आम आदमी पार्टी[आप] ने एक नए कार्ड का ऐलान किया है|इसके अनुसार कल ५ अप्रैलको उपवास के १४वे दिन सुन्दर नगरी में प्रात दस बजे से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार सिविल डिसओबेडियंस मूवमेंट के १३ वे दिन आज बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर करने वाले असहयोगियों की संख्या ९६०६०३ हो गई है| और आज रात दस बजे तक १० लाख के आंकडे को पार कर लिया जाएगा|
आन्दोलन के अगले चरण
के लिए ६ अप्रैल को चुना गया है| १९३० कि ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक क़ानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था |जिस प्रकार उस समय नमक आम आदमी कि पहुँच से दूर कर दिया गया था ठीक उसी प्रकार अब बिजली पानी जैसी आवश्यकता को आम आदमी से दूर करके कुछ लोगों कि जेबें भरने का साधन बना दिया है|इसीलिए महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|और आम आदमी को राहत प्रदान की जायेगी|
हेल्थ बुलेटिन
आज सुबह उपवासी नेता के स्वास्थ्य रिपोर्ट इस प्रकार रही:
[१]ब्लड प्रेशर=====१११/७३
[२]पल्स==========६४
[३]शुगर==========१३१
[४]केटोन्स[Ketones]३+
[५] वजन =========५६.५ किलो ग्राम
Recent Comments