Ad

Tag: ArunJaitely

आतंकवादियों के पर्दाफाश को एनआईए की सराहना, इलेक्ट्रॉनिक्स संचार निति को श्रेय

[नयी दिल्ली] आतंकवादियों के पर्दाफाश को एनआईए की सराहना, इलेक्ट्रॉनिक्स संचार निति को श्रेय
भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आईएसआईएस से प्रभावित एक आतंकवादी समूह का पर्दाफाश करने के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की सराहना की और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक संचार की जांच के बिना यह संभव नहीं होता।
जैटली ने ट्वीट किया, ‘‘खतरनाक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए शाबाश एनआईए। क्या एनआईए द्वारा आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने की यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक संचार की जांच के बिना संभव है?’’
एनआईए ने बुधवार को आईएस के एक मॉड्यूल का हिस्सा होने के संदेह में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 17 स्थानों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
अन्य विपक्षी पार्टियों समेत कांग्रेस ने जांच एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर के डाटा की जांच का अधिकार देने संबंधी आदेश के जरिये ‘‘नागरिकों की जासूसी’’ करने के लिए सरकार पर निशाना साधा था।
जेटली ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘क्या संप्रग सरकार के दौरान सबसे ज्यादा इंटरसेप्ट किये गये थे। निश्चित रूप से जॉर्ज ऑरवेल का जन्म मई 2014 में नहीं हुआ था।’’
वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के सरकार पर किये गये हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। चिदंबरम ने कहा था, ‘‘यदि कोई आपके कंप्यूटर की जांच करने जा रहा है तो यह ऑरवेलियन स्टेट है। जॉर्ज ऑरवेल आसपास हैं। यह निंदनीय है।’’

सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग

[लखनऊ,यूपी]सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने 1984 में हुए सिख संहार के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।गौरतलब हे के सज्जन कुमार +जगदीश टाईटलर कांग्रेस के सांसद रहे हैं और दूसरे आरोपी कमल नाथ को कांग्रेस द्वारा आज ही मध्यप्रदेश का मुख्य मंत्री बनाया गया है |दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मंजीत सिंह जी के और विधायक सिरसा ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है | प्रेम सिंन्ह चंदूमाजरा ने १९८४ के दंगों को नरसंहार घोषित करने की मांग संसद में उठाई |
१९८४ के दंगों को वित्त मंत्री अरुण जैटली ने न्यायप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कमल नाथ को आज के दिन मुख्य मंत्री बनाये जाने की निंदा की है |
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया में कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था। इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है।

“द हिन्दू” के अध्यक्ष एन राम को मिला राजा राम मोहन रॉय अवार्ड

[नयी दिल्ली]”द हिन्दू” के अध्यक्ष एन राम को मिला राजा राम मोहन रॉय अवार्ड
खेल रिपोर्टिंग’ की श्रेणी में किसी प्रविष्टी को नहीं चुना गया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ पत्रकार और द हिंदू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन. राम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया |
इस सम्मान की घोषणा भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने की थी।
इस असवर पर राम के अलावा
भोपाल में ‘देशबंधु’ अखबार की मुख्य संवाददाता रूबी सरकार और रत्नागिरी के दैनिक ‘पुढारी’ के पत्रकार राजेश परशुराम जोश्ते, ‘केरल कौमुदी’ के उपसंपादक वी एस राजेश
दिल्ली में राष्ट्रीय सहारा के फोटो पत्रकार सुभाष पॉल ,पंजाब केसरी के फोटो पत्रकार मिहिर सिंह को भी सम्मानित किया गया|
हैदराबाद के ‘नव तेलंगाना’ के कार्टून संपादक पी. नरसिम्हा को ‘सर्वश्रेष्ठ समाचार कला: कार्टून, व्यंग्य-चित्र और चित्र’ श्रेणी में सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley giving away the National Awards for Excellence in Journalism, at the National Press Day celebrations, in New Delhi on November 16, 2018.
The Chairman, Press Council of India, Justice Chandramauli Kumar Prasad is also seen.

जैटली ने सीबीआई रार पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया

[नई दिल्ली] जैटली ने सी बी आई रार पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया | सीबीआई में उपजे आंतरिक विवाद को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जैटली ने कहा के सी बी आई एक प्रीमियर जांच एजेंसी हैं और इसकी साख बचाये रखने के लिए सीवीसी को जांच का अधिकार है\इसी उद्देश्य को लेकर विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का निर्णय लिया गया है| अस्थाना के पी एम के करीबी होने की खबरों को मीडिया की उपज बताया|

माल्या का आरोप!जैटली का खंडन !! कांग्रेस में लट्ठम लट्ठ !!!


