Ad

Tag: BiharElections

मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति में मणिशंकर ने नए विवाद को जन्म दिया

Aiyar’s remarks on Pak channel stoke controversy
[New Delhi]मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति का पालन करते हुए मणिशंकर अय्यर ने नए विवाद को जन्म दे दिया |पाकिस्तानी “दुनिया” न्यूज़ चैनल पर एक बहस में अय्यर ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत के लिए नरेंद्र मोदी को हटा कर कांग्रेस को सत्ता में लए जाने की दरख्वास्त कर डाली|यदपि कांग्रेस ने तत्काल इसका खंडन कर दिया है लेकिन भगवा धारियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से स्पष्टीकरण माँगा है |कांग्रेस वरिष्ठ नेता अय्यर ने कहा के हमें [कांग्रेस]को सत्ता में लाओ और उन्हें[मोदी]को हटाओ अन्यथा पाकिस्तान और भारत में बातचीत सम्भव नही होगी
बिहार में कांग्रेस के नए बने मित्र आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने यह कह कर अय्यर की आलोचना की है के किंडरगार्टन का स्टूडेंट भी ऐसी बेवकूफाना स्टेटमेंट नही दे सकता |बीते सप्ताह भी अय्यर ने पेरिस हत्याकांड पर एक अनावश्यक विवाद को जन्म देते हुए कहा था के वेस्टर्न कन्ट्रीज में इस्लाम विरोधी फोबिया बंद कर देना चाहिए

हरियाणा मंत्री अनिलविज ने बिहार में महागठबंधन की जीत को देश की एकता के लिए”अशुभ”बताया

[चंडीगढ,हरियाणा] हरियाणा मंत्री अनिलविज ने बिहार के चुनाव परिणामों को देश की एकता+अखंडता के लिए”अशुभ”बताया
हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज अपनी बेबाक टिपण्णियां के लिए जाने जाते हैं\अभी हाल ही में उन्होंने गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित किये जाने की मांग भी उठाई थी
स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार चुनाव के परिणाम को देश के लिए ‘अशुभ’ बताते हुए आज दावा किया कि पूर्वी राज्य में देश की एकता+अखंडता + विकास पर जाति आधारित राजनीति की जीत हुई है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और अंबाला छावनी से पांच बार विधायक चुने गए विज ने ट्वीट किया,
‘‘ बिहार चुनाव में जातिवादी राजनीति जीत गई और एकता, अखंडता , विकास हार गए। देश के लिए बहुत अशुभ है।
गौरतलब हे के जेडीयूं +राजद + कांग्रेस के ‘महागठबंधन’ ने बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करके भाजपा नीत राजग के खिलाफ शानदार जीत हासिल कीहै । इसके साथ ही नीतीश कुमार को उस चुनावी जंग में जीत के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिलेगा, इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए भरसक कोशिश की थी।
नवगठित जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन ने 243 सदस्यीय सदन में 178 सीटों पर जीत दर्ज की राजद ने बिहार के राजनीतिक मंच पर शानदार वापसी की और 80 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि जदयू ने 71 सीटों पर जीत प्राप्त की। कांग्रेस ने भी 41 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है ।

पीएम मोदी जी न दाल खाएंगे और न ही खाने देंगे:बिहार में राहुल गांधी

[नई दिल्ली]कांग्रेस अपनी राजनितिक दाल पकाने के लिए महंगाई की आंच का प्रयोग बखूबी कर रही है |तभी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में तीसरे चरण के चुनावों की पहली रैली में दाल को लेकर पी एम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किये |तो दूसरी तरफ कांग्रेस के आई टी सेल ने दालों की वस्तु स्थिति को आम आदमी की पहुँच से दूर बताया
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान महंगाई को हथियार बनाते हुए केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा के दाल दो सौ रुपये किलो हो गई है |आम आदमी के लिए दाल बाजार से गायब हो चुकी है मोदी जी कहा करते थे के न खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा मुझे नहीं पता था के मोदी जी दाल के विषय में बोल रहेथे |
कांग्रेस पार्टी ने भी स्टेटमेंट जारी करके दाल की स्थिति ब्यान की है
कांग्रेस के अनुसार मोदी सरकार का दावा हे के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति 7.17% से नीचे 4.35% आ गया है । हालांकि, हाल ही में एक एसोचैम की रिपोर्ट के सामान और एक दैनिक आधार परगुड्स और सेवाओं की कीमते भारतीयों की पहुँच के स्तर से परे हो गए हैं
दालों की कीमत प्रति किलोग्राम 200 रुपये से 300% की मुद्रास्फीति की दर है। सभी तरह – मसाले की मुद्रास्फीति की दर 9.2% है।
दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों वर्तमान में क्रमश: 6% और 5.4% की मुद्रास्फीति की दर है।

