Ad

Tag: American President Barack Obama

बराक ओबामा ने जैसन फुरमन को आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ४२ वर्षीय जैसन फुरमन [ Jason Furman ] व्हाईट हाउस में आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया और कांग्रेस से इसे कन्फर्म करने का आग्रह किया है| श्री फुरमन को श्री एलन क्रुएगेर[ Alan Krueger ] के स्थान पर लाया गया है| .श्री फुरमन ने २००९ में ओबामा प्रशासन को ज्वाइन किया था और मिडिल क्लास[ middle class.] के उत्थान में कार्य करने के लिए जाने जाते हैं| इन्होने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी काम किया है
प्रेजिडेंट ओबामा ने क्रुएगेर की सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ||श्री क्रुएगेर, अब पूर्व घोषणा के अनुसार , प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे |
June 10, 2013.
The State Dining Room of the White House,
Official White House Photo by Chuck Kennedy

प्रत्येक अमेरिकन को विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने होंगे ;बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज समान वेतन एक्ट [ Equal Pay Act], की एनिवर्सरी पर समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता जताई| व्हाइट हाउस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार १९६३ में तत्कालीन राष्ट्रपति कैनेडी ने जब समान वेतन के लिए बिल पर हस्ताक्षर किये थे उस समय महिलाओं को पुरुषों से ४१% कम मेहनतनामा मिलता था| इस बिल के ५० साल पूरे होने पर वर्तमान में यह अंतर २३% रह गया है लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना है|आज अगर पुरुष की एक डॉलर मिलता है तो महिला को केवल ७७ सेंट्स ही मिलते हैं| अफ्रीकन अमेरिकन या लैटिन लोगों के लिए यह अंतर और ज्यादा है|
ओबामा ने राष्ट्रपति का चार्ज लेते ही सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर लिल्ली लेडबेटर फेयर पे एक्ट [ Lilly Ledbetter Fair Pay Act ] पर हस्ताक्षर किये थे|इसके अलावा व्हाईट हाउस कौंसिल आफ गर्ल्स एंड वीमेन बनाया था | वेतन में भेद भाव करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एक़ुएल पे टास्क फ़ोर्स [ National Equal Pay Task Force ]बनाया|इस वर्ष के प्रारम्भ में ओबामा ने कर्मियों में लिंग भेद [ gender gap ]समाप्त किये जाने के लिए प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम भी साईन किया| ओबामा ने आज स्वीकार किया की इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है| [१]पे चेक फेयरनेस एक्ट Paycheck Fairness Act, +[२]विज्ञान +गणित+ तकनीकी छेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढाने के लिए ट्रेनिग कार्यक्रम बनाने के अलावा प्रत्येक अमेरिकन को प्रग्रती के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए सभी अवसर प्रदान करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है|
.,

बराक ओबामा ने अप्रवासन समस्या के निदान के लिए सामान्य ज्ञान वाले व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साप्ताहिक संबोधन में अप्रवासन समस्या का निदान करने के लिए व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया| ओबामा ने कहा कि यू एस ऐ की सीनेट शीघ्र इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगी|अप्रवासन कानून में खामियों के मध्य नजर गैर कानूनीअप्रवासियों की मौजूदगी से देश की अर्थ व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह हैं| इस सबसे बचाव के लिए सामान्य ज्ञान वाला व्यवहारिक कानून बनाना मौजूदा समय की उचित मांग है| इसे परिपेक्ष्य में ओबामा ने देश के नेताओं और लेबर ग्रुपों को एड्रेस करते हुए व्यवहारिक अप्रवासन कानून बनाने के लिए आगे आने का अहवाह्न किया है|

बराक ओबामा को जहरीले पत्र [ toxin ricin ]भेजने के जुर्म में ऍफ़ बी आई ने शन्नोन रिचर्डसन को गिरफ्तार किया

अमेरिका के राष्ट्रपति को धमकी भरे ख़त भेजने के जुर्म में ऍफ़ बी आई ने एक ३५ वर्षीय महिला को एरेस्ट किया है| न्यू बोस्टन /पूर्वीय टेक्सास की शन्नोन रिचर्डसन [Shannon Richardson,] पर संघीय कानून के उल्लंघन [ FederalViolation] के आरोप हैं| ऍफ़ बी आई के अनुसार रिचर्डसन ने टोक्सिन रिसिन . [ toxin ricin.] नामक घातक जहर से डूबे तीन पत्र राष्ट्रपति बराक ओबामा + मार्क ग्लेज [Mark Glaze]को वाशिंगटन डी सी और न्यू यॉर्क के मेयर माईकल ब्लूम बर्ग[ Mayor Michael Bloomberg ] भेजे थे|माउंट प्लीजेंट [Mt. Pleasant, Texas]से एरेस्ट करके रिचर्ड सन को टेक्सार्काना [ Texarkana, ] में जज करावें [ Craven ] की अदालत में पेश किया गया|ऍफ़ बी आई[ FBI ]+यूं एस पोस्टल इन्स्पेक्शन सर्विस[ USPostalInspectionService ] +यूं एस सीक्रेट सर्विस[ USSecretService ] द्वारा इस अपराध की जाँच की जा रही है|न्यू बोस्टन टेक्सास पुलिस डिपार्टमेंट[ New Boston,Texas Police Department] +पब्लिक सेफ्टी [ Texas Department of Public Safety; ] +श्रेवपोर्ट लुसिआना [ Shreveport, Louisiana Police Department.] द्वारा सहायता की जा रही है\
गौरतलब है कि आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को दस साल की कैद हो सकती है|

