Ad

Tag: BSBassi

आलोक वर्मा ने बीएस बस्सी से दिल्ली पोलिस की कमान संभाली

[नयी दिल्ली]आलोक वर्मा ने बीएस बस्सी से दिल्ली पोलिस की कमान संभाली
आलोक वर्मा दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बन गए
वरिष्ठ आईपीएस आलोक कुमार वर्मा ने आज दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में प्रभार संभाल लिया है। वर्मा ने इस पद को एक ऐसे समय पर संभाला है, जब जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं का सामना कर रही है।और विशेष रूप से बस्सी सभी विपक्षी दलों के निशाने पर रहे हैं|
पिछले एक साल में विभिन्न मुद्दों को लेकर बस्सी की ‘आप’ सरकार के साथ भी तनातनी रही अब कांग्रेस ने भी बस्सी के माध्यम से केंद्र सरकार को निशाना बनाना शुरू कर दिया था |
एजीएमयूटी :अरूणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश: के वर्ष 1979 बैच के अधिकारी वर्मा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
उन्होंने दिल्ली पुलिस की कमान एक ऐसे समय पर संभाली है, जब वह जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर बढ़ती आलोचनाओं में घिरी है।
सेवानिवृत्त होने पर बस्सी को आज पुलिस मुख्यालय पर भावभीनी विदाई दी गई

जेएनयू ग्रहण ने बीएस बस्सी को सूचना आयुक्त पद से दूर किया

[नयी दिल्ली]जेएनयू “ग्रहण” ने बीएस बस्सी को सूचना आयुक्त पद से दूर किया |बस्सी ने कहा इससे उन्हें कोई फर्क नही पढता |
दिल्ली पुलिस प्रमुख बीएस बस्सी को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद के लिए दावेदारों की सूची से आज बाहर कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज इस पद के लिए तीन नामों को मंजूरी दी। जेएनयू विवाद से सही तरीके से नहीं निपटने को लेकर बस्सी पत्रकारों के एक वर्ग के साथ साथ “आप” पार्टी और कांग्रेस के भी निशाने पर हैं।
सूत्रों के अनुसार बस्सी का नाम हटाने का फैसला विपक्षी पार्टियों और समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से बढ़ते दबाव के बीच किया गया।
जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार के मामले की पटियाला हाउस अदालत परिसर के भीतर सुनवाई के दौरान घटी हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस पर निष्क्रिय का आरोप लगायागया है|
केंद्रीय सूचना आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई छह सप्ताह की समय-सीमा को मानते हुए समिति की आज सुबह बैठक हुई जिसमें विभिन्न नामों पर चर्चा की गई।
बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा:दिल्ली में छात्राओं की पिटाई का मामला

[नयी दिल्ली]प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा:दिल्ली में छात्राओं की पिटाई का मामला |दिल्ली पोलिस द्वारा इस आशय का एक वीडियो भी जारी किया गया|
दिल्ली पोलिस ने छात्राओं की पिटाई के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा के प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा|
छात्रों और छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद भड़के आक्रोश के बीच दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी आज अपने लोगों का उस वक्त बचाव करते हुए नजर आए जब उन्होंने सुझाया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को उकसाया होगा।
बस्सी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रदर्शन का अधिकार जस्टिस ओलिवर वेंडे होम्स जूनियर के इस कथन के साथ सह-अस्तित्व में होता है कि- आपका अधिकार तब तक है जब तक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचे।’’ पुलिस आयुक्त ने अमेरिकी न्यायविद के इस कथन को उद्धृत किया हालांकि इस कथन के मूल को लेकर विवाद है।
दिल्ली पुलिस को आरएसएस और भाजपा की ‘निजी सेना’ करार देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का हवाला देते हुए बस्सी ने कहा कि जब वह मिलेंगे तो मुख्यमंत्री की ‘गलतफहमी’ दूर करने की कोशिश करेंगे।
बस्सी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने 2015 में 11,156 छोट-बड़े कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था संभाली, अधिकांश शांतिपूर्ण रहे। जब कभी मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा तो मैं उनकी गहतफहमी दूर करने की कोशिश करूंगा। दिल्ली पुलिस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा की रक्षा करने को बाध्य है। प्रदर्शन करने की अनुमति जंतर-मंतर तक सीमित है । इसका ध्यान रखते हुए दिल्ली पुलिस और लोकतंत्र की मदद करिए।’’ दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की दिल्ली पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कल बस्सी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था

