Ad

Tag: BSHudda

अशोक तंवर ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दिया,हरियाणा में हुड्डा को चुनोती दी

नयी दिल्ली,चंडीगढ़) अशोक तंवर ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दिया,हरियाणा में २१ अक्टूबर को होने वाले चुनांवों में बी एस हुड्डा को चुनाव जीतने की चुनोती दी
अशोक तंवर ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
तंवर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में आरोप लगाया कि पार्टी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।इस पत्र में उन्होंने बी एस हुड्डा सहित आने नामों का भी उल्लेख किया है
कुछ दिनों पहले ही उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया था।
आज प्रेस कांफ्रेंस में खुली बगावत का एलान करते हुए बताया के भाजपा सहित अनेक दलों से अप्प्रोच किया जा रहा है लेकिन अभी वोह किसी दल में नही जा रहे
मीडिया के समक्ष तंवर ने श्रीमती सोनिया गांधी को माँ तुल्य और राहुल गांधी कोबढा भी बताते हुए उन पर टिप्पणी से इनकार कर दिया
उन्होंने यह आरोप जरूर लगाया कि राहुल गांधी के करीबियों की ‘राजनीतिक हत्या’ की जा रही है।

Khattar Slaps Another”Plot Allotment Probe”On Predecessor Cong CM Hudda

[Chandigarh,Haryana]Khattar Govt Slaps Another Probe On His Predecessor Cong CM Hudda
CM Khattar has Recommended Probe In Panchkula Plot Allotment
: Khattar has recommended CBI probe
Chief Minister Manohar Lal Khattar has recommended CBI probe into the alleged irregularities in the allotment of industrial plots in Panchkula during the previous Congress government’s regime.
The move came after the State Vigilance Department found alleged irregularities in the allotments.
“After the vigilance inquiry found irregularities in the allotment of plots, the Chief Minister has recommended a CBI probe for further inquiry,”
The ruling BJP had charged the former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda with allotting plots to candidates who were either his relatives or his close associates and friends.
OSD Jawahar Yadav said Khattar ordered registration of an FIR
In May, the BJP Government had ordered a Vigilance inquiry into the allotment of the industrial plots by previous Bhupinder Singh Hooda-led Congress government in Industrial Estate, Panchkula in December 2011 to the alleged “undeserving candidates”.
State Vigilance Bureau later registered a case for regular inquiry in the case in which industrial plots ranging from 496 square metres to 1,280 square metres were allegedly allotted to the candidates who were either relatives of the then Chief Minister (Hooda) or those of his close associates and friends.
State Vigilance Bureau probe was ordered by the BJP government after it received several complaints drawing its attention towards alleged irregularities committed in allotment of industrial plots, including the charge-sheet submitted by Indian National Lok Dal to the Governor.

हरियाणा के दलित के जख्मों की संक्रमणता की परवाह किये बगैर नेताओं का आवागमन जारी

[फरीदाबाद,हरियाणा] सुनपेड गांव के दलित परिवार पर हुए अत्याचार पर सियासत इस हद तक गरमा गई है के नेताओं की भीड़ द्वारा पीड़ित के संक्रमणता के खतरे को भी नजर अंदाज किया जा रहा है|बीते दिन पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समर्थकों के साथ दौरा किया तो आज सुबह लेफ्टिस्ट वृंदा करात ने यह ओपचारिकता निभाई जिसके पश्चात कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भरी भरकम लश्कर के साथ पीड़ित के मकान में प्रवेश किया |गनीमत रही के दस लाख की सहायता राशि की घोषणा करने वाले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना प्रस्तावित दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया|दबंगों के हमले में अपने दो बच्चों को खोने वाले एक दलित परिवार से मिलने यहां आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर+भाजपा+राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गरीबों को‘दबाने की राजनीति’’ करने के आरोप जम कर लगाये
गांधी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और पूरी भाजपा और संघ का यही रूख है। उनका रूख है कि यदि कोई कमजोर है तो उसे दबाया जा सकता है। आपने जो देखा है वह इसी रूख का परिणाम है।’इसके अलावा कांग्रेसी नेता ने एकत्र हुए ग्रामीणों और पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की।
गौरतलब है के दबंगों ने कल तड़के एक दलित परिवार के घर में आग लगा दी थी जिससे दो बच्चों की जलने से मौत हो गई थी।महिला गंभीर रूप से घायल हैजिसका इलाज अस्पताल में हो रहा है जबकि घायल पुरुष को घर पर ही रखा गया है|यहाँ राजनीतिज्ञों का आवागमन जारी है |चिकित्सकों के अनुसार जलने वाले व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए क्योंकि लोगों के सम्पर्क में आने से मरीज को संक्रमण का खतरा बना रहता है
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज सुनपेड गांव का अपना दौरा रद्द कर दिया |इस बीच,एक अदालत ने चारों आरोपियों..बलवंत+धर्म सिंह+संजय +करतार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ।पीड़ितों के लिए दस लाख की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है
फरीदाबाद के उपायुक्त अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुनपेड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए आने वाले मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरे को एक दिन के लिए टाल दिया गया है।
इस बीच, पुलिस ने लिंक हाईवे को खाली करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों पर मामूली लाठी चार्ज किया।
बच्चों के शवों को भी सड़क से हटा लिया गया। परिवार बच्चों का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गया जिनकी मौत 20 अक्तूबर को आग लगने के कारण हुई थी।

कांग्रेस की किसान सम्मान रैली को हरियाणवी मंत्री अनिल विज ने बैंड बाजा”पार्टी बताया

[दिल्ली,चंडीगढ़]कांग्रेस की किसान सम्मान रैली को भाजपा ने बैंड बाजा”पार्टी बताया
कांग्रेस की दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान रैली में आज हरियाणा में पार्टी के भीतर कथित कलह खुलकर सामने आ गयी, जहां अलग अलग तरह की पगड़ी पहने समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की तो भाजपा ने इसे “बैंड बाजा”पार्टी बता डाला
हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने जब भाषण दिया तो इस दौरान गुलाबी पगड़ी पहने लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी। इन लोगों को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थक समझा जाता है।
हालांकि जब हुड्डा धन्यवाद अदा कर रहे थे तो उसी भीड़ ने उनका अभिवादन किया।
रोहतक से हुड्डा समर्थक होने का दावा कर रहे बलवान सिंह ने कहा, ‘‘गुलाबी पगड़ी पहने सभी लोग हुड्डा के समर्थक हैं। लाल पगड़ी पहने लोग तंवर के समर्थक हैं। लेकिन उनकी संख्या नहीं के बराबर है।’’ किसान रैली में बड़ी संख्या में हरियाणा के किसान यहां रामलीला मैदान में एकत्रित हुए थे।
कांग्रेस की इस रैली का भाजपा के दबंग हरियाणवी मंत्री अनिल विज ने मजाक उड़ाते हुए अनेकों ट्वीट किये हैं
“दिल्ली रैली में कांग्रेसी बावर्दी पहुंचे हैं | कुछ पिंक तथा कुछ लाल पगड़ी में | कांग्रेस अब बैंड बाजा पार्टी बन गई है | अच्छा काम है |”
हरियाणा में किसानों की जमीन का सब से बड़ा भक्षक आज दिल्ली रैली में किसानो का रक्षक होने का झूठा दावा कर रहा है
आज़ादी के आधा से ज्यादा समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को सत्ता जाते ही किसानों ओर मजदूरों की याद आने लगी |
वाह रे राजनीति !राहुल गांधी अपनी माँ को संभाले।भाजपा के राज में भारत माता पुरी तरह सुरक्षित है ।

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिलविज ने पूर्व सीएम बीएस हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया|अनिल विज ने कांग्रेस के विरुद्ध मीडिया में कमान संभाली हुई है
पूर्व सीएम कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध मीडिया में मोर्चा खोले अनिल विज ने हुड्डा पर तंज करते हुए कहा
“भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज सीएम के उम्मीदवार थे । मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नही परन्तु यदि मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया”
बीते दिन भी अनिल विज ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर करारा प्रहार करते हुए कहा था “पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे”श्री विज ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा द्वारा कंडेला से और अशोक तंवर द्वारा अम्बाला से भाजपा के छः महीने के कार्यकाल की पोल खोल यात्राओं के सम्बंध में पूछे जाने पर कहा कि इन यात्राओं से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। यह तो कांग्रेस की अलग-अलग दिशाओं से आ रही दो सेनाएं हैं जिनकी अब पानीपत में चौथी लड़ाई होगी। देखो कौन विजयी होता है| ये भाजपा को कहां से घरेंगी?पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे।

मच्छर मार दवा के नाम पर२१.९०लाख के घोटाले की ऍफ़आईआर दर्ज:हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट

[चंडीगढ़]श्रीमती सोनियागांधी के हरियाणा में भाजपा पर हमलावर दौरे के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज के तेवर भी उग्र हो गए हैं |मच्छर मारने की दवा[Pyrethrum spray 2%] के नाम पर पानी सप्लाई किये जाने के घोटाले की तत्काल ऍफ़आईआर दर्ज कराइ गई है|२१ लाख ९० हजार का यह घोटाला कांग्रेस के शासन काल में हुआ बताया गया है |इसे पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने हरियाणा में किसानों की समस्याएं सुनते हुए हुड्डा सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा की आलोचना की थी
पंचकुला के सेक्टर [पांच] के पोलिस स्टेशन में दर्ज कराइ गई ऍफ़आईआर संख्या [८७]में आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के विभाग में मच्छर मारने की दवा के स्थान पर केवल पानी की सप्लाई की गई है |जिसकी कीमत २१.९० लाख बताई गई है|इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेजों का ऐजी हरियाणा से स्पेशल ऑडिट कराने के भी आदेश दिए जा चुके हैं |हुड्डा शासन में ही दान की गई आँखों की बरबादी की कहानी संसद में भी गूँज चुकी है |इसकी भी जांच चल रही हैं |
मच्छर मारने की दवा के नाम पर घोटाला करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए जा चुके हैं |इसे पूर्व अनिलविज द्वारा ट्वीट करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार पर कर्जे के साथ साथ समस्याए भी विरासत में देने के आरोप लगाये जा चुके हैं, जिनको हल करने में आ रही परेशानियों का जिक्र भी किया गया है| इनमे भ्र्ष्टाचार के अलावा गेस्ट टीचर्स +कंप्यूटर टीचर+आदि की समस्याए भी मुह बाय खड़ी हैं |इसके आलावा भाजपा की सरकार के तेज तर्रार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधान सभा में ही कांग्रेस को अंग्रेजों की ओलाद कह कर सनसनी फैला चुके हैं |
फाइल फोटो

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा वृद्धावस्था पेंशन के अपने ही दावं में फंस गये और सदन से वाक आउट कर गए

[चंडीगढ़] हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सियासी दावं उलटे कांग्रेस पर ही भारी पड़ गया | जिसके चलते कांग्रेस को सदन से वाक आउट करना पड़ा|
श्री हुड्डा ने सत्ता रुड भाजपा को घेरने के लिए वृद्धावस्था पेंशन २००० रुपये प्रति माह की दर से वितरित किये जाने के वायदे को पूरा करने को कहा जिसके जवाब में मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरानी सरकार द्वारा पेंशन वितरण प्रणाली में अनेकों अवय्वस्थाओं को पहले दूर करने की बात कही |
श्री खट्टर ने कहा कि दो हजार रुपये पेंशन देने का उनका चुनावी वायदा था और उस पर वे अभी भी कायम हैं लेकिन पुरानी कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन वितरण प्रणाली में अनेको खामियां है जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है इसके आलावा श्री खट्टर ने पुरानी सरकार से प्राप्त आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र लाने की भी बात कही|वही विपक्ष में बैठी इनेलो के नेता अभय चौटाला ने रोबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ में हुई जमीन डील की जांच की मांग कर डाली|
सभी तरफ से घिरा पाकर क्षुब्ध कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया , जबकि बीते दिन श्री हुड्डा ने स्वयं सत्र की कार्यशैली में बदलाव के लिए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया था |

हरियाणा के विधायक अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के कल्याण के लिए देंगे

[चंडीगढ़]हरियाणा के विधायक अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के कल्याण के लिए देंगे
हरियाणा की १३ वीं निर्वाचित असेंबली के पहले सत्र दूसरे दिन सदन नेता और भाजपा के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी निर्वाचित विधायकों से अपना पहला वेतन जम्मू कश्मीर बाढ़ राहत कोष में देने का आग्रह किया |जिसे सभी दलों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि इस वर्ष सितंबर में जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ से तबाही हुई थी |इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए खट्टर ने कहा कि विधायकों को एक रूपया अपने पास रखकर पूरा वेतन इन्हें समर्पित कर देना चाहिए। उनके प्रस्ताव को 90 सदस्यीय विधानसभा में सभी दलों के सदस्यों ने स्वीकार कर लिया। इसके आलावा पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार द्वारा भेजी गई सहायता का भी उल्लेख किया |इसके अलावा दिवंगत हुए दो पूर्व विधायक और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई |

हरियाणा विधानसभा में सीएम के अनुरोध पर पहले से ज्यादा कार्य करने पर बनी आम सहमति

[चंडीगढ़] हरियाणा की ९० सदस्यीय विधान सभा के पहले सत्र का पहला सोमवारी दिन यदपि अौपचारिकताओं में बीता लेकिन इसके साथ ही प्रदेश की राजनीती में एक नई शुरुआत भी हुई है |सभी मुख्य दलों ने बिना किसी लागलपट के सी एम के अनुरोध को स्वीकार करके विधान सभा के सत्रों की संख्या को बढ़ाये जाने पर अपनी सहमति दे दी है |रिकॉर्ड जीत से बनी भाजपा की पहली सरकार केपहले सीएम श्री खट्टर ने निरंतर घट रहे स्त्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि १३ वी विधान सभा में एक चौथाई से ज्यादा नए सदस्य है और १३ महिलाएं चुन कर आई हैं ऐसे में इन सभी सदस्यों के मन में हरियाण के विकास के लिए अनेकों योजनाएं हो सकती हैं जिन्हे व्यक्त करने के लिए इन सभी को पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए |सी एम ने बताया कि देश भर की विधान सभाओं के मुकाबिले हरियाणा में सबसे कम दिन सदन में कार्य हुआ है |उन्होंने एवरेज १० दिन प्रति वर्ष का आंकड़ा बताया और इसे बढ़ाये जाने का अनुरोध किया |
गौरतलब है कि १९६६ में ५४ सीटों का प्रावधान रखा गया था जिसे एक वर्ष के पश्चात बढ़ा कर ८१ कर दिया गया और उसके पश्चात १९७७ में वर्तमान ९० सीटों वाला स्वरुप प्रदान किया गया |लेकिन इस वृद्धि के ठीक उलट सदन में कार्य की अवधि घटती चली गई यहाँ तक कि एक सत्र मात्र एक दिन में भी निबटा दिया गया |
कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्य वश यह उन्हें विरासत में मिला था |उन्होंने बताया कि एक वर्ष में केवल एक दिन का भी सत्र चला है |इनेलो के अभी चौटाला ने भी सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया|इनेलो के सभी विधायकहरी पगड़ी में आये थे
आज हरियाणा में भाजपा के पहले सी एम मनोहर लाल खट्टर को अस्थायी [प्रोटेम]विधानसभा अध्यक्ष रघुबीर सिंह कादियान ने शपथ ग्रहण कराई |श्री गुर्जर को स्पीकर चुना गया |मुख्य मंत्री के नौ मंत्री रत्न [१] राम बिलास शर्मा[२]अभिमन्यु[३]ओम प्रकाश धनकड़[४]अनिल विज[५]नरबीर सिंह[६]कविता जैन [७]राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव[८]कृष्ण कुमार बेदी [९] करण देव कंबोज ने शपथ उठाई |कैप्टेन अभिमन्यु ने सबसे अलग संस्कृत में शपथ ली सदन में कुल 90 विधायक हैं |
मनोहर लाल खट्टर के रूप में हरियाणा में 18 साल बाद कोई गैर जाट
ऐसा नहीं कि इससे पूर्व कोई गैर जाट मुख्य मंत्री नहीं आया मगर श्री खट्टर राज्य के पांचवें ऐसे पहले गैर जाट मुख्यमंत्री हैं जो पंजाबी पुरूष्ाार्थी समाज से है श्री खट्टर से पहले [१]बी डी शर्मा[२]राव वीरेंद्र सिंह[३]बी डी गुप्ता [४]भजन लाल हरियाणा के गैर जाट मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
बंसीलाल के बाद ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो – दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं |
सोर्सगूगल

सीएम खट्टर,हरियाण में रेवड़ियां बांटने वाले एक्स सीएम हुडडा के आखिरी हुक़ुमों की,हद तय करेंगे

चंडीगढ़]सीएम खट्टर,हरियाण में एक्स सीएम हुडडा के रेवड़ियां बांटने वाले आखिरी हुक़ुमों की, हद तय करेंगे
अपने उपदेशक पी एम नरेंद्र मोदी के साथ कदम ताल करते हुए हरियाणा के नए मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा सरकार के हुक़ुमों की निष्पक्षता से जांच कर ही इनकी ह्द तय करने की घोषणा कर दी है | चूंकि अभी तक मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों को पोर्ट फोलियोस नहीं बांटे जा सके हैं इसीलिए हुड्डा से लाभान्वित हुए भू माफियाओं को हड़काने के लिए फिलहाल यही पर्याप्त है| नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय राजनीती में कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की बात कहते हैं
सी एम श्री खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की जनहित में की गई घोषणाएं जांचने और परखने के बाद ही लागू की जाएंगी । पक्षपात के उजागर मामले कानून के अनुसार ही डील किये जायेंगे
गौरतलब है के कांग्रेस के एक्स सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हारने से पहले निम्न कुछ निर्णय लेकर लाभ की रेवड़ियां बांटने का काम किया था
रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की विवादित जमीन डील में महत्वपूर्ण निर्णय दिया गया था
इसके अलावा :
[1]पुलिस समेत सभी श्रेणी के कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन और वेतनमान।
[2]अनुबंधित Contract कर्मचारियों की मृत्यु पर तीन लाख रुपये का मुआवजा।
[3]बुजुर्गो, निशक्तों+निराश्रित+विधवाओं को मासिक पेंशन 1500 रुपये।
फाइल फोटो