[जयपुर,लुधियाना]कांग्रेस शासित पंजाब और राज में टोल प्लाज़ा पर राजनितिक ,आपराधिक हमला
हथियारबंद हमलावरों ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक टोल प्लाजा पर हमला कर नौ लाख रुपये लूट लिए। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार रविवार देर रात लगभग दो दर्जन लोगों ने खचरोल स्थित टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की।
हथियारों के साथ-साथ लाठियों व सरियों से लैस इन लोगों ने वहां से लगभग नौ लाख रुपये लूट लिए।
सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया।
पंजाब में कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू +मंत्री भारत भूषण आशु आदि ने लुधियाना के समीप लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर मार्च की टोल वसूली को प्रभावित किया
इन्होने अपना धरना उठाया तो ट्रक ड्राईवरों ने तांडव मचाया
फाइल फोटो :मेरठ का ऍन एच टोल प्लाजा
Tag: BharatBhushanAshu
कांग्रेस शासित पंजाब और राज में टोल प्लाज़ा पर राजनितिक ,आपराधिक हमला
कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे
[लुधियाना,चंडीगढ़] कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे |
पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भारत भूषण “आशु” फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं |अबकी बार लुधियाना में करोड़ों रु के अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं|जिसकी गूँज असेंबली में भी गूंजी है इसकी आंच लोकल मिनिस्टर नवजोत सिद्धू तक जा पहुंची है | सिद्धू के इस्तीफी और आशु की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है|मालूम हो के लुधियाना में अवैध निर्माण को वैद्धता प्रदान कराने में भ्र्ष्टाचार की हदें पार कर दी गई है
अभी हाल ही में आशु ने एक समारोह में महिला शिक्षा अधिकारियों का ना केवल अपमान किया वरन उन्हें सबके सामने महिलाओं को समारोह से जाने को भी कहा | लुधिआयान के सांसद रवनीत बिट्टू के साथ समारोह में आये मंत्री आशु को सुबह का नाश्ता स्कूल में देर से मिला जिसका गुस्सा उन्होंने महिलाओं पर उतारा |
Recent Comments