Ad

Tag: Arvind Kejriwal upvaas

अरविन्द केजरीवाल सुन्दर नगरी में अपना १५ दिन का उपवास अपराह्न चार बजे तोड़ेंगे

आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता आज चार बजे अपना उपवास तोड़ेंगे|पहले उपवास तोड़ने का समय पांच बजे दिया गया था| इस संशोधन की सूचना देते हुए पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ३ से ५ बजे तक मुख्य कार्यक्रम होगा| चार बजे उपवास समाप्त कराया जाएगा|इसके साथ ही बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|गौर तलब है किबिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में २३ मार्च से अरविन्द केजरीवाल उपवास पर हैं|कल उन्होंने घोषणा की थी कि ६ अप्रैल सांय पांच बजे अपना उपवास तोड़ेंगे लेकिन उसके बाद पार्टी से यह संशोधन आया है|इससे पहले अन्ना हजारे का अनशन १२ दिन चला था
गोपाल राय को जनता कालोनी के टैंट वाला स्कूल के समीप मकान संख्या ३८९ में कनेक्शन जोड़ने के जिम्मेदारी दी गई है|
मनीष शिशोदिया और कुमार विशवास प्रात साडे आठ बजे त्रिलोक पूरी और साडे नो बजे इंदिरा चौक जायेंगे|[ब्लाक १२ +कोड्ली] साडे दस बजे संजय मयूर विहार के नजफ़ गढ़ तोदर मल जायेंगे|इसी प्रकार जनक पूरी+द्वारका+हरी नगर+मोदीपुर+विकास पूरी में भी कनेक्शन जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा:New Card Of AAP

आम आदमी पार्टी[आप] ने एक नए कार्ड का ऐलान किया है|इसके अनुसार कल ५ अप्रैलको उपवास के १४वे दिन सुन्दर नगरी में प्रात दस बजे से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार सिविल डिसओबेडियंस मूवमेंट के १३ वे दिन आज बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर करने वाले असहयोगियों की संख्या ९६०६०३ हो गई है| और आज रात दस बजे तक १० लाख के आंकडे को पार कर लिया जाएगा|

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से "आप" की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

आप पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर कल ५ अप्रैल ,शुक्रवारको सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाग लेने के लिए दिल्ली के सभी वार्डों से लोग आयेंगे|

आन्दोलन के अगले चरण

के लिए ६ अप्रैल को चुना गया है| १९३० कि ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक क़ानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था |जिस प्रकार उस समय नमक आम आदमी कि पहुँच से दूर कर दिया गया था ठीक उसी प्रकार अब बिजली पानी जैसी आवश्यकता को आम आदमी से दूर करके कुछ लोगों कि जेबें भरने का साधन बना दिया है|इसीलिए महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|और आम आदमी को राहत प्रदान की जायेगी|

हेल्थ बुलेटिन

आज सुबह उपवासी नेता के स्वास्थ्य रिपोर्ट इस प्रकार रही:
[१]ब्लड प्रेशर=====१११/७३
[२]पल्स==========६४
[३]शुगर==========१३१
[४]केटोन्स[Ketones]३+
[५] वजन =========५६.५ किलो ग्राम

आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े असहयोगियों के १० लाख प्रोटेस्ट लेटर्स का क्या होगा?

आम आदमी पार्टी [आप]के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जुड़ने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है| आप पार्टी ने दिल्ली की सरकार पर दबाब बनाने के लिए अपने जांचे परखे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं जहां आन्दोलन को 6 अप्रैल से महात्मा गाँधी के दांडी मार्च का स्वरुप देते हुए बिजली बनी के काटे जा चुके कनेक्शनों को जोड़ने का एलान किया गया है तो वहीं आन्दोलन में समर्थकों को जोड़ने के लिए मोबाईल पर एस एम् एस भेजने शुरू कर दिए गए हैं सविनय अवज्ञा आन्दोलन[ असहयोग] के समर्थन में १० लाख असहयोगी जुड़ चुके हैं लेकिन दिल्ली की सरकार अभी भी झुकती दिखाई नहीं दे रही|
८ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स लेकर निकले औटो [२७२]रिक्शा पर पार्टी के २७२ प्रतिनिधिओं से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने ना केवल मिलने से इंकार किया वरन पोलिस का उपयोग किया और दिल्ली वासिओं की व्यथा ब्यान करते प्रोटेस्ट लेटर्स तक लेने में कोई रूचि नहीं दिखाई| अब उपवास के १३ वें दिन इन प्रोटेस्ट लेटर्स की संख्या १० लाख तक पहुँचने का दावा किया जा रहा है| पार्टी ने अब आन्दोलन को अगले चरणों में ले जाने का एलान कर दिया है|
6 अप्रैल से बिल न भरने के कारण काटे गए बिजली कनेक्शन जोड़ने की घोषणा की गई है| उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा है के कार्यकर्ता राजधानी की एक-एक गली में जाकर इस काम को अंजाम देंगे।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दांडी मार्च नमक सत्याग्रह की तरह दिल्ली में आप का यह बिजली पानी सत्याग्रह राजधानी में निरंकुश कुशासन की जड़ों पर सीधा प्रहार करेगा।
इस अवसर पर यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है के जब अगला चरण घोषित किया जा चूका है तब पुराने चरण का क्या होगा|अर्थार्त १० लाख [अभी तक]प्रोटेस्ट लेटर्स का उपयोग कैसे किया जा सकेगा|मुख्य मंत्री ने इन्हें लेने से इंकार कर दिया है|आप पार्टी को इसके लिए डी ई आर सी का रास्ता दिखाया जा रहा है| दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता मुकेश टी वी चेनलों पर इन प्रोटेस्ट लेटर्स की प्रमाणिकता को चुनौती देने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं|बेशक आप के नेता गण इस चुनौती को स्वीकार करके जांच करवाने की बात कह रहे हैं मगर यक्ष प्रश्न अभी भी ज़िंदा है के दिनों दिन विशाल होते जा रहे प्रोटेस्ट लेटर्स के बंडलों का क्या होगा|क्या इन्हें दोबारा मुख्य मंत्री के द्वार तक लेजाया जाएगा या फिर कोई और रण निति अपनी जायेगी|इस विषय में आप पार्टी भी अभी अपने पत्ते खोलती नज़र नहीं आ रही|पार्टी प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान यह जरुर कहा के इन पत्रों को डिलीवर करने दोबारा मुख्य मंत्री के कार्यालय जायेंगे लेकिन इसके लिए कोई निश्चित तारीख बताने में गुरेज ही किया गया

६ अप्रैल से दिल्ली में कटे हुए बिजली पानी के कनेक्शनों को जोड़ा जाएगा:अरविन्द केजरीवाल

आम आदमी पार्टी[आप] के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने अपने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के १२ वे दिन आज यह ऐलान किया है कि ६ अप्रैल से दिल्ली में कटे हुए बिजली पानी के कनेक्शनों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा| सुन्दर नगरी में चल रहे उपवास स्थल से अपने नए कार्यक्रम को घोषित करते हुए बताया गया कि बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध २७२ वार्डों में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या १० लाख पहुँच गई है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने बताया किअभी तक केवल हस्ताक्षर ही करवाए जा रहे थे लेकिन अब उससे एक कदम और आगे रखने का फैसला किया गया है जिस प्रकार १९३० की ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करमचंद गाँधी ने आम आदमीके लिए दांडी यात्रा शुरू करके नमक कानून तोडा था
उसी प्रकार महात्मा गांधी के कदमो पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को आम आदमी पार्टी के सवयम सेवक घर घर जायेंगे और गरीबों के घरों में बिजली पानी के कटे हुए कनेक्शनो को जोड़ेंगे|इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली कि सरकार को भी चुनौती देते हुए कहा कि शीला दीक्षित के पास जितनी भी फ़ोर्स है तैनात कर लें अब जनता अब बिजली जोड़ेगी||उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों में दिल्ली सरकार का भय अभी भी बैठा हुआ है इसे दूर करने केलिए डिस्कोम द्वारा काटे गए कनेक्शनों की लिस्ट बनाई जायेगी उन्हें दुबारा जोड़े जाने से जनता को मोरल सपोर्ट मिलेगी |
मनीष शिशोदिया ने दांडी मार्च का महत्त्व बताते हुए कहा कि १९३० तक जीवन के लिए आवश्यक नमक केवल सरकार और अमीर घरानों की ही संपत्ति था ठेक इसी प्रकार आज दिल्ली में जन जीवन के लिए आवश्यक बन चुकी बिजली और पानी पर रिलाएंस जैसी कंपनियों का प्रभुत्व स्थापित है और सरकार कमीशन के दबाब में मौन है|

