Ad

Tag: BSNL

Airtel Paid ₹ 10,K Cr to Telecom Deptt Towards Statutory Dues

(New Delhi) Bharti Airtel Paid ₹ 10,K Cr to Telecom Deptt Towards Statutory Dues
fter Supreme Court rap and the government’s stringent deadline, Bharti Airtel on Monday said it has paid Rs 10,000 crore to the telecom department towards statutory dues.
The company said it will make payment of the balance amount after self assessment exercise.
“The…total amount of Rs 10,000 crore has been paid on behalf of Bharti Airtel, Bharti Hexacom, and Telenor.
The company said it will also submit supporting details at the time of making balance payment.
The telecom department on February 14 began issuing orders asking firms such as Bharti Airtel and Vodafone Idea to clear past dues immediately.
The DoT, which faced the ire of the Supreme Court for putting on hold recovery of dues from telecom companies, had started issuing circle or zone-wise demand notices to the firms.
Airtel had previously responded to DoT order by offering to pay Rs 10,000 crore by February 20 and the remaining before March 17. Airtel owes nearly Rs 35,586 crore, including licence fee and spectrum usage charge, to the government.

एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532

(नयी दिल्ली)एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532
यद्यपि केंद्र सरकार ने कम्पनी के पुनरजीवन के लिए लोक सभा मे आश्वासन दिया है लेकिन कर्मियों को वी आर एस अधिक आकर्षित कर रही है
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए 13,500 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।
शुरुआत में एमटीएनएल का अनुमान था कि उसके 13,500 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुनेंगे। लेकिन अब तक 13,532 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं। अभी इस योजना को बंद होने में करीब दो सप्ताह का समय बचा है।
कंपनी के 16,300 कर्मचारी इसके पात्र हैं।
वहीं बीएसएनएल के मामले में अभी तक 77,000 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं।
एमटीएनएल को पिछले दस में से नौ साल घाटा हुआ है। बीएसएनएल भी 2010 से घाटे में है। दोनों कंपनियों 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से आधा अकेले एमटीएनएल पर है।

Ravi Shankar Prasad Assures Revival of BSNL Soon

(New Delhi)Ravi Shankar Prasad Assures Revival of BSNL Soon
Telecom Minister Ravi Shankar Prasad on Wednesday assured the Lok Sabha that state-owned telecom player BSNL is going to be revived soon.
While BSNL is reporting losses since 2010, another telecom PSU MTNL has been in the red in nine of the past 10 years. The total debt on the two firms is around Rs 40,000 crore.
Last month, the government approved a Rs 69,000 crore revival package for BSNL and MTNL that included merging the two loss-making firms, monetising their assets and giving VRS to employees so that the combined entity turns profitable in two years.
The package includes infusion of Rs 20,140 crore for purchase of 4G spectrum and Rs 3,674 crore for GST to be paid on spectrum allocation.
Other components of the package are the companies raising Rs 15,000 crore in debt on the sovereign guarantee and the government funding Rs 17,160 crore voluntary retirement scheme (VRS) and another Rs 12,768 crore towards retirement liability.
Assets worth Rs 37,500 crore are expected to be monetised in the next three years.
The debt-ridden companies have been demanding spectrum to start 4G services to remain competitive in the market.

डिजिधन मेले में हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की

kalraj-mishr[मेरठ,यूपी]डिजिधन मेले में प्रत्येक वर्ग के हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की
सी सी एस यूनिवर्सिटी में आयोजित विशाल डिजिधन मेले में ५०० से अधिक बैंक एकाउंट्स खुलवाए गए
और १५० लोगों के आधार कार्ड बनाये गए |४० विभिन्न स्टालों में छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय और गाढ़ी लुहार भी कैशलेस अभियान से जुड़ते दिखाइ दिए |
एस बी आई के स्टाल पर बड्डी [Buddy ]के प्रति जानकारी लेने वालों की भीड़ अधिक रही| मशहूर भारोत्तलक मल्लेश्वरी औए आईऐएस टॉपर ई रा सिंघल भी उपस्थित थी
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र शहर में होते हुए भी,[सम्भवत आचार सहिंता के कारण],कार्यक्रम में नहीं आये| दिनेश अरोरा ने विचलित हुए बगैर मंच से कार्यक्रम को चलाया |

बीएसऍनएल अगर सिग्नल दे पाए तो ही तो लगेगी सोलह आने अच्छी

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बीएसऍनएल का चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां !हसाड़े माननीय प्रबंधक निदेशक अनुपम श्रीवास्तव साहब ने रु १०९९ में अनलिमिटेड ३ जी डाटा प्लान देने की घोषणा कर दी है |ओऐ अब तो बाजार में हो जाएगी अपनी बल्ले बल्ले|सारे हो जायेंगे थल्ले थल्ले

झल्ला

चतुर सेठ जी!गल तो आप जी की चंगी है लेकिन मेरठ और नॉएडा जैसे शहरों में भी अगर सिग्नल दे पाए तो ही लगेगी सोलह आने अच्छी|

श्री माता वैष्णोदेवी शक्तिपीठ में वाई-फाई[१०००वां]हॉटस्पॉट आज से शुरू

[नई दिल्ली,जम्मू ]श्री माता वैष्णो देवी शक्ति धाम में वाई-फाई हॉटस्पॉट आज से शुरू::यह १०००वां हॉटस्पॉट है
केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज माता वैष्णो देवी धाम में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया।
अब देशभर के देवी भक्त माँ वैष्णो देवी के आसपास से सुविधाएं पा सकेंगे।
यह 1000वां वाई-फाई हॉटस्पॉट है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल को आधुनिक बनाने की सरकार की पहल के एक हिस्से के रूप में यह प्रतिस्पर्धी माहौल में प्रासंगिक है क्योंकि आज दूरसंचार क्षेत्र इसी तरह ही प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अपना नेटवर्क उन्नत करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र ने 2000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है, इसमें 21000 बीटीएस की क्षमता और बढ़ाई गई है। इसके अलावा 13000 बीटीएस को भी शामिल किया जाएगा जिसका बीएसएनएल अपनी 3जी सेवाओं में इस्तेमाल करेगा।
इस के अंतर्गत देशभर के सभी धार्मिक, पर्यटन और महत्वपूर्ण स्थलों को सीधे जोड़ा जाना है। समूचे देश में योजना के पहले चरण में 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स स्थापित करने का प्रस्ताव है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad launched the new initiatives of BSNL including Wi-Fi at Vaishno Devi & mobile network enhancement plan, at a function, in New Delhi on March 17, 2016.
The Secretary, DeitY, Shri J.S. Deepak and other dignitaries are also seen.

बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड की निशुल्क स्पीड बढ़ाया मगर हमसे वसूले २०० रुपये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के कुशल न्रेतत्व में बीएसएनएल ने सभी लैंडलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की स्पीड 512 केबीपीएस से बढ़ा कर कम से कम 2 एमबीपीएस कर दी है इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा ओये मुल्क के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा

झल्ला

अच्छा जी ! लेकिन हमसे तो सोमवार को ही २०० रुपये ताबड़तोड़ अतिरिक्त मांग लिए गए हैं

बीएसएनएल देगा 15 जून, से मुफ्त रोमिंग सुविधा मुफ्त

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार बीएसएनएल 15 जून, 2015 से देश भर में मुफ्त रोमिंग सुविधा शुरू करेगा
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने एक पत्रकार वार्ता में अपने मंत्रालय के एक वर्ष के निष्पादन के बारे में यह वक्तव्य दिए।
के केंद्रीय मंत्री द्वारा बताये गए एक साल की सरकार की उपलब्धियों के कुछ मुख्य भाग निम्न हैं
दूरसंचार विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1,09,874 प्राप्त हुए हैं जिसके फलस्वरूप अब सरकार ने देशवासियों को फ्री रोमिंग सुविधा का एलान कर दिया है
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के अनुसार 80,277 करोड़ रुपये के स्वीकृत आरक्षित मूल्य पर 1,09,874 करोड़ रुपये की नीलामी की गई, जो अब तक का सर्वाधिक है। सुशासन के तरीके, डिफेंसबैंड की पहचान और रक्षा मंत्रालय से स्पेट्रम जारी होने के कारण यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी है। उल्लेखनीय है कि यह कार्य छः वर्षों से भी अधिक समय से लंबित था।
· अप्रैल, 2015 में 100 करोड़ से भी अधिक टेलीफोन कनेक्शन किये गए जो पिछले 11 माहों में सबसे तीव्र वृद्धि का संकेत है।
पिछले तीन वर्षों के दौरान देश में टेली-डेन्सिटी मार्च 2012 के 78.6, मार्च 2013 के 73.32 और मार्च 2014 के 75.23 की तुलना में इस समय राष्ट्रीय टेली-डेन्सिटी 79.85 है।
· पिछले 11 माहों में 4.57 प्रतिशत वृद्धि के साथ ग्रामीण टेली-डेन्सिटी बढ़कर 48.90 प्रतिशत हो गया जो पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक वृद्धि का संकेत है (मार्च 2014 में 43.18, मार्च 2013 में 41.6 और मार्च 2012 में 39)।
· ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या, यानि 512 केबीपीएस अथवा अधिक स्पीड वाले कनेक्शन मई 2014 के 65.33 मिलियन से बढ़ कर मार्च 2015 में 99.20 मिलियन हो गयी जो पिछले 10 माहों में 52 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि का संकेत है।
· दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2014-15 में (फरवरी 2015 तक) बढ़कर 2853 मिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया है। यह पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है (2013-14 में 1307 मिलियन अमरीकी डॉलर, 2012-13 में 304 मिलियन अमरीकी डॉलर, 2011-12 में 1997 मिलियन अमरीकी डॉलर और 2010-11 में 1665 मिलियन अमरीकी डॉलर)।
इसके उपरान्त भी बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनर्जीवन के लिए प्रयास जारी है
· पिछले वर्षों में ऋणात्मक वृद्धि के लक्षण को पलटते हुए वर्ष 2014-15 में बीएसएनएल के राजस्व में 2.1 प्रतिशत वृद्धि हुई।
· पिछले वर्षों में ऋणात्मक वृद्धि के लक्षण को पलटते हुए वर्ष 2014-15 में बीएसएनएल ने 47 लाख ग्राहक जोड़े और एमटीएनएल ने 2.11 लाख ग्राहक जोड़े।
· बीएसएनएल अपनी विस्तार योजना के सातवें चरण में 4,805 करोड़ रुपये की लागत से 25,645 नए बेस ट्रांसिवर स्टेशन (बीटीएस) स्थापित करने की प्रक्रिया चला रहा है, जो पिछले 5 वर्षों में इस प्रकार की पहली निवेश योजना है।
· पिछले एक वर्ष के दौरान ऐसे 15,000 बीटीएस स्थापित किए गए।
बीएसएनएल लैंडलाइन लोकल एक्सचेंजों के स्थान पर आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) आधारित नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क स्थापित करने जुटा है।

