Ad

Tag: Barack Obama

अमेरिका के फ्रेशनो गुरुद्वारे के बाहर एक बुजुर्ग सेवी सिख पर साईकिल सवार एक घृणा अपराधी ने घातक हमला किया

अमेरिका के केलिफोर्निया में फ्रेशनो के चेरी रोड स्थित गुरुद्वारा नानक सर के बाहर एक ८२ वर्षीय बुजुर्ग सिख प्यारा सिंह को लोहे की छड़ से बुरी तरह से पीट कर घायल किया गया | इसे कम्युनिटी द्वारा हेट एंड क्राइम[ घृणा अपराध]माना जा रहा है| पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गुरुद्वारे के बाहर 82 साल के बुजुर्ग पियारा सिंह पर हमला किया गया। प्यारा सिंह रविवार को गुरुद्वारे के बाहर टहल रहे थे तभी पीछे से साइकिल पर एक व्यक्ति आया और लोहे की राड से निहत्थे बुजुर्ग के सर पर अनेकों वार किये | प्यारा सिंह का एक पुत्र भी घटना स्थल पर पहुँच गया उसे भी धमकाया गया | इस घृणा अपराधके विरोध में गुरुद्वारा में बीती शाम एक सभा [कांफ्रेंस]का आयोजन किया| जिसमे लगभग ५०० लोगों ने भाग लिया|पोलिस और ऍफ़ बी आई के लोग भी आये थे| फ्रेसनो शहर के पुलिस प्रमुख जेरी ड्येर ने गुरुद्वारे में बताया कि संदिग्ध आरोपी की पहचान गिलबर्ट गारशिया के रूप में हुई है।उसे पकड़ लिया गया है|और उनके साथ आये एफबीआई और न्यायिक विभाग के प्रतिनिधियों सहित सरकारी अधिकारियों के दल ने आश्वासन दिया कि घृणा अपराधों की रोकथाम के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं।
बुजुर्ग को 20 टांके आए हैं। उनकी हड्डियां और पसलियां भी टूट गई हैं। उनकी हालत स्थिर बताई गई है|
फ्रेसनो गुरुद्वारा के एक ग्रंथी गुरदेव सिंह मुहार [प्रधान]ने इसे , घृणा अपराध बताते हुए कहा है कि पियारा सिंह गुरुद्वारे में एक स्वयंसेवक के तौर पर रोजाना सेवा किया करते थे|।उन्होंने कहा की बेशक यह एक हेट एंड क्राईम है पोलिस ने दोषी को पकड़ भी लिया है लेकिन इसे साबित करना बेहद कठिन है|
गौरतलब है के लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि इस प्रकार के हमलों को हेट क्राइम के तौर पर रजिस्टर किया जाना चाहिए| ओक क्रीक के गुरद्वारे में नस्ली हमले के पश्चात राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी चिंता जताई थी और इनकी रोकथाम के लिए आश्वासन दिया था
गौरतलब है कि फ्रेसनो कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के बीचों बीच है। यहां पर सिख/पंजाबी आबादी काफी है। पियारा सिंह पर हमले ने न सिर्फ अमेरिका भर में सिखों की चिंता बढ़ाई है