crowley from New York, the Congressman, Mr. Ami Bera from California and the Congressman, Mr. Erik Paulsen from Minnesota, during a meeting, in Washington DC on July 11, 2013.

The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram with the Members of US Congress, the Co-Chair of House India Caucus Congressman, Mr. Joe Crowley from New York, the Congressman, Mr. Ami Bera from California and the Congressman, Mr. Erik Paulsen from Minnesota, during a meeting, in Washington DC on July 11, 2013.


वित्‍त मंत्री ने फिर कहा कि सुरक्षा और रक्षा आदि जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच काफी अच्‍छा सहयोग है तथा दोनों देशों के बीच असैन्‍य परमाणु समझौता एक ऐतिहासिक समझौता था। उन्‍होंने यह भी बताया कि भारतीय कानून बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का समर्थन करता है और अनिवार्य लाइसेंस तथा पेटेंट रजिस्‍ट्रेशन प्रदान करने की प्रक्रिया डब्‍ल्‍यूटीओ के अनुसार होती है तथा यह न्‍यायिक समीक्षा के अधीन है। वित्‍त मंत्र श्री पी.चिदंबरम ने अपनी घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने तथा वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से संतुलित करने के लिए भारत के विनिर्माण केंद्र बनने के महत्‍व पर भी ज़ोर दिया। आव्रजन के मुद्दे पर वित्‍त मंत्री ने भारत की चिंता भी जाहिर की क्‍योंकि बौद्धिक कामगारों के अस्‍थायी स्‍थानांतरण के मुद्दा को (जो कि किसी भी परिभाषा में ‘आव्रजन नहीं हैं’) आव्रजन के एक बड़े मुद्दे से जोड़ा गया है।
कांग्रेस के सदस्‍यों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच आपसी लाभप्रद सहयोग को आगे बढ़ाने में अपनी दिलचस्‍पी जाहिर की। वालमार्ट के प्रतिनिधियों ने भी वित्‍त मंत्री से मुलाकात की।
फोटो कर्टसी पी आई बी

अप्रवासन सुधारों को यदि कांग्रेस पास करती है तो २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स का वित्तीय घाटा घटेगा for betterment never be late

Old Proverb/Saying====Better Late Then Never
now read ================for betterment never be late
बराक ओबामा के प्रस्तावित अप्रवासन सुधारों को [ immigration reform bill. ] को यदि अमेरिकन कांग्रेस स्वीकार कर लेती है तो आने वाले २० सालों में अमेरिका को एक ट्रिलियन डॉलर्स [$1,000,000,000,000] अतिरिक्त की आय हो सकेगी| यह सोच बेशक अभी डावांडोल[Wonky] स्थिति में है लेकिन एक ट्रिलियन की अतिरिक्त आय का यह विचार अपने आप में रोमांचकारी और आगे बढने के लिए प्रेरणादायक है|
गैरराजनीतिक विशेषज्ञों की स्टडी के विचारानुसार अभी तक जो लोग अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं वोह सभी सरकारी सिस्टम से बचे हुए हैं| जाहिर है टैक्स विभाग पर भी इनकी पूरी नजर नही है|इस अप्रवासन नीति के बनने से ऐसे सभी अवैध निवासी सिस्टम के दायरे में आ जायेंगे और शिक्षा +सोशल सिक्यूरिटी जैसे छेत्रों के लिए सच्चे टैक्स पेयर्स बन जायेंगे| आने वाले मात्र २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स के वित्तीय घाटे को कम करने से मिडिल क्लास के लिए आर्थिक स्थिति सुधर जायेगी| इससे देश की नीतियों में सुधार आयेगा|
इस सुनहरे भविष्य के मध्यनजर इस विषय में अब एक एक दिन की भी देरी महंगी साबित होगी| इसके समर्थन में विशेषज्ञों द्वारा एक ग्राफिक भी जारी किया गया है जिसका प्रचार किया जा रहा है|

महंगी ब्याज दरों से छुटकारे के लिए पुनर्वित्तीयन सुविधा देने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी Weekly Address of Barack Obama

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक[एच]ओबामा ने आज कहा कि बेशक अमेरिका कि इकोनोमी विकास के सही दिशा में अग्रसर है लेकिन अभी भी भी बहुत कुछ किया जाना है| ओबामा ने कांग्रेस को संबोधित किया और कमजोर होते जा रही आधार भूत संरचना [ crumbling infrastructure,] और अप्रवासन नीति [broken immigration ] की खामियों को दूर करने के लिए सुझाव भी दिए |प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि कांग्रेस को स्वयम आगे आ कर भारी ब्याज दरों में दबे उत्तरदायित्वपुर्ण मकान मालिकों को राहत देनी होगी|इसके लिए मकान मालिकों को महगे ऋणों से मुक्ति दिलानी होगी|गिरवी[ mortgage ] पड़े मकानों पर सस्ती ब्याज दरों पर लोन ट्रांस्फर कराने के लिए पुनर्वित्तीयन[ refinancing ] की सुविधा दी जानी जरुरी है| ऐसा करने से ना केवल आम नागरिक की आर्थिक स्थिति सुधरेगी वरन आधार भूत संरचना+अप्रवासन नीति को सुधार जा सकेगा| मध्य वर्गीय नौकरियों को भी क्रियेट किया जा सकेगा|
White House Press Release