Ad

Tag: AmitabhBacchan

ट्विटर पर फॉलो करने के लिए कांग्रेस ने सीनियर बच्चन को धन्यवाद दिया

[नई दिल्ली] कांग्रेस ने ट्विटर पर फॉलो करने के लिए आज अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया | इसके साथ ही अमिताभ के दीर्घ आयु की कामना करते हुए १०२ नॉट आउट रहने की तमन्ना की|मालूम हो के अमिताभ बच्चन का परिवार कभी गाँधी परिवार का करीबी माना जाता था | इमरजेंसी के दौरान भी उनकी शोले जैसी फिल्मों को वी आई पी ट्रीटमेंट मिला |यहां तक उन्होंने अपने मित्र राजीव गाँधी की सहायता के लिए लोक सभा का चुनाव भी लढा और एक धुर्र विरोधी को हराया |आज कल अमिताभ की नजदीकियां नरेंद्र मोदी से देखि जा रही है |
इसकी जानकारी आज कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड की है|
राजीव कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर फॉलो करने वालों का आंकड़ा 4 मिलियन पर पहुँच चूका है
“Thank you @SrBachchan ji for the follow. We wish you all the best for ‘102 not out’.
We’ve another reason to celebrate. We have 4 million followers today. Thank you everybody!
#INCLovesYou

अमिताभ बच्चन के हस्तलिखित पत्र को “खिलजी फेम” रणवीर सिंह ने अपना अवार्ड बताया

[मुंबई]अमिताभ बच्चन के हस्तलिखित पत्र को “खिलजी फेम” रणवीर सिंह ने अपना अवार्ड बताया
तमाम अवरोधों को पार करके रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में युवा अभिनेता रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें हाथ से लिखा एक खत और एक गुलदस्ता भेजा है।
रणवीर सिंह ने अभिभूत होकर इस खत को ‘पुरस्कार’ बताते हुए सोशल साइट ट्विटर पर अमिताभ के खत और एक गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की।केप्शन में लिखा “ मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया।” इस फिल्म ने पहले ३ दिनों में 100 करोड़ रु का व्यवसाय कर लिया है
अभिनेता को इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के “खलनायक” का किरदार अदा करने के लिए प्रशंसा मिल रही है।
इससे पहले, सिंह (32 वर्ष) को साल 2015 में बच्चन की तरफ से ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए हाथ से लिखा खत मिला था।

Piku Star Amitabh Bachchan’s Twitter account,with 44000 Followers,Hacked

[Mumbai]Amitabh Bachchan’s Twitter account with 44000 Followers Hacked.Upset Piku Star Complaints For Plantation Of Adult Sites
Megastar Amitabh Bachchan’s Twitter account, which boasts of over 44 thousand followers, has been hacked.
The 72-year-old “Piku” star alleged the hacker planted adult sites in the ‘following’ section of his account on the micro-blogging site.
An upset Bachchan tweeted,
“WHOA!… My Twitter handle hacked! Sex sites planted as ‘following’! Whoever did this, try someone else, buddy, I don’t need this!”
A social media savvy, Big B uses different platforms– Twitter, Facebook and his blog– to interact with his fans and update them with his projects and personal life.

पीएम ने पहला टेलीविजन चैनल’डीडी किसान’ लांच किया जिसका प्रमोशन अमिताभ बच्चन करेंगे

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने भारत का पहला टेलीविजन चैनल ‘डीडी किसान’ लांच किया जिसका प्रमोशन अमिताभ बच्चन करेंगे|किसानो को समर्पित यह भारत का पहला चैनल है|
किसानों को समर्पित दूरदर्शन के चैनल ‘डीडी किसान’ की लांचिंग के अवसर पर नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘तहसील’ को कृषि नियोजन एवं विकास की इकाई बनाने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो गांवों में तरक्‍की सुनिश्चित करनी होगी और अगर गांवों में तरक्‍की सुनिश्चित करनी है तो ऐसे में कृषि क्षेत्र का विकास निहायत ही जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि एक समय कृषि सबसे पसंदीदा पेशा थी, लेकिन आगे चलकर इसका आकर्षण घटकर तलहटी पर आ गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि उपर्युक्‍त प्रोत्साहन देकर और समुचित कदम उठाकर इस रुख को पूरी तरह पलटा जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने ग्रामीण युवाओं को बड़े पैमाने पर कृषि से पुन: जोड़ने का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि डीडी किसान चैनल प्रगतिशील किसानों के प्रयासों को सभी लोगों के सामने लाने का काम भी कर सकता है, ताकि उनके अभिनव कदमों को देश भर में आजमाया जा सके।प्रधानमंत्री ने किसानों से कृषि क्षेत्र के लिए त्रिआयामी अवधारणा अपनाने को कहा जिनमें संतुलित खेती,पशुपालन और वृक्षारोपण शामिल हैं।इस चैनल के प्रमोशन के लिए ऑडियो विसुअल में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being presented a “Plough” as symbol of farming at the launching ceremony of DD Kisan Channel, in New Delhi on May 26, 2015.
The Union Minister for Agriculture, Shri Radha Mohan Singh is also seen.

