Ad

Tag: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)

Maha Congress Seeks Life Imprisonment For Juice,Food Adulterers

[Mumbai] Maha Congress Seeks Life Imprisonment For Juice,Food Adulterers
This issue was raised by Congress member Amit Deshmukh in the state Assembly through a Calling Attention notice.
Deshmukh said theBrihanmumbai Municipal Corporation (BMC) during an inspection in the city recently found that majority of the samples of lemon and sugarcane juices being sold in the open were adulterated.
It was also observed that some farmers used the chemical sewage released from factories in the Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC) area in Dombivali township of neighbouring Thane district to grow vegetables along the railway lines, he said.
NCP leader Ajit Pawar said the state government had earlier recommended to the Centre that life imprisonment be awarded to those accused of adulterating milk.
Pawar also demanded life sentence for those selling adulterated foods and juices in the open and assured cooperation of opposition parties in bringing such a provision.
From April to May this year, action was taken against 8,012 hawkers and 21,463 kg of food items, 36,054 litre of lemon juice and 1,16,823 kg of ice were seized following inspections in Mumbai, he informed the House.

कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया

[मुंबई] कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बी एम् सी को मोहरा बनाते हुए पीएम् के अच्छे दिनों पर कटाक्ष किया इस पर हंसने के बजाय महाराष्ट्र सरकार ने तत्काल कार्यवाही शुरू करा दी अब असलियत सामने आने पर कपिल शर्मा की कुल्हाड़ी खुद उनके अपने पावों पर लगनी तय मानी जा रही है|बी एम् सी द्वारा रिश्वत खोर अधिकारी को खोजने के साथ ही खुल कर कपिल शर्मा के कार्यालय में अवैध निर्माण की बात भी की जाने लगी है | दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’ का नारा दिया था।और कपिल शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया था लेकिन हाल ही में कपिल शर्म के शो के मुख्य किरदार नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भाजपा और राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने के पश्चात् कपिल शर्मा के भी सुर बदलने लग गए|
प्रि रिकार्डेड शो के दौरान सिद्धू के “आप” और भाजपा से रिश्तों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए |अब बी एम् सी के नोटिस को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाँ साध कर कपिल ने यह संकेत दे दिया है के पंजाब में होने जा रहे चुनावों में सिद्धू के साथ ही वोह भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं |
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज अपने ट्विटर पेज पर आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम {बीएमसी] ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘‘अच्छे दिन’’।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रूपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पड़ता है।’’ उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’’उधर सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा ने अपने अँधेरी स्थिर कार्यालय में अवैध निर्माण करा लिया है जिसे लेकर उन्हें नोटिस जारी हुए हैं

Comedian Kapil Sharma Seriously Questions PM’s Achche Din

[Mumbai]Comedian Kapil Sharma Seriously Questions PM’s Achche Din.Kapil Is Also Brand Ambassador Of Modi’s Swacch Bharat Mission
It Is not a comedy show the best comedian Kapil sharma comes out from the frame of his TV Show and seriously alleges BMC officer sought bribe, and simultaneously asks PM ‘Is this ”achche din”???
Popular stand-up comedian Kapil Sharma today alleged that he was asked to pay Rs 5 lakh bribe to Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) for his office, and tagged Prime Minister Narendra Modi in his tweets while asking if this was the “achche din” he promised.
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis was, however, quick to respond to Sharma and assured him that strict action would be taken against the culprit.
“I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi (sic),” Kapil tweeted this morning while expressing his anguish and raising the issue of corruption.”Yeh hain aapke achhe din? @narendramodi,”
the comedian-actor sought to know in another tweet, referring to Modi’s 2014 poll slogan of “good days are ahead”.
The post of Sharma, who has over 6.22 million followers on twitter, was retweeted by many.
Taking cognizance of the complaint, Fadnavis requested the TV host to provide them with necessary information to punish the culprit.
“Kapilbhai pls provide all info. Have directed MC,BMC to take strictest action. We will not spare the culprit,” the CM said in a tweet.The BMC also asked Sharma to reveal the name of the officer who allegedly demanded the bribe.
He was the winner of “The Great Indian Laughter Challenge” in 2007 and later hosted the popular “Comedy Nights with Kapil”.
Last year, Sharma made his Bollywood debut with Abbas Mustan’s romantic-comedy film “Kis Kisko Pyaar Karoon

मुंबई की रफ़्तार मौसम की मार से मंद हुई:सीएम ने मुंबईकरों को घर में ही रहने की सलाह दी

[मुंबई]मौसम की मार से मुंबई की रफ़्तार मंद हुई |मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के लोगों से घर में ही रहने की सलाह दी |
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जरूरत होने पर ही बाहर निकलें
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में मानसून की भारी बारिश से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है |ट्रैफिक रेंग रहा है |इसीबीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहर के लोगों से कहा कि वह बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और ज्वार के समय समुद्र से दूर रहें अन्यथा यह उनके लिए घातक हो सकता है।
बृह्नमुंबई नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ में स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने लोगों को मश्वरा दिया कि घर से निकलने से पहले वह स्थानीय निकाय द्वारा हर घंटे जारी किए जा रहे परामर्श का पालन करें।
उन्होंने कहा, निचले इलाकों में और ज्यादा पानी भरने का अंदेशा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए हमने लोगों से घर से बाहर न आने को कहा है। अगर आप बाहर आना चाहते हैं तो बीएमसी द्वारा हर घंटे जारी किए जा रहे परामर्श का ध्यान रखें।’’ उन्होंने लोगों को समुद्र तट से भी दूर रहने को कहा क्योंकि लहरें चार मीटर तक उंची हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह घातक हो सकती हैं इसलिए हम लोगों और खासकर युवकों से अपील करते हैं कि वह समुद्र से परे रहें।’’ बारिश को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने को कहा गया है।

मुंबई में बंद कीगई”विक्टोरिया”क्या शादी विवाह में भी नहीं चलेगी ?

[मुंबई]मुंबई में बंद कीगई”विक्टोरिया”क्या शादी विवाह में भी नहीं चलेगी ?
विक्टोरिया[घोड़ा गाड़ी] से रोजी रोटी कमाने वाले और इसकी सवारी के शौकीनों के लिए बुरी खबर है |एक एनजीओ[Animals and Birds Charitable Trust] की पीआईएल को संज्ञान में लेते हुए हाई कोर्ट ने घोड़ों द्वारा खींचे जाने वाले विक्टोरिया[Horse-Drawn Carriages] चलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है|अब शाम को समुद्र के किनारे विक्टोरिया की सवारी का आनंद नहीं लिया जा सकेगा | इस प्रतिबन्ध के लिए एक वर्ष का समय दिया गया है |अदालत ने घोडा गाड़ी को गैरकानूनी और पशुओं पर क्रूरता माना है |इसके साथ ही घोड़ों के लिए चल रहे अस्तबलों[Stables] को भी बंद किये जाने को कहा गया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग ७०० परिवार इस व्यवसाय से जुड़े हैं इनके पुनर्वास के लिए भी आदेश हुए हैं| गौरतलब है कि शादी विवाहों में भी घोडा गाड़ी का चलन है इसके अलावा छावनी छेत्रों में सेना की आरवीसी टुकड़ी में भी घोडा गाड़ी का पुराना चलन है यहाँ तक विवाह में भी इसे चलाया जाता है लेकिन न्यायिक आदेश इनपर लागू होगा या नही इस पर श्पष्टीकरण आना शेष है