फ़ेडरल फंड्स से स्कूल और पुस्तकालयों में हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराई जायेगी :बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सेन्ट्रल नार्थ करोलिना [central North Carolina ] के नवीन [ innovative ] माध्यमिक[ middle ] स्कूल [ school ] का भ्रमण किया और इन्टरनेट आधारित शिक्षा कार्यक्रमों [Internet-based education programs ] की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया|
गरम [steamy ]जिमनाजियम में उत्सुक युवाओं को संबोधित करते हुए ओबामा ने बताया कि फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन द्वारा वर्तमान कार्यक्रमों में संसोधन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्कूलों+पुस्तकालयों में छूट के साथ हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा [1 gigabit per second,] [ discounted high-speed Internet service ] प्रदान की जायेगी| ,आगामी पांच सालों में ९९% स्कूलों में यह सुविधा दी जा सकेगी| यदि अधिक फीस की जरुरत पड़ी तो उपभोक्ताओं के टेलीफोन बिलों से वसूली जा सकेगी|
ओबामा के साथ स्कूल और लाईब्रेरी प्रोग्राम को देख रहे उनके शिक्षा सचिव[ education secretary ] अर्ने डंकन[ Arne Duncan, ] भी थे|
”Courtesy press release+ photo from White House

बराक ओबामा ने डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया के लिए यूं एस .अपील न्यायालय में तीन सदस्यों को नामित किया

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने न्याय पालिका की मजबूती बनाये रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया की यूं एस .अपील न्यायालय में तीन सदस्यों को नामित किया राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया केलिए यूं एस .अपील न्यायालय [Court of Appeals] में तीन सदस्यों को नामित किया है|व्हाईट हाउस के रोज गार्डन[ Rose Garden ] में दिए संबोधन में ओबामा ने बीते दिन रोबर्ट लीओन विल्किंस [ Robert Leon Wilkins, ]+कार्नेलिया नीना पिल्लार्ड [ Cornelia “Nina” Pillard,]और पेट्रीशिया अन्न मिलेट [ Patricia Ann Millett. ]के नामो की घोषणा की |डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया सिर्किट की अदालत को अमेरिका में दूसरा महत्वपूर्ण स्थान का गौरव हासिल है|
ओबामा के अनुसार सही न्याय प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए अदालतों में रिक्तियां [ short-staffed ] नही होने देना चाहिए|डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया सर्किट में तीन रिक्तियां हैं इन्हें भरने के लिए वर्तमान नामांकन किया गया है|
गौरतलब है के कैतलिन हल्लिगन [Caitlin Halligan,] ने इस्तीफा दिया है | २०१० में प्रेजिडेंट ओबामा ने ही इन्हें नामित किया था लेकिन सीनेट ने ढाई साल तक कन्फर्म नहीं किया इसी कारण इन्होने इस्तीफा दे दिया|अब ग्यारह सीटों वाली इस कोर्ट में तीन रिक्तिया हो गई|प्रेजिडेंट ओबामा ने स्वस्थ्य डेमोक्रेसी के लिए[१] कार्यकारिणी[ executive, ][२]वैधानिक [ egislative ][३] न्यायपालिका [ judiciary ]की शक्तियों के महत्त्व को अलग अलग बनाये रखे जाने पर जोर दिया|
COURTESY
White House

पेटेंट के अनुचित व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए बराक ओबामा ने प्रशासकीय[५] और वैधानिक[७] निर्णय लिए patent trolls

