National President Of B J P has formed “Strategic Action Committee
National President Of B J P Rajnath Singh Has Formed Strategic Action Committee for General Elections 2014 Dr. Subrahmaniam Swamy Will Chair The Committee
[1]Dr. Subrahmaniam Swamy Chairman
[2]Shri R.S. Goswami Secretary
[3]Shri M.J. Akbar Member
[4]Shri Sanjeev Tripathi Member
[5]Lt. Genl. Surendra Pratap Tanwar Member
Tag: B J P PRESIDENT RAJNATH SINGH
विजया राजे सिंधिया राजपथ से उतर कर लोक पथ पर आई और लोक माता बन गई:९४ वी जन्म तिथि
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने पार्टी के संस्थापकों में से एक राजमाता विजया राजे सिंधिया के योगदान को याद किया और पार्टी की महिला मोर्चा की सद्स्यायों को
दिवंगत नेत्री के पद चिन्हों पर चलने का आह्वाहन किया|
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राज माता विजया राजे सिंधिया की ९४ वी जन्म तिथि मनाई गई|इस अवसर पर राजमाता की प्रतिमा का मल्यार्पण किया गया |पार्टी अध्यक्ष ने बताया के श्रीमती विजया राजे शाही सिंधिया परिवार के राजपथ से उतर कर लोक पथ पर आई थी और राजमाता से लोक माता बन गई|तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री मति इंदिरा गाँधी के कोप भाजक बनी और तिहार जेल में सजा याफ्ता महिलाओं के साथ भी रही|इनका त्याग+तपस्या+और ममतामय स्वरुप हमारा संबल है|
महिला मोर्चा प्रभारी मृदुला सिन्हा+राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लतिका शर्मा+सचिव आशा शर्मा+सुधा जैन+योगिता सिंह आदि महिला पदाधिकारी उपस्थित थी |
B J P Appointed Conveners OF 11 Cells ,Historic Meerut of U P Ignored
Bhartiya Janata Party[B J P] Appointed Conveners OF 11 Cells Ignoring Historic Meerut of U P National President Of B J P Rajnath Singh,today,finalised List of conveners and Co-conveners ,Unfortunately historic Meerut Has been kept out of it.
BJP National President Rajnath Singh has appointed following persons as National Conveners and Co-conveners of Eleven Cells .Three appointments are made from U P And none of them is from Meerut.It May be added that at present B J P Party has one parliamentarian and three Lagislatives In Meerut.Aprt from which State President also hails from the same historic city,It is further added that a large number of Punjabi community is also Staunch supporter of B J P Since Independence. Even then Meerut Has been kept out these important eleven cells.
Sr. No.==Name of Cell===Convener===Co-Conveners
[1]Intellectual Cell==Shri Balashankar==Shri Vijay Kranti, Delhi==Shri Mukesh Mishra, Delhi
[2]Local Bodies Cell==Shri Ashutosh Vashnaya, U.P.==Smt. Krishna Gaur, M.P.=Shri Ajaybhai Chauksi, Gujarat==Shri Daya Shankar Tiwari, Maharashtra==Shri Mahesh Sharma, Delhi
[3]Cow Development Cell==Shri Jai Bhagwan Aggarwal, Delhi==Shri Rajendra Singh Purohit, Rajasthan==Shri Banwari Lal Yadav, U.P.
[4]Teachers Cell==Shri Suryabhan Pandey, Delhi==Shri Ganesh Karnik, Karnataka
[5]Ganga Cell=Shri Kameshwar Chaupal, Bihar=Shri Prem Aggarwal, Uttrakhand=Shri Virendra Juyal, Delhi
[6]Industry Cell==Shri Trivikram Joshi, Karnataka
[7]North-East Sampark Cell==Shri Rajendra Singh Chandel, M.P.
[8]Samwad Cell===Shri Raman Malik, Haryana
[9]Small Industry Cell==Shri Manmohan Gupta, Haryana
[10]Human Right Cell==Shri Shailendra Thakur, U.P.