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयरलीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?शराब कारोबारी विजय माल्या ने लन्दन में पत्रकारों के सामने बता दिया है के पिछले साल भारत से भागने से पहले वोह[माल्या]वित्त मंत्री अरुण जैटली से मिले थे |औए इन भाजपाइयों ने ९००० करोड़ रु का फ्रॉड करने वाले माल्या को जान बूझ कर भगा दिया |अब इस विदेश मंत्री से इस्तीफा ले कर इन्क्वायरी करानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !भगोड़े फ़्राडी माल्या ने आरोप लगाया |वित्त मंत्री ने तत्काल उसका खंडन कर दिया|इसके बावजूद आश्चर्यजनक रूप से आपलोगों ने लट्ठम लट्ठ शुरू कर दिया

जैटली के नजदीकी रजत शर्मा ने “डीडीसीए” का अध्यक्ष पद कैच किया

[नयी दिल्ली]टीवी पत्रकार ने रजत शर्मा डीडीसीए का अध्यक्ष पद कैच किया | रजत केंद्रीय मंत्री और क्रिकेट राजनीती में दिग्गज अरुण जैटली के नजदीकी माने जाते हैं|इन्होने डीडीसीए को करप्शन मुक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराया है|
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने इस पद के लिए पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोट से हराया है
रजत शर्मा के समूह ने सभी 12 सीटें जीत लीं।
शर्मा को 1,531 वोट मिले जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा। मुकाबले में खड़े तीसरे उम्मीदवार वकील विकास सिंह को महज 232 वोट मिले।
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना की पत्नी शशि राकेश बंसल से उपाध्यक्ष पद का चुनाव हार गयीं। राकेश डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई हैं।
राकेश ने शशि को 278 वोट से हराया। उन्हें 1,364 जबकि शशि को 1,086 वोट मिले।
हार के साथ डीडीसीए में खन्ना के लिए अब रास्ते बंद हो सकते हैं जहां करीब तीन दशकों से उनका वर्चस्व रहा है।

अरुण जैटली का आज एम्स में किडनी प्रतिरोपण

[नई दिल्ली] अरुण जैटली का आज एम्स में किडनी प्रतिरोपण हो रहा है
जेटली के हृदय का आपरेशन कई साल पहले हो चुका है
65 वर्षीय जेटली को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आज सुबह करीब आठ बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया।
किडनी की बीमारी से ग्रस्त केन्द्रीय मंत्री का पिछले एक महीने से डायलिसिस हो रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,जेटली के पारिवारिक मित्र अपोलो के गुर्दा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ संदीप गुलेरिया और उनके भाई एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी प्रतिरोपण करने वाली टीम का हिस्सा हैं।
छह अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि की थी। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और सांसद अमर सिंह की किडनी का भी ऑपरेशन हो चूका है

Govt Has Adequate Cash,ATMs Dry,FM Tweets Early Cure

Finance Minister Jaitely

Finance Minister Jaitely

[New Delhi] Govt Has Adequate Cash But ATMs Are Dry,FM Tweets Early Cure .
Finance Minister Arun Jaitley today said there is “more than adequate” currency in circulation and the temporary shortage in certain states is being “tackled quickly”.
There have been reports of currency shortage in at least six states —
Gujarat,
Eastern Mahashtra,
Madhya Pradesh,
Bihar,
Andhra Pradesh and
Telangana.
Jaitley said in a tweet that he has reviewed the currency situation in the country.
Minister of State for Finance Shiv Pratap Shukla said the government has formed a committee to address the problem of currency shortage in certain states and the issue would be resolved in next 2-3 days.
RBI report show that the currency in circulation in the country has reached the pre-demonetisation level of about Rs 17 lakh crore

उपराष्ट्रपति ने जैटली को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण कराई

arun jaitely[नई दिल्ली] राजनीती में वर्तमान ध्रुव जैटली और आज़ाद एक साथ दिखाई दिए और एक दूसरे के सुख दुःख बांटे | राज्य सभा में सादे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वित्त मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जैटली ने शपथ ग्रहण की |उपराष्ट्रपति और सभापति वेंकैय्या नायडू ने शपथ ग्रहण कराई |इस अवसर पर जगदम्बिकापाल और अनंत कुमार आदि के अलावा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे |सत्ता पक्ष के अरुण जैटली और विपक्ष के आज़ाद दोनों एक साथ बैठे और गुलाम नबी आजाद को अरुण जैटली का हालचाल पूछते भी देखा गया |गौरतलब हे के कांग्रेस के अड़ियल रुख के चलते राज्य सभा की कार्यवाही पूरे सेशन ठप्प रही है
जेटली (65) को इस बार उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुना गया है लेकिन वह अपनी बीमारी के कारण अब तक शपथ नहीं ले सके थे । उनकी गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थितियों को देखते हुए उनके शपथग्रहण के लिए विशेष इंतजाम किया गया था |
जेटली को आज 11 बजे राज्यसभा के सभापति एम . वैंकेया नायडू के कक्ष में शपथ दिलायी गई |
जेटली को दोबारा चुने जाने के बाद तीन अप्रैल को पुन : राज्य सभा का नेता बनाया गया था। वह दो अप्रैल से अपने कार्यालय नहीं गए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं।
उन्हें नौ अप्रैल को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती कराया गया था जहां उनका डायलसिस किया गया।

जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया ! अब तो खुश होजा
ओऐ! हसाड़े छोटे व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स में छूट की सौगात दे दी है |ओऐ! अब २० करोड़ के कारोबारियों को २% की छूट दी जाएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए आवश्यक इन्टरनेट की सुविधा भी तो मुहैय्या करवाओ| ऍन सीआर में आमजन अपने मोबाइल से कत्थक डांस करते दिख जायेंगे | गुरुग्राम के बहुसितारा “मेदांता”अस्पताल की पार्किंग में भी पेटीएम के सिग्नल पाने के लिए कसरत करनी पड़ती है| इसीलिए जेटली जी!व्यापारियों को डिजिटलाइज्ड करने के लिए नेट के सिग्नल तो दिलवाओ