Ad

Tag: BJPPresidentAmitShah

अमितशाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष से देश द्रोह की परिभाषा पूछी

‘[बहराइच,यूपी]अमितशाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष से देश द्रोह की परिभाषा पूछी |सम्भवत सरकार और पार्टी को संसद नहीं चलने देने का आभास हो गया था |इसीलिए आज संसद से बाहर यूपी से भाजपा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए देशद्रोह की परिभाषा पूछी
शाह ने कहा के वोट बैंक’ की राजनीति के लिये राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशद्रोहियों का पक्ष ले रहे हैं| :
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय [जेएनयू]में देशविरोधी नारे लगाने वालों का ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिये पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए संसद में बैठे सभी पार्टियों के नुमाइंदों से पूछा के सांसद बतायें कि राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह।
शाह ने राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित जनसभा में कहा
‘‘आज संसद में चर्चा हो रही है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देशविरोधी नारों को सहन किया जाए या नहीं।
मैं खासकर कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते हैं वे देशद्रोही नहीं हैं।’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं चाहता हूं कि देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद में हर पार्टी के नुमाइंदे बैठे हैं, वे स्पष्ट कर दें कि इस तरह के नारे लगाना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह है।
यह देश की जनता को भी तय करना है।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए शाह ने कहा ‘‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह जनता के सामने स्पष्ट करें कि क्या वह इन नारों का समर्थन करते हैं। अगर नहीं करते हैं, तो इसकी निन्दा करें।’’
उन्होंने कहा ‘‘राहुल जी वोट बैंक की राजनीति के लिये इतना नीचे मत उतरिये। यह देश हजारों शहीदों के जीवन के कुरबानी के कारण आजाद हुआ। आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करते हैं।’’

बच गए !हां हां हा !अरविन्द+अमित+लालू तीनों बच गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये आम आदमी के अच्छे दिन तो अभी आये नहीं और ये पॉलिटीशियनों की रोजाना अंधी लग रही है |वोटरों को रिशवत लेने को उकसाने वाले “आप” के सर्वेसर्वा अरविन्द केजरीवाल+हैट स्पीच देने वाले भाजपा के दुबारा अध्यक्ष बनने जा रहे अमित शाह +बिहार सत्ता में भागीदार [चारा प्रसिद्द]लालू प्रसाद यादवको विभिन्न अदालतों ने क्लीन चिट देदी और हसाडे जैसे दुखी सेवी भावना अरोड़ा को भ्रष्ट सीएम पर CNG फ्रॉड के विरोध में स्याही फेंकने के अपराध में जेल हो गई |ओये ये कैसे अच्छे दिन आ रहे हैं?

झल्ला

बच गए !हां हां हा !अरविन्द+अमित+लालू तीनों बच गए

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हुए “सोमनाथ”न्यासियों की सूची में शामिल

[नई दिल्ली]भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हुए “सोमनाथ”न्यासियों की सूची में शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी सोमनाथ न्यासियों की सूची में शामिल किया है उन्हें श्री प्रसन्‍नवर्धन मेहता का स्थान दिया गया है |
श्री मेहता का देहांत हो चूका है|
गूॅजरात के पूर्व मुख्य मंत्री केशुभाई पटेल की अध्‍यक्षता में आयोजित सोमनाथ न्‍यास की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, एल.के. अडवाणी, हर्षवर्धन नियोतिया और पी.के. लाहिरी ने न्‍यासियों के रूप में भाग लिया।
न्‍यास ने केशुभाई को वर्ष 2016 के लिए फिर से न्‍यास का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया और श्री अमित शाह को दिवंगत श्री प्रसन्‍नवर्धन मेहता के साथ पर न्‍यासी नियुक्‍त किया गया, जबकि श्री राजन कालीचंद ने त्‍याग पत्र दे दिया।
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर को प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्‍थल बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने अत्‍याधुनिक आभासी संग्रहालय और सभागार बनाने का भी सुझाव दिया। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि सोमनाथ, दीव और गीर लॉयन सफारी को जोड़ते हुए एक टूरिस्‍ट सर्किट बनाया जाना चाहिए। न्‍यास ने और भी कई पर्यटन आकर्षण जोड़ने का फैसला किया।

राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा

[नयी दिल्ली] राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा |
बिहार में राजग का सीएम कौन होगा इसका खुलासा आज की प्रेस कांफ्रेंस में भी नही हुआ |इसे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रख लिया गया है|राजग की आज की प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे की जरूर जानकारी दे दी गई है |
जिसमे भाजपा को 160 और मांझी को 20 सीटें मिली हैं|लोजपा के हिस्से में ४० सीटें आई हैं|
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है और यह तय हुआ है कि भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी लोजपा 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की ‘हम’ 20 सीटों पर और उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों की गहन चर्चा के बाद आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सीटों के बंटवारे को लेकर राजग के चारों घटकों में कोई विवाद नहीं है।
शाह ने राजग के चारों घटक दलों के कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की और चुनाव में गठबंधन की जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आग्रह किया।
बिहार के लोगों से राजग को मौका देने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि बिहार गैर कांग्रेसवाद का गढ़ रहा है और उम्मीद जतायी कि राज्य के मतदाता प्रधानमंत्री के कांग्रेस मुक्त भारत के आह्वान को आगे बढायेंगे।
शाह ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें दरार पड़नी शुरू हो गई है और जनता परिवार के नेता मुलायम सिंह यादव गठबंधन से अलग हो गए हैं।
हिन्दी पट्टी के इस महत्वपूर्ण राज्य में सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 17 वर्ष पुराने गठबंधन को तोड़कर भाजपा के पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया और कांग्रेस एवं राजद के साथ गठजोड़ करने के लिए निशाना साधा।

BJP’s Top Brass Joined Heads And Discussed Damage By#LaMoGate:Raje Rests

[New Delhi] BJP’s Top Brass Joined Their Heads And Discussed Damage Done By #LaMoGate
PM Narendra Modi And BJP President Amit Shah today discussed damage control Whereas CM Raj Cancelled Her Visit To Punjab
Battling a major crisis over Lalit Modi revelations, BJP President Amit Shah discussed with Prime Minister Narendra Modi damage-control measures amid mounting demands for removal of Smt Sushma Swaraj and Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje, who today cancelled her visit to Punjab where she would have come face-to-face with Shah.
Sources said that Shah, who had gone to PM’s residence along with a delegation UP farmers last evening, stayed back and had a detailed discussion with Modi.
Shah is understood to have discussed possible damage control measures in the wake of fresh disclosures indicating links of Raje and External Affairs Minister Swaraj with scam-tainted former IPL Mughal Lalit Modi.
The sources said Shah is also in touch with RSS leadership on the issue. While BJP’s top leaders have come out in support of Swaraj, they are yet to openly back Raje.
Citing health reason, Raje today cancelled her visit to Punjab where she would have come face-to-face with Shah for the first time since the damaging revelations that she allegedly favoured Lalit Modi’s immigration plea in London.Her son has also been alleged to have monetary benefits from Lalit Modi
Raje was scheduled to share the dais with Shah and Union Home Minister Rajnath Singh at the function in Anandpur Sahib celebrating 350 years of the key Sikh shrine.
As per Raje’s Press advisor ” Due to pain in back Chief Minster has been advised to take rest so she has cancelled her visit to Punjab today,
Raje had spoken to Shah over phone on Wednesday to explain her position.Congress has been demanding her immediate resignation along with that of External Affairs Minister Sushma Swaraj, saying they have no right to continue in office after helping the former IPL Chairman who is facing money laundering and other charges.
However, Rajathan Health Minister Rajendra Rathore rejected demands for Raje’s resignation, saying the entire national BJP and party MLAs were with her.
“The entire BJP be it at the Centre or the state are with her. She has been leading us and will continue to do so.
The entire legislature party is standing strongly with her.
Meanwhile, BJP veteran Murli Manohar Joshi extended support to Swaraj and visited her residence
Photo Caption
P M Narendra Modi and BJP National President Amit Shah with sugar cane producers On 18 June

भाजपा ने उपलब्धियों की लिस्ट निकाली+विवादित मुद्दों को टाला+कश्मीर,के लिए सांसदों की कमी का रोना रोया