[11]Sehyog Cell===Shri Chandrashekhar Rai, Delhi
B J P Has Appointed Prabharis of four states
President of Bharatiya Janata Party[B J P ] Rajnath Singh has appointed PRABHARIS for Four States of Tripura+Sikkim+Daman-Diu and Nagar Haveli and office secretary for the central office as under
[1]Tripura===========shri Vijay jolly
[2]Sikkim===========Dineshanand Goswami
[3]Daman and diu=====Kirit Somaiya
[4]Dadar Nagar Haveli==smt Poonam Mahajan
apart from the above shri Arun Jain has been appointed office secretary of party’s central office
भाजपा ने गोवंश विकास प्रकोष्ठ के लिए २३ पदाधिकारियों की टीम उतारी और गोवंश रक्षार्थ राष्ट्रीय अभियान का एलान किया
जैसे जैसे लोक सभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] अपने तरकश से पुराने अजमाए हुए कारगर शस्त्रों को निकालने लग गई है |इसी कड़ी में आज गोवंश[Cow ]विकास प्रकोष्ठ के लिए २३ पदाधिकारियों की टीम उतारी गई है | इस प्रकोष्ठ के संयोजक मयांकेशवर सिंह के अनुसार बढ़ती गोहत्या+गौचर भूमि का अतिक्रमण+गोधन आधारित अर्थव्यवस्था का पतन के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान छेड़ा जाएगा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह और प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मयन्केशवर सिंह के न्रेत्त्व में एक बैठक का आयोजन किया गया|इस बैठक में गोवंश प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा की गई| जयभगवान अग्रवाल[दिल्ली]+राजेंद्र सिंह राजपुरोहित[राजस्थान] +बनवारी लाल यादव[यूं पी]+कीमती भगत[पंजाब]वी के सूद [हरियाणा]दिलीप भाई[गुजरात]+हनुमंत राय[हैदराबाद]+परमानंद पांडे[बिहार]विक्रम बुन्देला[एम् पी]श्री मति सुमिता राय [मुम्बई] आदि कोप्रकोष्ठ में शामिल किया गया है|
भाजपा सत्ता में आई तो महिलाओं को ३३% आरक्षण :राजनाथ सिंह
देश में भाजपा की सरकार बनने पर महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा।
गाजियाबाद में शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह चुनावी बिगुल फूँका |
आरकेजीआईटी[ RKGIT ] कालेज के सभागार में आयोजित कार्यकारिणी को राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की जरूरत है। वर्तमान कांग्रेस सरकार और खुद प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और घोटालों में आरोपित हैं। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडे के नेतृत्व में वंदे मातरम व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ किये गए इस सम्मलेन में राज नाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है। लोग अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार के दिनों को याद करते हैं। देश में भाजपा ही बेहतर सरकार का विकल्प दे सकती है। इस काम में महिलाओं का बेहद महत्वपूर्ण यौगदान होगा। गुजरात+मध्यप्रदेश+ छत्तीसगढ़+गोवा में भाजपा की सरकारों के सुशासन की चर्चा आज देश में नहीं, बल्कि देश से बाहर भी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की खूबियों को महिला कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों के जरिए महिलाओं तक पहुंचाएं। उन्होंने पोलिंग बूथ कमेटी के गठन पर ध्यान दिए जाने पर भी जोर दिया|
उत्तराखंड की त्रासदी में मारे गए लोगों और सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडे ने कहा कि यह सबको पता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता उप्र से होकर जाता है। महिला मोर्चे की पहली बैठक उप्र में होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला मोर्चा पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगा और पार्टी के लक्ष्य को पूरा करेगा।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष कमलावती सिंह ने लोकसभा चुनावों को चुनौती के रूप में स्वीकारने की सलाह दी। �
भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे
पार्टी राष्ट्राध्यक्ष राज नाथ सिंह ने एक दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अनुसार राहत सामग्री को रवाना करते समय झंडी दिखने का समारोह नही किया जाये इससे मानवीय भावनाएं आहत होती है|एक तरह से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा द्वारा झंडी दिखा कर भेजी गई राहत सामग्री के जवाब में यह कदम उठाया है |इसके साथ ही श्री सिंह ने उत्तराखंड की राष्ट्रीय आपदा को राजनीती मुद्दा नही बनाये जाने की अपील भी की है|उन्होंने सोशल साईट पर ट्विट करके कहा है के अगर कोई उकसाता भी है तो भी राष्ट्रीय आपदा पर शांत रह कर राजनीती नही करनी चाहिए The BJP appeals to party workers not to politicise uttraakhand tragedy. Even if you are instigated by others stay calm and composed.