पेटेंट के अनुचित व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए बराक ओबामा ने प्रशासकीय[५] और वैधानिक[७] निर्णय लिए पेटेंट के नाम पर असंवैधानिक व्यापार [patent trolls]करने वालो पर नकेल कसने के लिए बराक ओबामा ने आज पांच प्रशासकीय [executive] निर्णय और सात वैधानिक [ legislative ] संतुति प्रदान की हैं|
गौरतलब है कि नवीनता+नवोत्पाद[innovation ]प्रतिभा+ निर्माण-कौशल +आविष्कार [invention.]को बढावा देने के लिए पेटेंट कि व्यवस्था की गई है लेकिन पिछले साथ सालों में पेटेंट के नाम पर फुसला कर धन ऐंठने वालों की संख्या बढती जा रही है |२००६ में यदि इनकी संख्या १९% थी तो २०१२ में यह बढ कर ६२%दर्ज़ की जा चुकी है|अनुचित मुकद्दमे बढते जा रहे हैं| अमेरिकन अर्थ व्यवस्था से बिलियंस डालर्स[ billions of dollars ] खर्च करने पड़ते हैं |व्हाईट हाउस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार २००५ से ४००% की बढोत्तरी के साथ २०११ में २९ बिलियन $ का बोझ पडा है|इसके अलावा अमेरिकन प्रतिभाएं हतोत्साहित होती हैं|
[1]2006=19%
[2]2007=23%
[3]2008=25%
[4]2009=27%
[5]2010=29%
[6]2011=45%
[7]2012=62%
आशा कि जा रही है कि इन सुधारों से पेटेंट के नाम पर अनुचित व्यवसाय करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा

मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दो के प्रति समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए बराक ओबामा ने आह्वाहन किया Obama opend dialogue on mental health issues

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक [एच[ ओबामा ने आज मानसिक रोगों के कल्याण के लिए इनके प्रति और अधिक संवेदनशील होने का आह्वाहन किया
व्हाईट हाउस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार [१] अवसाद [depression,][२]खण्डितमनस्कता संबंधी ( schizophrenia ] पश्च्य अभिघातक तनाव सम्बन्धी रोगलक्षण [ post-traumatic stress सिंड्रोम] आदि मानसिक रोगों से लगभग 45 मिलियन अमेरिकन पीड़ित हैं|
आज व्हाईट हाउस में एक दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाग्रति [National Conversation ] फ़ैलाने के लिए संवाद स्थापित करने के लिए आह्वाहन किया गया राष्ट्रपति ओबामा ने मेंटल हेल्थ इस्सूसपर खुली चर्चा पर बल दिया| ओबामा ने कहा कि हमें इस कलंक [ Stigma ] को मिटाने के लिए अपने प्रिय जानो कि बीमारी को शर्म मान कर छुपाने के बजाय इसके प्रति खुली चर्चा की जानी चाहिए
बताया गया है कि मानसिक स्वास्थ्य ही मुद्दों के प्रति ओबामा प्रशासन की प्रतिबद्धता के चलते ही आज की कांफ्रेंस का आयोजन किया गया

महंगी ब्याज दरों से छुटकारे के लिए पुनर्वित्तीयन सुविधा देने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी Weekly Address of Barack Obama

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक[एच]ओबामा ने आज कहा कि बेशक अमेरिका कि इकोनोमी विकास के सही दिशा में अग्रसर है लेकिन अभी भी भी बहुत कुछ किया जाना है| ओबामा ने कांग्रेस को संबोधित किया और कमजोर होते जा रही आधार भूत संरचना [ crumbling infrastructure,] और अप्रवासन नीति [broken immigration ] की खामियों को दूर करने के लिए सुझाव भी दिए |प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि कांग्रेस को स्वयम आगे आ कर भारी ब्याज दरों में दबे उत्तरदायित्वपुर्ण मकान मालिकों को राहत देनी होगी|इसके लिए मकान मालिकों को महगे ऋणों से मुक्ति दिलानी होगी|गिरवी[ mortgage ] पड़े मकानों पर सस्ती ब्याज दरों पर लोन ट्रांस्फर कराने के लिए पुनर्वित्तीयन[ refinancing ] की सुविधा दी जानी जरुरी है| ऐसा करने से ना केवल आम नागरिक की आर्थिक स्थिति सुधरेगी वरन आधार भूत संरचना+अप्रवासन नीति को सुधार जा सकेगा| मध्य वर्गीय नौकरियों को भी क्रियेट किया जा सकेगा|
White House Press Release

अमेरिका के आर्थिक नीतियों के सलाहकार एलन क्रूगर अब पुनः विश्व विधालय के छात्रों को श्रम अर्थ शास्त्र पड़ाएंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक [एच]ओबामा ने आर्थिक नीतियों के सलाहकार एलन क्रूगर से पल्ला झाड़ा|क्रूगर अब पुनः विश्व विद्यालय में पडाएंगे |
अमेरिका के व्हाईट हाउस से जारी ब्यान + समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हाउस की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष एलन क्रूगर अगले छह सात माह में प्रिंसटन विश्व विद्यालय में प्रोफ़ेसर के अपने पुराने काम पर लौट जायेंगे|गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले दिनों क्रूगर को आर्थिक नीतियों पर सलाह देने वाले एक अच्छे अर्थ शाष्त्री और विश्वसनीय सलाहकार बताया था|
प्रिंसटन विश्वविद्यालय के श्रम अर्थशास्त्री क्रूगर को ओबामा ने ऑस्टन गूल्सबी के स्थान पर 2011 में अपना शीर्ष आर्थिक सलाहकार बनाया था।