Ad

Tag: Bharat Ratna

Bharat Ratna Lata Mangeshkar Admitted to Hospital

(Mumbai) Lata Mangeshkar Admitted to Hospital
Legendary singer Lata Mangeshkar was admitted to the Intensive Care Unit of the Breach Candy hospital in the early hours of Monday
The singer, who turned 90 on September 28, is in a critical condition
“She was brought to hospital at about 2 am.
Mangeshkar, who has lent her voice to over 1,000 songs in Hindi alone, was awarded the Bharat Ratna, the highest civilian honour in the country, in 2001.

Dy CM Sisodia Denies Seeking MLA Lamba’s Resignation:Bharat Ratna Crisis

[New Delhi] Dy CM Sisodia Denies Seeking MLA Lamba’s Resignation
Senior AAP leader Manish Sisodia Saturday rejected party MLA Alka Lamba’s claim that Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal had “demanded” her resignation for not supporting a resolution in the assembly on revoking late PM Rajiv Gandhi’s Bharat Ratna.
The Delhi Assembly on Friday adopted a resolution on the 1984 anti-Sikh riots in which it was demanded that the Bharat Ratna awarded to Gandhi be withdrawn, but the AAP swiftly distanced itself from the reference to the Congress leader.
The matter became a major crisis within the AAP with Lamba alleging on Friday that she was “put under pressure” to support the resolution, which she resisted and boycotted.
She claimed she spoke to Aam Aadmi Party (AAP) supremo Kejriwal who, she said, asked her to resign as MLA. “I am ready to do so,” she had said.
Sisodia clarified that the lines about Gandhi were not part of the original resolution placed before the House.

चिकित्सकों के लिए पहली जुलाई शपथ दोहराने का दिन:राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा दिवस:डॉ.हर्षवर्धन

चिकित्सकों के लिए पहली जुलाई शपथ दोहराने का दिन:राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा दिवस:डॉ.हर्षवर्धन
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि देश के सभी चिकित्‍सकों का यह कर्तव्‍य है कि वे अपने समय के महान चिकित्‍सक और राजनीतिज्ञ डॉ बिधान चन्‍द्र रॉय के सपने को पूरा करें। उन्‍होंने कहा कि चाहे वह एलोपैथिक चिकित्‍सक हो या पारंपरिक और घरेलू चिकित्‍सा प्रणा‍ली द्वारा उपचार करने वाला चिकित्‍सक हो, उन सबको डॉ बिधान चन्‍द्र रॉय के विचारों को याद करना चाहिए।
उल्‍लेखनीय है कि डॉ रॉय को 1961 में उनके जीवन काल में भारतरत्‍न से विभूषित किया गया था।
डॉ हर्षवर्धन राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस (01 जुलाई) की पूर्व संध्‍या पर चिकित्‍सक बिरादरी को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि आज का दिन डॉक्‍टरों के लिए शपथ दोहराने का दिन है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में डॉक्‍टर अध्‍यापकों के रूप में, सशस्‍त्र बलों, गैर सरकारी और स्‍वयंसेवी क्षेत्रों तथा पूरे देश के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में कठिन परिस्थितियों में भी काम करने में पीछे नहीं हैं। उन्‍होंने डॉक्‍टरों को उनकी कर्तव्‍यपरायणता के लिए सलाम किया और कहा कि आपदा के समय हमारे देश के डॉक्‍टर अपने जीवन की परवाह न करते हुए भी सेवा करते हैं।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री होने के नाते उनका यह कर्तव्‍य है कि वे स्‍वस्‍थ जीवन शैली को प्रोत्साहन देकर देश से बीमारियों का भार कम करें। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्‍हें निर्देश दिया है कि अनुसंधान, अभिनव प्रयोगों और आधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में आमूल परिवर्तन किया जाए। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार हमारे यहाँ आबादी के अनुपात में चिकित्‍सों की संख्‍या काफी कम है, इसलिए पहले की अपेक्षा भारत को अधिक डॉक्‍टरों की जरूरत है।

क्रिकेटर सचिन रमेश तेन्दुलकर और प्रसिद्द वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव भारत रत्न से विभूषित

लिजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर और प्रसिद्द वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को भारत रत्न से सम्मानित किया गया |
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रोफेसर सीएनआर राव और श्री सचिन तेन्दुलकर को आज नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में भारत रत्न से विभूषित किया।

 राष्ट्रपति‍ भवन नई दि‍ल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी प्रो चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव को भारत रत्न पुरस्कार 2014 से सम्मानि‍त करते हुए

राष्ट्रपति‍ भवन नई दि‍ल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी प्रो चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव को भारत रत्न पुरस्कार 2014 से सम्मानि‍त करते हुए