भाजपा ने उत्तराखंड के प्राकृतिक विपदा ग्रस्त लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की विनाश लीला पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विपदाग्रस्त लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया है|
श्री सिंह ने भारी वर्षा +बाड के कारण उत्तराखंड में आई त्रासदी पर गहरी चिंता व्यक्त की है|उन्होंने त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है|पार्टी की वेबसाईट के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश इकाई को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल संगठन के तमाम कार्यों को स्थगित करके सहयोग /राहत के कार्यों में सभी जुट जाएँ| राहत कार्यो के लिए पार्टी ने राहत कोष भी खोल दिया है|
भारतीय जनता पार्टी ने अपने वयोवृद्ध “राम” को छह साल के लिए बाहर निकाला: B J P Ousted Own” Ram”
[नई दिल्ली] भाजपा के बगावती वयोवृद्ध नेता राम जेठमलानी के निलंबन को ६ साल के निष्कासन में परिवर्तित कर दिया गया है| अवकाश पर न्यूयार्क गए :जेठमलानी ने इसे अपने साथ धोका और पार्टी के लिए आत्मघाती कदम बताया है|
भाजपा नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले पार्टी के सांसद वयोवृद्ध राम जेठमलानी को अनुशासनहीनता’ के आरोप में छह साल के लिए दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी की शीर्ष नीति निर्णायक इकाई केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया। इस समिति में गुजरात के मुख्य मंत्री भी शामिल थे और श्री मोदी के लिए जेठमलानी लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं|
गडकरी की कपंनी पूर्ती समूह पर अनियमितताओं के आरोप लगने पर उनके विरूद्ध मुहिम छेड़ने के चलते पिछले साल नवंबर में पार्टी से निलंबित किए जाने पर भी जेठमलानी हाल में संपन्न संसद के बजट सत्र के दौरान पार्टी की संसदीय दल की बैठक में चले गए और पार्टी नेतृत्व को खूब खरी खोटी सुनाई।
पार्टी से निष्कासित किए जाने संबंधी आज जारी पत्र में भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 मई को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है।’’
जेठमलानी पर यह आरोप लगाया गया कि 6 मई 2013 को उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमोंे पर संसदीय समिति के सदस्यों के निर्वाचन पर पार्टी के व्हिप का पालन नहीं किया।जेठमलानी को पार्टी से उस समय निलंबित किया गया था जब वह गडकरी को अध्यक्ष पद का दूसरा कार्यकाल दिए जाने के खिलाफ यह कह कर मुहिम चला रहे थे कि (गडकरी की) पूर्ती समूह कंपनियों में कथित अनियमितताओं के आरोपों में पाक-साफ होकर निकलने तक उन्हें भाजपा के शीर्ष पद से हट जाना चाहिए|
टी वी चेनल टाइम्स नॉव में एंकर अरनव गोस्वामी को न्युयोर्क से दिए अपने इंटरव्यू में राम जेठमलानी ने भाजपा के सभी आरोपण का खंडन किया है|उनका कहना है कि १० मई को भारत से अमेरिका जाते समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अब उनके[जेठमलानी] विरुद्ध पार्टी में कुछ नही है|उसके बाद धोका किया गया | उन्होंने बताया कि भाजपा से व्हिप मिलने के बाद ही पार्टी कि बैठक में गए थे और कहे जाने पर ही वहां बोले भी थे|
इस इंटरव्यू से दीखता है कि पार्टी से निष्कासन की सूचना से राम जेठमलानी की अमेरिका में छुट्टियाँ खटाई में पड़ गई हैं लेकिन इस वयोवृद्ध नेता के तेवर देख कर कहा जा सकता है कि भारत लौटने के पश्चात ये चुप बैठने वाले नहीं है और काले धन को वापिस मंगाने वाले अपने पुराने मुद्दे को जीवंत कर सकते हैं| अर्थार्त ब्लैक मनी पर बेक फुट पर बैटिंग कर रही भाजपा ने एक नया भीतर घाटी मोर्चा खोल लिया है|
Recent Comments