[नई दिल्ली]भाजपा ने केंद्र सरकार के पहले साल की उपलब्धियों की लिस्ट निकाली+विवादित मुद्दों को टाला+और कश्मीर,के लिए सांसदों की कमी का रोना भी रोया|दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में आहत प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक साल की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी |पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार पर भ्र्ष्टाचार को लेकर आक्रमण भी किये और कांग्रेस से जीरो लोस थ्योरी पर स्पष्टीकरण भी मांगा |भाजपा अध्यक्ष ने सरकार की उपलब्धियों को १२ भाषाओं में प्रकाशित एक पत्रिका के माध्यम से तीन महीने में 8 करोड़ घरों में पहुंचाने की जानकारी भी दी
अमित शाह ने कहा के यह भारतीय जनता पार्टी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया के
[१]सरकार ने जनता में विश्वास पैदा किया है
[२]पीएमओ की गरिमा बढ़ाई
[३]प्राकृतिक आपदा के कुछ ही देर में सरकार वहां खड़ी दिखाई पड़ती है
कश्मीर में बाढ़ हो या नेपाल का भूकंप सरकार वहां कुछ ही देर में खड़ी दिखती है
[४]सरकार विजीबल सरकार है
[५]मंत्री को कार्य करने की पूर्ण स्वतंत्रता है
[५]10 साल तक जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी
[६]एक साल में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी सवाल नहीं उठा
[७]सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर आ गई है
[८]काले धन मामले पर सफाई देते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा के कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हैं, 60 साल में कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए क्या किया?
[९]विदेशी खाता धारकों का नाम पूछने वाले काला धन के समर्थक हैं।
क्योंकि इनके दबाब में आकर अगर नाम जाहिर करते हैं तो दूसरे देश की सरकार हमसे आगे कोई जानकारी साझा नहीं करेगी
विकास दर पर बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा के अटल बिहारी वाजपई ने विकासदर 8.4 करके यूपीए को दी थी लेकिन यूपीए ने बीजेपी को विकासदर 4.4 करके दी|उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा के कांग्रेस आती है तो विकास दर घटती है, जबकि एक साल में बीजेपी ने विकासदर को 4.4 से 5.7 तक पहुंचाया
[१०]राज्य सरकारों का लाभांश बढ़ाया गया है
[११]किसानों की मुआवजा राशि को बढ़ाया जिसके फलस्वरूप पहले से ४० प्रतिशत अधिक किसानों को लाभ हुआ है
[१२] महंगाई दर कम हुई
[१३]विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा
[१४]छोटे उद्यमियों के लिए 10 हजार से 10 लाख तक के लोन की प्रक्रिया को सरल किया |इस अवसर पर अमित शाह ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए लेकिन अधिकाँश विवादित मुद्दों को उन्होंने टाल दिया|कश्मीर में धारा ३७० की समाप्ति और अयोध्या में राम मंदिर सरीखे कोर इश्यूज के लिए उन्होंने ३७० सांसदों का होना जरूरी बताया

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने को “आप” ने सीबीआई का दुरुपयोग बताया|
· आम आदमी पार्टी [आप] ने सोहराबुद्दीन आदि के फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई के कामकाज में नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रत्यक्ष और खुला हस्तक्षेप लगाने का आरोप लगाते हुए पांच सवाल उठाये हैं
1) इस मामले में एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त क्यों नहीं किया था?
2) अमित शाह की मुक्ति आवेदन करने के लिए सीबीआई की प्रतिक्रिया नहीं है
3)सी बी आई की लंगड़ा प्रतिक्रिया के लिए कारण क्या था?
4) कनिष्ठ वकील ने एक 15 मिनट के लिए केवल तथ्य झुटलाने का ही तर्क क्यूँ दिया
5) सीबीआई ने स्थायी छूट का विरोध क्यों नहीं किया था
सीबीआई की स्वायत्तता के लिए पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में भयंकर बहस का विषय रहा है।
भाजपा अतीत में कांग्रेस पर एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया था और सी बी आई को राजनीतिक दखल से मुक्त बनाने का वादा किया थालेकिन अब स्वयं कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है
· एएपी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी के विरुद्ध हर मंच पर मुद्दे को उठाने की घोषणा की है|

भाजपा के सदस्यता अभियान में लायंस क्लब इंटरनेशनल भी शामिल हुआ?

