Ad

Tag: AshokGajapatiRaju

हवा में सुरक्षानियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एयरलाइन्स के खिलाफ सरकार में इच्छाशक्ति का अभाव

[नई दिल्ली] हवा में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एयरलाइन्स के खिलाफ केंद्र ने संसद में अपनी इच्छा शक्ति का अभाव दिखलाया|सिविलविएशन मंत्रालय के दोनों मंत्रियों में भी तालमेल की कमी दिखाई दी
२ अगस्त को ढाका के समीप ,प्रॉफिट मेकिंग+नोफ्रिल एयरलाइन्स के नाम से पुकारी जाने वाली इंडिगो एयरलाइन्स के दो प्लेन खतरनाक तरीके से एक दूसरे के नजदीक आगये
लेकिन एक पायलट की तात्कालिक सूझबूझ से बढा हादसा टल गया |
इस घटना पर लोकसभा सदस्यों ने हाउस में चिंता जताई |प्रश्नों के उत्तर में सिविल एविएशन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया के जुलाई माह की दस तारिख तक ऎसी[AirMiss]१७ घटनाएं हो चुकी है|इसके अलावा
२०१५ में ==================२५
२०१४ में ===================३२
२०१३=में ====================२३
घटनाओं में विमानों के लिए निर्धारित दूरियों के मापदण्डो का उल्लंघन किया |ऐसी खतरनाक घटनाओं की रोकथाम के लिए उपायों के विषय में पूछे जाने पर सिन्हा ने नकारात्मक जवाब दिया|इसके विपरीत सिविल एविएशन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने ट्वीटर पर बताया के इंडिगो के विमानों द्वारा ,दूरियों के लिए निर्धारित ,मापदण्डों का उल्लंघन किये जाने की जांच की औपचारिकता डीजीसीऐ द्वारा जाएगी

‘राजू’ ने कर्ज के बोझ से झुकती जा रही ‘एयर इंडिया’ की कमर सीधा करने का वायदा किया

[नई दिल्ली]’राजू’ ने कर्ज के बोझ से झुकती जा रही ‘एयर इंडिया’ की कमर सीधा करने का वायदा किया
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने सफ़ेद हाथी ‘एयर इंडिया’ की समीक्षा की
मंत्री ने कर्ज के बोझ से लगातार झुकती जा रही एयर इंडिया की कमर को सीधा करने के लिए वादा किया कि उनका मंत्रालय सभी मांगों पर गौर करेगा और संभव सहायता प्रदान करेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राजू ने एयर इंडिया के कामकाज की समीक्षा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया।
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने प्रेजेंटेशन में समझाया कि हाल ही में एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में किन कठिन चुनौतियों सामना करना पड़ रहा था और उससे निपटने के लिए एयरलाइन ने क्या कदम उठाए।
एयर इंडिया के प्रदर्शन और विभिन्न मापदंडों के सुधार के लिए रणनीति पर भी विचार किया गया।
मिनिस्टर ने एयर इंडिया द्वारा मुद्रीकरण की स्थिति और बाधाओं की भी समीक्षा की।
उन्होंने नागपुर और हैदराबाद में उन्नत विमानों के लिए एमआरओ के संचालन के बारे में जानकारी मांगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयर इंडिया के अधिकारियों का आह्वान करते हुए एयरलाइन में दक्षता लाने हेतु प्रयास करने को भी कहा।

Cabinet Approves National Civil Aviation Policy Minus Norm Of 20

[New Delhi]Cabinet Approves National Civil Aviation Policy Minus Norm Of 20
The much-awaited national civil aviation policy that seeks to strengthen regional connectivity and tap the sector’s high growth potential was today cleared by the Union Cabinet.
Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju said the policy is a “game changer” and that the country’s aviation sector is poised to become the world’s third largest by 2022.
The policy has been finalised after nearly eight months since the Ministry came out with the revised draft in October 2015 and follows many rounds of deliberations with stakeholders. The NDA government had for the first time unveiled the policy draft in November 2014.
Raju said in a tweet.
India would be the third largest civil aviation market by 2022. “To achieve this, we need right intentions, vision, planning and execution,” he added.
.Initially, the policy was expected to be finalised in the last financial year as certain proposals were to be in effect from April 1, 2016.
However, the government had been moving back and forth on the policy seeking to sort out the differences among stakeholders including on 5/20 norm.Govt postponed Condition of 20 for international flights for future
In the run-up to the framing of policy, various provisions including the issue of international flying norm witnessed extensive debate, with legacy carriers opposing any changes to the rule, while start-up airlines frantically demanding its scrapping.
Significantly, AirAsia Berhad –a key stakeholder in AirAsia India had recently said that it was confident of the Government scrapping the norm.
“…the ruling (5/20 norm) is expected to be revoked along with a new National Civil Aviation Policy (NCAP) to be introduced in the near future, given massive lobbying against it,” AirAsia Berhad said in its 2015 annual report released yesterday

सांसद आरके सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा कर एयरलाइन्स को घेरा

