Ad

Tag: BJPElectionManifesto

भाजपा ने बहुप्रतीक्षित इलेक्शन मेनिफेस्टो आज जारी कर ही दिया

[नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी ने आज अपां बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया| एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए “सबका साथ और सबका विकास” का नारा संजोय इस पत्र में देश के समक्ष चुनौतियों के साथ उनके समाधान भी सुझाये गए हैं लेकिन इस अवसर पर आयोजित सूक्ष्म प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के अधिकतर सवाल [आश्चर्यजनक रूप में ]राम जन्म भूमि को लेकर ही आये|भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में तीन मुख्य आश्वासन दिए
[१]मै[मोदी]अपने लिए कुछ नहीं करूंगा
[२] दायित्व निभाने के लिए परिश्रम में कोई कमी नही छोडूंगा
[3]बद नियत से काम नहीं करूंगा
इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से ज्वलन्त महंगाई से निपटने और दाम स्थिर रखने की समस्या से निबटने के लिए विशेष फंड बनाने का वादा किया गया है
राम मंदिर को सांस्कृतिक महत्व के साथ धारा 370 और समान नागरिक संहिता को भी शामिल कियागया है। वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने बताया गरीबों के लिए सस्ते मकान बनवाएं जायेंगे| 100 नए शहर बसाए जाएंगे।सबसे पिछड़े १०० जिलों का विकास कराया जायेगा | मदरसों का आधुनिकरण कराया जाएगा।छात्रों के लिए नेशनल ई-लाइबेरी बनाई जाएगी। ई=लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी मौजूद थे।
संचालन रवि शंकर प्रसाद ने किया
घोषणा पत्र में दर्शाई गई मुख्य आसन्न चुनौतियां निम्न हैं
[१]महंगाई[२]रोजगार[३]भ्रष्टाचार[४]काल धन[५]निति और निर्णयों में अपंगता [६]कमजोर वितरण[7]विश्वसनीयता का संकट[८]केंद्र राज्य सम्बन्ध [९]गरीब और अधिकार हीन दरार को भरना

B J P MANIFESTO 2014

B J P MANIFESTO 2014

समस्यायों से निबटने के लिए जो वायदे किये गए उनमे मुख्य निम्न हैं
1] महंगाई से निपटने के लिए विशेष फंड
2] दाम स्थिर रखने के लिए विशेष फंड
3] फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम डाटा
4]कालेधन को लाने के लिए विशेष कानून
5]कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अदालतें बनेंगी
6] अयोध्या में राममंदिर बनेगा
7]विदेशी किराना खुदरा में नहीं
8]भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-गवर्नेस
9]रोजगार केंद्र को करियर सेंटर बनाया जाएगा
10]आतंकवाद रोकने के लिए कानून बनेगा