Ad

Tag: Bihar Politics

BJP May Spare 6 Seats For Paswan+Kushwaha In Bihar

[New Delhi]BJP+JDU May Spare 6 Seats For LJP+RLSP In Bihar
The BJP and the JD(U) might contest 17 seats each in Bihar in the Lok Sabha elections, with allies the Lok
Talks with the Union minister Ram Vilas Paswan-led LJP and the Union minister Upendra Kushwaha-led RLSP were still on to seal a seat-sharing arrangement.
If the LJP, which had contested seven seats in 2014 and won six, agrees to the formula, then one of its leaders may be elected to the Rajya Sabha with the BJP’s support,
There is speculation that Paswan might not contest the Lok Sabha polls due to health reasons and may be brought to the Upper House. In such a scenario, his MP son Chirag Paswan will fight from his father’s pocket borough of Hajipur,
The Bharatiya Janata Party (BJP), LJP and RLSP had contested 30, seven and three seats of the 40 Lok Sabha seats in Bihar in 2014 and won 22, six and three of them respectively.

बिहार में सारी सत्ता जाती देख कर नितीश और लालू ने आधी बांटने पर समझौता किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जनता दल[यूं] चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां, ओये बड़े आये थे भाजपा वाले हसाड़ी बिहार में सरकार को गिराने ! ओये अब हसाडे नाल आर जे डी के लालू प्रसाद यादव अपने २१ विधायकों के साथ भी आ गये हैं अब तो हमने १५ वी विधान सभा के आज के तेरहवें सत्र में बहुमत हासिल करके भाजपा के दावानल पर पाणी फेर ही देना है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाना साईंस का बहुत पुराणा फंडा है कि माइनस +माइनस =प्लस हो जाते हैं |वड्डों का भी अखःआण [कहना]है कि सारी जाती देख के आधी लीजिये बाँट|अभी भी नहीं समझे अरे भापा जी बिहार में सारी सत्ता जाती देख कर नितीश और लालू ने आधी बांटने पर समझौता कर ही लिया है

माओवादी हमले में घायल सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों का बिहार सरकार ने खंडन किया

माओ वादी हमले में घायल हुए सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध करने में सरकार की शिथिलता के आरोपों का बिहार सरकार द्वारा खंडन किया गया और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सलाम किया है|
बिहार सरकार के प्रधान गृह सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी स्प्ष्टीकरण में बताया गया है कि ७ अप्रैलको हुए बारूदी सुरंग धमाके में घायल सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मियों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल हेलीकाप्टर मुहैय्या करवा दिए गए थे|इसके बावजूद एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर का उपयोग होने के आरोप का बचाव करते हुए गृह सचिव ने कहा कि एयर फाॅर्स का एम् आई १७ शक्तिशाली और बड़े आकार का है इसमें एक उड़ान में चार मरीजों को लेजाने की व्यवस्था होती है इसीलिए राज्य सरकार के बजाय एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर एम् आई १७ को लगाया गया |
गौरतलब है कि ७ अप्रैल को ओरंगाबाद जिले के ढिबरा ठाणे के बरंडा मौड़ पर हुए बारूदी सुरंग धमाके में सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मी जख्मी हुए थे |जिन्हे चिकित्सा मुहैय्या करवाने के लिए बिहार सरकार के बजाय एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर एम् आई १७ का प्रयोग किया गया थाजिसकी मीडिया और राजनीती में बहुत आलोचना हुई थी |इस हमले में एक डिप्टी कमांडेंट और दो सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं |इसीके बचाव में राज्य सरकार ने यह स्प्ष्टीकरण दिया है|
सी एम् नितीश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और दुखी परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है

नितीश कुमार ने १४ जिलों से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के २२ पदाधिकारियों का ताबड़ तोड़ तबादला किया

बिहार सरकार ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के १४ जिलों से २२ पदाधिकारियों का ताबड़ तोड़ तबादला किया |
मुख्य मंत्री नितीश कुमार के आदेश पर निर्गत विभागीय अधिसूचना जारी की गई है |
इस स्थांतरण आदेश का पालन करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है|मुख्य जिले निम्न हैं
[१]सीवान[२]मुजफ्फरपुर[३]समस्तीपुर[४]औरंगाबाद[५]सेखपुरा[६]मोतिहारी[७]प. चम्पारण[८]लखि सराय[९]मुंगेर[१०]पटना[११]खगड़िया[१२]वैशाली[१३]सीतामढ़ी[१४]कैमूर[१५]जहानाबाद[१६]भोजपुर[१७]पूर्णिया[१८]

बिहार में सूचना सेवा के दो अधिकारी आय से अधिक सम्पत्ति और अनुशासनहीनता के लिए निलम्बित

बिहार में सूचना सेवा के दो अधिकारियों को आय से अधिक सम्पत्ति और अनुशासनहीनता के लिए निलम्बित किया गया |
सहायक निदेशक कन्हैया कुमार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने और जिला जन संपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह को अनुशासनहीनता+लापरवाही+स्वेच्छाचारिता के आरोपणों में निलम्बित किया गया है|यह कार्यवाही सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के स्तर पर की गई है

समाजिक न्याय के प्रणेता स्व.बी पी मंडल की ९५वी जयन्ती पर बिहार में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन

समाजिक न्याय के प्रणेता स्व.बी पी मंडल की ९५वी जयन्ती पर बिहार में समारोह आयोजित किये गए और पूर्व मुख्यमंत्री तथा मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व. मंडल को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की गई|
पटना के देश रत्न मार्ग चौराहे पर स्थित बी पी मंडल की प्रतिमा के निकट आयोजित राजकीय जयंती
समारोह में गण मान्य अथितियों ने मूर्ति का माल्यार्पण करके श्रधान्जली अर्पित की | सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया|
मुख्य मंत्री नितीश कुमार+विधायक राज कुमार राय+मंडल के पुत्र न्यायमूर्ति के के मंडल +पौत्र मनीष कुमार मंडल+के पी वर्मा+डॉ कुमार इंद्र देव+आदि उपस्थित थे|

भारतीय सेना के जाबांजों की शहादत के प्रति बिहार के असंवेदनशील नेताओ के कई चेहरे सामने आये

भारतीय सेना के जाबांजों की शहादत के प्रति बिहार के असंवेदनशील नेताओ के कई चेहरे सामने आये हैं जिससे राजनीती में उबाल आ गया है| सोमवार की देर रात.जम्मू कश्मीर के पूँछ एल ओ सी के समीप मारे गए पांच जवानो में चार बिहार प्रदेश के थे| वैसे तो शहीद पूरे राष्ट्र का होता है लेकिन उसका अंतिम संस्कार चूंकि उसके परिजनों द्वारा किया जाता है इसीलिए शहीद के पार्थिव शरीर को उसके प्रियजनों को सौंपा जाता है|इसी प्रक्रिया में चार लाडलों के शव बिहार लाये गए|
सरकार ने हालांकि शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा के साथ ही राजकीय सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार भी किया गया लेकिन सत्ता रूड दल जे डी यूं के मंत्री ने मीडिया में ऐसा असंवेदना पूर्ण बयाँ दिया जिसके फलस्वरूप देश में आक्रोश व्याप्त हो गया इसे शांत करने के लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को माफ़ी मांगनी पड़ी|
पाकिस्तानी सेना के हमले में मारे गए पांच भारतीय जवानों में से चार बिहार राज्य से थे| गुरुवार को इन सैनिकों के शव उनके पैतृक गांव लाये गए| शहीदों के शव जब रात के 10 बजे पटना के हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बिहार सरकार का कोई मंत्री श्रद्धांजलि देने के लिए वहां उपस्थित नहीं था। जिसे लेकर मीडिया ने स्वाभाविक सवाल किये
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री भीम सिंह ने . जवानों के सम्मान में मंत्रियों की अनुपस्थिति के संबंध में एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि सेना और पुलिस में जवान शहीद होने के लिए ही शामिल होते हैं.|भड़के भीम सिंह मीडिया से ही उल्टे सवाल करने लगे कि क्या आप वहां उपस्थित थे आपके माता पिता उपस्थित थे और अगर आप उपस्थित थे, तो अपने वेतन का काम कर रहे थे.
क्या आपके माता-पिता उपस्थित थे, वे भी तो नागरिक हैं.
राज्य सरकार की उदासीनता पर तब ज्यादा हंगामा हो गया जब शहीदों के अंतिम संस्कार में भी सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा|
बिहार सरकार के प्रवक्ता के सी त्यागी ने जहाँ इसे दुर्भाग्पूर्ण बताया और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्री भीम सिंह के असंवेदनशील बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी और कहा कि पूरा देश भारतीय सैनिकों का कर्जदार है, शहीदों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. साथ ही उन्होंने भीम सिंह के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
सी एम् ने इसे शहीदों का अपमान बताया|
मुख्यमंत्री के दबाव के चलते भीम सिंह ने भी अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी|
.इससे पूर्व पार्टी के ही सांसद शिवानन्द तिवारी ने भी कमोबेश ऎसी ही असंवेदनशीलता का परिचय दिया |
उन्होंने संसद में दिए गए रक्षा मंत्री के ब्यान पर टिपण्णी करते हुए कहा कि एल ओ सी पर पाकिस्तान सेना की वर्दी में कुछ लोग थे जिन्होंने भारतीय जवानो की हत्या की उन्होंने रक्षा मंत्री के बयाँ का समर्थन करते हुए पाकिस्तान की सेना को अभय दान देने में देर नही लगाई| श्री तिवारी भोजपुर से हैं और जे डी यूं के राज्य सभा में सदस्य हैं|इससे पूर्व आपने आपत्ति जनक बयानों के चलते पार्टी प्रवक्ता का पद खो चुके हैं इनके स्थान पर के सी त्यागी को पार्टी प्रवक्ता बनाया गया था|

