Ad

Tag: AmericanDollar

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन के नए रुतबे से भारतीय रूपया गिरने से रुका

रिजर्व बैंक के २३ वें गवर्नर रघुराम राजन के राज्य में नए रुतबे से रूपया गिरने से रुका| रुपये में सुधार लाने के लिए रघु राम राजन ने आर बी आई का चार्ज लेते ही साहसिक कदम उठाने का ऐलान किया था जिसपर बाज़ार ने भरोसा दिखाया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे भारतीय रुपये ने गुरुवार को करीब २% तक की शानदार वापसी दर्ज़ की|
रुपये को ६६ के स्तर से नीचे पहुंचने में कामयाबी मिली|
बंबई स्टॉक एक्सचेंज[ BSE ] का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स[ SENSEX ] भी 2.5 % से ज्यादा की तेजी के साथ करीब 500 अंक उछलकर 19,000 के पार पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 150 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 5600 के आगे निकल गया। सेंसेक्स 18,979.76 पर और निफ्टी 5,592.95 पर बंद हुआ।

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत बढ़ने और रुपए के अवमूल्‍यन के असर से तेल और महँगा हुआ

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई | बीते दिन यह कीमत 111.59 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थी| इसके अलावा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि‍ और रुपए के अवमूल्‍यन के असर से कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 7522.78 रुपए प्रति बैरल हो गई जबकि ‍यह बीते दिन यह 7464.26 रुपए प्रति बैरल थी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) के अनुसार भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 04 सितंबर, 2013 को बढ़कर 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत पि‍छले कारोबारी दिवस अर्थात 03.09.2013 को रही कीमत 111.59 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले अधि‍क है।रूपये के संदर्भ में भी कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। कच्‍चे तेल की कीमत 04.09.2013 को बढ़कर 7522.78 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि ‍यह 03.09.2013 को 7464.26 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में वृद्धि‍और रुपए के अवमूल्‍यन के कारण हुआ। 04.09.2013 को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 67.03 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 03.09.2013 को यह दर 66.89 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।

भारतीय रूपया आज सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ६७.२० के रुतबे के साथ बाज़ार में उतरा

भारतीय रूपया आज सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ६७.२० के रुतबे के साथ बाज़ार में उतरा | शुरूआती दौर में रुपये में जोरदार तेजी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.60 रुपये की भारी उछाल के साथ 67.20 पर खुला है। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 67 के नीचे आ कर फिर प्रात ९.४० ऐ एम् पर ६७.३० पर दिखाई दे रहा है| बीते दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.80 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले |