Ad

Tag: ArvinderSinghLovely

कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी का कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट सौंपा

[नई दिल्ली ]कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट सौंपा कांग्रेस ने आज रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का प्रभारी बनाया |इससे पूर्व अजय माकन इस दायित्व को देख रहे थे श्री माकन को दिल्ली में अरविंदर सिंह लवली के स्थान पर प्रभारी बनाये जाने से यह रिक्ति हुई है |पीटीआई द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी के हवाले से यह सूचना दी गई है

Trailing Ajay Congratulates Game Changer Arvind And Resigns Congress General Secretaryship

[New Delhi]Ajay Congratulates Arvind And Resigns Congress General Secretaryship
Trailing Congress Chief Ministerial Candidate Ajay maken Congratulated Record Winner Arvind kejriwal And Submitted Resignation From The Post Of Congress GS
Ajay maken Said
” I congratulate Arvind Kejriwal and his party for massive victory in Delhi. Wish him all the best for the future”
Congress’ chief ministerial candidate Ajay Maken was all set for a humiliating defeat as he was trailing in the third position with a mere 10408 votes in the Sadar Bazar constituency.
AAP candidate Som Dutt was leading in the seat with 47491 votes while BJP candidate Praveen Kumar Jain is at the second position with 24463 votes.
Earlier, taking moral responsibility of the party’s humiliating defeat Maken today resigned from the post of general secretary.Party’s State President Arvinder Singh Lovely Has Also Announced His Resignation From The Post Of State President
Acceptance Of Their Resignation Has not Yet Been Announced by The Congress Party
file photo

ऐऐपी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के बयान फिर आने लग गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चिंतित चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी बात सच्च निकली के नहीं |ये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले एक ही थेली के चट्टे बट्टे निकले |ओये ये कांग्रेसी चुनावो में कहते थे कि आप पार्टी को न समर्थन देंगे और ना ही समर्थन लेंगे और अब एग्जिट पोल्स ने जब सबकी पोल खोल दी तो कहते फिर रहे हैं कि जनता :आप: पार्टी को ही जितवाना चाहती थी ओये हसाडे सुब्रामनियम स्वामी ठीक ही कह रहे हैं इन कांग्रेसियों ने अपने बचे खुचे वोट भी “आप” पार्टी के खाते में ही डलवा दिए

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी अब रोने से क्या फायदा |आप अगर अपने परेशान दिमाग पर थोड़ा सा जोर डालों तो कांग्रेसियों के वोह ब्यान याद आ जायेंगे जिसमे उन्होंने कहा था कि क्योंकि जनता आप पार्टी की सरकार चाहती है इसीलिए कांग्रेस के ८ विधायकों ने २८ विधायकों वाली “आप” की सरकार बनवा दी |अब फिर से उसी तरह के समर्थन के लिए आधार बनना शुरू हो गया है|

“काबिल” सिब्बल को भी नयें नयें लवली की अध्यक्षता में धकेल दिया,ये बात कुछ हजम नहीं हो रही

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी सोणी श्रीमती सोनिया गांधी जी ने दिल्ली फतह करने के लिए प्रदेश चुनाव समिति बना दी है |ओये इससे अंदरूनी असंतोष रुकेगा+ विरोधी आउट करने के लिए कपिल सिब्बल+संदीप शर्मा+कृष्णा तीर्थ+मतीन अहमद+योगा नन्द शाश्त्री आदि आदि को भी शामिल कर लिया है ओये ये दिल्ली तो अब हसाड़ी होके रहेगी

झल्ला

चतुर सुजाण जी समति के गठन तक तो बधाई बनती हैं लेकिन आप जी ने वरिष्ठ “काबिल” सिब्बल को भी नयें नयें अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में धकेल दिया है ये बात कुछ हजम नहीं हो रही

“दिल्ली” की सत्ता गवाने के बावजूद बरस रही “आप” की गालियों से बेमजा होने लगी कांग्रेस:लवली पलट वार

[नई दिल्ली]”आप” पार्टी के बढते नकारात्मक रुख के प्रति कांग्रेस का धेर्य जवाब देने लग गया है | अर्थार्त दिल्ली का तख़्त गवाने के बावजूद “आप” की गालियां खा कर बेमजा होने लग गई है |
इसकी झलक आज अरविंदर सिंह लवली के ब्यान में दिखाई दी |
दिल्ली प्रदेश के नए अध्यक्ष बने कांग्रेसी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है |
अभी तक आप पार्टी को कांग्रेस बिना शर्त समर्थन देने का दावा करती आ रहे थी आज पलटते हुए लवली ने कहा कि “आप” पार्टी को नही बल्कि “आप” के मेनिफेस्टो को समर्थन है। और यह समर्थन सरकार से बाहर रह कर दिया जायेगा |
लवली का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से झूठे वायदे किए हैं और उसके झूठ की पोल खोलने के लिए ‘आप’ को समर्थन दिया है। उधर, जवाब में ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कांग्रेस को धोखेबाज करार दिया और कहा कि वह दो मुंहे सांप की तरह है।इसके साथ ही दो मुंहें सांप की तस्वीर भी अप लोड की गई है| आप पार्टी के प्रवक्ता और विधायक मनीष सिशोदिआ ने भी एक चैनल के कैमरे के सामने कहा है कि कांग्रेस से समर्थन मिलने पर कांग्रेस की बुराईयों को उजागर करना बंद नहीं किया जा सकता |बुरे को बुरा कहा ही जाता रहेगा| बीते दिन संजय सिंह ने भी कहा था कि उनकी पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री के प्रति जवाब देह नहीं है |