इस अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति हामिद मो अंसारी+.प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह और यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तथा भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री व् सचिन की पत्नी अंजलि+पुत्री सारा भी उपस्थित थे।सचिन भारत रतन पाने वाले पहले खिलाडी बन गए हैं अब तक ४३ भारत रत्न दिये जा चुके हैं
समारोह के पश्चात सचिन पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भारत का यह सर्वोच्च एवार्ड अपनी माता को समर्पित किया और प्रो राव को बधाई भी दी|उन्होंने बताया कि बेशक उन्होंने क्रिकेट के माध्यम से देश को रिप्रेज़ेंट करना बंद किया है लेकिन देश को रिप्रेज़ेंट करते रहेंगे और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे|

South African “MADIBA”Mandela Was a man who bent arc of moral universe toward justice”Barack Obama

American President Barack Obama Paid Homage to Nelson Rolihlahla Mandela By saying “a man who took history in his hands, and bent the arc of the moral universe toward justice.”
Mandela led South Africa out of apartheid and became the nation’s first black president, has died following a long illness on 5 December 2013,at the age of 95, at his home in Johannesburg.
Mandela gained international acclaim more then 250 honours, for his activism, including the 1993 Nobel Peace Prize+ the US Presidential Medal of Freedom+ the Soviet Order of Lenin + Bharat Ratna.
He earned a deep respect within South Africa, where he is often referred to by his XHOSA clan name,MADIBA ; He is often called as “Tata “”the father of the nation”.
President Obama delivered a statement on the passing of former South African President and anti-apartheid leader Nelson Mandela, calling him “a man who took history in his hands, and bent the arc of the moral universe toward justice.”
“We will not likely see the likes of Nelson Mandela again,” the President said. “So it falls to us as best we can to forward the example that he set: to make decisions guided not by hate, but by love; to never discount the difference that one person can make; to strive for a future that is worthy of his sacrifice.”

विज्ञानं की उपेक्षा से व्यथित ,सफल साइंटिस्ट, राव, उदासीन, पॉलिटिशंस के लिए इडियट से सभ्य और दूसरा शब्द नहीं ला सकते

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया बरसों से नेग्लेक्टेड ये प्रोफेसर चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव के नखरे तो देख ,हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने इन्हें सर्वोच्च पुरुस्कार भारत रत्न से नवाजने की घोषणा क्या कर दी कि इन्होने पूरी राजनीती की जमात को ही इडियट बता डाला

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी भारत रत्न के आंकड़े देखो अब तक ४३ लोगों को भारत रत्न दिया गया है|सी वी रमन और ऐ पी जे अबुल कलाम के बाद पांच दशकों के करियर में 1400 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित करा चुके + 60 विश्वविद्यालयों से डाक्टरेट की मानद उपाधि लेकर +शोध कार्य के क्षेत्र में सौ के एच-इंडेक्स में पहुंचने वाले राव को ही इस सम्मानके लायक समझा गया है जबकि खिलाड़ियों के लिए २०११ में भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई थी |और अब सचिन को रिटायर होते ही भारत रत्न बना दिया गया |भई क्रिकेट में पैसा है +ग्लैमर है+सत्ता हैउसकी तरफ लुढकना तो समझ में आता है मगर विज्ञानं के लिए तो सरकार ही सहारा है और सरकार भी हाथ भींच कर पैसे दे रही है |अब अपनी जमात की उपेक्षा से व्यथित +क्षुब्ध +मेहनती +सफल वैज्ञानिक अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इडियट से सभ्य और कोई प्रायवाची का प्रयोग नही कर सकता |

Bharat Ratna for eminent scientist Prof CNR Rao and cricket icon Sachin Tendulkar:P M Congratulates

The Government Of India has decided to confer, the Bharat Ratna, the highest civilian award on eminent scientist Prof C.N.R.Rao and cricket icon Sachin Tendulkar.P M Has Congratulated Both On Telephone .
Prof. C.N.R. Rao is an eminent scientist and a well recognized international authority on solid state and materials chemistry. He has published over 1,400 research papers and 45 books. Prof. Rao`s contributions have been recognized by most major scientific academies around the world through conferment of memberships and fellowships. He has been honoured with several national and international awards.
Sachin Tendulkar is undoubtedly an outstanding cricketer – a living legend who has inspired millions across the globe. During the last 24 years, since the young age of 16 years, Shri Tendulkar has played cricket across the world and won laurels for our country. He has been a true ambassador of India in the world of sports. His achievements in cricket are unparalleled, the records set by him unmatched, and the spirit of sportsmanship displayed by him exemplary. That he has been honoured with several awards is testimony to his extraordinary brilliance as a sportsman.

The Prime Minister has congratulated Prof C.N.R. Rao and Sachin Tendulkar on their being conferred the Bharat Ratna.
Dr. Manmohan Singh telephoned Prof Rao and wished him many more years of continued service to nation and the world of science. The Prime Minister spoke to Sachin Tendulkar and wished him all success in the what he chooses to do after his retirement. He hoped Tendulkar would continue his association with the world of sport and the people and renew his service to the nation.