Ad

Tag: Appointment Of Judiciary

कॉलेजियम व्यवस्था को संसद ने पूर्ण बहुमत से ध्वस्त किया:न्यायिक नियुक्ति आयोग का गठन होगा

कॉलेजियम व्यवस्था को संसद ने ध्वस्त किया :न्यायिक नियुक्ति आयोग का गठन होगा
आजादी के पूर्व दिवस पर 167 बढ़ों ने अपर हाउस की लाज रखली ।माननीयों ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर संविधान में संशोधन से सम्बंधित बिल पर [एक आध को छोड़ कर] न केवल सकारात्मक चर्चा की वरन उसे दो तिहाई से अधिक मेजोरिटी से पास करके इतिहास भी रचा
देश में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति में 20 वर्ष पुरानी कालेजियम व्यवस्था को समाप्त कर न्यायिक नियुक्ति आयोग के गठन का रास्ता साफ करने वाले ऐतिहासिक विधेयकों को आज संसद की मंजूरी मिल गयी।
इसके साथ ही . राज्यसभा के सात जुलाई से शुरू हुए 232वें सत्र को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान हुई कुल 27 बैठकों में आम बजट और रेल बजट पर चर्चा कर उन्हें लोकसभा को लौटाये जाने के अलावा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति करने के लिए राष्ट्रीय न्यायिक आयोग बनाने के मकसद से दो ऐतिहासिक विधेयकों को पारित किया गया।

न्‍यायमूर्ति श्री मंसूर अहमद मीर को हिमाचल प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय में मुख्‍य न्‍यायाधीश बनाया

न्‍यायमूर्ति श्री मंसूर अहमद मीर को हिमाचल प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय में मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्त किया गया
भारतीय संविधान की धारा 217 के उपखंड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए राष्‍ट्रपति महोदय ने न्यायमूर्ति श्री मंसूर अहमद मीर को हिमाचल प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया है, जो उनके कार्यालय में प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश का केरल उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानांतरण
भारतीय संविधान की धारा 222 के उपखंड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए राष्‍ट्रपति महोदय ने भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के साथ परामर्श के बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दामा शेषाद्री नायडू को केरल उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश के रूप में स्‍थानांतरित किया है और उन्‍हें 30 जून, 2014 अथवा उससे पहले केरल उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश के रूप में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।इसके आलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति श्री आशुतोष मोहंता को पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानांतरित किया गया है

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में २ अतिरिक्त न्यायाधीशों की २ वर्षों के लिए नियुक्ति

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठता के आधार पर न्यायमूर्ति [१]श्री इंदर सिंह उबोवेजा और
[२]श्री चन्द्र भूषण बाजपेयी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।

3 Additional Judges Of High Court of Punjab&Haryana Promoted As Judges

3 Additional Judges Judges Of High Court of Punjab&Haryana Are Appointed As Judges to the Same High court
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed
(i) Shri Justice Rajiv Narain Raina,
(ii) Shri Justice Tejinder Singh Dhindsa,and
(iii) Shri Justice Gurmeet Singh Sandhawalia, Additional Judges of the High Court of Punjab and Haryana to be Judges of the same High Court, in that order of seniority, with effect from the date they assume charge of their office.

High Courts Of Karnataka & Jharkhand Will Have New Judges And Chief Justice

[1] Appointment of Judges in the High Court of Karnataka
(i) Shri Justice Bijoor Manohar,
(ii) Shri Justice Hosahalli Sheshadri Kempanna, and
(iii) Smt. Justice Bangalore Shamachar Indrakala, Additional Judges of the High Court of Karnataka, to be Judges of that High Court with effect from the date they assume charge of their office
[ 2 ] Smt. Justice R. Banumathi Appointed as the Chief Justice of the Jharkhand High Court
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed Smt. Justice R. Banumathi, Judge of the Madras High Court, as the Chief Justice of the Jharkhand High Court with effect from the date she assumes charge of her office.
[3] Aprt Form the above Tenure for Additional Judges of the High Court of Chahattisgarhhas also been extended
In the High Court of Chhattisgarh, the tenure of Additional Judges Shri Prashant Kumar Mishra and Shri Manindra Mohan Shrivastava has been extended from 10th December 2013 for a period of 2 more years.
The President has issued a Notification to this effect in exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 2224 of the Constitution of India.

Dr.D.Y.Chandrachud Will Be New Chief Justice of High Court of Judicature at Allahabad

Dr. D. Y. Chandrachud Has Been Appointed as the Chief Justice of the High Court of Judicature at Allahabad .This Appointment is Made By The President Shri Pranab Mukherji .
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed Dr. Justice Dhananjaya Yashwant Chandrachud , Judge of the High Court of Bombay, as the Chief Justice of the High Court of Judicature at Allahabad This Appointment Will Be Effective From The Date Dr Chandrachud Assumes charge of New Office.