Ad

Tag: AnandiBenPatel

जोगी तो सिद्ध तब कहलायेगा जब मुख्तार को पँजांब जेल से यूपी में ले आएगा

भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे योगी जी महाराज ने यूपी में अमन चैन का निजाम स्थापित करने के लिए 1019 माफिया को गिरफ्तार करके उनके हथियारों के लाइसेंस निरस्त कराए जा रहे है। 1000 करोड़ ₹ की सम्पत्ति भी सरकारी खजाने में जमा करवा ली है।ओए गवर्नर आनन्दीबेन पटेल ने बजट भाषण में भी बता दिया है कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़कर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है
झल्ला
चतुर सेठ जी!
घर का जोगी तो जोगना ही रहेगा जब तक पँजांब जेल से जघन्य अपराधी मुख्तारअंसारी को यूपी में नही ले आते। प्रदेश में प्रशासनिक भ्र्ष्टाचार पर लगाम नही लगा पाते

राज्यपाल पटेल ने असेंबली में यूपी के विकास का रिपोर्टकार्ड में पढ़ा

(लखनऊ,यूपी)राज्यपाल पटेल ने असेंबली में यूपी के विकास का रिपोर्टकार्ड में पढ़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल आनंदीबेनपटेल ने आवास, गन्ना, उज्ज्वला योजना, शौचालय, एमएसएमई, सौभाग्य योजना, अटल पेंशन योजना और आम आदमी बीमा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा, ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना में 27 . 58 लाख आवास स्वीकृत कर 17 लाख से अधिक आवास बनाकर उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल किया ।’
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश ने 86 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 47 लाख से अधिक परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया ।
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर राज्य ने पहला स्थान हासिल किया और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों :एमएसएमई: की स्थापना में भी राज्य का देश में प्रथम स्थान है । प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना :सौभाग्य: एवं अन्य योजनाओं में एक करोड़ 24 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन देकर राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया ।’
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और आम आदमी बीमा योजना में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया । दुग्ध, चीनी, गन्ना एवं आम उत्पादन में भी राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया और अटल पेंशन योजना में भी देश में पहला स्थान उत्तर प्रदेश का है ।

Bjpian Anandiben Patel Sworn in as Gov Of BJP Ruled MP

[Bhopal]Bjpian Anandiben Patel Sworn in as Gov Of BJP Ruled MP
Madhya Pradesh High Court Chief Justice Hemant Gupta administered the oath of office to Patel at a ceremony held at the Raj Bhawan
Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, his cabinet colleagues and other leaders were among those present at the ceremony.
Patel, the former chief minister of Gujarat, is now the full-time governor of MP.
Earlier, Gujarat Governor Om Prakash Kohli was holding the additional charge of the central state till now.
file photo
Anandiben With PM Of India

जाटों के बाद अब पटेल समुदाय ने भी आरक्षण के लिए हुंकार भरी

[अहमदाबाद,गुजरात]जाटों के बाद अब पटेल समुदाय ने भी आरक्षण के लिए हुंकार भरी|पटेल समुदाय ने आज आरक्षण के लिए ओबीसी कोटे में शामिल किए जाने की मांग को लेकर शक्ति का प्रदर्शन किया| गौरतलब है कि पटेल समुदाय गुजरात में संख्या और आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद मजबूत हैं इसी समुदाय द्वारा आठवे दशक में कभी आरक्षण का विरोध किया था |
पटेल समुदाय ने आज अपनी ताकत दिखाते हुए एक विशाल रैली करके चेतावनी दी कि यदि समुदाय की मांग नहीं मानी गई तो भाजपा सरकार को 2017 के चुनाव में नतीजा भुगतना होगा ।इस रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटी |
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने रैली के बाद कहा कि वह आयोजन स्थल पर तब तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे जब तक कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उनसे ज्ञापन लेने नहीं आतीं ।जिलाधिकारी को ज्ञापन लेने भेजा गया| लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया
संख्या और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत गुजरात के पटेल समुदाय के लोग यहां रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए । रैली के चलते शहर थम सा गया ।
आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के एक महीने से चले आ रहे आंदोलन के बाद ‘महाक्रांति रैली’ का आयोजन हुआ ।
हार्दिक ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘यदि आप हमारा अधिकार आरक्षण नहीं देते तो हम इसे छीन लेंगे ।’’