Ad

Tag: BarfaniBaba

बर्फानी बाबा के ७८२ भक्तों का जत्था रवाना :2.49 लाख कर चुके दर्शन

[जम्मू]बर्फानी बाबा के ७८२ भक्तों का जत्था रवाना :2.49 लाख कर चुके दर्शन
अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिये आज 782 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था रवाना हुआ।
साठ दिवसीय यात्रा की शुरुआत 28 जून से अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल के रास्ते शुरू हुई थी। 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र गुफा में कल तक कुल 2.49 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। पिछले सप्ताह यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त गिरावट आयी थी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 वाहनों में श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ और दिन के आखिर तक इन सभी के पहलगाम के नुनवां और बालटाल आधार शिविर पहुंचने की संभावना है।
यात्रा 26 अगस्त को ‘रक्षा बंधन’ के त्योहार के दिन खत्म होगी