Ad

Tag: BiharGovt

डिप्टी एसपी और पब्लिक प्रोसिक्यूटर रिश्वत के साथ गिरफ्तार

[पटना,बिहार] डिप्टी एसपी और पब्लिक प्रोसिक्यूटर रिश्वत के साथ गिरफ्तार
सीतामढ़ी और नालंदा में एडिशनल पब्लिक प्रासीक्यूटर सत्येंद्र कुमार तिवारी [रु २१०००] और हिलसा के सर्किल अफसर सुबोध कुमार[रु २००००] को बिहार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया

ड्राई स्टेट बिहार के ‘मुंगेर; में ११६ बोतलें शराब बरामद :एक गिरफ्तार दो फरार

[मुंगेर,बिहार]शराब मुक्त बिहार के मुंगेर में ११६ बोतलें शराब बरामद |एक गिरफ्तार दो फरार
किशोर यादव को उसके हसनगंज स्थित निवास से आज इंडियन मेड विदेशी शराब की ११६ बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया|गौरतलब हेके बिहार में अप्रैल से शराब पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है | किशोर पडौसी राज्य झारखण्ड से शराब लाकर बिहार में बेचता था|किशोर के दो साथीशत्रुजीत यादव और संतोष यादव पोलिस के हाथ नही आये

नितीश जी! बिहारी मछुआरों के लिए आधुनिक सर्विस+संसाधन+सब्सिडी उपलब्ध भी करा दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयूं के चेयर लीडर

ओ ऐ झल्लेया!अब तो खुश होजा! हमारे दरियादिल मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने मछुआरों की भलाई के लिए मछुआरा दिवस मनाया और मछुआरों को पैदावार बढ़ाने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल करने की राह भी दिखाई |देखना अब प्रदेश के पिछड़े मछुआरों का विकास किस गति से होता है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!बात हमारी भी सुन खोल कर दोनों कान|नितीश कुमार जी ने अगर मछुआरों के लिए आधुनिक सर्विस +संसाधन+सब्सिडी उपलब्ध करादें तो शायद घोषित लक्ष्य की प्राप्ति हो ही जाएगी वरना तो आँध्रप्रदेश+तेलंगाना के चक्कर लगाते ही रहोगे

नितीश सरकार ने पशुपालन निदेशालय की गुम हुई फाइलों को चिकित्सकों से सम्बंधित फाईले बताया

[पटना,बिहार]नितीश सरकार ने पशुपालन निदेशालय की गुम हुई फाइलों को चिकित्सकों से सम्बंधित फाईले बताते हुए कहा के गुम हुई फाइलें चारा घोटाले से सम्बंधित नहीं थी |निदेशालय के निदेशक राधे श्याम शाह ने यह जानकारी दी है |गौरतलब हे के निदेशालय की ५०० फाइलें गुम हुई है जिसकी एफ आई आर आज दर्ज कराइ गए|जिसके कारन आजसरकार की किरकिरी हुई

चारा घोटाले की ५०० फाइलों का सुराग नहीं,एफआईआर दर्ज

[पटना,बिहार] बिहार के पशुपालन विभाग में चारा घोटाले की गुम हुई ५०० फाइलों का नहीं लगा सुराग ,एफआईआर दर्ज
पशुपालन विभाग[ Bihar’s animal husbandry directorate] की गुम हुई ५०० फाइलों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है|
ये फाइलें करोड़ों रुपयों के चारा घोटाले से सम्बंधित बताई जा रही हैं |विभाग के अनुभाग अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा दायर एफ आई आर में बताया गया है के ये फाइलें १६ मई से गायब हैं|गौरतलब हे के वर्ष १९९६ में ९५० करोड़ रुपयों के चारा घोटाला उजागर हुआ था जिसमे तत्कालीन मुख्य मंत्री और वर्तमान सरकार में सहयोगी लालू प्रसाद यादव को जेल भी हुई|वर्तमान नितीश कुमार की सरकार भी लालू प्रसाद यादव के सहयोग से ही चल रही है

T

पटना में फरयादी नितीश ने सीएम नितीश पर फेंकी चप्पल:चप्पलबाज गिरफ्तार

[पटना,बिहार]नितीश ने नितीश पर फेंकी चप्पल
राजधानी पटना में जनता दरबार में एक युवक ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की तरफ चप्पल फेंकी
मौजूद सुरक्षा बलों ने चप्पल बाज को गिरफ्तार कर लिया।
अरवल जिले के निवासी गिरफ्तार किए गए युवक का नाम भी नीतीश कुमार है ,वह पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अपनी फरियादी के रूप में आया था।
मुख्यमंत्री के अनुसार चप्पल उनकी बायीं ओर उस समय गिरी जब वह एक आवेदन को पढ़ने में तल्लीन थे।
सीएम ने बताया कि युवक की इस हरकत पर सुरक्षा बलों के पकडने पर हमने उसके साथ कुछ भी करने से मना किया।
करीब बुलाकर उसे एक कुर्सी पर बैठाते हुए उससे पूछा कि ऐसा उसने क्यों किया। इस पर उसने बताया कि आपने हवन पर रोक लगा दी है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है।
नीतीश ने कहा कि युवक के यह कहने पर कि ऐसा अखबार में छपा है और यह सब हिंदू धर्म के खिलाफ हैं, तब उन्होंने समझाया कि वह भी हिंदू है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक को बुलाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई तो सब कुछ ठीक पाया गया।
नीतीश ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए पटना प्रमंडल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया था कि दिन के 12 बजे के बाद और अपराह्न चार बजे के बीच ही आग लग रही है। खाना बनाने एवं हवन के दौरान चिंगारी निकलने से ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिस पर भयंकर गर्मी और निरंतर पछुआ हवा के बहने के मद्देनजर आमजन के लिए परामर्श जारी किए जाने का निर्देश दिया गया था।