·

अखिलेशयादव जी झाड़ू मत लगाइये,व्यवस्था सुधारिये,बिना विज्ञापन के फोटो लोगों के दिलों में छपेंगे

[मेरठ]सुशासन दिवस पर राज्य सरकारें कितनी सक्रीय रहीं ये तो इनके द्वारा जारी किये जाने वाले विज्ञापनों के ढिंढोरों में पता चल जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत तो चाहे ना चाहे कैमरों में कैद हो ही जाती है।किसी भी प्रदेश की सेहत का अंदाजा लगाने के लिए प्रदेश के जिला कार्यालय और केंद्र के लिए अरबों रुपये कमाने वाले बीएसएनएल के उदाहरण पर्याप्त हैं । यह उदाहरण मेरठ से लिया गया है |अधिकांश भाजपा शासित प्रदेशों में झाड़ू सफाई और ऑनलाइन सिस्टम को महत्व दिया गया पड़ोसी राज्य हरियाणा में २५ दिसंबर के अवकाश में भी सीएम वेबसाइट + सीएम विंडो लांच की गई तो दिल्लीमें मंत्रियों ने और मेरठ में भाजपाइयों ने झाड़ू लगा कर फोटो खिंचवाए |
यूंपी में चूंकि मुख्य मंत्री पहले ही प्रधान मंत्री के सफाई अभियान से हाथ खींच चुके हैं सो यहाँ सरकारी तौर पर झाड़ू बाजी की उम्मीद नहीं थी |मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रदेश में विकास के बढे बढे विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से कैमरे में कुछ और ही पकड़ में आता है |यहाँ अभी क्राइम की नहीं केवल स्वछता की बात हो ही रही है इसीलिए मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर और बीएसएनएल कार्यालय का उदारहण पर्याप्त होगा
ऐतिहासिक मेरठ के जिला कार्यालय परिसर में व्यवस्था से दुखियों के आये दिन हंगामे होते रहते हैं कुछ ने तो वहां स्थाई टैंट तक लगा लिए हैं ।इन पीड़ितों पीने के लिए पानी की टैंकी और हैंड पंप बरसों पहले लगाये गए थे मगर सफाई नहीं होने के कारण यहां काई जमी हैं जो परत दर परत विकास कर रही है|
कूड़ा रहता है |jamos photo
इसके बावजूद अपने रिस्क पर लोग वहां पानी पीते देखे जा सकते हैं यही हाल मेरठ के बी एस एन एल का भी हैं यहाँ ग्राहकों के लिए पानी की टैंकी जिसे वाटर कूलर कहा जाता है लगी हुई है इस सर्दी में इस कूलर का पानी पीने को ग्राहक अभिशिप्त हैं ।केंद्र सरकार द्वारा आये दिन कहा जाता है कि पानी की बचत की जाने चाहिए लेकिन यहां जंक लगा कूलर का पानी लगातार अविरल बहता ही रहता है|देश के चिकित्सक आये दिन गाल फाड़ फाड़ कर चिल्लाते रहते हैं के स्वच्छा पानी पियो गन्दा पानी पीने से तमाम तरह की बीमारियां [ WaterBorneDiseases] ]Amoebiasis+Cryptosporidiosis+Cyclosporiasis+Microsporidiosis+ आसान भाषा में डेंगू +फीवर +जापानीज इन्सेफेलाइटिस +मलेरिया +डायरिया आदि घर कर लेती हैं |जिससे अस्पतालों में खर्च बढ़ जाता है |
कम से कम साल में एक बार तो कहा ही जाता है के सफाई रखने से बीमारियां और इलाज के लिए होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है |लेकिन सफाई के लिए केवल उपदेश ही जारी करके इतिश्री कर ली जाती है इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पाती |
केंद्र ने स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में २०% कटौती क्या कर दी सब तरफ मच रहा है हाय हल्ला |
इसीलिए मुख्यमंत्री कृपया पुनः कृपया झाड़ू बेशक मत चलाइये मगर व्यवस्था को तो सुधारिये ताकि बिना विज्ञापन के भी आपके फोटो लोगों के दिलों में छ्प सकें| सैफई महोत्सव से आपको जब फुर्सत मिले तभी जिला कार्यालयों का इंस्पेक्शन निरीक्षण करवा लीजियेगा |