Ad

Tag: BlackMoney

मोदी सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सेशेल्स से समझौता किया

[नयी दिल्ली] मोदी सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सेशेल्स से समझौता किया
केंद्र सरकार ने आज काले धन पर लगाम लगाने के लिए सेशेल्स समझौते को दी मंजूरी
काले धन पर लगाम लगाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुये सरकार ने आज कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत और सेशेल्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी और उसकी पुष्टि की है। एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि समझौते से प्रत्येक प्रकार के टैक्स के संबंध में भारत और सेशेल्स के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
समझौते के तहत प्राप्त सूचना को गोपनीय माना जाएगा और इसका खुलासा सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों या विभागों :अदालत या प्रशासनिक संस्थाओं: के साथ किया जाएगा जो समझौते के तहत आने वाले करों के आकलन, संग्रह, प्रवर्तन, अभियोजन या अपील से जुड़े होंगे।
सूचना भेजने वाले देश की अनुमति से ही सूचना को दूसरे व्यक्ति, इकाई अथवा प्राधिकरण अथवा न्यायिक क्षेत्र को इसकी जानकारी दी जा सकेगी।
भारत कर सूचनाओं के आदान प्रदान से जुड़ा इस तरह का समझौता अजेर्ंटीना+बहमास+बहरीन+बेजीज+ बेरमुडा+ब्रिटिश विर्जिन आइलैंड+केमैन आईलैंड+जिब्राल्टर+गुएरन्से+ऑयल आफ मैन+जर्सी+लिबेरिया+लिंच्टेंसटीन+मकाओ+मोनाको और सॉन मेरिनो के साथ भी कर चुका है।

आईपीएल मुग़ल लमो को भारत ला कर ठोकने के इच्छुक चिदंबरम भूल गए कि अब यहां उनकी सरकार नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये इन भाजपाइयों ने अपने असली दांत दिखा ही दिए | आईपीएल क्रिकेट से ब्लैक मनी के सिरताज बने ललित मोदी को भारत लाने के बजाय ब्रिटेन में ही ट्रेवल वीजा दिलवा कर उसकी मदद की जा रही है |ओये हसाडे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम साहब ने भी फरमा दिया है कि ललित मोदी को धनशोधन समेत सभी आरोपों का सामना करने के लिए भारत लौटना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान बेशक ये पुरानी कहावत है कि अपनी गली में तो चूहा भी शेर होता है शायद इसी लिए आप अपने पुराने शत्रु को भारत ला कर ठोकना चाह रहे हैं मगर आप शायद ये भूल गए कि भारत में अब आपकी सरकार नहीं रही

Modi’s Govt Faces Embarrassment in RS Which Adopts Left’s Amendment in President’s address

[New Delhi]Indian Government Today faced embarrassment in RS which adopts Left’s amendment regretting no mention of action against corruption in President’s address.
Left Leader Sita Ram Yechuri Talked About Closed Unit Of Nokia Unit In Chennai and Black money in Rajya Sabha
PM Narendra Modi , In His speech,Touched these Both Issues Also But Like BSP Supremo Mayavati Sitaram Yechuri Also tried to Interrupt PM which was not allowed by the chair.
Then Member sticks to his amendment No 233 On President’s Speech and pressed for voting on the issue This amendment was accepted
.Before that Prime Minister Sh Modi said that no threat was issued to any opposition party on the issue of black money.
Simultaneously attacked questioner’s Party by saying that Those with an imported ideology got to serve in West Bengal for 30 years. What happened there
Ensuring House PM Said Nokia Unit was closed down due to the previous Govt and now Present Govt is making all effort to see that Nokia unit in Chennai, which was closed down,restarts soon This unit was providing jobs to 25000

कालाधन अर्जन में सबको चौंकाने वाले यादव सिंह पर जाँच की निगरानी के लिए केंद्र ने जारी किये आदेश

