Ad

Tag: Bollywood

योगी से यूपी प्रोडक्शन की फिल्मसिटी स्टोरी सुनते ही शिवसेना की डायलाग बाजीशुरू

(मुम्बई) योगी से यूपी प्रोडक्शन की फिल्मसिटी स्टोरी सुनते ही शिवसेना की डायलाग बाजीशुरू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंतआदित्यनाथ योगी आज 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की यौजना लेकर मुम्बई आये और फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की इस पर सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मुम्बई की ‘फिल्म सिटी’ को कहीं और स्थापित करना आसान नहीं, हालांकि ऐसा करने की कोशिश की गई है।
इससे पहले, आदित्यनाथ ने एक फिल्म सिटी स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना भी जारी की थी और फिल्म जगत के लोगों को उत्तर प्रदेश का रुख करने का प्रस्ताव दिया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बौद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-21 में एक फिल्म सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है।
इस पूरे घटनाक्रम पर राउत ने पूछा, ‘‘ नोएडा फिल्म सिटी की मौजूदा स्थिति क्या? क्या आप मुम्बई की फिल्म सिटी लखनऊ और पटना में स्थापति कर सकते हैं?’’
शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पहले भी ऐसी कोशिशें की गई हैं। मुम्बई फिल्म सिटी जैसा कुछ भी कहीं भी स्थापित करना आसान नहीं है। मम्बई का एक शानदार फिल्म इतिहास है।’’
राउत ने कहा कि दक्षिण और बंगाल में भी फिल्म उद्योग हैं। दक्षिणी सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी ने भी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
राज्यसभा सांसद ने पूछा, ‘‘ क्या योगी जी उन राज्यों का भी रुख करेंगे या सिर्फ मुम्बई को निशाना बनाया जा रहा है?’’

Dharmendra Announces Trio Deol’s ‘Apne’ Sequel

(Mumbai,Bollywood) Dharmendra Announces ‘Apne’ Sequel
Veteran actor Dharmendra on Sunday announced the sequel of the 2007 hit “Apne”, which featured him alongside his actor-sons Sunny and Bobby Deol for the first time.
Directed by Anil Sharma of “Gadar: Ek Prem Katha” fame, the sports drama featured Dharmendra as a disgraced former boxer who tries to reclaim lost respect in his career through his sons.
Taking to Twitter, the 84-year-old star posted a clip from the original film and wrote, “With His blessings, your good wishes, we have decided to give you ‘Apne 2’.”
“Apne 2” will reportedly go on floors mid next year.
Along with the Deols, “Apne” also featured Katrina Kaif, Shilpa Shetty and Kirron Kher.

Mumtaz’s Bangles Tinkles Bindi Dazzles :Dimisses Death Rumours

(Mumbai) Mumtaz’s Bangles Tinkles Bindi Dazzles :DImisses Death Rumours
In a video message, she said She doing well.Her
There were reports on social media that the actress has passed away.
“Hi all my friends, I love you all. See, I am not dead. I am alive. I am not that ‘buddhi’ (old) as they say. I still look presentable because of your blessings,” Mumtaz said in a video message, posted on her daughter Tanya Madhvani’s Instagram account.
The actor’s daughter urged people to stop spreading false news.
One of the popular actresses in the 1970s, Mumtaz featured in films such as “Mela”, “Apradh”, “Nagin”, “Bramachari”, “Ram Aur Shyam”, “Do Raste” and “Khilona”.

Rishi The Bobby Boy Of Raj Kapoor Dead

(Mumbai) Rishi The Bobby Boy Of Raj Kapoor Dead
Veteran actor Rishi Kapoor died in a Mumbai hospital on Thursday, his brother Randhir Kapoor said. He was 67.
“He is no more. He has passed away,” Randhir told PTI.
Rishi, who was suffering from cancer, was taken to the H N Reliance hospital by his family on Wednesday.
The actor returned to India last September after undergoing treatment for cancer in the US for almost a year.
In February, he was hospitalised twice.

