Ad

Tag: BielectionsRajyaSabha

डॉ मनमोहन सिंह ने राज्य सभा के लिए राजस्थान से नामांकन भरा

[जयपुर]डॉ मनमोहन सिंह ने राज्य सभा के लिए राजस्थान से नामांकन भरा
भाजपा के राज्यसभा सदस्य सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है जिनका जून में निधन हो गया था।
सिंह ने कहा कि वह राज्य की जनता के हित के लिए जो बन पड़ेगा, करेंगे।
विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत को देखते हुए राज्यसभा उपचुनाव में सिंह (86) के जीतने की पूरी संभावना है।
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। इनमें से दो फिलहाल खाली हैं। कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। भारतीय जनता पार्टी के पास 72, बहुजन समाज पार्टी के पास छह, भारतीय ट्राइबल पार्टी, माकपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो दो विधायक है। 13 निर्दलीय विधायक हैं तो दो सीट खाली हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 12 निर्दलीय एवं बसपा के विधायकों का बाहर से समर्थन भी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होते रहे। वह 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे और 2004 से 2014 तक लगातार दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहे।

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए पंद्रह राज्यों में चुनाव 11 जून को

[नयी दिल्ली]राज्यसभा की 57 सीटों के लिए पंद्रह राज्यों में चुनाव 11 जून को
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवाषिर्क चुनाव 11 जून को कराए जाएंगे।
इसमें शराब व्यवसायी विजय माल्या द्वारा खाली की गई एक सीट भी शामिल है।
चुनाव आयोग के अनुसार पंद्रह राज्यों से 55 सदस्यों का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच पूरा हो रहा है।
राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक सीट क्रमश: आनंद शर्मा :कांग्रेस: और विजय माल्या :निर्दलीय: द्वारा खाली की गई है और इनके लिए भी चुनाव कराए जाएंगे।
इन कुल 57 सीटों में से 14-14 सीटें भाजपा और कांग्रेस से जुड़ी हैं, जबकि
छह सदस्य बसपा,
पांच जदयू और
तीन-तीन सपा, बीजद व अन्नाद्रमुक से हैं।
दो-दो सदस्य द्रमुक, राकांपा और तेदेपा से हैं,
जबकि एक सदस्य शिवसेना का है।
माल्या एक निर्दलीय सदस्य थे जिन्होंने 5 मई को इस्तीफा दे दिया।
जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें
केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, बिरेन्दर सिंह, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, जदयू नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी शामिल हैं।
जहां सेवानिवृत्त हो रहे सबसे अधिक
11 सदस्य उत्तर प्रदेश से हैं, वहीं
छह-छह सदस्य तमिलनाडु व महाराष्ट्र से हैं।
बिहार से पांच सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे,
जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से चार-चार सीटों पर चुनाव होंगे।
वहीं मध्य प्रदेश और ओड़िशा से तीन-तीन सीटों,
हरियाणा, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से दो-दो सीटों और उत्तराखंड से एक सीट पर चुनाव होने हैं।
इन चुनावों के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी।

राज्य सभा की तीन रिक्तियों के लिए २० मार्च को होंगें उप चुनाव

राज्य सभा की तीन रिक्तियों के लिए २० मार्च को होंगें चुनाव
तीन राज्‍यों की परिषद में तीन आकस्‍मिक रिक्‍तियां घोषित की गई है महाराष्ट्र और उत्तराखंड में सदस्यों के देहांत और पश्चिमी बंगाल में इस्तीफे के कारण यह रिक्तियां हुई हैं
महाराष्‍ट्र, पश्‍चिम बंगाल और उत्‍तराखंड में एक-एक रिक्‍ति है। इनका विवरण इस प्रकार है:
क्र.सं.====राज्य का नाम==========सदस्य का नाम===========रिक्ति का कारण=================बकाया कार्यकाल
[१]======महाराष्ट्र==============श्री मुरली सीताराम देवड़ा==== 24.11.2014 को देहांत के कारण=======02.04.2020 तक
[२]======पश्चिम बंगाल==========श्री श्रृंजॉय बोस===========05.02.2015 को इस्‍तीफा देने के कारण===18.08.2017 तक
[३]======उत्तराखंड———————-श्रीमती मनोरमा डोबरियाल शर्मा=18.02.2015 को देहांत के कारण======25.11.2020 तक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निम्न है
अधिसूचना जारी=================3 मार्च, 2015 (मंगलवार)
नामांकन करने की आखिरी तिथि=======10 मार्च, 2015 (मंगलवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि===13 मार्च, 2015 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि================20 मार्च, 2015 (शुक्रवार)
मतदान का समय===============प्रात: 9 बजे से सायं 4:00 बजे तक
वोटों की गिनती===============20 मार्च, 2015 (शुक्रवार) को सायं 5:00 बजे