[नई दिल्ली]कालाधन अर्जन में सबको चौंकाने वाले यूं पी के नौकरशाह यादव सिंह पर चल रही जाँच की कड़ी निगरानी केलिए केंद्र सरकार ने दिए आदेश |
विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सीबीडीटी की अध्यक्ष के साथ नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता, यादव सिंह के संदर्भ में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की समीक्षा की।
सीबीडीटी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे श्री यादव और अन्य सम्बद्ध व्यक्तियों के खिलाफ तलाशी, बरामदगी और अन्य उचित कार्रवाइयों की निगरानी करे।
विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने आज यहां सीबीडीटी की अध्यक्ष सुश्री अनिता कपूर के साथ नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता, यादव सिंह के संदर्भ में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की समीक्षा की। चूंकि यह जांच महानिदेशक, लखनऊ द्वारा की जा रही है, अतः सीबीडीटी की अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे श्री यादव और अन्य सम्बद्ध व्यक्तियों के खिलाफ तलाशी, बरामदगी और अन्य उचित कार्रवाइयों की निगरानी करे।
महानिदेशक, जांच अधिकारी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को समूची जानकारी प्रदान की जाएगी और मनी लांडरिंग के दृष्टीकोण से मामले की आगे जांच की जा सकें। इसके बाद विशेष जांच दल मामले की जांच पर आगे निगरानी रखेगा।

शारदा चिट में काला करने वाले अब सँसद को भी काला करने पर तुले

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये ममता +माया+मुलायम सिंह+नितीश आदि आदिअपने दोनों हाथ धोकर हसाडे पीछे ही पढ़ गए |बंगाली ममता वाले तो कल काली छतरी लेकर संसद में आ गए तो आज काली शाल ही ओढ़ आये |शारदा चिट घोटाले में इनके एक आध काले सांसद क्या पकड़े गए इन्होने तो विदशी काले धन को लेकर पूरी सांसद ही काली करने की ठान ली है|प्रश्न काल की ऐसे की भी तैसी करके रख दी है |ओये इन्होने काले धन पर चर्चा की मांग की थी जब उसे मान लिया गया और हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूरी प्रोग्रेस भी दे दी तो ये विपक्ष के लोग सदन से भाग खड़े हुए | ओये ऐसे चलते हैं राज पाठ क्या कभी?

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी इन्होने कहीं से सुन लिया होगा के काले कपडे वाले कभी दरवेश हुआ करते थे इसीलिए पहले शारदा चिट में काल धन बनाया और अब काली छतरी और काली शाल के प्रति प्रेम बढ़ा रहे हैं और विदेशों में काला धन जमा करने वाले कालों को बचा रहे हैं इसीलिए झल्लेविचारनुसार तो “काले इनके कपडे +काला इनका वेश +गुनाहों भरे ये फिरें और खुद को कहें दरवेश” अरे भापा जी विदेशों से धन काला आएगा तो मुल्क को भी काला ही करेगा इसीलिए बेशक धन काला है मगर उसे सफ़ेद करके लाओ +जल्द लाओ

शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया

[नई दिल्ली] शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया
शारदा चिट फंड घोटाले में फंसी टीएमसी ने आज संसदीय कार्यवाही में व्यवधान डाला और पार्लियामेंट के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट करने का प्रयास किया | इन्होने प्रश्नकाल को स्थगित करके विदेशों में ब्लैक मनी पर चर्चा करने की मांग की| इनके साथ जे डी यूं +सपा+कांग्रेस के सांसद भी दिखाई दिए |गौरतलब है के शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई टी एम सी सांसदों की संलिप्तता पाई गई है और ममता बनर्जी तक भी आंच पहुँच रही है |
आज सुबह [मंगलवार]संसद के दोनों [लोकसभा+राज्य सभा] सदनों की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस [TMC] के सांसदों ने कालाधन के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।
टीएमसी सांसदों ने काला धन वापिस लाने सम्बन्धी नारे लिखी काली [बढ़ी] छतरियों को खोल कर व्यवधान पैदा किया | टीएमसी सांसद प्रश्नकाल को स्थगित कर ब्लैक मनी पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे | लोकसभा की स्पीकर एस महाजन ने इनकी मांग को खारिज कर दिया।

ब्लैकमनी आर्टिकल ऑफफेथ है जिसे विदेशों से लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के”मन की बात”