भाजपा और जे डी यूं ने मित्रता के जिस रबर को खींच कर तोड़ा अब वोह दोनों के हाथों को दर्द दे रहा है

सत्रह साल तक मित्रता के जिस रबर ने भाजपा और जे डी यूं को जोड़े रखा था उसी को दोनों ने इतना खींचा कि टूट गया नतीजतन रबर टूट कर दोनों के हाथों को दर्द पहुंचा रहा है जिसके लिए दोनों दल एक दूसरे को विश्वासघाती बताने पर तुले हैं यहाँ तक कि बिहार में दोनों के बीच लाठियां तक निकल आई हैं|
बिहार में भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता अब दुश्मनी के तेवर दिखा रहे हैं| मतभेद कल तक जुबानी था उसने मंगलवार को जमीनी हकीकत अख्तियार कर ली|। राज्य की सत्ता से बेदखल की गई भाजपा द्वारा विश्वास घात दिवस के नाम पर बिहार बंद का आयोजन किया जिसके दौरान राजधानी पटना के अलावा भी कुछ स्थानों पर जदयू व भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए। भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष भाजपा के जूलूस निकलते ही दोनों दलों के समर्थकों में मारपीट हो गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय इसे सुनियोजित हमला बता रहे हैं, तो जदयू ने इसके लिए भाजपाइयों को जिम्मेदार बताया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन और उनके भाई को चोट लगी है।इसके अलावा भाजपा ने आरोप लगाया है कि एक अल्प संख्यक महिला कार्यकर्ता की जे डी यूं वालों ने
साड़ी खींचने का दुस्साह किया |
कई जगह बाजार स्वत: बंद रहे। कुछेक जगह पर बंद के लिए दबाव की बात भी सुनने में आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 ए [फतुआ]और खगड़िया में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर दिए जाने के कारण आवागमन ठप्प हो गया। बिहारशरीफ में दानापुर-राजगीर पैंसेजर को रोक दिया गया। इस्लामपुर-पटना पैंसेजर कंगड़सराय में देर तक खड़ी रही।
उत्तर बिहार के जिलों में सुबह से ही बंद का असर दखाई दिया| लखीसराय में दोनों दलों के बीच झड़प पर पुलिस ने तत्काल नियंत्रण पा लिया। पूरे प्रदेश में लगभग चार हजार बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया। पटना में शिव शंकर प्रसाद +शाहनवाज हुसैन+राजीव प्रताप रूडी सहित कई वरिष्ठ नेताओं समेत सैकड़ों लोग पकड़े गए। बाद में उनकी रिहाई की खबर है|
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बंद को भाजपा की खीझ करार दिया है। उनका कहना है कि यह हताशा की परिणति है। भाजपा कार्यकर्ता असंयमित हो गए हैं। लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतरे भाजपाइयों का तेवर हिंसात्मक है जबकि भाजपा ने नितीश कुमार पर अपने कार्यकर्ताओं को भाजपा पर हमला करने केलिए उकसाने का आरोप लगाया है|