विंस्टन चर्चिल के अधअंगें फ़क़ीर भारतीय संत गांधी की प्रतिमा का उन्ही की प्रतिमा के समीप स्थापित

विंस्टन चर्चिल के अधअंगें फ़क़ीर भारतीय संत गांधी की प्रतिमा का उन्ही की प्रतिमा के समीप स्थापित|
विंस्टन चर्चिल के लिए हमेशा सरदर्द रहे आधे अंगें फ़क़ीर भारतीय संत मोहन दास करम चंद गांधी की प्रतिमा का आज ब्रिटेन में अनावरण किया गया |
लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा एम के गांधी की कांस्य प्रतिमा लगाई है। अपने पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल के ठीक बगल में यह प्रतिमा स्थापित करके ब्रिटेन की सत्तारूड लेबर पार्टी ने लोक तंत्र के प्रति अपनी भावनाओं को भी प्रदर्शित किया है |गौरतलब है कि कोन्सेर्वटिव विंस्टन चर्चिल ने ही महात्मा गांधी को “अंधनंगा फकीर” की संज्ञा दी थी।महात्मा गांधी कभी आधिकारिक रूप से सत्ता में नहीं रहे।
महात्मा गांधी के इस नौ फुट लंबे कांसे की बनी प्रतिमा का अनावरण ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन +सिने अभिनेता अमितभबच्चन के साथ भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया है।|श्री जेटली संसद में चल रहे वार्षिक बजट चर्चा के बीच में इस कार्यक्रम में शरीक होने ब्रिटेन में आये हुए हैं |

नरेंद्र मोदी का सूट करोड़ों में बिक भी गया तो भी विपक्षियों के लिए राजनीतिक संकट

[नई दिल्ली]नरेंद्र मोदी का लखटकिया सूट करोड़ों में बिक भी गया तो भी विपक्षियों के लिए राजनीतिक संकट
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे बंद गले के सूट की कीमत बेशक अभी तक नहीं खुली नही लेकिन इसके लिए नीलामी की बोली डेढ़ करोड़ तक जा पहुंची है अगर गंगा स्वछता अभियान के लिए के लिए नरेंद्र मोदी का पहना हुआ सूट दो करोड़ में बिक गया तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी+आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल+आर जे डी लालू प्रसाद यादव+जे डी यूं नितीश कुमार के राजनितिक अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो सकता है।यानि समूचे विपक्ष के लिए भारी संकट आ खड़ा हो सकता है |अभी तक अपने विरोध में चले प्रत्येक बाण को अपनी तरक्की के लिए सीढ़ी बनाने में माहिर नरेंद्र मोदी ने सूट के नाम पर लूटी दिल्ली का जवाब ढूंढ ही लिया है शायद इसीलिए सूट कि नीलामी कराई जा रही हैं|जिस सूट को राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल द्वारा १० लाख का बताया जा रहा था उस सूट के लिए अभी तक डेढ़ करोड़ कि बोली लग चुकी हैं |
और अभी भी इसके दो करोड़ तक पहुँचने कि उम्मीद की जा रही है
गिफ्ट में मिले और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष पहने जा चुके लखटकिया सूट के नीलाम होने पर एक बार यह साबित हो जायेगा कि नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के भाग्य ने उनका साथ अभी नहीं छोड़ा बल्कि ,उनके पारस गुण से ,अभी भी मिटटी सोना हो रही है|नरेंद्र मोदी पहले ही कांग्रेस द्वारा ठुकराये जा चुके अमिताभ बच्चन को गुजरात में प्रयोग करके टूरिज्म को नई ऊंचाइयां दे चुके हैं |बिहार के मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी भी पीएम से एक ही मुलाकात में अपने मेंटर नितीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को आँखें दिखाने में सक्षम हो गए हैं यहां तक कि मोदी को फॉलो करके खुड्डे लाइन लगे हुए अरविन्द केजरीवाल भी दिल्ली के सीएम बन गए हैं |इसीलिए कथित विपक्ष को अब मोदी के समक्ष अपने अच्छे भाग्य का प्रदर्शन कराना लाजमी होगा |
दिल्ली को दोबारा खोने वाली कांग्रेस के पास फ़िलहाल बेचने के लिए कुछ बचा नहीं है शायद इसीलिए पंजाब में इन्होने गरीब का सूट ही बेच डाला लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर अपने राजनितिक अस्तित्व के लिए दाढ़ी बढ़ाये बेचारे राहुल गांधी को अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अपनी बुलट प्रूफ जैकेट बेचनी पढ़ सकती है ।बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पास तो ओनली खाए पिए भैंसें ही हैं और यूं पी में नया नया समधाना है सो भेंसों की अच्छी नीलामी की जा सकती है।अब ये पैसे कहाँ लगाये जायेंगें इसकी सूचना मांगने वाला तो कोई बुड़बक ही होगा
नितीश कुमार बिहार में जीतन राम मांझी के नाम से जे डी[यूं ]को सत्ता में लाने के लिए विधायक बटोर सकते हैं ।
अरविन्द केजरीवाल के पास तो ले देकर मफलर ही बचा है और इस मफलर ने दिल्ली के दंगल में महंगे सूट को हराया है | सो दिल्ली में मुफ्त वाई फाई+बिजली+पानी+मकान के नाम पर अच्छी रकम बटोरी जा सकती है और अगर इस मफलर से स्वाईन फ़्लू फैला तो उसके लिए केंद्र के खिलाफ एक और मोर्चा खोला जा सकता है

