Ad

Tag: Aurangzeb Road

औरंगजेब से एपीजे अब्दुल कलाम पिछड़े :रोड नाम के बदलाव में उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब

[नयी दिल्ली] औरंगजेब से एपीजे अब्दुल कलाम पिछड़े :रोड नाम के बदलाव में उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब
औरंगजेब रोड के नाम के बदलाव में न्याययिक सहमति में फिलहाल विलम्भ:उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने औरंगजेब रोड का नाम बदल कर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने से उत्तर दिल्ली नगर निगम[एनडीएमसी] को रोकने संबंधी एक जनहित याचिका पर केंद्र से आज जवाब मांगा।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी रोहिणी और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की एक पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल[एएसजी]संजय जैन को यह बताने के लिए कहा कि सड़कों का नाम बदलने के लिए किसी दिशा निर्देश का पालन करना होता है या नहीं।
पीठ ने कहा ‘‘हम लोगों को सिर्फ इस तरह के बदलाव के लिए किसी जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में सूचना चाहिए। इस बारे में 22 सितंबर तक हलफनामा दायर की जाये।’’ पीठ ने साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह कोई नोटिस जारी नहीं कर रही है।
एएसजी ने यह दलील दी कि दिशा-निर्देश महज परामर्श हैं और किसी सड़क का नाम बदलने के लिए जरूरी नहीं हैं। इसके बाद अदालत ने जवाब की मांग की।
एएसजी ने कहा, ‘‘इस समय एक राष्ट्रीय व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर सड़क के नाम में बदलाव किया गया है। इस तरह के परिवर्तन के लिए एनडीएमसी के पास असीमित अधिकार हैं।’’ सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता और अधिवक्ता शाहिद अली के समक्ष एक प्रश्न रखा जिन्होंने यह आरोप लगाया है कि ‘‘विकृत और सांप्रदायिक राजनीति’’ तथा ‘‘इतिहास की समझ की कमी’’ के कारण यह निर्णय लिया गया है।
भाजपा सांसद महेश गिरि, मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव ने सड़क के नाम में परिवर्तन का आग्रह किया था जिसे एनडीएमसी ने 28 अगस्त को स्वीकार कर लिया।

अौरंगजेब के नाम की रोड को गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर बदले जाने से इंकार

[नई दिल्ली]नई दिल्ली की म्युनिसिपल कौंसिल ने अौरंगजेब रोड का नाम बदले जाने से इंकार किया |हरिभाई पारथी भाई चौधरी ने यह स्पष्टीकरण राज्य सभा में दिया
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चौधरी ने अकाली दल के संसद सुखदेव सिंह ढींडसा के सवाल पर लिखित में बताया के नई की म्युनिसिपल कौंसिल को भाजपा की स्थानीय इकाई और दिल्ली सिंख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [डीएसजीएमसी] से अलग अलग पत्र प्राप्त हुए हैं जिनके अनुसार अौरंगजेब रोड को गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किये जाने की मांग की गई है|लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी दिशा निर्देशानुसार इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है|
दिल्ली की चुनावी राजनीती गर्माने के लिए भाजपा ने अौरंगजेब रोड के नाम को बदल कर गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किये जाने कीमांग की है |इससे पूर्व दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति ने भी यह मांग उठाई है |
इसके पश्चात “आप” पार्टी के स्टार सांसद भगवंत मान अपनी सभाओं में इस रोड के नाम पर व्यवस्था पर तंज कसते आ रहे हैं|