उपवासी नेता केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते समर्थकों को ११वे दिन संबोधित नहीं कर पाए

उपवास के ११वे दिन आज उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल से समर्थकों को रोजाना की भांति संबोधित नहीं कर पाए|
आम आदमी पार्टी [आप] प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आज ११वे दिन की समाप्ति पर केजरीवाल का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार है
[१] ब्लड प्रेशर == ११०/६९
[२]पल्स=========७४
[३]शुगर=========११३
[४]केटों[Ketone]====३+
[५] वजन ========५७.५ क. ग.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर तीनो डिस्कोम कंपनियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया और कहा के जान बूझ कर डिस्कोम को फायदा पहुँचाने के लिए कैग से इनके एकाउंट्स का आडिट नहीं कराया जा रहा|सरकार का यह कहना है के केस अभी हाई कोर्ट में लंबित है और ही कोर्ट में सरकार ने एफिडेविट दे कर आडिट करवाने को सहमति दे दी है लेकिन क्यूंकि मामला कोर्ट में लंबित है इसीलिए इस विषय में कार्यवाही नही की जा रही| दिल्ली सरकार की सहायता के लिए ये डिस्कोम कम्पनियाँ आगे आ गई है|इन कंपनियों ने कहा है के आप के आन्दोलन से उनकी आमदनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है|इससे साफ़ साबित होता है के सरकार और डिस्कोम में कोई न कोई गुप्त समझौता हुआ है|दिल्ली की सरकार की इस दलील पर आप का कहना है के हाई कोर्ट ने कहीं भी कैग से आडिट करवाने पर स्टे नहीं दिया है|इसके बावजूद केवल बहाने बाजी ही की जा रही है|
T

७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो जहाँ उन्हें रोक जाएगा सारे वहीं बैठ जायेंगे |:अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी [आप]द्वारा चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा आन्दोलन [असहयोग ] के समर्थन में आये असहयोगियों से प्राप्त प्रोटेस्ट पत्रों को सोमवार को दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास पर डिलीवर किया जाएगा| इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं के ग्रुप को रोका नहीं जाना चाहिए |
पार्टी प्रवक्ता अस्वती मुरलीधरन के अनुसार एक अप्रैल को २७२ के ग्रुप में कार्यकर्ता शीला दीक्षित के निवास पर जायेंगे और ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जायेंगे| दिल्ली पोलिस को पार्टी द्वारा इन्फॉर्म किया गया है के सोमवार को सुबह साड़े दस बजेसुन्दर नगरी से कार्यकर्ताओं का जत्था शांति पूर्वक रिक्शा +ऑटो में मार्च करेगा|पोलिस द्वारा इसमें एतराज किया जा रहा है| इस पर अरविन्द केजरीवाल ने व्यंग करते हुए कहा है के अगर दिल्ली पोलिस को हमारे शान्ति पूर्वक मार्च पर ऐतराज है तो कहीं न कहीं शीला दीक्षित को परेशानी जरुर हो रही है| उन्होंने शीला दीक्षित को चेतावनी देते हुए कहा है के अगर उनके जत्थे को बल पूर्वक रोक गया तो जहां रोक जाएगा वहीं बैठ जायेंगे|
उपवास के ९वे दिन अरविन्द केजरीवाल की हेल्थ स्थिर बताई जा रही है[१]|ब्लड प्रेशर =१०९/७२[२]पल्स= ७२[३] शुगर =११२[४]केटोने=३+है