पोलिटिकल गुरु एलके अडवाणी और योगगुरु बाबा रामदेव+श्री श्री रवि शंकर को पद्मा भूषण अवार्ड

[नई दिल्ली ] पोलिटिकल गुरु एलके अडवाणी और योगगुरु रामदेव+श्री रवि शंकर को पद्मा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा | २६ जनवरी को अमिताभ बच्चन सहित डेड सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किये जाने के समाचार हैं |
बाबा रामदेव और श्री श्री रवि शंकर ने योग विधा को विश्व में फ़ैलाने का भागीरथी प्रयास किया है जबकि लाल कृष्ण अडवाणी वयोवृद्ध राजनीतिक+पत्रकार+ब्लॉगर हैं अमिताभ बच्चान जाने मने देश के फिल्म अभिनेता है|बताते चलें की २६ जनवरी का यह समारोह इस दिशा में भी विशेष होगा क्योंकि इसमें आमंत्रित अथिति के रूप में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भाग लेंगें

.

फ़िल्मी सितारों के पणजी हुजूम में वैकल्पिक धर्म[IFFI]चालू:रजनीकांत शताब्‍दी कलाकार

[पणजी]फ़िल्मी सितारों के पणजी हुजूम में फिल्म महोत्सव चालू आहे:रजनीकांत को शताब्‍दी पुरस्‍कार
भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह-2014 में ‘द प्रेसिडेंट’ के प्रदर्शन से रंगारंग शुरूआत हुई
फिल्म स्टार रजनीकांत ने शताब्‍दी पुरस्‍कार प्राप्‍त किया
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फिल्मो को वैकल्पिक धर्म की संज्ञा दी|
45वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह की आज रंगारंग शुरूआत हुई। अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन के संचालन के साथ गोवा की राज्‍यपाल श्रीमती मृदुला सिन्‍हा, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, गोवा के मुख्‍यमंत्री श्री लक्ष्‍मीकांत पार्सेकर, सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री श्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का, मुख्‍य अतिथि, विख्‍यात अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, सम्‍मानित अतिथि, प्रतिष्ठित अभिनेता रजनीकांत ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष श्री सलाओमिरइदजियाक, Slawomir Idziak from Polandश्री झांग जियानया, नाडिया द्रेष्टि, मैरी ब्रेनर और प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री सीमा बिश्‍वास ने भी उपस्थिति दर्ज की।
बीते दौर की अभिनेत्री और नृत्‍यांगना पद्मिनी की भतीजी शोभना पिल्‍लई की अपने समूह के साथ आकर्षक प्रस्‍तुतियों ने दर्शकों के स्‍मृति पटल पर भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध नृत्‍य प्रस्‍तुतियों की यादें ताजा कर दीं। ‘होठों पे ऐसी बात में दबा के चली आई’ और ‘पिया तो से नैना लागे रे’ जैसे नृत्‍यों ने फिजा में स्‍वप्‍निल जादू बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित अन्‍य जानी-मानी हस्तियों में सतीश कौशिक, मनोज बाजपेयी और रूपा गांगुली शामिल थे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गोवा जिस तरह से हरा-भरा, स्‍वच्‍छ, शांतिपूर्ण एवं आवभगत की भावना से भरपूर नजर आता है उसके मद्देनजर भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजन के लिए गोवा से बेहतर कोई और स्‍थल नहीं हो सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत में क्रिकेट अगर धर्म है, तो सिनेमा वैकल्पिक धर्म है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डिजिटल मोड में भारतीय सिनेमा के समूचे रिकॉर्ड के संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म धरोहर मिशन का आगाज़ कर विरासत के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है।
