Ad

Tag: AVAM

“आप”पार्टी आम आदमी के बजाय दबंगों की”खाप”वास्तव में बनती जा रही है?

[नयी दिल्ली]”आप”पार्टी आम आदमी के बजाय दबंगों की”खाप”वास्तव में बनती जा रही है?आप पार्टी की हालत उन चौबे जी से भी बदतर होती जा आरही है जो छब्बे जी बनने निकले थे और दुबेजी बन कर लौटे क्योंकि पार्टी की आपसी कलह+नीति विरोधी कार्य+ भ्रष्टों के मंच साँझा करने से “दुबे” जी के स्थान पर “डूबे” जी बनने की कगार पर जाते ज्यादा दिख रहे हैं
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् बैठक से पहले विरोधी स्वर ज्यादा ऊंचाई पकड़ने लगे हैं |
पार्टी के संस्थापक चंदादाताओं में से एक शांति भूषण ने तो केजरीवाल की आप पार्टी को खाप पार्टी की संज्ञा दे डाली है
“अवाम” ने भी आप पर जोरदार हमला बोला है
आप के विद्रोही नेताओं के समूह अवाम ने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद् बैठक के लिए चुनिंदा सदस्यों को आमंत्रित किया है और 40 से ज्यादा सदस्यों को बिना पूर्व सू़चना के निलंबित कर दिया है।
आप वॉलंटियर्स आवाज मंच [अवाम]के सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी किए एक बयान में कहा, ‘‘ हम खाप प्रणाली और आप द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसकी कड़ी निंदा करते हैं क्योंकि यह पार्टी के संविधान के खिलाफ है। ’’ उन्होंने कहा कि जो अवाम के वॉलंटियर्स के साथ हुआ था। वही शांति जी और प्रशांत जी के साथ हुआ और यही 100 से ज्यादा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ हुआ। सभी कदम और फैसले आप के संविधान के खिलाफ हैं और अवैध है
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् से पहले आप नेतृत्व पर 40 से ज्यादा सदस्यों को निलंबित करने का आरोप लगाते हुए असंतुष्ट आप नेता शांति भूषण ने कहा कि पार्टी की कार्रवाई पार्टी के संविधान के खिलाफ है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी|शांति भूषण को बैठक के लिए न्योता दिया गया है |
उधर पार्टी नेताओं की दबंगई भी बढ़ती जा रही है इसके मंत्री और एम एल ऐ अपराधिक मामलों में फंसते जा रहे हैं यह लिस्ट लम्बी होती जा रहे है|नवीनतम घटनाक्रम के अनुसार एम एल ऐ सरिता सिंह [MLA Sarita Singh] के विरुद्ध रोहताश नगर एरिया में दबंगई दिखाने के आरोप में अपराधिक मामला दर्ज कराया गया है|
फोटो कैप्शन
आप पार्टी की दिल्ली सरकार

आम आदमी पार्टी के खास नेताओं में शब्दयुद्ध के लिए शंखनाद हो ही गया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी के खास नेताओं में शब्दयुद्ध के लिए शंखनाद हो ही गया
आम आदमी पार्टी के खास नेताओं के आपसी विवाद खुल कर सामने आने लग गए हैं |आप पार्टी के चार अधिकृत बढे नेताओं ने जहां योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ एक आधिकारिक ब्यान जारी किया तो प्रशांत और योगेन्द्र ने जल्दी सत्य के उजागर करने की चेतावनी दे डाली है
नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पंकज गुप्ता और संजय सिंह के संयुक्त वक्तव्य में बताय गया है कि
4 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी में आये गतिरोध को दूर करने के लिए श्री योगेन्द्र यादव व श्री प्रशांत भूषण को पी ऐ सी से मुक्त करने के कारणों को सार्वजनिक नहीं किया कि उससे इन दोनों के व्यक्तित्व पर विपरीत असर पड़ेगा, लेकिन बैठक के बाद मीडिया में लगातार बयान दे कर माहौल बनाया जा रहा है जैसे राष्ट्रीय कार्यकारणी ने अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदार तरीके से यह फैसला लिया। मीडिया को देखकर कार्यकर्ताओ में भी यह सवाल उठने लगा है की आखिर इनको हटाने की वजह क्या है। पार्टी के खिलाफ मीडिया में बनाये जा रहे माहौल से मजबूर हो कर पार्टी को दोनों वरिष्ठ साथियों को PAC से हटाये जाने के करणों को सार्वजनिक करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वक्तव्य में आरोप लगाया गया है के जब सब कार्यकर्ता पार्टी को जिताने के लिए अपना पसीना बहा रहे थे, उस समय प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और शांति भूषण पार्टी को हराने की पूरी कोशिश कर रहे थे। इस आरोप के समर्थन में निम्न कारण दिए गए हैं –
१] प्रशांत भूषण ने, दूसरे प्रदेशों के कार्यकर्ताओं को फ़ोन कर कर के दिल्ली में चुनाव प्रचार करने आने से रोका जिसकी पुष्टि अंजलि दमानिया भी कर चुकी हैं
२] प्रशांत भूषण ने लोगों को चन्दा देने से रोका।
३] प्रशांत ने आशीष खेतान को बोला कि पार्टी के लिए प्रचार करना तो बहुत दूर की बात है वो दिल्ली का चुनाव पार्टी को हराना चाहते है
४]प्रशांत भूषण और उनके पिताजी को समझाने के लिए, कि वे मीडिया में कुछ उलट सुलट न बोलें, पार्टी के लगभग 10 बड़े नेता प्रशांत जी के घर पर लगातार 3 दिनों तक उन्हें समझाते रहे। ऐसे वक़्त जब हमारे नेताओं को प्रचार करना चाहिए था, वो लोग इन तीनों को मनाने में लगे हुए थे।
५] अरविंद केजरीवाल की छवि को ख़राब करने के लिए योगेन्द्र यादव ने अखबारों में नेगेटिव ख़बरें छपवायी.
६] ‘अवाम’ भाजपा द्वारा संचालित संस्था है।’अवाम’ को प्रशांत भूषण ने खुलकर सपोर्ट किया था।शांति भूषण जी ने तो ‘अवाम’ के सपोर्ट में और ‘आप’ के खिलाफ खुलकर बयान दिए।
७ ]चुनावों के कुछ दिन पहले शांति भूषण जी भाजपा की सी एम कैंडिडेट किरण बेदी पर अरविंद से ज्यादा भरोसा जताया |इसके पश्चात योगेन्द्र यादव ने इसे खुली लड़ाई के लिए शंखनाद के रूप में लिया है टी वी न्यूज़ एजेंसी एनआईऐ के कैमरे के सामने बोलते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि अब सच पूर्ण सामने आ ही जाना चाहिए |इस वक्तव्य का जवाब दिया जाएगा और उसे और उस पर सदस्यों की प्रतिक्रिया को भी उजागर किया जाना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने अपने विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र को भी उजागर करने की चेतावनी दी है |प्रशांत भूषण के अनुसार पूर्ण सच बहुत जल्दी सामने आ जाएगा
फाइल फोटो

