Ad

Tag: BailToKanhaiyaKumar

बहुत शुक्रिया बढ़ी मेहरबानी “कन्हैया” जी जेल छोड़ आये

बहुत शुक्रिया बढ़ी मेहरबानी कन्हैया जी जेल छोड़ आये
करूँ पेश तुमको नजराना कौन सा ये मेरी समझ ना आये
गालिगफ़्तौरों की इस दुनिया में एक और नायब आया है
जिसे नया अवतार बताने को मीडिया फिर से ललचाया है
करूँ पेश इनको नजराना कैसा ये मेरी समझ ना आये
जेएनयू में अपने आकर फिर से अलख पुरानी जगाये हैं
पार्टियों के थिंक टैंक फिर काम काज लगे जाएँ हैं
सोशल मीडिया के महारथी माउस में घुसे जाएँ हैं
करूँ पेश इनकों नजराना कैसा ये मेरी समझ ना आये
कोई कहे भगत सिंह तो कोई कहे कन्हाई
कृष्ण ,कन्हाई बनाने को उनकी “मीडिया”ललचाई
करूँ पेश इनकों नजराना कैसा ये मेरी समझ में ना आये
कहते हैं युग हैं नरेंद्र मोदी के नाम ,सो सही राग अलापे हो
अच्छा है केजरीवाल की शिक्षा से अपने को सजाये हो
जेल की थोड़ी सी शिक्षा से ही सुधरे सुधरे नजर आये हो
करे पेश तुमको नजराना कौनसा “झल्ली” समझ में ना आये

देशद्रोह के आरोपी कन्हैय्या को१०हजार रुपये के बांड पर६महीनों के लिए मिली अंतरिम जमानत

[नई दिल्ली] देशद्रोह के आरोपी कन्हैय्या कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से १० हजार रुपये के बांड पर ६ महीनों के लिए मिली अंतरिम जमानत |
एन यूएसयू के वामपंथी विचारधारा के अध्यक्ष कन्हैय्या कुमार को आज है कोर्ट से ६ महीनों के लिय अंतरिम बेल मिल गई |दस हजार के बांड के साथ ही पैरोकार को भी जमानत लेनी होगी |माननीय कोर्ट ने इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाईं हैं और पोलिस की जांच में सहयोग करने के भी आदेश दिए हैं|