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के लोगों में ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की अद्भुत क्षमता का जिक्र करते हुए उम्‍मीद जताई कि अगले महोत्‍सव का आयोजन गोवा स्थित दोना पाउला में बन रहे स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल पर होगा।
फिल्‍मोत्‍सव के आयोजन के वास्‍ते गोवा को स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल बनाने के लिए भारत सरकार और गोवा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मुख्‍य अतिथि श्री अमिताभ बच्‍चन ने छा जाने वाली थीम पर बनी अनेक उत्‍कृष्‍ट फिल्‍मों का जिक्र करके भारतीय सिनेमा के इतिहास को रेखांकित किया। श्री बच्‍चन का संबोधन अनूठा था क्‍योंकि इसमें सभी पहलुओं का उल्‍लेख किया गया था। बदलते परिदृश्‍य के साथ फिल्‍में बनाने के स्‍वरूप एवं जगत में आए बदलाव के साथ-साथ महिलाओं के संघर्ष और भारतीय सोसायटी की खामियों को फिल्‍मों के जरिए दर्शाए जाने का भी उल्‍लेख उन्‍होंने अपने संबोधन में किया।
दर्शकों की तीन पीढि़यों को अपने उत्‍कृष्‍ट अभिनय से अभिभूत करने वाले श्री अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि अगर विश्‍व एक गांव है तो फिल्‍म जगत की बिरादरी इसकी कथाओं की संरक्षक है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग अपने पूर्वजों की गाथाओं से परिचित नहीं हैं वे अपनी कहानी नहीं लिख सकते।
बहुमुखी प्रतिभा के मालिक फिल्‍मी व्‍यक्तित्‍व रजनीकांत को वर्ष के भारतीय शताब्‍दी व्‍यक्तित्‍व के वार्षिक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। श्री अरूण जेटली और अमिताभ बच्‍चन से संयुक्‍त रूप से पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए उन्‍होंने इसे अपने निर्माताओं, निर्देशकों, सह अभिनेताओं, टेक्‍नीशियनों और प्रशंसकों को समर्पित किया। इस अदभुत और प्रसिद्ध अभिनेता ने रूपहले पर्दे पर सिनेमा दर्शकों को हर प्रकार से लुभाया है। अपने स्‍वयं के प्रदर्शन को पर्दे पर देखकर वे भावुक हो उठे।
इससे पहले, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का ने प्रतिभागियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि फिल्‍म केवल कला का हिस्‍सा ही नहीं होती, बल्कि यह सामाजिक सुधार का भी एक बेहतरीन जरिया है, जिसमें पारम्‍परिक समाज के विचारों और मानवीय भावनाओं का चित्रण होता है। प्रत्‍येक संस्‍करण के साथ भारतीय फिल्‍मोत्‍सव भारत में हो रहे राजनीतिक और आर्थिक बदलावों को दर्शाने का बेहतरीन माध्‍यम बना है, जिससे दर्शकों का फिल्‍म देखने का दायरा बढ़ा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रयास है कि जहां फिल्‍मोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के पोषण, प्रोत्‍साहन और बढ़ावे का जरिया बनाया जाए, वहीं इसका आयोजन राज्‍य की विकास यात्रा का एक मुख्‍य तत्‍व भी बन सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley and Mega Actor Amitabh Bachchan presents the centenary award to Mega Actor Rajnikant, at the inauguration of the 45th International Film Festival of India (IFFI-2014), in Panaji, Goa on November 20, 2014.