नितीश ने विकास का दावा करते करते जातिवादी प्रणालीनुसार २४२ महारथियों को टिकट बाँट दिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बिहारी महागठबंधन चेयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे माननीय मुख्य मंत्री नितीश बाबू जी ने असेंबली के चुनावों में २४२ महारथियों के नामों का खुलासा करदिया है|ओये पिछड़ों के आलावा १४ %मुस्लिम तो १६%सामान्यजनों को भी टिकट दिया है | ओये अब कांग्रेस++जेडीयूं+++आरजेडी मिलकर विकास की गंगा बहा कर नरेंद्र मोदी के बिहार फतह के मंसूबे फेल कर देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान सुनो बात मेरी खोल कर दोनों कान|विकास का दावा करते हुए आपलोगों ने जातिवादी मानसिकता के आधारपर टिकट बांट दिए

पीएम के”मन की बात”पर रोक लगाने की कांग्रेसी मांग को चुनाव आयोग ने ठुकराया

[नयी दिल्ली]”मन की बात”पर रोक लगाने की कांग्रेसी मांग को चुनाव आयोग ने ठुकराते हुए कहा “पूर्ण रोक लगाना संभव नहीं”
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर रोक लागने की मांग करने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का निर्णय किया है । आारोप है कि यह बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता का उल्लंघन करता है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस पर ‘‘पूर्णत: रोक’’ नहीं लगाई जा सकती ।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री द्वारा राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक प्रसारक का दुरूपयोग किए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हैं, जो भाजपा के मुख्य प्रचारक और चेहरा हैं ।’’ शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और इसके गठबंधन सहयोगी दल निर्वाचन आयोग से संपर्क करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री अपने पद और सार्वजनिक प्रसारक का दुरूपयोग करने पर तुले हुए हैं ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘‘सदाशयता दिखानी’’ चाहिए थी और बिहार चुनाव के मद्देनजर रेडियो कार्यक्रम करने से बचना चाहिए था ।
चुनाव आयोग ने हालांकि कहा कि कैबिनेट की बैठकों और मन की बात कार्यक्रम पर ‘‘पूर्ण रोक’’ नहीं लगाई जा सकती और इस तरह की किसी मांग पर वह तब ही संज्ञान ले सकता है जब पाया जाए कि केैबिनेट के फैसले अथवा कार्यक्रम की सामग्री आचार संहिता का उल्लंघन करती है ।

राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा

[नयी दिल्ली] राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा |
बिहार में राजग का सीएम कौन होगा इसका खुलासा आज की प्रेस कांफ्रेंस में भी नही हुआ |इसे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रख लिया गया है|राजग की आज की प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे की जरूर जानकारी दे दी गई है |
जिसमे भाजपा को 160 और मांझी को 20 सीटें मिली हैं|लोजपा के हिस्से में ४० सीटें आई हैं|
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है और यह तय हुआ है कि भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी लोजपा 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की ‘हम’ 20 सीटों पर और उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों की गहन चर्चा के बाद आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सीटों के बंटवारे को लेकर राजग के चारों घटकों में कोई विवाद नहीं है।
शाह ने राजग के चारों घटक दलों के कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की और चुनाव में गठबंधन की जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आग्रह किया।
बिहार के लोगों से राजग को मौका देने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि बिहार गैर कांग्रेसवाद का गढ़ रहा है और उम्मीद जतायी कि राज्य के मतदाता प्रधानमंत्री के कांग्रेस मुक्त भारत के आह्वान को आगे बढायेंगे।
शाह ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें दरार पड़नी शुरू हो गई है और जनता परिवार के नेता मुलायम सिंह यादव गठबंधन से अलग हो गए हैं।
हिन्दी पट्टी के इस महत्वपूर्ण राज्य में सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 17 वर्ष पुराने गठबंधन को तोड़कर भाजपा के पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया और कांग्रेस एवं राजद के साथ गठजोड़ करने के लिए निशाना साधा।