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली में बिजली पानी के बिलों का भुगतान करने से इंकार करने वालों की संख्या पञ्च लाख क्रास कर गई है|यह संख्या आन्दोलन के आठवें दिन की शुरुआत के हैं | उपवास के सातवें दिन असहयोगियों की संख्या में १३६२३४ की बढोत्तरी बताई गई है|इससे आन्दोलनके समर्थकों की संख्या ५११२७४ पर जा पहुंची है|यह आंकड़ा अपने आप में उत्साहवर्धक है इसके साथ ही अन्ना बाबू राव हजारे की विजिट से आन्दोलन कारियों के उत्साह में दोगुनी व्रद्धि हुई है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आन्दोलन के सातवें दिन में ही नार्थ वेस्ट और ईस्ट दिल्ली के पीड़ित उपभोक्ताओं ने भरपूर समर्थन दिया है|यहाँ दिल्ली की मुख्य मंत्री की बिजली पानी नीति के विरुद्ध २५००० प्रोटेस्ट साईन की गई है|साउथ &वेस्ट दिल्ली से २०००० प्रोटेस्ट साईन की गई है|
बीती रात अन्ना बाबू राव हजारे ने सुन्दर नगरी में समर्थकों को संबोधित भी किया|अन्ना ने कहा के बेशक अन्ना और अरविन्द के रास्ते अलग अलग हो गए हैं मगर दोनों का लक्ष्य एक ही है| अन्ना ने अरविन्द के आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा के अरविन्द केजरीवाल गरीबों की लड़ाई लड़ रहा है|आम आदमी बिजली पानी के हज़ारों रुपयों के बिल कहाँ से भरेगा| इसीलिए अरविन्द अपने लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा है|जब भी देश हित में जरुरत होगी वोह[अन्ना] साथ आएंगे और सहयोग करेंगे|

आम आदमी पार्टी के बिजली+ पानी आन्दोलन के साथ आम के साथ ख़ास[वी आई पी] भी जुड़ने लगे हैं

आम आदमी पार्टी के बिजली+ पानी आन्दोलन के साथ अब आम आदमी के साथ ख़ास लोग भी जुड़ने लगे हैं|पार्टी प्रवक्ता के अनुसार अति विशिष्ठ लोगों ने भी सविनय अवज्ञा आन्दोलन को समर्थन देना शुरू कर दिया है|अति विशिष्ठ लोगों की जारी की गई लिस्ट में निम्न लोग शामिल हैं:
[१]जस्टिस कृष्णा अय्यर [२]एडमिरल[पूर्व] रामडॉस[३]एडमिरल [पूर्व]ताहिलियानी[४] पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी जे एम् लिग्दोह[५]डा.पी एम् भार्गव [एन के सी][६]पूर्व चीफ सेक्रेटरी एम् पी एस सी बेहर[७] पुर्व चेयर मैन ऐ ई आर बी डा. ऐ के गोपाल कृष्णन[८]पूर्व पावर सचिवई ऐ एस सरमा [९]डा. बिनायक सेन [१०]एस पी उदयकुमार[११]जे एन यु के अमित भादुरी[१२] ग्रीन पीस से जुड़ी ललिता राम दास[१३] पूर्व राजदूत मधु भादुरी[१४] पीपल साईंस के रवि चोपड़ा[ १५] कमल जसवाल और प्रफ़ुल्ल|
अरविन्द केजरीवाल द्वारा छेड़ा गया सविनय अवज्ञा आन्दोलन के साथ जुड़ने वाले असहयोगियों द्वारा जो

