Ad

Tag: BiharGovt

बिहार ने “हिंदुस्तान”अख़बार में गवर्नर संबंधी छपी खबर को खेदजनक बता कर स्प्ष्टीकरण माँगा

[नई दिल्ली]बिहार ने “हिंदुस्तान”अख़बार में गवर्नर संबंधी छपी खबर को खेदजनक बता कर स्प्ष्टीकरण माँगा |
“हिंदुस्तान” समाचार पत्र में गवर्नर संबंधी छपी खबर को खेदजनक बता कर बिहार सरकार द्वारा स्प्ष्टीकरण माँगा गया है| २३ मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर छपी खबर के साथ राज्यपाल रामनाथ कोविंद के स्थान पर पूर्व राज्यपाल की फोटो लगा दी गई थी जिसे प्रधान सचिव बृजेश मेहरोत्रा ने गम्भीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए हैं

अरविन्द केजरीवाल आखिरकार”चारा फेम”लालू की प्यार की झप्पी में आ ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ए क्या ष्टराग मचा हुआ है?ओये हसाडे मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को बिहारी लालू प्रसाद यादव ने जफ्फी क्या पाली ये सारे के सारे उनके पीछे ही पढ़ गए हैं |ओये आज केजरीवाल जी ने भी स्पष्ट कर दिया है के उन्होंने भ्रष्ट लालू को जफ्फी नहीं डाली बल्कि लालू ने खुद ही स्टेज पर आगे बढ़ कर केजरीवाल जी को गले लगाया था|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी आप जी के सारे विरोधी और समर्थक यही तो कह रहे हैं के आपजी के केजरीवाल जी भ्रष्ट लालू प्रसाद यादव के गले मिल गए+जफ्फी पा ली +उनकी झोली में जाने के लिए बिहारी मंच पर चले ही गए +आखिरकार”चारा फेम”लालू की प्यार की झप्पी में आ ही गए

Lalu’s Elder Son Fumbled Twice While Taking Oath For Health Minister

[Patna,Bihar]Lalu’s Elder Son Fumbles While Taking Oath For Health Minister
RJD chief Lalu Prasad’s son Tej Pratap Yadav fumbled twice as the first time MLA while taking oath as a minister in Nitish Kumar government in Bihar today, prompting Governor Ram Nath Kovind to correct him.
Yadav (25) uttered the word ‘upekshit’ उपेक्षित (neglect) instead of ‘अपेक्षित ‘ apekshit (expectation), virtually turning around the meaning of the sentence.
The Governor pointed this out and asked Tej Pratap, older of Prasad’s two sons, to take the oath again.
In his second attempt, he said ‘jab’ जब (when) instead of ‘tab’ तब (then) and Kovind corrected him again.
The intermediate, equivalent to Class XII, pass out took his oath in Hindi like Kumar and all 28 members of his cabinet.
Tej Pratap has been given the portfolio of Health.
Among 28 ministers, there were only two women with one each coming from RJD and JD(U).

सीएम अखिलेश यादव पर “पीके” फिल्म की पायरेसी और मो.आजमखान पर देश को खंडित करने का आरोप

[लखनऊ] अखिलेश यादव पर “पीके” फिल्म की पायरेसी और मो.आजमखान पर देश को खंडित करने का आरोप मुख्य मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के दो मजबूत स्थम्भों पर आघात लगने शुरू हो गए है|फिल्म पीके को डाउन लोड करके देख कर जहां मुख्य मंत्री अखिलेश
यादव पायरेसी के कानूनी पचड़े में फंसने लगे हैं तो वही उनके मजबूत स्थम्भ अाजम खान की बर्खास्तगी की मांग भी की जाने लगी है|
यूं पी के युवा सीएम ने प्रदेश में हिन्दू वादी संगठनो के विरुद्ध एक लाइन खींचने की जल्दी में पीके फिल्म के भारी विरोध के बावजूद फिल्म को मनोरंजन टैक्स से फ्री कर दिया|३१ दिसंबर को उन्होंने दलील दी के उन्होंने फिल्म को इंटरनेट पर कई दिन पहले डाउन लोड कर लिया था जिसे अब रात को देखा |सिनेमा घरों में चल रही फिल्मो को इसी प्रकार डाउन लोड करने को पायरेसी बताया जारहा है|
प्रदेश में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है लेकिन फिल्म के विरोधियों ने जो तोड़ फोड़ की है उससे नुकसान सिनेमा घरों का हुआ है इसके बावजूद टैक्स फ्री किये जाने से केवल फायदा फिल्म के प्रोडूसर्स को ही पहुंचा है |
इसके अलावा प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की दुहाई देते हुए केंद्र सरकार से पांच हजार करोड़ रूपये मांगे गए हैं तो दूसरी तरफ मनोरंजन “कर” से आय के स्रोत
को बंद कर दिया गया |जानकारों का कहना है के सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा तक लाने में कानून व्यवस्था को कड़ी करने से ज्यादा उत्साह बढ़ता |
यूं पी में टैक्स फ्री किये जाने के पश्चात बिहार सरकार ने भी टैक्स फ्री का यही कदम उठा लिया |लेकिन हरियाणा में जनता के विरोध को देख कर मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी जाँच करवाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया|
यूं पी में टैक्स फ्री किये जाने की हिन्दू वादी संगठनों के साथ ही शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने भी आलोचना की डाउन लोड करके फिल्म देखने को पायरेसी के दायरे में लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं|एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने हजरतगंज थाने में तहरीर भी दे दी है |
इसके आलावा बलिया से भाजपा के सांसद भरत सिंह ने काबीना मंत्री मो.आजम खान की बर्खास्तगी की मांग की है|सांसद ने आरोप लगाय है के मो आजम खान के बयानों से देश की एकता को खतरा हो सकता है |सांसद ने आरोप लगाया है के हिन्दू भावनाओं को अाहतकरने वाले ब्यान दिए जा रहे हैं और देश की अखंडता को खंडित करने के दुष्प्रयास किये जा रहे हैं | ,.

