Ad

Tag: Ban On Coca Cola

बहुराष्ट्रीय कोका कोला ,भारत में, अपने शीतल पेय का व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष यौजना बना रही है

कोल्ड ड्रिंक के छेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनी कोका कोला भारत में व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष यौजना बना रही है| शीतल पेय बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोका कोला के लिये भारत अगले सात साल में दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो सकता है। कोका कोला इंटरनेशनल के अध्यक्ष एमेट सी बोजेर ने यह बात कही। भाषा ने एमेट सी बोजेर के हवाले से बताया है कि ‘‘अगर हम[ एमेट ] इस बाजार में सही चीज करने पर ध्यान देते रहे तो भारत 2020 तक कोका कोला के लिये शीर्ष पांच बाजार के रूप में उभर सकता है।’’
अटलांटा स्थित कंपनी के लिये फिलहाल भारत सातवां सबसे बड़ा बाजार है।
गौरतलब है कि एक समय में कोका कोला ब्लैक में भी बिकता था लेकिन श्री मति इंदिरा गाँधी की सरकार के दौरान इस शीतल पेय पर रोक लगा दी गई थी|उसके पश्चात यदपि रोक हटा ली गई लेकिन तभी से कंपनी अपने उखड़े पैरों को जमाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है|