[नयी दिल्ली] सांसद आरके सिंह ने आज अपनी ही सरकार पर सवाल उठा कर एयरलाइन्स को घेरा
लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के आरके सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो ऐसी सरकार के होने का क्या मतलब है? सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।भाजपा सदस्य ने पिछले दिनों हरियाणा में हुए जाट आंदोलन का मुद्दा उठाया और कहा कि उस समय बेबस यात्रियों से विमान कंपनियों ने चंडीगढ़ के टिकट के लिए 20. 20 हजार रूपये तक वसूले।
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को कंपनियों के शोषण से बचाए।
उन्होंने कहा , ‘‘ अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो सरकार के होने का मतलब क्या है।’’ इस पर विमानन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों का शोषण नहीं हो

भारत ने विमानन सुरक्षा की रेटिंग बरकरार रखने को अमरीकी एजेंसी(यूएसटीडीए) से समझौता किया

[नई दिल्ली]भारत ने विमानन सुरक्षा की रेटिंग बरक़रार रखने के लिए अमरीकी प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) से समझौता किया|
भारतीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और अमरीकी प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) ने आज नई दिल्ली में भारत विमानन सुरक्षा प्रौद्योगिकी सहायता के द्वितीय चरण के लिए अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नागर विमानन मंत्री माननीय श्री पी अशोक गजपति राजू और अमरीका के व्यापार एवं विकास एजेंसी की निदेशक सुश्री लियोकेडिया आई. जाक उपस्थित थे। यूएसटीडीए 808,327 डॉलर की आंशिक सहायता राशि प्रदान करेगा और ठेकेदार ‘द विक्‍स ग्रूप’ (टीडब्‍ल्‍यूजी)75,000 डॉलर की लागत सहायता देगा। भारत सरकार 446,866 डॉलर का योगदान करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) ने अपने 2012 के लेखा परीक्षण में भारतीय विमानन की सुरक्षा के बारे में अनेकों चिंताएं व्यक्त की थी। जिसके बाद अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सितंबर 2013 में अंतर्राष्‍ट्रीय विमानन सुरक्षा मूल्‍यांकन (आर्इएएसए) परीक्षण किया और दिसंबर 2013 में समीक्षा की तथा जनवरी 2014 में भारत को श्रेणी-2 में रखा गया। मार्च-2014 में अमरीकी प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) ने एफएए के साथ समन्‍वय कर डीजीसीए के समक्ष यूएसटीडीए अनुदान समझौता परियोजना के अंतर्गत सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव किया, ताकि एफएए आईएएसए की चिंताओं को दूर किया जा सके और श्रेणी -1 की स्थिति हासिल करने में भारत की मदद की जा सके। अनुदान समझौते के तहत अमरीका के ठेकेदार ‘द विक्‍स ग्रूप’ (टीडब्‍ल्‍यूजी) ने डीजीसीए की सहायता की और दिसंबर 2014 में एफएए द्वारा दोबारा मूल्‍यांकन के लिए इसे तैयार किया। मार्च 2015 की यात्राओं के बाद अप्रैल 2015 में भारत की श्रेणी-1 की स्थिति बहाल की गई।
वर्तमान परियोजना के द्वितीय चरण का उद्देश्‍य आर्इएएसए श्रेणी-1 की स्थिति बरकरार रखने के लिए 2014 के दौरान किए गए प्रयासों को बनाए रखना और परिचालन, उड़न योग्‍यता तथा लाइसेंसिंग में सुधार लाना है।

मोदी भापे!मेरठ जैसे छोटेशहरों में हवाईपट्टी बनी नहीं फिर गरीबों को सस्ती हवाईयात्रा कैसे मिलेगी ?

छोटे शहरों तक शुरू हो सकती हैं सस्ती विमान सेवायें

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई दामोदरदास मोदी जी ने छोटे शहरों में भी हवाई यात्रा सस्ती करवा दी है |ओये अब तो छोटे शहरों के गरीब भी ओनली ढाई हजार रुपयों में एक घंटे तक हवाई यात्रा कर सकेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !मेरठ जैसे छोटेशहरों में हवाईपट्टी बनी नहीं फिर गरीबों को सस्ती हवाईयात्रा कैसे मिलेगी ?आप जी के हवाई मंत्री अशोक गजपति राजू ने बहुत विचार विमर्श के बाद नागर विमानन नीति तो फाइनल कर दी लेकिन झल्ला सवाल है के मेरठ जैसे छोटे शहरों में हवाई पट्टी तक के निर्माण को ठन्डे बस्ते से बाहर क्यूँ नहीं निकाला जा सका है ?

Indian Civil Aviation Ministry Acrobats to Boost Business

[New Delhi]Indian Civil Aviation Ministry Acrobats to Boost Business.
Union Minister Ashok Gajapathi Raju today requested States To Be more aviation friendly And National Carrier Air India Stretches Wings To Poducherry
Minister .Pitching for lower taxes to boost civil aviation, said
“We are requesting the state governments to bolster the aviation activity in the country by becoming aviation friendly
In adtition to this Air India announced direct flight from Bengaluru to Puducherry
National carrier Air India will launch a direct flight between Bengaluru and Puducherry on Tuesday.
The new flight will operate six days a week, except Wednesdays, and help save considerable amount of time to the passengers from Bengaluru, who now use road transport to reach Puducherry,
Air India has deployed an ATR aircraft to ferry the passengers on the new route,
It may be added that France has agreed to partner 3 smart cities projects And as per source poducherry may be one of them.

