Ad

Tag: AnilVijTweetedResentments

हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने उपेक्षा से व्यथित मन की पीड़ा को आज फिर ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने सरकार में उपेक्षा से व्यथित मन की पीड़ा को आज फिर ट्वीट किया |उन्होंने आनेस्टी को अभिशाप बताया है
हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ट्वीट किया है” आजकल की राजनिति में ईमानदारी एक अभिशाप है” अम्बाला से पांचवी बार विधायक चुने गए अनिल विज
की हरियाणा की राजनीती में एक ईमानदार कर्मठ और तेजतर्रार नेता की है|लेकिनउनकी अपनी पार्टी की ही सरकार में उनकी निरंतर उपेक्ष की जा रही है |यहां तक उनके मंत्रालय से संबंधित कार्यक्रम “बेटी बचाओ+बेटी पढ़ाओ “का ब्रांड एम्बेसडर परिणीति चोपड़ा को बनाये जाने पर भी उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया इस विवाद के बाद अब अनिल विज की जासूसी कराये जाने के मामले सामने आये हैं जिसकी जांच आईजी द्वारा शुरू की जा चुकी है
गौरतलब ही के बीते दिनों अनिल विज ने अपने दफ्तर के बाहर एक जासूस को पकड़ कर हरियाणा की राजनीती में हड़कंप मचा दिया था |आज उन्होंने ईमानदारी के लिए अभिशाप शब्द का उपयोग करके प्रदेश सरकार की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है |

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अब कार्यक्रमों में शिरकत करने से तौबा की

[चंडीगढ़] हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अब कार्यक्रमों में शिरकत करने से तौबा की
हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अपनी कार्यशैली की अलग पहचान उजागर करते हुए कार्यक्रंमो में जाने से तौबा की
अम्बाला से विधायक और वर्किंग में नंबर वन पर उभरे अनिल विज ने आज ट्वीट करके कहा है के जो लोग मुझे कार्यक्रमों [ FUNCTIONS ] के लिये बुलाना चाहते हैं मुझे क्षमा करें | मैं अपना अधिक से अधिक समय काम करने पर व्यतीत करना चाहता हूँ|इस ट्वीट को सूरजकुंड मेले के संदर्भ में देखा जा रहा है |आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेले में पहुंचे थे|यह पहली बार नहीं हुआ है जब अनिल विज ने कार्यक्रमों में जाने से इंकार किया है |इससे पूर्व सरकार बनते ही सूरजकुंड में ही जनवरी के प्रथम सप्ताह में विधायकों के लिए स्किल ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय नेता गण भी पधारे थे उस कार्यक्रम में भी अनिल विज अनुपस्थित रहे थे तब उनके ख़राब स्वास्थ्य का हवाला दिया गया था लेकिन अनिल विज अस्पताल में रह कर भी सरकारी काम काज को निबटाते रहे|आज कल कहा जा रहा है के श्री विज प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए निर्विघ्न कार्य करना चाहते हैं
अभी हाल ही में अनिल विज के एक और ट्वीट ने हरियाण की सियासत में हंगामा मचा दिया था
अनिलविज के एक और ट्वीट के अनुसार “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा” |

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बगैर नाम लिए ट्विटर पर विरोधियों का स्वास्थ्य बिगाड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा सरकार की १०० दिन की उपलब्धियों से ज्यादा उसके एक मंत्री अनिल विज का ट्वीट चर्चा मैं है
स्वास्थ्य औरशिक्षा मंत्री अम्बाला से विधायक अनिल विज के एक ट्वीट ने हरियाणा में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है|इस ट्वीट में उन्होंने अपने काम में रोड़ा अटकाए जाने की शिकायत कीहै
हरियाणा सरकार के सौ दिन पूरे होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बेलगाम अफसरशाही से आहत होकर ट्वीट किया कि कुछ लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन वे अपने तरीके से काम करते रहेंगे।ANIL VIJ Hr Minister @anilvijmantri Feb 3
कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा
श्री विज पहले ही अफसरों की कार्यप्रणाली की शिकायत मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। अस्पतालों में छापे मारी करके प्रसिद्ध हुए श्री विज की इस टिप्पणी से अफसरशाही में हड़कंप मच गया है।
प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मंत्री अनिल विज लगातार स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हालात को बदलने में जुटे हैं। विज की छापामारी से जहां स्वास्थ्य विभाग की हालत में कुछ सुधार तो हुआ मगर कई बार सरकार मुश्किलों में भी पड़ी है।इनेलो +कांग्रेस ने इस पर चटखारे लेकर विज के निशाने पर व्यक्तित्व का नाम उजागर करने की मांग उठा दी
इसके स्पष्टीकरण में विज ने ट्वीट किया “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा |”राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है ”
राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है | मैंने तो सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपना संकल्प व्यक्त किया है कि मैं ऐसे सब अवरोधको को रोंधता हुआ आगे बढ़ता रहूँगा
+ डाक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तबादले पर विज और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बीच तनातनी भी हुई थी+कुरुक्षेत्र सीएमओ डॉ वंदना भाटिया के ट्रांसफर में राज्यमंत्री कृष्णा कुमार बेदी विवाद में भी विज ने मुख्यमंत्री से सीएमओ के निलंबन की सिफारिश की थी।इसी से आहत होकर अनिल विज ने ट्वीट किया “मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा”
फाइल फोटो