चुनावी बसंत समाप्त सत्ता की कलियाँ खिली:”फण्ड फ्रॉड में आप”को आयकर का नोटिस

दिल्ली में चुनावी बसंत समाप्त हो गया अब सत्ता की कलियाँ खिलने लगी हैंअरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय सत्ता के गलियारों में पारम्परिक परिक्रमा शुरू कर दी और उधर केंद्र के अधीन आय कर विभाग ने “आप” पार्टी को फंड फ्राड के मामले में नोटिस थमा दिया है इसके आलावा “आप” के नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल डेफमशन[criminal defamation] की फ़ाइल दिल्ली कोर्ट में हरकत में आ गई है|
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के एक दिन बाद मनोनीत मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से औपचारिक मुलाकात की और देहात और शहर के जमीन से जुड़े मामलों के साथ ही शहर की अनधिकृत कॉलोनियों तथा पूर्ण राज्य के दर्जे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । उनके साथ केवल पूर्व शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ही थे|केंद्रीय मंत्री ने डेसिग्नॅट सीएम का अभिनन्दन किया और सहयोग का आश्वासन दिया |
दूसरे घटना क्रम में आयकर विभाग ने “आप” पार्टी को नोटिस जारी किया है
. बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली का कहना है कि चुनाव के दौरान हमें यह राजनीति मुद्दा लगा था और हमने इसे उठाया भी था. अब इस मामले में विभाग को जांच करनी है और आगे की कार्रवाई भी वह ही करेगा. इसे राजनीतिक रूप से न देखें.
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान “आप” को चार चेकों के माध्यम से 2 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा मिला था|इस पर आवाम नामक एक एनजीओ ने फंड फ्राड का आरोप लगाया था
फंड देने वाली गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लि|+इनफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रा. लि+सन विजन एजेंसी + स्काई लाइन मैटल एंड एलॉय लिमिटेड से ५०-५० लाख के चार चेक लिए गए आवाम ने इन कंपनियों का सञ्चालन झोपड़ी से बताया था |इन कंपनियों को फर्जी कंपनी बता कर हवाला का आरोप लगाया गया था
.”आप” पार्टी के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में क्रिमिनल डेफमशन केस लंबित है जिसपर फैंसला सुनाया जाना है

AAP Party+BJP+Congress Are Pointing Finger At Each Other For Fraudulent Funds

[New Delhi] Fraudulent Fund In Fairly Filmi AAP’s Books Is Current Fatigue For Fact Finders
AAP Party+BJP+Congress Are Pointing Finger At Each Other For Such Fraudulent Funds
Rubbishing Charges Of Fraud In Funds AAP Party has demanded Congress and BJP on board as it seeks probe of parties’ funding AAP Party today said it will ask the leadership of BJP and Congress to agree for a probe by a SC-monitored SIT to investigate the funding of all three major parties in the Delhi polls. AAP Party has not submitted its elections funds of 2014 To Election Commission
Arvind Kejriwal yesterday attacked the BJP-led central government accusing it of “hatching a conspiracy” to defeat AAP sensing an imminent defeat in coming Assembly polls in Delhi.On the other hand Congress has requisitioned reply from Central govt
AVAM A group of former members of the AAP Party leveled serious allegations of financial impropriety against AAP party.And Called AAP merely a front for money laundering.