डेंगू पीड़ित फिल्म स्टार धर्मेंद्र को घर पर ही स्वास्थ्य लाभ की चिकित्सीय सलाह

(मुंबई) डेंगू पीड़ित फिल्म स्टार धर्मेंद्र को घर पर ही स्वास्थ्य लाभ की चिकित्सीय सलाह
धर्मेंद्र (83) को पिछले सप्ताह उपनगर खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत में सुधार देख चिकित्सकों ने उन्हें तीन दिन के बाद छुट्टी देने का फैसला किया।
धर्मेंद्र पिछले महीने अपने पौत्र और सनी देओल के बेटे करण की पहली फिल्म “पल पल दिल के पास” के ट्रेलर की लांचिंग में नजर आए थे।

PM Modi Recalls Kader Khan’s Unique Sense Of Humour

[New Delhi]PM Modi ,Paying Condolence, Recalls Kader Khan’s Unique Sense Of Humour
Prime Minister Narendra Modi Tuesday recalled the unique sense of humour of veteran actor Kader Khan, who passed away after a prolonged illness.
Khan, 81, died Monday at a hospital in Canada. His last rites will be performed in Canada.
Prime Minister Of India Narendra Modi Tweeted
“Kader Khan ji brightened the screen with his stupendous acting skills and lightened it thanks to his unique sense of humour. He was also a prolific screenwriter, associated with many memorable films. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers,”

राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया

[नयी दिल्ली]राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया
अफगानिस्तान में जन्मे ,भारतीय सिनेमा में पहचान बनाने वाले खान का बीती रात कनाडा में इन्तेकाल होगया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती थे।
कुछ दिनों पहले कादर खान की मौत की झूठी खबर भी आई, जिसका उनके बेटे ने खंडन किया था।

Cine He Man Dharmendra Hospitalized For Weakness and Shoulder Pain

[Mumbai] Cine He Man Dharmendra[ 79] Hospitalized For Weakness and Shoulder Pain
Cine Star Dharmendra Is Admitted to Breach Candy hospital For Weakness and Shoulder Pain.
As per Dr Sanjay Desai, orthopaedic, knee and shoulder specialist “Dharmendra was admitted last night after he complained of pain in right shoulder and weakness.
The Star is known for his acting in films like Bandini+Dil Ne Phir Yaad Kiya+Anpadh+Raja Jani+Seeta Aur Geeta+harafat+Jugnu+, Charas+Azaad+Sholay+Chupke Chupke+Dharamveer+
In 1997, Dharmendra received the Filmfare Lifetime Achievement Award for his contribution to Hindi cinema.
He was a member of the 14th Lok Sabha from Bikaner constituency in Rajasthan from BJP.
In 2012, he was honoured India’s third highest civilian honour Padma Bhushan by the government.

सलमानखान को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया

[मुंबई]सलमानखान[४९] को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया परिवार ने प्राथनायें की |कोर्ट ने यह माना के दुर्घटना के समय सलमान स्वयंबिना लाइसेंस के गाढ़ी चला रहे थे और नशे में भी थे |लेकिन अभी तक इरादतन हत्या का आरोपी नहीं माना है अभिनेता को दस वर्ष तक की कैद हो सकती है |जबकि इस पर बॉलीवुड का लगभग २०० करोड़ रूपया इन्वेस्ट हुआ है संजय दत्त के पश्चात बोली वुड के लिए यह एक बढ़ा झटका हो सकता है |
सलमान खान को हिट एंड रन मामले में अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने दलीलें सुनना शुरू किया |सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।
.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की । इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है ।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।

विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

 विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

विक्की डोनर नामक फिल्म से लाईम लाईट में आये अभिनेता आयुष्मान खुराना के घर से नौकर की लाश बरामद

विक्की[शुक्राणु] डोनर नामक फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना के गोरेगावं स्थित निवास से उनके नौकर शिव प्रसाद का शव मिला है। पुलिस को लाश सड़ी हुई हालत में मिली|शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इस हादसे के बाद आयुष्मान ने एक बयान जारी करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि मामले की जांच में सभी नियमों का पालन किया जाएगा।पुलिस के अनुसार शिव प्रसाद ने गोरेगांव में खुदकुशी की है। 17 फरवरी से आयुष्मान और उनकी पत्नी घर से बाहर बताये गए हैं| आयुष्मान शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं,जबकि उनकी पत्नी चंडीगढ़ में बताई गई है |पुलिस के मुताबिक 26 साल का शिव प्रसाद करीब 10 सालों से आयुष्मान खुराना के घर में नौकरी कर रहा था