ब्लैकमनी मेरे लिए आर्टिकल ऑफफेथ है इसे विदेशों से वापिस लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के “मन की बात”भारत के पी एम नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर “मन की बात” में जहां अपने पहले रेडियो सम्बोधन की सफलता ,विशेष रूप से खादी उपयोग और स्वच्छता अभियान में बढ़ रही जन भागेदारी के लिए धन्यवाद दिया तो इसके साथ ही उन्होंने अगले कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ रही नशाप्रवृति पर बात करने का आश्वासन भी दिया लेकिन इस सब के बावजूद पीएम ने इस माध्यम से विदेशीबैंकों मे जमा भारतीयों की ब्लैकमनी की वापिसी पर उनकी सरकार की नियत पर उठाये जा रहे सवालों का उत्तर भी दिया दिवाली की शुभकामनाओं के साथ प्रारम्भ किये सम्बोधन में देश में नकारात्मक सोच को बदलने पर जोर दिया
,उन्होंने बताया के “मैंने पिछली बार कहा था, कम से कम एक खादी का वस्त्र ख़रीदिये । मैंने किसी को खादीधारी बनने के लिये नहीं कहा था । लेकिन मुझे खादी भण्डार वालों से जानकारी मिली कि एक सप्ताह में करीब करीब सवा सौ परसेन्ट हंड्रेड एंड ट्वेंटी फाइव परसेन्ट बिक्री में वृद्धि हो गयी । एक प्रकार से पिछले वर्ष की तुलना में 2 अक्तूबर से एक सप्ताह में डबल [१२५%] से भी ज्यादाखादी की बिक्री हुई । इसका मतलब यह हुआ कि देश की जनता हम जो सोचते हैं, उससे भी कई गुना आगे है “।
स्वछता अभियान के प्रति बोलते हुए उन्होंने बताया के “कोई कल्पना कर सकता है कि सफाई ऐसा जन आन्दोलन का रूप ले लेगा । अपेक्षायें बहुत हैं, और होनी भी चाहिये । और एक अच्छा परिणाम मुझे नज़र आ रहा है, सफाई अब दो हिस्सों में देखी जा रही है । एक जो पुरानी गन्दगी है, जो गन्दगी के ढ़ेर हैं, उसको सरकारी तंत्र…शासन में बैठे हुए लोग उसके लिये क्या उपाय करेंगे । बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन ! आप जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते । सभी सरकारों ने सभी म्यूनिसिपैलिटीज़ ने, इस जिम्मेवारी के लिये कदम उठाने ही पड़ेंगे क्योंकि जनता का दबाव बढ़ने वाला है । और मीडिया भी इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है ।
लेकिन जो दूसरा पहलू है जो बहुत ही उमंग वाला है, आनन्द वाला है और मन को संतोष देने वाला है । सामान्य मानव को लगने लगा है कि चलो पहले की बात छोड़ो, अब गंदगी नहीं करेंगे । हम नई गंदगी में इज़ाफ़ा नहीं करेंगे । मुझे सतना, मध्यप्रदेश के, कोई श्रीमान् भरत गुप्ता करके हैं, उन्होंने मेरे mygov पर एक मेल भेजा । उन्होंने अपना…रेलवे में दौरा जा रहे थे, उसका अपना अनुभव कहा…उन्होंने कहा कि साहब मैं पहले भी रेलवे में जाता था, इस बार भी रेलवे में गया लेकिन मैं देख रहा हूं कि रेलवे में हर पैसेन्जर…रेलवे में लोग खाते-पीते रहते हैं, कागज-वागज फेंकते रहते हैं…बोले कि कोई फेंकता नहीं था, इतना ही नहीं, ढूंढ़ते थे कि डिब्बे में कहीं डस्टबिन है क्या, कूड़ा कचरा उसमें डालें । और जब देखा कि भई रेलवे में ये व्यवस्था तो नहीं है तो उन्होंने खुद ने कोने में ही सब लोगों ने अपना कूड़ा कचरा इकट्ठा कर दिया । बोले ये मेरे लिये बहुत ही सुखद अनुभव था ।” सैंकड़ों परिवार ये बात की चर्चा करते हैं कि बच्चा अभी कहीं चॉकलेट खाता है तो कागज तुरन्त उठा लेता है ।
पी एम ने बताया के एच.आर.डी. मिनिस्ट्री के अफसरों ने मिल करके एक योजना बनाई । उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक एक हजार अच्छे स्पेशली-एबल्ड चाइल्ड को पसन्द करके उनको स्पेशल स्कॉलरशिप देने की उन्होंने योजना बनाई गई है ।इसके अनुसार देश भर में केन्द्रीय विद्यालय और सैन्ट्र्ल यूनिवर्सिटीज में स्पेशली-एबल्ड बच्चों के लिये आवश्यक इन्फ्रास्ट्र्क्चर[ट्राइसाइकल +ट्रैक+ टॉयलेट]के लिए एक लाख रूपये विशेष दिया जायेगा
उन्होंने सियाचिन में दिवाली मनाने के अनुभव भी साँझा किये उन्होंने बताया के “आज मुझे एक और गर्व की बात कहनी है । हमारे देश के जवान सुरक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं । प्राकृतिक आपदा के समय जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करने के लिए कोई भी साहस करने को तैयार हो जाते हैं । खेल-कूद में भी हमारे देश के जवान भारत का गौरव बढाते रहते हैं । आपको जानकर के खुशी होगी कि हमारे सेना के कुछ खिलाडियों ने ब्रिटेन में आयोजित एक बहुत ही प्रस्टीजियस, कम्ब्रिअन पेट्रोल की एक स्पर्धा होती है, करीब 140 देशों को पीछे छोडकर के हमारे इन जवानों ने गोल्ड मैडल दिलाया देश को । मैं इन जवानों का विशेष रूप से अभिनन्दन करता हॅूं ।”
ब्लैक मनी पर बोलते हुए पी एम ने कहा ” मैं देशवासियों को, और मैं सच में मन से कहना चाहता हूँ और मेरे मन की बात है । और मुझे विश्वास है, देशवासियों को मेरे शब्दों पर बहुत भरोसा है, मेरे इरादों पर भरोसा है । लेकिन आज एक बार फिर मैं उसको अपनी तरफ से दोहराना चाहता हॅूं । जहां तक काले धन का सवाल है, ब्लैक मनी का सवाल है, मेरे देशवासी, आपके इस प्रधान सेवक पर भरोसा कीजिये, मेरे लिये ये आर्टिकल ऑफ फेथ है । भारत के गरीब का जो पैसा जो बाहर गया है वो पाई-पाई वापिस आनी चाहिए, ये मेरा कमिटमेंट है । रास्ते क्या हो, पद्धति क्या हो, उसके विषय में, मतभिन्नता हो सकती है । और लोकतंत्र में स्वाभाविक है लेकिन मेरे देशवासी मुझे जितनी समझ है और मेरे पास जितनी जानकारी है उसके आधार पर मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं कि हम सही रास्ते पर हैं । आज तो किसी को पता नही है, न मुझे पता है, न सरकार को पता है, नआपको पता है, न पहले वाली सरकार को ही पता था कि कितना धन बाहर है । हर कोई अपने अपने तरीके से, अलग-अलग आंकडे बताते रहते हैं । मैं उन आंकडों में उलझना नहीं चाहता हॅूं , मेरी प्रतिबद्धता ये है, दो रूपया है, पांच रूपया है, करोड है, अरब है कि खरब है जो भी है । ये देश के गरीबों का पैसा है, वापिस आना चाहिए । और मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं , मेरे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी । कोई कोताही नहीं बरती जायेगी । आम जन की भावनाओं का आदर करते हुए पी एम ने भारत गुप्ता के साथ ही अभिषेक पारीख का भी उल्लेख किया
नरेंद्र मोदी ने अपनी आदत के अनुसार मौसम पर भी उपदेश दिया” अब मौसम बदल रहा है । धीरे-धीरे ठंड की शुरूआत हो रही है । स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छा मौसम होता है । कुछ लोगों के लिये मौसम खाने के लिये बहुत अच्छा होता है । कुछ लोगों के लिये अच्छे-अच्छे कपडे पहनने के लिये होता है । लेकिन इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के लिये भी बहुत अच्छा मौसम होता है । इसे जाने मत दीजिये । इसका भरपूर उपयोग कीजिये ।”

मोदीभापे ब्लैक मनी के आंकड़ों में मत जाओ,अक्लमंद बनो,विदेशों में जितनी भी “बीएम” है लाकर सामने रखो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया आज तो मजा ही आ गया |ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने रेडियो पर अपने मन की दूसरी बात में यह आश्वासन दोहरा दिया है कि विदेशों में दफ़न भारतीयों का काला पैसा वापिस देश में लाएंगे ओये जितना भी पैसा बाहर है उसे वापिस ही लाया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ब्लैक मनी के प्रति जितनी
देर हो रही है उतनी ही उसमे गांठे पढ़ती जा रही हैं अब आप ही देखो पहले आप लोग कहते फिर रहे थे कि सभी देश वासियों को पंद्रह पंद्रह लाख रुपये मिल जायेंगे और आज अपने मन की बात में मोदी भापे ने आंकड़ों के प्रति अज्ञानता ही प्रगट कर दी है |इसीलिए पुरानी कहावत दोहराता हूँ कि” मन में दूने मन में तीने और मन में ही रह गए अधे ,अक्लमंद वोही कहलाया जिसने बेच पल्ले नाल बंधे” सो झल्लेविचारानुसार मोदी भापे अक्लमंद बनों और जो भी है सामने ला कर अविलम्भ रखो

मोदी भापे काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा”सतर्कता जागरूकता सप्ताह”है, जड़ों में मट्ठा डाल दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने जो कहा था वोह करके भी दिखा रहे हैं | हसाडे सोणे वित्तमंत्री अरुणजेटली जी ने माननीय सुप्रीमकोर्ट के माध्यम से एस आई टी को ६२७ विदेशी खाता धारकों के नामों की तीन लिस्टें सौंप दी हैंये भेड़े :आप: और पापी कांग्रेसी ख्वाहमख़ाह शोर मचा रहे हैं ओये हमने जो कहा वोह करके दिखाएंगे इनकी तरह जिम्मेदारियों से भागेंगे नहीं

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो रहे सेठ जी “सतर्कता जागरूकता सप्ताह”में काले कुबेरों की पुरानी लिस्ट से काम नहीं चलेगा,जड़ों में मट्ठा डालो|
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में पुरानी लिस्ट दिखाने भर से झल्ला खुश नहीं होगा+गंगा के पानी और झाड़ू चलाने से भी जान नहीं छूटेगी+बर्लिन की आर्थिक सहयोग संगठन [OCD] से अनुपस्थित रह कर भी भाग नहीं सकते|
अब तो समय आ गया है कि देश में कुकुरमुत्तों की तरह फ़ैल रही ब्लैकमनी की जड़ों में मठ्ठा डाल दिया जाये|
शुरुआत के लिए ६०% ब्लैकमनी के जन्मदाता रियल स्टेट को सही मायनों में रियल बनाया जा सकता है|

ब्लैक मनी पर विदेशों से किये घाटे के समझौते के डिस्क्रेडिट को भी दरियादिली से स्वीकारो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी एंड भाजपाई कंपनी को सुप्रीम कोर्ट में कौन सा सांप सूघ गया?स्विस बैंकों में काला धन जमा करवाने वाले देश द्रोहियों के नामों का खुलासा क्यूँ नहीं कर रहे ??ब्लैक मनी वापिस देश में क्यूँ नहीं ला रहे??विदेश की छोड़ो देश में गढ़ा काला धन भी क्यूँ नहीं निकलवा रहे???राशन पर भाषण बहुत हो गए अब राशन कब दिखाओगे ????

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ब्लैक मनी पर विदेशों से किये घाटे के समझौते को भी दरियादिली से स्वीकारो |आप जी की सरकार ने जर्मनी आदि से देश द्रोहियों का नाम उजागर नहीं करने पर समझौता किया अब खुद ही “नाम” उजागर करवाने के लिए ताने मार रहे हो |
जिस दरियादिली से आप जी नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की सरकार के अच्छे कार्यों का श्रेय लेते आ रहे हैं उसी दरियादिली से ब्लैक मनी पर विदेशों से घाटे का समझौता करने का डिस्क्रेडिट भी ले लेते तो झल्ला हो जाता खुद ही खुश | झल्लेविचारानुसार खींची हुई लाइन को छोटा साबित करने के लिए उसके सामने बढ़ी लाइन खींच दी जानी चाहिए सो मोदी भापे फिलहाल देश में दबे काले धन के घड़े फोड़ने शुरू हो जाने ही चाहिए