Ad

Tag: B J P

कांग्रेस ने जिसे बेइज्जत किया उसी जनरल वी के सिंह को भाजपा ने बाईज्जत अपना नेता बनाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मजा आ गया ओये जिस देश भक्त जनरल वी के सिंह को बेइज्जत करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी उसी जनरल साहब को बाईज्जत हसाड़ी पार्टी में नेता बना लिया गया है और जनरल साहब ने एलान भी कर दिया है कि देश में ‘‘राष्ट्रवादी विकल्प’’ केवल हसाड़ी भाजपा पार्टी ही दे सकती है।ओये हो गई न बल्लेबल्ले

झल्ला

सेठ जी कहा गया है कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है और ऐसे दोस्त को कहाँ ही पड़ता है कि ईस्ट या वेस्ट माय पार्टी इज बेस्ट[East Or West My Party Is Best]

Kapil Sibal Dig out A New Abbreviation For Narendra Modi And That Is Megalomaniacal

Kapil Sibal Has Dig out A New Abbreviation For Narendra Modi And That Is Megalomaniacal
Union Law minister Kapil Sibal Called B J P Nominated P M Candidate Narendra MODI Megalomaniacal love for filmy-style dialogues and on-stage drama,Which has clearly exposes his lack of sensitivity to what people really want, as well as showcases his me-first approach to politics and life.
In His Blog ,Sibal Says “While his moves to eliminate all competition within his own party were well reported in the media, his lack of appreciation of the people’s expectations and respect for their intellect is now also showing clearly.”
His recent choice of acronyms for the Congress, and his analogy for himself, are symptoms of delusion, and the total inability of looking at himself and his own actions.
While Charging Modi Sibal Says “A man who has the shadow of Amit Shah, Bokhiria, Criminals, Danga, Encounters, and Feku on his on his reputation, should not talk of ABCD on XYZ. To add further insult to the people, he talks of being a “chowkidar” against corruption, while his own cabinet ministers (co-chowkidars by his logic) are convicted of crimes against the people and the nation.
The truth is, you can give one-sided speeches from a podium, but the people will see through it all. Picture abhi khatam nahin hui, mere dost… Sab jaante hain ki asli growth ki kahaani, Congress hi likh sakhti hai”.

“AAP”Condemned discontinuation of existing relief provided to electricity consumers

While Targeting Congress and B J P,The Aam Aadmi Party (AAP) strongly condemned the discontinuation of the existing relief provided to the electricity consumers by its government in their monthly bills in Delhi from April 1.
According to the interim budget passed by the Parliament on Friday, the much needed relief of subsidising the electricity bills upto 50% for those consuming upto 400 units every month, provided by the AAP government from January onwards, will be discontinued from the next financial year.
AAP Party has expressed shocked over the central government’s decision to ignore the proposal of their government to continue this relief for the next six months (till September 2014).
Party Spokesperson Asawati Murlidharan has stated that When the preparations for the interim budget had started, the AAP government had clearly made a provision for this relief to continue and the power department was ready with its proposal. The Congress-led UPA government’s decision to reverse this pro-people’s measure is a betrayal with the people of Delhi.
The BJP is an equal partner in this anti-people decision, since despite having promised 30% reduction in the electricity bills in its manifesto for the Delhi assembly elections, it did not protest the Central government’s move when the interim budget was placed in both Houses of Parliament on Friday.
It is surprising to note that when more than 90% of the MLAs in the existing Delhi assembly, except for the eight Congress MLAs, agree that electricity bills should be reduced by atleast 30%, then how could the central government ignore such an overwhelming majority and impose its arbitrariness on the people of Delhi ?
It is clear that the Congress, which is yet to come to terms with its worst electoral performance in Delhi’s history, is trying to control the capital through President’s rule and is hell bent on seeking a revenge on the people for having punished it so badly for its misdeeds, by imposing financial burdens on the common man.
First, the Congress government led by Smt.Sheila Dikshit kept on fooling the people of Delhi that the audit of private power distribution companies by the C&AG was not possible due to the matter being pending in courts and now when it has been proved that the party was lying, it has now decided to help these companies by using the President’s rule as a ploy.
By having reversed the proposal of an elected state government, the Congress-led UPA government has tried to insult the popular mandate and the BJP needs to answer for how long is it willing to allow the undemocratic step of the assembly being kept in suspended animation ?
Party has called It a match-fixing between the Congress and BJP to increase the woes of the common man. The BJP’s mysterious silence on President’s rule is a clear signal that it wants to deny the people their right of having a democratically elected government.

