Ad

Tag: AnilVij

अनिल विज ने ग्रह मंत्रालय सम्भालते ही अधिकारियों को चेताया

(चंडीगढ़,हरियाणा) धाकड़ अनिल विज ने ग्रह मंत्रालय संभालते ही अधिकारियों को चेताया
विजपिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में शामिल किये गए नये मंत्रियों ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सरकारी अधिकारियों को चेताया कि या तो ठीक से काम करें अथवा सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए तैयार रहें । कार्यभार संभालने वाले मंत्रियों में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा और खेल मंत्री संदीप सिंह शामिल हैं ।
धाकड़ मंत्री अनिल विज ने बैटिंग शुरू करते हुए कहा, ‘‘मैं किसी की ओर से कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा । मेरा संदेश उन लोगों (सरकारी अधिकारी) के लिए है कि वे ठीक से काम करें और किसी अधिकारी को ऐसा लगता है कि वह ऐसा नहीं कर सकते/सकती हैं तो वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं ।’’
उन्होंने कहा कि वह पुलिस की छवि सुधारने के लिए काम करेंगे ताकि लोगों में इसकी स्वीकार्यता बढ़े ।

खट्टर साहिब! स्पोर्ट्स टैक्स नियमों का पालन नहीं करवा सकते तो उन्हें हटवा ही दो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

हरयाणवी भाजपाई

औए झल्लेया ! म्हारे खट्टर साहब ने मनोहारी सोच दिखाते हुए खिलाड़ियों पर लगाया जा रहा १/३ प्राश्रमिक टैक्स को रोक दिया है प्रदेश के सैंकड़ों खिलाड़ियों की बांछे खिल उठी हैं

झल्ला

जिन नियमों का आपलोग पालन न करा सको उन्हें हटवा ही दो |सरकारी नियमों के अनुसार एक कर्मचारी दो तनख्वाह नहीं ले सकता |यदि तनख्वाह के साथ ही वह कोई अन्य स्रोत से प्राश्रमिक भी लेता है या कमाई करता है तो उसका एक तिहाई अपने एम्प्लायर को देना होता है | इसी नियम के तहत अशोक खेमका ने सरकारी सेवा में खिलाड़ियों पर टैक्स लगाया जिसे पलटने पर अब खट्टर साहिब को यह नियम बदलवा ही देना चाहिए और खिलाडियों को राजनीती करने देना चाहिए

श्मशान घाट के फंड्स में सरपंच ने किया फ्रॉड,अब होगी कार्यवाही

श्मशान घाट के लिए आये फंड्स में सरपंच ने किया फ्रॉड,अब होगी कार्यवाही
कैथल जिले के धेरड़ू गावं के सरपंच के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं|सरपंच पर यहाँ के शमशान घाट के लिए आये फंड्स में धोखाधड़ी करने के आरोप ग्रामीणों द्वारा ही लगाए गए हैं |खट्टर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कैथल जिले की शिकायत निवारण कमिटी में भाग लेने आये थे |ग्रामीणों ने अनेकों अनियमितताओं से उन्हें अवगत कराया गया| इसी दौरान ग्रामीणों ने श्मशान घाट के फंड्स में धांधली की सूचना दी इस पर विज ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दे दिए |

हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने विपक्षी इनेलों को दोमुंहा सांप बताया

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने विपक्षी इनेलों पर जबरदस्त हमला बोला
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इनेलों को दोमुंहा सांप बताया
अम्बाला से विधायक और हरियाणा सरकार में दबंग मंत्री का तमगा हासिल किये अनिल विज ने विपक्ष में बैठी चौटाला की पार्टी इनेलो पर हमालबोलते हुए कहा के इनेलो दौमुहा सांप है । लैब टैक्नीशियन को संस्पेण्ड किया तो कहते हैं क्यों किया । बहाल किया तो कहते हैं |क्यों किया |इसी को आगे बढ़ाते हुए कहा के पहले भी एक मुँह से सरकार को चाटते थे तो दूसरे से जनता को । इसी लिए जनता ने इससे छुटकारा पा लिया है|