[नई दिल्ली] भाजपा के ऑनलाइन सदस्यता अभियान में लायंस क्लब इंटरनेशनल भी शामिल हुआ? |
अभी तक राजनितिक दलों की कृपा से अस्तित्व में आये और चल रहे एनजीओ या स्वयंसेवी संस्थाएं ही राजनितिक गतिविधियों में शामिल रही हैं लेकिन अब अंतराष्ट्रीय स्तर की स्वयं सेवी संस्थाएं भी भारत के अंदरुनी राजनीती में दखल देने लग गई है राष्ट्रीय राजधानी में लगे पोस्टर तो यही चुगली खा रहे हैं । पष्चिमी दिल्ली में भाजपा के सदस्यता अभियान को प्रचारित करने के लिए चप्पे चप्पे पर पोस्टर लगे हुए हैं इन में भाजपा के ऑनलाइन सदस्य बनाने के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई है पोस्टर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के फोटो भी लगे हुए है |लेकिन इसके साथ ही आश्चर्यजनक रूप से लायंस क्लब इंटरनेशनल का नाम और कैबिनेट कोषाध्यक्ष राम गोपाल गोयल का फोटो भी चस्पा किया गया है ।अमित शाह और राम गोपाल गोयल के फोटो का साइज लगभग समान ही है | अभी तक बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत के राष्ट्रीय दलों को चंदा देती आई है जो गाहे बगाहे चर्चा का विषय बनती रही है लेकिन किसी अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था द्वारा इस प्रकार का खुला समर्थन सम्भवत पहली बार देखने में आया है
झल्लेविचानुसार अगर लायंस क्लब इंटरनेशनल वाकई भाजपा को समर्थन दे रहा है तो यह नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ को दर्शाने के लिए पर्याप्त है

भाजपा ने हरियाणा के महामंत्री सुभाष बराला को प्रोमोट करके प्रदेश अध्यक्ष बनाया

[नई दिल्ली]हरियाणा भाजपा के महामंत्री सुभाष बराला को प्रोमोट करके प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुभाष बराला को हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। विधायक एवं वर्तमान महामंत्री बराला जाट समुदाय से हैं |

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की स्पोर्ट में पी एम ओ के बाद अब भाजपा अध्यक्ष भी आये

amit shah President of b j pकेंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह के स्पोर्ट में पी एम ओ के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आ गए हैं
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि श्री राजनाथ सिंह का राजनैतिक जीवन शालीनता, सौम्यता और शुचिता का प्रतीक है। अतः उनके संदर्भ में प्रचारित किये गये आरोप आधारहीन+तथ्यहीन +पार्टी की छवि को धूमिल करने की दुर्भावना से प्रेरित हैं। “मैं इसकी घोर निन्दा करता हूं और व्यक्तिगत रूप से भी इस घटना से आहत महसूस करता हूं।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास के एजेंडा को जनता की नजरों से नजरन्दाज कराने में सफल नहीं हो सकेंगे।
अमित शाह ने कहा कि सभी मंत्रियों का आचरण उच्च कोटि का और उनकी सत्यनिष्ठा असंदिग्ध है। उनके बारे में ऐसे सभी प्रचार निराधार और भ्रामक हैं।
श्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव हैं, विगत 10 वर्षों से उत्तर प्रदेश भाजपा में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में भिन्न-भिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं स्वयं गृह मंत्री के द्वारा स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। अमित शाह ने मीडिया कि आलोचना करते हुए कहा कि मीडिया के एक वर्ग में केंद्र सरकार के कुछ मत्रियों के बारे में इस तरह की अनर्गल और बेबुनियाद चर्चाएं विगत कुछ समय से प्रचारित की जा रही हैं। “उन्होंने मीडिया भ्रामक दुष्प्रचार से प्रभावित न होने और तथ्यात्मक विवेचना के उपरांत ही अपनी अभिव्यक्ति करने का अनुरोध किया |
इससे पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने या अपने परिवार की ओर से किए गए कदाचार की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसे आरोप प्रथम द्रष्ट्या साबित हो गए तब वह राजनीति छोड़ देंगे और घर बैठ जायेंगे।
राजनाथ ने कहा कि उनके परिवार की ओर से कथित कदाचार की अफवाह पिछले पखवाड़े से फैलायी जा रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के ‘‘कथित कदाचार’’ संबंधी खबरों को आज खारिज करते हुए उन्हें ‘सफेद झूठ’ और सरकार की छवि को खराब करने और देश के लिए घातक दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया