Ad

Tag: BloodDonationCamp

वित्‍तीय सेवा विभाग के रक्‍तदान शिविर में सीनियर ऑफिसर्स ने भी किया रक्तदान

[नई दिल्ली]वित्‍तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के रक्‍तदान शिविर में सीनियर ऑफिसर्स ने भी किया रक्त दान
फाइबर क्‍लब (वित्‍त सेवा विभाग, वित्‍त मंत्रालय) ने लॉयन्‍स क्‍लब पीतमपुरा (कोहाट) के सहयोग से जीवन दीप भवन में रक्‍तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्घाटन सचिव श्रीमती अंजुली चिब दुग्‍गल ने किया।
वित्‍त सेवा विभाग और आस-पास के कार्यालयों के अधिकारियों ने 101 युनिट रक्‍तदान किया।
रक्‍तदान करने वाले अधिकारियों में वित्‍त सेवा विभाग में
संयुक्‍त सचिव आलोक टंडन+पंकज जैन +सुश्री अन्‍ना रॉय,
निदेशक श्रीमती प्रिया कुमार+श्रीमती सिधू पिल्‍लई + मनीष गुप्‍ता,
उप सचिव (फाइबर क्‍लब के अध्‍यक्ष), अशोक कुमार डोगरा शामिल थे।
क्‍लब के अध्‍यक्ष लॉयन आनंद जैन, परियोजना अध्यक्ष लॉयन अनिल गोयल और लॉयन विकास गर्ग तथा फाइबर क्‍लब से सचिव श्री अजय गुप्‍ता, खजांची अ‍रूण महेन्‍द्रू, सदस्‍य श्री रमेश सचदेव ने भी रक्‍तदान शिविर में भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The Secretary, Department of Financial Services, Smt. Anjuly Chib Duggal being welcomed at the inauguration of the Blood Donation Camp, organised by the Department of Financial Services in association with Lions Club, in New Delhi on May 11, 2016.

विद्या नॉलेज पार्क में ढाई सौ स्टूडेंट्स ने रक्त दान किया

[मेरठ] विद्या नॉलेज पार्क में ढाई सौ स्टूडेंट्स ने आज रक्त दान किया |इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटीके सहयोग सेविद्या नॉलेज पार्क द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे २५० छात्रा छात्राओं ने रक्त दान किया |शिविर में ऐ सी एम ज्योति राय भी उपस्थित थे

आम आदमी पार्टी ने डेंगू पीड़ितों के लिए ५२ यूनिट रक्त दान किया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने आज ५२ यूनिट रक्त दान किया
डेंगू का दंश झेल रही दिल्ली की जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आप पार्टी की युवा इकाई + समर्थित छात्र संगठन ने 10 बजे तक शाम 4 बजे तक आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे आम आदमी पार्टी के नेताओं + वलेंनटियर्स ने रक्तदान किया |
आम आदमी पार्टी की युवा इकाई ने आम आदमी पार्टी के पटेल नगर ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे पार्टी के नेता आशुतोष+संजय सिंह + युवा इकाई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अंकुश नारंग आदि युवाओं नेभाग लिया | शिविर में शाम 4 बजे तक 52 यूनिट रक्त दान हुआ |
गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भी पार्टी समर्थित छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने रक्तदान शिविर आयोजन किया जिसमे दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्त्व में अनेक छात्रों ने रक्तदान किया | इस रक्तदान शिविर में शाम 4 बजे तक 30 यूनिट रक्त दान हुआ|
फोटो कैप्शन
आप पार्टी के ब्लड डोनेशन कैंप में नेता आशुतोष रक्त दान करते हुए १५ सितम्बर

रक्त दान से प्राप्त रक्त जरुरत मंदों में ,नियमित, चढ़ता हुआ दिखना भी चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोने सचिव लव वर्मा साहब +सी के मिश्र साहब के प्रेरणा दायक रक्त दान से प्रेरित होकर ५०० से ज्यादा लोगों ने पौने चार सौ यूनिट खून दान कर दिया|
ओये अब तो लाखों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी

झल्ला

ओ मेरे बाबू साहब ठीक है आपजी के लव +मिश्र साहब ने खून दे कर एक प्रेरणा दायक कार्य किया है इसके लिए बधाई लेकिन झल्लेविचारनुसार वर्तमान में 1.30 करोड़ यूनिट खून की जरुरत है, जबकि ओनली 90 लाख यूनिटही मिल पाता है। अब ये तो आप भी जानते हो कि देश में एक लाख थैलिसीमिया के ही रोगी पंजीकृत हैं जिन्हें खून चाहिए ऐसे में जन मानस को रक्त दान के लिए प्रेरित करने के लिए एकत्रित किया जा रहा खूंन जरुरत मंदों में नियमित चढ़ता हुआ भी दिखना चाहिए

विद्या नाॅलेज पार्क में ११० यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान

blood donation camp in v k p[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर में ११० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया|राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब
द्वारा इसका अयुजन किया गया|
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आज रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम सदर श्री रवीश गुप्ता ने किया।संस्थान के निदेशक सौरभ जैन ने गमला भेंट कर उनका स्वागत किया
इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क से सम्बद्ध विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों+शिक्षकों +स्टाफ ने इच्छा से रक्तदान किया।
पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यानाॅलेज पार्क के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन+महानिदेशक रिटायर्ड जनरल. डा. जे.आर. भट्टी+निदेशक प्रो. आर.सी. सिंह+डीन डा. अमित कुमार जैन+डा. सौरभ शर्मा+मेजर नूपुर गुप्ता+डा. रीमा वार्षणेय +सभी विभागाध्यक्ष, एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार जैन ने सभी रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।