मोदी ने”आप”को गोवा में आईना दिखाया तो कांग्रेस ने दिल्ली से भाजपा पर शब्द बाण चलाने शुरू किये

गोवा में अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ ऊँगली उठा कर लगता है कि नरेंदर मोदी ने प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया है तभी “आप” के बजाय कांग्रेस के ही दिग्गज नरेंदर मोदी पर शब्द बाण चलाने लग गए हैं | इससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या वाकई “आप” पार्टी कांग्रेस की बी टीम है?
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के पी एम् पद के उम्मीदवार [गुजरात के मुख्य मंत्री] नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने आज [सोमवार] को कहा कि “आप” के उदय से नरेंद्र मोदी नर्वस हो गए हैं।कांग्रेस के इस दिग्गज प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पर भाजपा का हमला तो समझ में आता है लेकिन “आप” पर मोदी के हमला यह स्पष्ट करता है कि वो[मोदी] उनसे[आप] डर गये हैं।
बीते दिन[रविवार] भाजपा शासित गोवा में आयोजित विजय संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के दिग्गज स्वर्गीय राजीव गांधी+राहुल गांधी+[गृह मंत्री]सुशील कुमार शिंदे+और [पूर्व पर्यावरण मंत्री]जयन्ती नटराजन की खूब आलोचना की लेकिन इसके सतह ही उन्होंने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी की स्क्रीन छवि को भी निशानां बनाया |अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश अनुभव से चलेगा+ सादगी के ड्रामे से नहीं। उन्होंने कहा कि अब देश को तय करना है कि टेलीविजन पर दिखने से देश का भला होगा या फिर धरती पर विजन देखने से भला होगा।मोदी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टीवी की स्क्रीन और प्रिंट मीडिया में हमेशा वोह हारे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा जनता का दिल जीता है | इस पर तिलमिलाए कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने सोशल साइट पर ट्वीट किया है कि मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हैं यह बात समझ में आती है, लेकिन वह अब आम आदमी पार्टी की भी आलोचना करने लगे हैं। उन्होंने व्यंगात्मक शैली में कहा कि क्या मोदी आम आदमी पार्टी के उदय से नर्वस हो गए हैं?

Arun Jaitely Criticized”AAP”Party’s Unconventional Style Of Governance And Called It Short Lived Gimmickry

Governance Is A serious Business And Not Gimmickry:Arun Jaitley
Leader of Opposition,( Rajya Sabha) Arun JaitleyToday criticized Aam Admi Party’s unconventional style of governance And Called It Short Lived Simply Gimmickry
B J P Leader Jaitely said “Governance involves policy formulation and its implementation. Policies have to be sound, based on established principles and implemented in a transparent and honest manner. Getting positive publicity for serious governance can be a part of clever politics blended with good governance. Publicity without governance is gimmickry”
While Attacking Delhi’s New Government Jaitely said “The new government in Delhi formed by the Aam Admi Party has a historic opportunity to respond to confidence which a section of the voters have reposed in it. Voters are ruthless in making their choices. That is the inherent strength of the democracy. They vote in a government and can turn their anger towards the same if it fails to perform. The AAP government has so far confused substantive governance with style of governance. It may be entitled to its unconventional style of governance. The unconventional style is not a substitute for substantive governance”
Blogger Jaitey said “There are two challenges before Delhi. There is an unprivileged Delhi which does not possess even basic amenities. There is a Delhi which aspires to be a global city. The Government of Delhi has to respond to both these challenges. Publicity with regard to the style of governance without any substantive governance is simply gimmickry. Responsible governance has a long lasting impact. Gimmickry is always short lived. Gimmickry does not leave its footprint behind. Excessive gimmickry becomes an object of ridicule.Continued gimmickry without substance invites public ridicule and anger. The AAP government is now becoming a victim of its own style. The sooner it realizes this, it would have an opportunity to correct the error into which it is falling.
Courtesy Arun Jaitely Blog

अन्ना हजारे की नौ दिन की अनशन पीड़ा के पश्चात संसद ने लोक पाल को जन्म दे ही दिया:अन्ना का अनशन भी समाप्त

नौ दिन की अनशन पीड़ा के पश्चात भारतीय संसद ने लोक पाल बिल को आज जन्म दे ही दिया अब केवल राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों की ओपचारिकता रह गई है| कल राज्य सभा ने इसे पारित करके लोक सभा को लौटाया था और आज लोक सभा ने भी राज्य सभा का अनुसरण किया|
इसी ख़ुशी में अन्ना बाबू राव हजारे ने अपना ९ दिन का अनशन समाप्त कर दिया|और सभी दलों को[एस पी को छोड़ कर] बधाई और धन्यवाद पत्र भेजा है |अन्ना ने अरुण जेटली+ डॉ मन मोहन सिंह+ नारायण सामी+ सत्यव्रत चतुर्वेदी को पत्र लिख कर बिल के प्रति प्रतिबद्धता का स्वागत किया और सलेक्ट कमेटी के सभी सुझावों को बिल में शामिल करने का आग्रह किया|
बीते [५ ]दशकों में [८]असफल प्रयासों के बाद भारत ने आज आखिरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोकपाल कानून बनाने का ऐतिहासिक कदम उठा लिया। इस कानून के जरिए अब लोकपाल बनेगा और उसके दायरे में प्रधानमंत्री कार्यालय [PMO]भी होगा। लोकसभा ने आज लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक 2013 को ध्वनिमत से मंजूरी दी। राज्यसभा इसे कल ही मंजूरी देने के बाद लोकसभा को लौटा चुकी थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने इसे पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए सांसदों को बधाई दी है|भाजपा अध्यक्ष ने अन्ना हजारे के अनशन की समाप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है| उन्होंने स्मृमति सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को विशेषरूप से क्रेडिट दिया

योग गुरु बाबा राम देव ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली और अधिकांश कांग्रेसियों को समलैंगिक बता डाला

[नई दिल्ली]योग गुरु बाबा राम देव ने अपनी भड़ास निकालते हुए अधिकांश कांग्रेसियों को समलैंगिक बता डाला| कांग्रेस के खिलाफ बाबा रामदेव ने कहा है कि लगता है अधिकांश कांग्रेसी समलैंगिक हैं इसीलिए वे समलैंगिकता का समर्थन कर रहे हैं |बाबा राम देव की पतंजलि योग पीठ पर आये दिन नए मुकद्दमे कायम किये जा रहे हैं जिन्हे लेकर भाजपा के पी एम् के उम्मेदवार नरेंदर मोदी ने भी बाबा का उत्तराखंड की रैली में समर्थन किया उसके बाद बाबा राम देव की कांग्रेस के प्रति यह बेहद तीखी टिपण्णी आई है|
गौरतलब है कि हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने धारा ३७७ को मान्यता देते हुए समलैंगिकता को अपराध साबित किया था और इस विषय में कानून बनाने की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को सक्षम बताया था जिसके उत्तर में कांग्रेस के टॉप ब्रास श्री मति सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि अनेक नेताओं ने कानून में संशोधन करने का आश्वासन भी दिया था| भाजपा ने समलैंगिक रिश्तों को अपराध की श्रेणी में रहे जाने की वकालत की है और बाबा राम देव भी इसे बीमारी बता चुके हैं|

तहलका बना तेजपाल का जंजाल पीड़िता की अम्मा ही जा धमकाई

हम राज किसे बनाये आज झल्ला
जिधर देखो आस्तीनें उभरी हुई हैं
भाजपा से अब सपा में वोह वड गए
राह वाया बसपा जिन्होंने अपनाई
सोनिया कहें मोदी फहलाए जहर
मोदी कहें पूरी कांग्रेस को जहरीली
तहलका बना तेजपाल का जंजाल
पीड़िता की अम्मा ही जा धमकाई
अखिलेश बने यूं पी के युवा सी एम्
लेकिन प.यूं.पी. से ही आँख चुराई
मेरठ में कहीं नजरें नहीं मिल पाई

सियासी पालने में करवटें लेती “आप” के हाथों में सदियों पुरानी पार्टी की मौजूदा मरकजी सरकार खेलने लगी ?