‘विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा ,एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं

[चंडीगढ़,हरियाणा] अनिल विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ा : एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं
हरियाणा के दबंग स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल विज ने आज ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा के एसऐआई [SAI] पर हरियाण सरकार का कोई कण्ट्रोल नहीं है
अनिल विज ने कहा के सोनीपत[RAI]में चल रही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [एस ऐ आई] की गतिविधियों पर उनकी सरकार का कोई नियंत्रण नही है फिर भी स्टेट पोलिस को रेसलर नरसिंह यादव विवाद की जाँच के लिए हिदायत दी जा चुकी हैं |उन्होंने इस घटना क्रम को गंभीर मानते हुए स्टेट पोलिस को मामले की तह तक जाने के लिए कहा है

पूर्व सीएम कांग्रेसी हुड्डा को जाट आरक्षण में दहकते रोहतक जाने की अनुमति नहीं

[रोहतक,हरियाणा]पूर्व सीएम कांग्रेसी हुड्डा को जाट आरक्षण में दहकते रोहतक जाने की अनुमति नहीं
डिस्टर्ब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को कानून व्यवस्था की समस्या के कारण आज रोहतक जाने की अनुमति नहीं दी गयी। रोहतक जाट आरक्षण आंदोलन का केंद्र बना हुआ है।
हुड्डा को झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में रोका गया और मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उनसे आगे नहीं जाने का अनुरोध किया गया।
हुड्डा ने कहा, ‘‘मैं एक जाट हूं। मैं इस आंदोलन से काफी दुखी हूं। मैं राज्य सरकार से उन सब को मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं जिन्हें आंदोलन में नुकसान हुआ है।’’ गौरतलब हे के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने भी मुआवजे को लेकर मुख्य मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है
हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने जाट आंदोलनकारियोूं से राज्य में शांति बनाए रखने की भी अपील की। हुड्डा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने कल नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया था और शांति तथा सौहाद्र्र की अपील की थी।

हरियाणवी दबंगमंत्री अनिलविज से जुबांदराजी करने वाली आईपीएस संगीता कालिया का ट्रांसफर

Woman IPS transferred after spat with Haryana minister
[चंडीगढ़,हरियाणा] हरियाणवी दबंगमंत्री अनिलविज से जुबांदराजी करने वाली आईपीएस संगीता कालिया का ट्रांसफर |फतेहाबाद की पोलिस अधीक्षक[Supdt] आईपीएस संगीता कालिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है |बीते दिन अधिकारी और मंत्री ने एक ही मंच साँझा किया था लेकिन बातचीत के दौरान दोनों में गरमा गर्मी हुई और मंत्री मंच छोड़ कर चले गए |आज सुबह अनिल विज ने ट्वीट करके अपनी ही सरकार को चेतावनी दे डाली थी विज ने ट्वीट किया
“प्रशासन के सताए लोगों को इन्साफ दिलाने के लिये मैं कोई भी कीमत चुकाने व कुर्बानी देने के लिये तैयार हूँ”सम्ब्वत इसी के पश्चात मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
करनाल में रिपोर्टर्स को अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के संकेत दे दिए थे| गौरतलब हे के एक मीटिंग के दौरान पंजाब से शराब तस्करी को रोकने के लिए कहे जाने पर महिला अधिकारी ने मंत्री के साथ जुबांदराजी की

हरियाणा मंत्री अनिलविज ने बिहार में महागठबंधन की जीत को देश की एकता के लिए”अशुभ”बताया

