Ad

Tag: BrandAmbassadorOfHaryana

अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को भी”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वीकारा

[चंडीगढ़]अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को भी”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वीकारा|इससे पूर्व पीएम ने इसी अभियान के लिए माधुरी दीक्षित को अप्पोइंट किया हुआ है |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने स्वभावानुसार अपनी पार्टी की व्यवस्था पर तंज भी किये हैं |उन्होंने परिणीति चोपड़ा की नियुक्ति को तो स्वीकारा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी दर्शा दिया कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए दो ब्रांड अम्बेसडर हैं एक केंद्र द्वारा नियुक्त माधुरी दीक्षित और दूसरी हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर द्वारा अप्पोइंटेड परिणीति चोपड़ा |
अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर स्वीकार किया है |अपने एक ट्वीट में हरियाण के तेज तर्रार केबिनेट मंत्री ने मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष अपने तेवरों को नरम किया है | गौरतलब है कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और गुडगाॉवं के समारोह में परिणीति ने निशुल्क कार्य करने की घोषण की है|चोपड़ा कि इस ग्लैमरस नियुक्ति पर अनिल विज ने नाराजगी दिखाई और इस नियुक्ति के प्रति अज्ञानता प्रगट कीयहां तक कि गुडगाॉवं में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के कार्यक्रम में भी नहीं गए |श्री विज उस मंत्रालय के मंत्री हैं जिसके अंतर्गत के विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया था |
लेकिन अब अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्त माधुरी दीक्षित और सी एम द्वारा नियुक्त परिणीति चोपड़ा का स्वागत करते हैं I

हिमाँचली सांसद शांताकुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी ट्वीट बम फोड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा में परिणीति चोपड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा|हिमाचली सांसद शांता कुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी भजपा की नीतियों पर ट्वीट बम फोड़ा| इससे भाजपा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी असहज स्थिति उतपन्न होगी क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बाण एमए ये दोनों नेता भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं|
केबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में रचे गए नए त्रिकोणीय कथानक में शुद्ध हरियाणवी ट्विस्ट दिया और ट्वीट करके फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने से ही इंकार कर दिया|पहले उन्होंने केवल अंभिघ्यता ही जाहिर की थी| अनिल विज उस मंत्रालय के भी मंत्री हैं जिसके विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का आयोजन किया जा रहा है | इस पर मुख्य मंत्री ने स्पष्टीकरण दे दिया था और विज से किसी विवाद से इंकार कर दिया था |बीते दिनों गुड़गावं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे परिणीती चोपड़ा को भी आमंत्रित किया गया इस आयोजन में परिणीति ने अभियान के लिए कोई पैसा लेने से इंकार किया |आश्चर्यजनक रूप से स्वास्थ्य अनिल विज कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए |आज उन्होंने ट्वीट करके नया सियासी बम्ब फोड़ा और कहा है कि इस आयोजन में उन्हें बुलाया ही नही गया था |इसके साथ ही यह भी ट्वीट किया गया है कि परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया ही नही गया है | गौरतलब है कि बीते माह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए मुख्य मंत्री कार्यालय से परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की गई थी जिसके प्रति अनभिग्यता दर्शाते हुए एक प्रकार से केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्य मंत्री मनोहर लाला खट्टर पर प्रहार करके प्रदेश में नए त्रिकोणीय कथानक का शुभारम्भ कर दिया था

Brand Ambassador Baba Ramdev to set up Patanjali’s Ayush University At Kurukshetra

[Chandigarh,Haryana] Yoga guru Baba Ramdev to set up Patanjali’s Ayush University at Kurukshetra In Haryana
Brand Ambassador Baba Ram Dev today announced his plans to set up a university in Haryana, which will be established and controlled under his Haridwar-based Patanjali Yogpeeth.
BJP government in Haryana today decided to set up an AYUSH university at Kurukshetra, Ramdev also informed that he too plans to set up another university in the State, without elaborating about it.
“The Government will set up this university (at Kurukshetra), but we (under Patanjali) too will set up one. A resolution to this effect will be passed in Haryana Assembly soon,” Ramdev told media this evening.
When asked if he will seek any help from Manohar Lal Khattar government for setting up the university, Ramdev said, we will seek Only legal advice from State government,without any financial incentive.
Sh Khattar, who was also present in the press conference along with Brand Ambassador said, “Swami ji has multiple roles, one in which he runs his organisation like in Haridwar or in Haryana, the government will not have any role in this. He is Haryana’s brand ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda, a role which he has accepted and we are seeking his guidance and moving forward on this.”
The Yoga Guru also indicated that after Uttrakhand, Haryana would be a major base for Patanjali.
He also said that it would be his endeavour to see that Haryana becomes a major hub of education, where value-based and moral education was imparted with modern education.
The yoga guru, was accompanied by his close aide Balkrishna+ Health Minister Anil Vij,
Ramdev, further Assured that the world’s biggest herbal forest would be set up at Morni in Panckhula district.

OK Yog Guru If You Don’t Want Award Then Accept Minister Status As Baisakhi Gift

[Chandigarh]OK Yog Guru Baba Ram DevJi If You Don’t Want Award Then Please Accept Minister Status As Baisakhi Gift
The Haryana govt on Baisakhi Day decided to Give Cabinet minister”status” to Ramdev,
Baba Ram Dev has already been appointed as the brand ambassador to promote yoga+Ayurveda IN Haryana State
Health Minister Anil Kumar Vij has also tweeted that “Baba Ram Dev Brand Ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda in Haryana will be given status equivalent to Cabinet Minister”Baba Ram Dev Has Already Refused National Awards

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा में राज्य अतिथि की वीआईपी सुविधाएँ

[चंडीगढ़]योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा में राज्य अतिथि की वीआईपी सुविधाएँ |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि बाबा राम देव को हरियाणा में आयुर्वेद और योग के विस्तार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है |इसी के फलस्वरूप बाबा को राज्य अथिति का दर्जा दिया गया है|मालूम हो कि बीते दिनों बाबा स्वयं भारत सरकार के एक एवार्ड के लिए इंकार कर चुके हैं
गौरतलब है कि यह राज्य राज्य वैदिक सभ्यता और सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है।
और शब्द हरियाणा का अर्थ ही “भगवान का निवास” है जिसे संस्कृत शब्द हरि (हिन्दू देवता विष्णु) और अयण (निवास) से मिलाकर बनाया गया है
हिन्दू मतों के अनुसार महाभारत का युद्ध भी इसी प्रदेश के कुरुक्षेत्र में हुआ जहां भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता का वादन किया|
इसीलिए यहां आयुर्वेद और योगा का विशेष महत्व और लगाव होना स्वाभाविक है|चूंकि बाबा आज कल आयुर्वेद और योगा के विश्व भर में ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरे हैं इसीलिए इस प्रदेश में उन्हें सम्मान दिया जा आरहा है
लेकिन आजकल देश भर में वीआईपी कल्चर के खिलाफ हवा चल रही है जिसके मध्यनजर एक योगी को राज्य अथिति की सुविधाएँ कुछ अटपटी लग सकती हैं
वैसे राज्य अथिति की सुविधाएँ देने की यह कोई नई परम्परा नहीं है इससे पूर्व देश भर में यह सुविधा दी जाती रही हैं
हरियाणा के राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया+मप्र में कैलाश सत्यार्थी +बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश +बिहार में नरेंद्र मोदी आदि अनेकों प्रतिभाओं को यह दर्जा दिया जाता रहा है | ऐसे में प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर बने बाबा राम देव को राज्य अथिति [स्टेट गेस्ट]बनाने से भारतीय जीवन शैली से जुड़े योग और आयुर्वेद को बढ़ावा ही मिलेगा लेकिन बाबा राम देव पर व्यवसाई होने का भी ठप्पा लगाया जा रहा है इसीलिए एक व्यवसाई के रूप में वीआईपी ट्रीटमेंट से अनेकों तन भृकुटि तन सकती है |

भाजपा ने राजनीतिक सहयोग का कर्ज उतारते हुए बाबा रामदेव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया

भाजपा ने योग गुरु बाबा राम देव के राजनीतिक सहयोग का अहसान उतारना शुरू किया |
हरियाणा में भाजपा की एब्सॉल्यूट मेजोरिटी वाली सरकार ने बाबा राम देव को हरियाण का ब्रांड एम्बेसडर बना कर यह एहसान उतारा|स्कूलों में योग को अनिवार्य बनाने के साथ साथ प्रदेश में हर्बल फारेस्ट को विकसित करने के लिए जमीन भी देने की खबरे आ आरही हैं |
लोक सभा के चुनावों के बाद भाजपा से कुछ नाराज चल रहे बाबा रामदेव को महत्व देने के लिए१५ जनवरी को हरियाणा के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री अजिल विज मिलने पतंजलि योग पीठ +कनखल दिव्य योग मंदिर पहुंचे | स्प्रिचुअल और हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने का दवा करने वाली भाजपा की सरकार के मंत्री श्री विज ने प्रदेश में योग और आयुर्वेद के छेत्र में बाबा रामदेव के सहयोग की अपील की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण आयुर्वेदिक कालेज को विश्व विद्यालय बनाया जा सकता है यहाँ पहले ही गीता दाता श्री कृष्ण की भव्य मूर्ती स्थापना की घोषणा की जा चुकी है | इसके आलावा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के पंचकुला में नैचुरोपैथी हब बनाने के भी बात चल रही है|उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव पर कांग्रेस की केंद्र और उत्तराखंड की सरकारों द्वारा अनेकों आघात किये गए थे तब बाबा की नजदीकियां भजपा से बढ़ी और उन्होंने खुल कर चुनावों में भाजपा को समर्थन दिया और कांग्रेस का विरोध किया था |
फाइल फोटो