प्रदर्शनकारियों को पीटने का वीडियो सामने आने पर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में

[नई दिल्ली]प्रदर्शनकारियों को पीटने का वीडियो सामने आने पर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में
दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीटने का एक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस आज आलोचनाओं के घेरे में आ गयी है| प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। वीडियो में पुलिसकर्मी आरएसएस मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को पीटते और महिला प्रदर्शनकारियों को उनके बाल पकड़कर घसीटते दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस राजनीतिक शासन के तहत पुलिस बल का आरएसएस और भाजपा की ‘निजी सेना’ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है जो देश भर के छात्रों के साथ ‘युद्धरत’ है।
दो पत्रकारों ने 30 जनवरी को विरोध प्रदर्शन को कवर करने के दौरान खुद को पीटे जाने का आरोप लगाया
30 सेकेंड के इस क्लिप में पुलिस के अलावा कुछ दूसरे बिना वर्दी के लोग भी एक युवक को पीटते दिखायी दे रहे हैं
पिछले महीने हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित ने आत्महत्या कर ली थी जिसे लेकर देश भर में आक्रोश पैदा हुआ।
वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दिया है और देखने के लिए कहा है कि क्या किसी तरह की ‘विवेकहीनता’ हुई है।
उधर छात्राओं पर पुलिस की बेरहमी को लेकर सी वाई एस एस [CYSS ]ने बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ (CYSS) ने सोमवार को हाल ही में पुलिस द्वारा छात्राओं की बर्बर पिटाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी और दिल्ली पुलिस के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।
सीवाईएसएस के छात्र कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पर दिल्ली पुलिस का कठपुतली के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल को मालूम हे के लिखतम से बखतम तेज चलती है और कब्जे के सामने पट्टे धरे ही रहते है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दिल्ली पोलिस का चतुर अधिकारी

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये पॉलिटिशियन्स हमें ढंग से काम करने देंगे या नहीं?आये दिन हम पर मनघड़ंत आरोप लगा कर अपनी रोटियां सेंकी जा रही है और हमारे जवानों का मनोबल गिराया जा रहा है|ये सीएम केजरीवाल तो खुल्लम खुल्ला सविंधान की अनदेखी करके पोलिस को अपने कब्जे में लेने के लिए आये दिन कोई न कोई कथानक फ़िल्म देता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!ये अरविन्द केजरीवाल को मालूम हे के लिखतम की गति से ज्यादा तेज गति से बखतम चलती है और कब्जे के सामने पट्टे +रजिस्ट्री भी धरी ही रहती है

बस्सी”के जवाबी बयानों से बौख्लाई”आप”ने दिल्ली पुलिसआयुक्त को भाजपा का प्रवक्ता बताया

[नई दिल्ली]”बस्सी” के जवाबी बयानों से बौख्लाई “आप” ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को भाजपा का अप्रत्यक्ष प्रवक्ता बताया
आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा
” दिल्ली पोलिस आजकल भारतीय जनता पार्टी की एक फ्रंटल ऑर्गेनाइज़ेशन के तौर पर काम करती हुई नज़र आ रही है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त इन दिनोंटीवी पर एक मंझे हुए राजनेता की तरह दिल्ली की जनता द्वारा लोकतांत्रिक रुप से चुनी हुई केजरीवाल सरकार के खिलाफ़ बयान देते हुए देखे जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई प्रेस कॉंफ्रेंस में दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि “ऐसा लगता है जैसे श्री बस्सी जी अपनी सेवा के सारे नियमों को ताक पर रखकर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों पर ही दिल्ली पुलिस की व्यवस्था चला रहे हैं” हाल ही में सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़ (CMS) द्वारा दिल्ली में भ्रष्टाचार पर किया गया एक निष्पक्ष सर्वे सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस को सबसे भ्रष्ट सरकारी विभाग बतायागया है। इस पर ‘आप’ के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि “अप्रत्यक्ष राजनेता के तौर पर लगातार दिल्ली सरकार के खिलाफ़ बयानबाज़ी करने वाले दिल्ली पुलिस आयुक्त से आम आदमी पार्टी निम्नलिखित चार सवाल पूछे है “-
[१]सीएमएस के ताज़ा सर्वे में राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस को सबसे भ्रष्ट सरकारी विभाग बताया गया है, इस पर पुलिस आयुक्त श्री भीम सेन बस्सी जी की क्या प्रतिक्रिया है ?
[२] दिल्ली के इतिहास में लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सबसे लोकप्रिय सरकार को पुलिस आयुक्त दिल्ली के स्कूलों में नैतिक शिक्षा देने की सलाह तो देते हैं लेकिन क्या वो खुद के विभाग में अपने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के संदर्भ में शिक्षा देंगे ?
[३]दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री बस्सी जी क्या दिल्ली की जनता को ये बताएंगे कि वो दिल्ली में रंगे हाथों 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेने वाले अपने ही विभाग के एक कॉंस्टेबल को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे गए हैं ?
[4लगातार इतनी बयानबाज़ियों के बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री बस्सी जी केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अपने रिटायरमेंट के बाद की संभावित सेवा के बारे में चुप क्यों हैं ?
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के समक्ष भी निम्नलिखित सवाल रखे हैं –
[१]दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री भीम सेन बस्सी जी क्या भारतीय जनता पार्टी के अप्रत्यक्ष प्रवक्ता के तौर पर काम रहे हैं ?
[२]सीएमएस के ताज़ा सर्वे में सबसे भ्रष्टतम संस्थाओं में चिन्हित दिल्ली पुलिस और बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम जैसा ही गवर्नेंस मॉडल क्या भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में लागू करेगी, इस पर भारतीय जनता पार्टी की क्या प्रतिक्रिया है ?
[३]दिल्ली की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ दिल्ली पुलिस का बचाव क्या भारतीय जनता पार्टी लगातार आगे भी करेगी ?

Delhi Women Commission takes Command Against Delhi police on the Front of Crime

[New Delhi]Delhi women commission takes command against Delhi police on the front of crime New DCW Of AAP Party has taken chrage of the office
DCW has wirritten two letters to police commissioner Bhim Sain Bassi and demanded information regarding women safety in the national capital .

पोलिस,एलजी ने केजरीवाल की अकारण गालियों की बौछार से संयम बाँध टूटने का मर्यादित संकेत दिया

[नई दिल्ली]पोलिस,एलजी ने केजरीवाल की अकारण गालियों की बौछार से संयम बाँध टूटने का मर्यादित संकेत दिया |
दिल्ली में “आप” पार्टी की सरकार की अकारण लगातार गालियों की बौछार से दिल्ली पोलिस और उपराज्यपाल के सयम का बांध टूटने लगा है इन दोनों अधिकारियों ने आज इस बात का मर्यादित संकेत भी दे दिया है |दरअसल अरविन्द केजरीवाल की सरकार आये दिन मीडिया+विज्ञापन+होर्डिंग+पोस्टर आदि के माध्यम से दिल्ली पोलिस और एल जी के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाने साध रही है |इन दोनों संवैधानिक पदों की गरिमा तारतार करते हुए इनके लिए अपशब्द भी प्रयोग किये जा रहे हैं यहां तक एक पोलिस ड्राइवर कांस्टेबिल के विरुद्ध आप नेता को गाढ़ी से कुचलने का आरोप भी लगाया गया है
उपराज्यपाल नजीब जंग ने केज्रिवकल द्वारा प्रधन मंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किये जाने पर नाराजगी भी दिखाई| इससे पूर्व सी एम ने नजीब जंग को एक पत्र लिख कर पीएम के इशारों पर कार्य करने का आरोप लगाया था |इस पत्र की भाषा और टोन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजीब जंग ने केजरीवाल को आइना दिखाने का भी प्रयास किया|इसके अलावा आनद परबत पर एक कन्या की नृशंश हत्या को लेकर आप पार्टी दिल्ली पोलिस पर लगातार हमला कर रही है और दिल्ली पोलिस की कमान दिल्ली की सरकार को सौंपे जाने के लिए दबाब बना रही है|दिल्ली की जनता के लिए यह जरूरी बताया जा रहा है इस पर पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में कमिशनर भीम सेन बस्सी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया के दिल्ली पर पूरे देश का हक है इसीलिए दिल्ली पोलिस निरंकुश नहीं है बल्कि संसद के माध्यम से देश के प्रति जवाब देय हैं |दिल्ली पोलिस के एक कांस्टेबिल ने अप के नेता दिलीप पाण्डेय पर मुकदमा कायम कराया है तो एक अन्य कांस्टेबिल ने अरविन्द केजरीवाल पर मानहानि का ुमुकद्दमा ठोका है

दिल्ली पुलिस का विरोध करना “आप” की मजबूरी बन गई है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली पुलिस अधिकारी

ओये झल्लेया इतने बुरे दिन देखने पढ़ेंगे हमने कभी सोचा भी नही था|ओये छान तो बोले सो बोले ये”आप”वाले भी बोल रहे हैं जिनके एक तिहाई विधायक दागी हैं और हसाडे रडार पर हैं देख तो जनता की सेवा में मर मिटने वालों को कितनी बेशर्मी से ठुल्ला कहा जाने लगा है |ओये हमने भी इस पाखंडी अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करवा दी है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी ये ही तो सारा रोना है |आप लोग इनके २१ दागी विधायकों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबाब बना रहे हो इसीलिए इनके सिपहसालार जनाब केजरीवाल उस दबाब को काटने के लिए ऐसे पैंतरेबाजी दिखा रहे हैं |वरना दिल्ली में ही एक बिल्डिंग गिरने से अनेकों निर्दोष मर गए लेकिन इन लोगों के कानों तक जूँ भी नहीं रेंगी| बुरा नहीं मानो ये उन बेचारों की मजबूरी है

सुनंदा पुष्कर की मौत को दिल्ली पोलिस ने१साल बाद अस्वाभाविक स्वीकार किया:जहर की जाँच विदेश में होगी

[नई दिल्ली]सुनंदा पुष्कर की मौत को दिल्ली पोलिस ने१साल बाद अस्वाभाविक स्वीकार किया:जहर की जाँच विदेश में होगी एक साल बाद सुनंदा पुष्कर [५०]की मौत को दिल्ली पोलिस ने अस्वाभाविक मौत स्वीकार किया |लेकिन मौत के कारण बने जहर की क्वांटिटी और क़्वालिटी और शरीर में प्रवेश कराये जाने के तरीके की जाँच विदेश में कराई जानी है|
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी व्यवसाई श्रीमती सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले में आज एक नया सनसनीखेज मोड़ आ गया है |
दिल्ली पुलिस ने आज इस संबंध में हत्या का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया।
पुलिस ने एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के बाद यह मामला दर्ज किया जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी और जहर के कारण मौत हुयी। हालांकि अभी तक जहर का प्रकार + क्वांटिटी और किसी संदिग्ध के रूप में कोई जानकारी नही दी गई है |
दिल्ली पोलिसके टॉप अधिकारी बी एस बस्सी के अनुसार हत्या की वजह शरीर में जहर का पाया जाना है।
श्रीमती सुनंदा कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी थी।
शशि थरूर ने अपनी पत्नी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट की मांग की है
इस नए मोड़ पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने शशि थरूर की गिरफ्तारी की मांग की है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को सनसनीखेज बनाने से परहेज किया रशीद अल्वी ने निष्पक्ष जांच की बात कही है|
पिछले साल की 17 जनवरी को दिल्ली के “लाली” होटल के एक कमरे में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी।
उस वक्त दवाओं के ओवरडोज को मौत की वजह बताया गया था। मौत के बाद कई सवाल उठे थे। विसरा रिपोर्ट को दोबारा एम्स के तीन डॉक्टरों के पास जांच के लिए भेजा गया था जिसमे मृतका के शरीर में जहर के अंश मिले थे।