बिहार के सी एम मांझी की मिनिस्ट्री में शामिल किये गए १४ मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

[पटना]बिहार के नव नियुक्त मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी की मंत्री मंडल में शामिल किये गए १४ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई |राज्य पाल डॉ डी वाई पाटिल ने शपथ दिलाई| ११ विभाग मुख्य मंत्री ने अपने आधीन रखे हैं |
विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन और विजेंद्र साद यादव को वाणिज्य कर दिया गया है|इसके आलावा नरेंद्र सिंह को कृषि +वृशिण पटेल को शिक्षा और रमई राम को परिवहन विभाग सौंपे गए हैं|

बिहार में सत्ता रुड जे डी[यूं] की सरकार २३ मई को विश्वास मत प्राप्त करने के लिए विधान सभा में जाएगी

बिहार में सत्ता रुड जे डी[यूं] की सरकार २३ मई को विश्वास मत के लिए विधान सभा में जाएगी
१५ वी विधान सभा के इस तेरहवें सत्र में मंत्रीपरिषद दवारा विश्वास मत प्राप्त करने की प्रतिक्रिया को अपनाया जाएगा | बिहार विधान सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव श्री फुल झा के अनुसार यह सत्र २३ मई को पूर्वाह्न ११ बजे आरम्भ होगा|
गौरतलब है कि बिहार में लोक सभा के चुनावों में भाजपा के हाथों मिली करारी हार से आहत नितीश कुमार ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया और जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्य मंत्री बनाया गया है| यद्धपि कांग्रेस के स्पोर्ट से जे डी यूं को बहुमत प्राप्त है लेकिन भाजपा के दावे के अनुसार जे डी यूं के भारी संख्या में विधायक विद्रोह कर सकते हैं |ऐसे में बहुमत सिद्ध करने की मांग भी उठ रही है |
आज के नवीनतम घटनाक्रम के अनुसार २१ विधायकों वाली आर जे डी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर दी है| इसीलिए फिलहाल सरकार पर अल्पमत का खतरा टलता नजर आ रहा है|

एच आई वी पीड़ित माताओं के शिशुओ के लिए बिहार में मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना होगी Breast Feeding Week

बिहार सरकार एच आई वी[ HIV ] पीड़ित माताओं के शिशुओं के लिए मदर्स मिल्क बैंक[ MothersMilkBank ] की स्थापना करेगी|
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास ने प्रेस वार्ता में इस प्रतिबद्धता को उजागर किया|
उन्होंने कहा कि शिशु के लिए माता का दूध श्रेष्ठ होता है|उन्होंने इसे स्वास्थ्य प्रक्षेत्र का प्रमुख लक्ष्य बताया| इसके उपरान्त भी एच आई वी जैसे संक्रमण रोग से पीड़ित माताओं द्वारा स्तन पान कराना सम्भव नहीं होता इसीलिए मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है|
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक अगस्त से स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे १७० देश भाग ले रहे हैं इसी क्रम में यह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने की अपील भी की| प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बहुआयामी रणनीति का प्रारूप तैयार करने के लिए कोर कमिटी के गठन की सूचना भी दी|
आई एम् ऐ अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद+डॉ संजीव रंजन प्रसाद+डॉ एस पी श्रीवास्तव+सेव दी चिल्ड्रन्स के सदस्य भी उपस्थित थे|