प्रपत्र साईन किया जा रहा है उसका हिंदी रुपंतार्ण इस प्रकार है

:अरविन्द केजरीवाल बिजली पानी के मुद्दों पर सविनय अवज्ञा और असहयोग आन्दोलन का आह्वान करते हुए 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। दिल्ली में बिजली-पानी के बिल निजी कंपनियों और सरकार की मिली-भगत से बढ़ाये गए है।
अरविन्द केजरीवाल ने दस्तावेज़ों के जरिये ये खुलासा किया भी किया है। ये कंपनियां बिजली उपकरण अपनी ही सहयोगी कंपनियों से ऊंचे दामों पर खरीद रही है और इससे होने वाले नुकसान की भरपाई लोगों के बिल बढ़ाकर की जा रही है, बिजली बिलों के भुगतान से हुई कमाई को कम करके दिखाया जा रहा है और अतिरिक्त बिजली को अपनी ही कंपनियों को कम दाम पर बेचकर बनावटी नुकसान दिखाया जा रहा है। (जानकारी के लिए :
इस अंधी लूट पर सत्ता पक्ष और निजी कंपनियों के इस भ्रष्ट गठबंधन पर विपक्ष भी बरसो से चुप्पी साधे था। इस निर्मम लूट पर अकेले पड़े आम आदमी का मनोबल बढ़ने के लिए सितम्बर में आम आदमी से आवाहन किया था कि बिजली पानी दिल्ली की जनता का है इसलिए ये नाजायज़ बिल देने बंद किये जाये.
जब इस भ्रष्टाचार को रोकने की हर कोशिश बेकार रही तो अरविन्द केजरीवाल ने असहयोग आन्दोलन शुरू कर दिल्ली के लोगों से अपील की कि वो बिजली और पानी के नाजायज़ बिल तब तक न भरें जब तक बिजली और पानी की सप्लाई में हुए घोटाले की CAG से जांच न कराई जाय और बिजली के बढ़े हुए दामों को कम करके जायज़ स्तर पर नहीं लाया जाए। गाँधी जी ने कहा था कि जब नियम और कानून नाजायज़ और आम लोगों को दमन करने वाले हों तो ये जनता का अधिकार भी है और कर्तव्य भी है कि वो ऐसे नियम और कानूनों को मानने से इंकार कर दें। दिल्ली की जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है और बढ़े हुए बिल चुकाने में असमर्थ हैं इसलिए उन्हें भी कानून की अवमानना के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। जनता अपने इस अधिकार का इस्तेमाल अहिंसात्मक तरीके से कर रही है और इसके नतीजे और जुर्माना भुगतने के लिए तैयार है।
इन परिस्तिथियों में हम इस असहयोग आन्दोलन को अपना समर्थन देते हैं। हम दिल्ली सरकार और सम्बंधित विभागों से मांग करते हैं कि इस आन्दोलन के जरिये सामने लाई गई बिजली और पानी के बिलों की समस्या पर ध्यान दें और उन्हें सुधारने की दिशा में तुरंत कार्यवाही करें।

पार्टी द्वारा जारीउपवासी नेता के स्वास्थ्य रिपोर्ट

के अनुसार स्वास्थय में गिरावट जारी है मगर यूरिन में कीटोन की मात्रा संतोषजनक होने से हेल्थ स्टेबल है |
==========================================================================================

[ २९ मार्च२०१३] [२८ मार्च 2013] [ २७ मार्च २०१३]
=============================================================================
[१] ब्लड प्रेशर १०८/66 ======== ==== १२० /७४ ======== ११४ /७०
==================================================================================
[२]पल्स===========६७ === ==== =६६ ==== ७४
=================================================================================
[३]शुगर=========== १२३=== ===== 106 === १०८
===================================================================================
[४] यूरिन में कीटों[ketone] २+========== ===== =३+ === ४+
===============================================================================
[५]वजन ============५९ क ग ============== ====== ५९.५ क ग ======
================================================================================

आम आदमी पार्टी की आवाज पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की संख्या पौने चार लाख हुई

आम आदमी पार्टी की आवाज पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की संख्या पौने चार लाख हुई

आम आदमी पार्टी की आवाज पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की संख्या पौने चार लाख हुई

आम आदमी पार्टी की मुहीम रंग लाने लगी है|पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल के उपवास के सातवें दिन में प्रवेश के साथ ही दिल्ली की सरकार के विरुद्ध असहयोगियों की संख्या 3,75,040. हो गई है|पार्टी प्रवक्ता ऐ, मुरलीधरण के अनुसार असहयोग केन्द्रों पर सव्यम सेवकों[वालंटीयर्स] की संख्या निरंतर बढ रही है|२६४ केन्द्रों के अलावा ३००० वालंटीयर्स ने अपने घरों को मिनी असहयोग केंद्र बनाने की घोषणा कर दी है| इन घरों में भी दिल्ली सरकार के विरुद्ध भरे जाने वाले फार्म उपलब्ध होंगे|गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में बेतहाशा वृद्धि के विरुद्ध अरविन्द केजरीवाल २३ मार्च से सुन्दर नगरी में उपवास पर है|