Ad

Tag: Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait

लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ

#यूपीकाआशान्वितकिसान
ओए झल्लेया! ओए म्हारी बिरादरी को ख़्वाहमखा बदनाम करके हमे देश द्रोही बताया जा रहा है।भई म्हारे Ch Rakesh Tikaitराकेश टिकैत ने एक बार फिर एलानिया कह दिया है कि सबकी गरिमा का सम्मान करते हुए केंद्र से 12 वें दौर की वार्ता को तैयार हैं
#झल्ला
झल्लाचतुर चौधरी साहब !लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ
चौधरी साहिब लालकिले में दंगा फैलाने वालों को छोड़ने की शर्त भी तो अड़ा रहे हो। अब ये बताओ कि ये संयुक्त मोर्चा तुमसे अलग राग अलाप रहा है।और कहा जा रहा है कि लाल किले में दंगा करवा कर किसानों के खिलाफ साजिश की गई।अब आप लोग बड़ौत में महापंचायत करके भी पकड़े गए दंगाईयों (अभी साबित होना है)को छोड़ने की शर्त उछाल रहे हो।खुद सोचो कि क्या सन्देश दे रहे हो???

व्यवस्था से उग्र सैंकड़ों किसानो ने१८वर्ष पूर्व अधिकृत३५०बीघा भूमि को कब्जाया

[मुज़फ़्फ़रनगर,यूपी ]व्यवस्था से उग्र सैंकड़ों किसानो ने १८ वर्ष पूर्व अधिकृत ३५० बीघा भूमि पर कब्ज़ा किया |यह भूमि सुजुरु विलेज में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए ली गई थी | भारतीय किसान यूनियन (BKU) के लीडर राकेश टिकैत के न्रेतत्व में सैंकड़ों किसान इकट्ठा हुए |और खाली पढ़ी भूमि पर कब्ज़ा जमा कर गेंहूँ बीजने की प्रक्रिया प्रारम्भ की | १९९७ में यमुना पोलूशन जल निगम यूनिटके लिए ३५० बीघा भूमि अधिकृत की गई थी|इसके लिए सरकार ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया था लेकिन बताया जा रहा है के अभी तक सुपात्र किसानों को मुअावजा नही दिया गया हैं |और न ही प्लांट निर्माण कराया गया है