[चंडीगढ,हरियाणा] हरियाणा मंत्री अनिलविज ने बिहार के चुनाव परिणामों को देश की एकता+अखंडता के लिए”अशुभ”बताया
हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज अपनी बेबाक टिपण्णियां के लिए जाने जाते हैं\अभी हाल ही में उन्होंने गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित किये जाने की मांग भी उठाई थी
स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार चुनाव के परिणाम को देश के लिए ‘अशुभ’ बताते हुए आज दावा किया कि पूर्वी राज्य में देश की एकता+अखंडता + विकास पर जाति आधारित राजनीति की जीत हुई है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और अंबाला छावनी से पांच बार विधायक चुने गए विज ने ट्वीट किया,
‘‘ बिहार चुनाव में जातिवादी राजनीति जीत गई और एकता, अखंडता , विकास हार गए। देश के लिए बहुत अशुभ है।
गौरतलब हे के जेडीयूं +राजद + कांग्रेस के ‘महागठबंधन’ ने बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करके भाजपा नीत राजग के खिलाफ शानदार जीत हासिल कीहै । इसके साथ ही नीतीश कुमार को उस चुनावी जंग में जीत के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिलेगा, इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए भरसक कोशिश की थी।
नवगठित जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन ने 243 सदस्यीय सदन में 178 सीटों पर जीत दर्ज की राजद ने बिहार के राजनीतिक मंच पर शानदार वापसी की और 80 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि जदयू ने 71 सीटों पर जीत प्राप्त की। कांग्रेस ने भी 41 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है ।

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों के उद्धार के लिए दानवीरों से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अपील

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए दानवीरों से दान की गुहार लगाईं है|गौरतलब हे के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा लगातार छापे मारने के पश्चात भी सरकारी अस्पतालों की दशा में कोई विशेष सुधर नही हुआ है|हरियाणा के सभी २१ जिलों में स्थित सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था का सर्वथा अभाव है ,जिसकी आये दिन आलोचना भी होती रहती है|सरकारी अस्पतालों में पूर्ण आईसीयूं तक नही हैं| चिकित्सकों का भी अभाव भी आलोचना का सबब बना हुआ है|सम्भवत इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री ने दानवीरों से यह अपील की है |सोशल साइट ट्विटर पर अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा है
“जरूरत है ऐसे 21 दानवीरों की जों हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक सरकारी हस्पताल में सुविधाओं से पूर्ण ICU बनवादें ऐसा CSR के तहत भी कर सकतेहै”

हिमाँचली सांसद शांताकुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी ट्वीट बम फोड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा में परिणीति चोपड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा|हिमाचली सांसद शांता कुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी भजपा की नीतियों पर ट्वीट बम फोड़ा| इससे भाजपा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी असहज स्थिति उतपन्न होगी क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बाण एमए ये दोनों नेता भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं|
केबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में रचे गए नए त्रिकोणीय कथानक में शुद्ध हरियाणवी ट्विस्ट दिया और ट्वीट करके फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने से ही इंकार कर दिया|पहले उन्होंने केवल अंभिघ्यता ही जाहिर की थी| अनिल विज उस मंत्रालय के भी मंत्री हैं जिसके विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का आयोजन किया जा रहा है | इस पर मुख्य मंत्री ने स्पष्टीकरण दे दिया था और विज से किसी विवाद से इंकार कर दिया था |बीते दिनों गुड़गावं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे परिणीती चोपड़ा को भी आमंत्रित किया गया इस आयोजन में परिणीति ने अभियान के लिए कोई पैसा लेने से इंकार किया |आश्चर्यजनक रूप से स्वास्थ्य अनिल विज कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए |आज उन्होंने ट्वीट करके नया सियासी बम्ब फोड़ा और कहा है कि इस आयोजन में उन्हें बुलाया ही नही गया था |इसके साथ ही यह भी ट्वीट किया गया है कि परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया ही नही गया है | गौरतलब है कि बीते माह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए मुख्य मंत्री कार्यालय से परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की गई थी जिसके प्रति अनभिग्यता दर्शाते हुए एक प्रकार से केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्य मंत्री मनोहर लाला खट्टर पर प्रहार करके प्रदेश में नए त्रिकोणीय कथानक का शुभारम्भ कर दिया था