सफलता की तरफ सही कदम बढ़ाने वाला चतुर व्यक्ति अपने मार्ग में आने वाली सभी कठिनाईयों को भी सीढ़ी बना लेता है इस कसौटी पर आम आदमी पार्टी खरी उतरती दिखाई दे रही है तभी “आप” ने इलेक्शन फंड्स के कलेक्शन लिए और जोर शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है |
आज कल आप पार्टी के फंड्स की जांच की मांग उठाई जा रही है इस मांग में कांग्रेस और भाजपा के समान स्वर गूँज रहे हैं कांग्रेस के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तो आप पार्टी के फंड्स का जांच के आदेश भी दे दिए है जिसके प्रारम्भिक चरण के रूप में पार्टी को ३० प्रश्नों की एक प्रश्नावली भी भेज दी गई है|
आप पार्टी ने इसे अपने विरुद्ध उत्पीड़न कि कार्यवाही बताते हुए अपने खातों की जांच के लिए समयबद्धता की मांग कर दी है और इसके साथ ही कांग्रेस तथा भजपा के खातों में”यू के” की कंपनी “वेदांता” के पैसे की जांच की मांग भी उठा दी है |
आप पार्टी के विरुद्ध एक हास्यास्पद आरोप उछाला जा रहा है कि विदेशों से प्राप्त धन को देश में अस्थिरता फ़ैलाने सरकार को पलटने के लिए इस्तेमाल हो रहा है| अभी पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के चीफ मिनिस्टर ओमर अब्दुल्लाह ने भी भारतीय सेना पर मात्र डेढ़ करोड़ रुपयों में उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था अब इसे बढ़ा कर “आप” पार्टी पर पांच करोड़ रुपयों में देश कि सरकार बदलने के आरोप लगाये जा रहे हैं |
बताया जा रहा है कि आप पार्टी के फंड्स में १८ करोड़ +रुपये हैं जिनमे से ५ करोड़+रुपये विदेशों से चंदे के रूप में आये हैं|”आप” पार्टी का आरोप है कि सवा चार हजार करोड़ रुपये देश की छह पार्टियों के खाते में हैं जिसकी प्राप्ति के ८०% का हिसाब किताब नहीं है कांग्रेस के २००० करोड़ और भाजपा के ९०० करोड़ का हिसाब विशेष रूप से माँगा गया है |

AAP V/S CONGRESS+B J P

AAP V/S CONGRESS+B J P


इसके साथ ही पार्टी ने इसके आधार पर इंटरनेट पर एक अभियान भी छेड़ दिया हैजिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि” विरोधी उनके फंड्स की जाँच की मांग कर रहे हैं जबकि यह सर्व विदित है कि आप पार्टी ने पारदर्शिता अपनाते हुए चंदे का सारा विवरण पहले ही वेबसाइट पर डाला हुआ हैअबसरकार की इस उत्पीड़नकी कार्यवाही को करारा जवाब देने के लिए सभी प्रकार से सहायता करें”
आप पार्टी के एक नेता ने टी चैनल पर बहस के दौरान यह दावा किया है कि इस विवाद के पश्चात से ही उनके द्वारा चंदे की आमद में ६ गुना इजाफा हो गया है जिस पर टिपण्णी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने चुटकी ली कि कहीं ये शिकायत आप ने सवयम ही तो अपने विरुद्ध नही गढ़ ली |अब इनसे कोई ये पूछे कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार में क्याइतना विवेक भी नहीं रहा कि अभी तक सियासी पालने में लेटी हुई पार्टी के हाथों में ही ढाई सो साल पुरानी पुराणी पार्टी की मौजूदा मरकजी सरकार खेलने लगे

दुःख के बादल पिघलाने वाली वोह सुबह आयेगी और उसे भाजपा ही लाएगी :एल के अडवाणी

भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण अडवाणी ने अपने नवीनतम ब्लॉग के टेल पीस[ TAILPIECE ] में संकेत दिया है कि यदि देश में परिवर्तन लाना है तो भाजपा से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता |
ब्लॉगर अडवाणी ने आर्गेनाइसर[दीपाली] में छपी खबर को याद करते हुए बताया कि १९५८ में दिल्ली कारपोरेशन के चुनाव में मिली हार के गम को भुलाने के लिए उन्होंने अटल बिहारी वाजपई के साथ दोस्तोएव्स्की की क्राइम एंड पनिशमेंट [ Dostoevsky’s Crime and Punishment. ]स्टोरी पर आधारित राज कपूर स्टारर फ़िल्म “वोह सुबह कभी तो आयेगी” देखी|फ़िल्म देखने के बाद साहिर लुधियानवी के मुकेश द्वारा गए गए आशावादी गीत गाते हुए बाहर आये | गीत के बोल थे
“वोह सुबह कभी तो आयेगी,
जब दुःख के बादल पिघलेंगे
जब सुख का सागर छलकेगा
जब अम्बर झूमके नाचेगा
जब धरती नगमे गायेगी
वोह सुबह कभी तो आयेगी”
और ३० सालों के बाद १९९८ में वोह सुबह आई अटल बिहारी वाजपई प्रधान मंत्री बने |तब मैंने [अडवाणी]कहा था कि वोह सुबह आ गई है और उसे हम[बीजेपी]ही लाये हैं