बिहार के पासी समाज ने “ताड़ी”[Toddy]की बिक्री संबंधी फ्रेश आदेशों की मांग की

[पटना ,बिहार] बिहार के पासी समाज ने ताड़ी की बिक्री संबंधी फ्रेश आदेशों की मांग की |
बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश में सभी प्रकार की शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है लेकिन ताड़ी के विषय में विशेषकर पासी समाज के असंतोष को देखते हुए इसकी बिक्री पर से पाबंदी हटाने की बात कही गई है इसी भ्रह्म लेकर आज पासी समाज ने स्प्ष्टीकरण की मांग की और बिक्री के लिए घोषित स्थलों के खुलासे की मांग की है |ताड़ी को लेकर पासी समुदाय के २० लाख लोगों का व्यापार प्रभावित हुए हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को समाजिक न्याय के लिए शिकागो से वीरमणि अवार्ड

[पटना,बिहार]बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को शिकागो से वीरमणि अवार्ड
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेरियार इंटरनेशनल शिकागो [यूएसए]की ओर से सामाजिक न्याय के लिए 2015 के वीरमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बिहार विधान परिषद के सभागार में आज आयोजित एक समारोह के दौरान नीतीश को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
सामाजिक न्याय के लिए प्राप्त की गई इस राशि को नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की।
परियार इंटरनेशनल अवार्ड समिति के अध्यक्ष डा. लक्ष्मण तमिलजी और द्रविड कडगम के अध्यक्ष डा. के. वीरमणि इस पुरस्कार के चयन समिति के सदस्य हैं।
अपने अध्यक्षीय भाषण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें वे संकल्प पुरुष के रुप में देखते हैं और नतीजतन विकास हो ही जाता है।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं। न्याय के साथ विकास की अवधारणा को चरितार्थ कर उन्होंने समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत पेरियार की तरह बिहार राज्य को एक नई दिशा देने का काम किया है। समाज के दलित, महादलित, पिछडे, अत्यंत पिछडे, अकलियत एवं अन्य कमजोर वर्गो को पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण देकर राजनीति की मुख्य धारा में लाने के साथ ही उन्होंने सामाजिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उत्थान की नई इबारत लिखी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरियार इंटरनेशनल संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी उर्जा बोलने की बजाय काम में लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के पिछडे दलित वंचितों को आरक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए।
कार्यक्रम को भाकपा के डी. राजा सांसद केसी त्यागी, उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य डा. अयूब, पूर्व विधान सभा उदय नारायण चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

बिहार के सूचना जनसम्पर्क विभाग कर्मियों ने भी शराब सेवन नहीं करने की शपथ ली

[पटना,बिहार]सूचना जनसम्पर्क विभाग कर्मियों ने भी शराब सेवन नहीं करने की शपथ ली आज से प्रदेश में प्रत्येक प्रकार की शराब पर पाबंदी लगा दी गई है |इससे पूर्व पुलिस कर्मियों ने भी शराब सेवन नहीं करने की शपथ ग्रहण कर चुके हैं|
सूचना भवन के संवाद कक्ष में निदेशक ने यह भी शपथ ग्रहण कराई के दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानि कारक हैं

बिहार में आज से देशी एवं मसालेदार शराबबंदी लागू

[पटना,बिहार]बिहार में आज से देशी एवं मसालेदार शराबबंदी लागू
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में शराबबंदी मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी।
बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कल बिहार उत्पाद [संशोधन]विधेयक 2016 सर्वसम्मति से पारित कर दिए जाने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में शराबबंदी को मंजूरी दे दी गयी।
बिहार उत्पाद आयुक्त कुंवर जंग बहादुर के अनुसार मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल जाने के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है जिसके तहत प्रदेश में आज मध्य रात्रि यानी 12 बजे के बाद से शराबबंदी लागू हो जाएगी और जो भी इसका उल्लंघन करेंगे वे बिहार उत्पाद [संशोधन] विधेयक 2016 के तहत सजा के भागीदार होंगे।
प्रथम चरण में एक अप्रैल से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में देशी एवं मसालेदार और भारत में बनी विदेशी शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने के साथ वहां पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी।
एक अप्रैल से शहरी इलाके में देशी एवं मसालेदार शराब की बिक्री प्रतिबंधित किए जाने के साथ भारत में बनी विदेशी शराब की बिक्री बिवेरेज कारपोरेशन की दुकानों के माध्यम से की जाएगी तथा शहरी इलाके में भी पूरी तरह से शराबबंदी को लेकर वातारण बन जाने तथा इसकी स्वीकारोक्ति बढने पर दूसरे चरण में यहां भी पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी जाएगी।