(नई दिल्ली)केजरीवाल ने ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया: फ्री -बिजली+पानी+बस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक गारंटी कार्ड जारी किया जिसमें 10 वादे सूचीबद्ध किये गए हैं। इन वादों में छात्रों के लिए मुफ्त बस सफर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘‘मोहल्ला मार्शल’’ की तैनाती शामिल है जो उनकी पार्टी ‘आप’ दिल्ली में फिर से चुनकर आने पर पूरे करेगी।
कार्ड ‘‘केजरीवाल की 10 गारंटी’’ में
200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त योजना जारी रखने,
मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं,
दो करोड़ पौधे लगाने,
स्वच्छ यमुना नदी और
अगले पांच वर्ष के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कम करने का वादा शामिल है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहा हूं। यह कोई घोषणापत्र नहीं है। हम वृहद घोषणापत्र अगले सात से 10 दिनों में जारी करेंगे। घोषणापत्र में और चीजें होंगी, विशेष तौर पर छात्रों, शिक्षकों आदि के लिए। यह सभी के लिए होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष कह रहा है कि हमारी कई योजनाएं 31 मार्च तक ही चलेंगी, इसलिए यह हमारी गारंटी है कि ये योजनाएं अगले पांच वर्षों तक चलती रहेंगी। 24 घंटे बिजली जारी रहेगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना भी जारी रहेगी।’’
‘‘गारंटी कार्ड’’ में 11 हजार से अधिक बसें और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा भी शामिल है।
केजरीवाल ने कार्ड उस पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे जारी किया।
Tag: Arvindkejriwal
केजरीवाल ने १० वायदों का ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया: फ्री -बिजली+पानी+बस
देशद्रोह की परिभाषा तय करने के लिए केजरीवाल ने भी चुनावी मौसम पर ही नजरें गढ़ाई
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
आम आदमी पार्टी चेयर लीडर
औए झल्लेया! ये तो सरासर अलोकतांत्रिक है
देख तो! चुनावी फायदे के लिए कन्हैया कुमार के खिलाफ देश द्रोह की चार्जशीट दायर कर दी गई है |क्या ऐसे चुनाव जीते जाते है?
झल्ला
मेरे चतुर साहिब जी! आप भी तो देश द्रोह की परिभाषा तय करने के लिए चुनावी मौसम पर ही नजरें गढ़ाए हुए हो
केजरीवाल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद अब गौशालाओं पर हमला बोला
[रोहतक,हरियाणा]केजरीवाल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद अब गौशालाओं पर हमला बोला
दिली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा की गायें के लिए प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रु का बजट जरुरी बताया
केजरीवाल आज गौशाला देखने रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे थे
उन्होंने आरोप लगाया के हरियाणा में प्रति गाय केवल ४० पैसे खर्च किया जाता है जबकि उनकी दिल्ली में ४० रु प्रति गया दिया जाता है|हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा के “गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो”
केजरीवाल ने बताया के दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। जिसे देखने के लिए हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर को आमंत्रित भी किया
उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज में गाय के प्रति मान्यता के अनुसार घर में पहली रोटी गाय के लिए निकलती है। गाय की सेवा करनी चाहिए। लेकिन गाय के नाम पर वोट मांगना ठीक नहीं है। गाय के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।
केजरीवाल के दरबार में मौजजिम नमाज बख्शवाने आये और रोज़े गले पढ़ गए
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर औए झल्लेया ! ये आपियों ने क्या षटराग फैला रखा है? आये दिन अपनी सुरक्षा को लेकर नया नया षड्यंत्र रचते रहते हैं| जूते से लेकर स्याही फिर मिर्ची और अब खाली कारतूस दिखा कर अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरे में बताया जा रहा है |कोई इनसे पूछे के इन चीजों से कोई मारा जा सकता है क्या ?
झल्ला चतुर सेठ जी ! झल्ले विचारअनुसार करोलबाग की बावली वाली मस्जिद के मौजजिम मोहम्मद इमरान बेचारे केजरीवाल के जनता दरबार में अपनी नमाज बख्शवाने आये होंगे और ये रोज़े और गले डाल दिए गए |दान में मिली बुलेट को बिना पिस्टल को अपने पर्स में लिए दिनदहाड़े तनख्वाह बढ़वाने आये और इल्जाम लग गया केजरीवाल को मारने का
.
सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में “आप” ने किये घ्रणित राजनितिक हस्ताक्षर
[नयी दिल्ली] सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में “आप” ने किये घ्रणित राजनितिक हस्ताक्षर |
बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में “आप” के विवादित नेता अमानतुल्ला खान ने ना केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया वरन सांसद मनोज तिवारी को मंच से गिराने के लिए स्वयं तिवारी को धक्का भी दिया ।
स्थानीय सांसद मनोज तिवारी को धक्का देकर मंच से गिराने का घ्रणित प्रयास किया गया | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार यह ‘‘अप्रत्याशित’’ था | भाजपा के दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आज घोषणा की थी के वोह स्थानीय सांसद हैं इसीलिए स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री का स्वागत करने उनसे पहले स्थल पर पहुंचेंगे |
मोदी ने केजरीवाल के अर्ध शतकीय जन्मदिन पर बधाई दी
[नई दिल्ली]मोदी ने केजरीवाल को अर्ध शतकीय जन्मदिन की बधाई दी
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, “ दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बधाई। कामना करता हूं कि वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं।”
केजरीवाल ने शुभकामनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया ।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद सर।”
केजरीवाल आज 50 वर्ष के हो गए।
फाइल फोटो
सीएम ‘केजरीवाल’ के खिलाफ असंतुष्ट विधायक “मिश्रा” की याचिका सूचीबद्ध
[नई दिल्ली]सीएम ‘केजरीवाल’ के खिलाफ असंतुष्ट विधायक “मिश्रा” की याचिका सूचीबद्ध
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आप से अलग किये गए विधायक कपिल मिश्रा की उस याचिका को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दी है जिसमें दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री की विधानसभा में 10 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति है
केजरीवाल ने माफ़ी मांग कर मानहानि के ३ मुकद्दमे खत्म कराये
[नयी दिल्ली]केजरीवाल ने माफ़ी मांग कर मानहानि के ३ मुकद्दमे खत्म कराये| अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद आज भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को माफ़ किया |
दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने मानहानिकारक बयानों पर नितिन गडकरी से खेद प्रकट किया
एक अदालत को आज यहां जानकारी दी गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर भाजपा नेता के खिलाफ दिये गये अपने कुछ बयानों पर खेद जताया है। गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ एक मानहानि वाद दायर किया हुआ है।
केजरीवाल और गडकरी ने आज अदालत के सामने संयुक्त आवेदन दायर करके आप नेता के खिलाफ दायर मानहानि मामला वापस लेनेका अनुरोध किया।
यह आवेदन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने दायर किया गया। केजरीवाल के वकील ने न्यायाधीश को वह पत्र सौंपा जिसमें आप नेता ने सत्यापन किये बिना बयान देने पर खेद जताया।गडकरी की वकील पिंकी आनंद हैं
सोलह मार्च को लिखे गये पत्र में कहा गया, ‘‘ मैंने सत्यापन के बिना कुछ बयान दिये, ऐसा लगता है कि इन बयानों ने आपको ठेस पहुंचाई और इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि मामला दायर किया। मुझे आपसे निजी परेशानी नहीं है। मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं।’’
गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करके आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार‘‘ भारत के सबसे भ्रष्टों’’ की सूची में उनका नाम शामिल करके उनको कथित रूप से बदनाम किया।इसके अलावा सुप्रसिद्ध वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को माफ़ कर दिया |कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिबल ने भी हानिकारक ब्यान देने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदम्मे दर्ज कराया हुआ है |
केजरीवाल ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उन पर मादक पदार्थ कारोबार में कथित रूप से संलिप्तता का‘‘ निराधार’’ आरोप लगाने पर माफी मांगी थी जिसके बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर अदालती मामलावापस लेने का फैसला लिया था
केजरीवाल ने मानहानिकारक ब्यान पर गडकरी से माफ़ी मांगी ,अब ये केस खत्म
[नई दिल्ली] केजरीवाल ने मानहानि मामले में गडकरी से माफ़ी मांगी ,अब ये केस खत्म
माफ़ी मांगने के बावजूद बेशक बिक्रम मजीठिया ने अरविन्द केजरीवाल को माफ़ नहीं किया उलटे केरीवाल और आप की किरकिरी कर डाली|लेकिन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ापन दिखाते हुए मानहानि का मुकद्दमा वापिस लेने के लिए अदालत में संयुक्त आवेदन दे दिया |
अरविंद केजरीवाल और नितिन गडकरी ने दिल्ली की अदालत में केंद्रीय मंत्री द्वारा दायर मानहानि मामले को वापस लेने के लिये संयुक्त आवेदन दायर किया है |यह आवेदन तब दिया गया जब केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने पर खेद प्रकट करने वाला एक पत्र सौंपा।इससे दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल कपिल सिबल के पुत्र से भी माफ़ी मांग चुके हैं |मानहानि का यह मुकद्दमा अभी तक चल रहा है |
Recent Comments