अन्य बातों के सामान्य रहने पर एयरपोर्ट्स पर विशिष्ठ और अति विशिष्ठ भी लाइन में दिखेंगे

[नई दिल्ली] अन्य बातों के सामान्य रहने पर एयरपोर्ट्स पर विशिष्ठ और अति विशिष्ठ भी लाइन में दिखेंगे |
फूटबाल के खेल ग्राउंड की भांति भारत में घुन की तरह व्याप्त वीआईपी कल्चर ग्राउंड भी चेंज होने जा रहा है |आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सत्ता संभालते ही ख़ास होने के तेवर अपनाये तो केंद्र में स्थापित सरकार ने एयरपोर्ट्स पर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की तरफ पहल कर दी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल एविएशन मंत्रालय ने इसके लिए पहल कर दी है|यदि यह स्वीकृत होजाती है तो निकट भविष्य में केंद्रीय मंत्री +सचिव भी एयरपोर्ट पर लाइन लगाये हुए दिख जायेंगे |अभी तक विशिष्ठ और अति विशिष्ठ यात्रियों को सिक्योरिटी चेक्स कि असुविधा से बचाया जाता है| गौरतलब है कि बीते दिनों सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू फ्लाइट में माचिस लेजाने के विवाद में फंस चुके हैं उन्होंने स्वयं कहा था कि जब से वोह मंत्री बने हैं उनकी सिक्योरिटी चेक नहीं होती जिसके फलस्वरूप फ्लाइट्स में आसानी से माचिस ले जाते हैं |जिस प्रकार फूटबाल में हाफ गेम के पश्चात टीमों के गोल बदल जाते हैं ठीक उसी प्रकार आम आदमी पार्टी और भाजपा के गोल पोस्ट भी बदलने नजर आ सकते हैं

Government Denies Any Proposal For Privatization Of Ailing Air India

[New Delhi]Government Of India Denies Any Proposal For Privatization Of Ailing Air India. Minister Of Civil Aviation rather Willing To Improve Performances Of National Carrier.
Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju Pusapati said today that The Government is planning to set up an expert panel to find ways to improve Air India’s performance
With Regards to Privatization Of Air India Minister Said that there is no such proposal for consideration
Minister informed Parliament that Setting up of an expert committee to suggest ways to further improve the performance of Air India is under consideration,In April 2012, the government had approved a turnaround as well as financial restructuring plans for the carrier.

एयरपोर्ट्स की बदहाली के बावजूद पूँजी के लिए बाजार बेवकूफ बना तो सिविल एविएशन वाले बधाई पात्र

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाडे मंत्री अशोक गजपति राजू पुश्पति जी एयरइंडिया +ऐ ऐ आई और हसाडे ही पवन हंस की हालत सुधारने के लिए बेशक इनका फिलहाल अधिकरण करने से बचते फिर रहे हैं मगर उन्होंने शेयर बाजार से पूँजी जुटाने के लिए इन्हे एनलिस्ट करवाने की बात तो मान ही ली है |अब तो एयरपोर्ट सुधर जायेंगे |हवाई यात्रियों को अनेको सुविधाएँ मिल जाएंगी|कर्मियों को भी अच्छी तनख्वाहें मिलेंगी | ओये मंत्री जी ने पहली जनवरी से लागू किये जाने वाले ड्राफ्ट सिविल एविएशन पोलिसी को नेट पर भी डाल दिया है | अब तो नोट +डॉलर्स+पोंड्स +येन सभी कुछ बरसेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण दुनिया को देख खोल कर आँख और कान |
[१]ये इंडिया टीवी और जीटीवी वाले चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं कि सूरत में भैंसे ही प्लेन्स से नहीं टकराती बल्कि इसकी आलोचना करने वाले नितीश कुमार के “पटना” और “गया” में भी कुत्ते और गाय वहां के समाजवाद का सुख लाभ लेने के लिए रनवे पर विचरण करते रहते हैं|
[२]इंदौर में “सियार” शिकार ढूंढते रहते हैं|जिससे आये दिन यात्रियों की जान मॉल को खतरा बना रहता है |
[३]इसके अलावा यह भी चर्चा में हैंकि हैंगरों में बंद जहाजों के बीमा की मोटी किश्त डॉलर्स में बहाई जा रही हैं
[४] शायद इन्ही कारणों से अंतराष्ट्रीय नियामक ने आप जी के सिविल एविएशन को डाउन ग्रैड किया हुआ है
इसके बावजूद भी अगर आप लोग बाजार को बेवकूफ बना सके तो वाकई आप लोग बधाई के पात्र होगें