Ad

Tag: BSP supremo Mayawati

Bhim Rajbhar of Mau is New Chief of BSP’s UP

(Lucknow,UP) The Bahujan Samaj Party has appointed Bhim Rajbhar as the new president of its Uttar Pradesh unit.
In a Hindi tweet on Sunday, BSP chief Mayawati said, “An old and disciplined soldier of the party and the movement, Bhim Rajbhar, a resident of Mau district (Azamgarh division), has been appointed as the new president of the BSP’s UP unit. Heartiest congratulations to him and well wishes.

Mayawati Trumpets Over UP Govt Against Lawlessness

(Lucknow,UP)Mayawati Trumpets Over UP Govt Against Lawlessness
Bahujan Samaj Party supremo Mayawati on Tuesday slammed the state government over the law and order situation, saying the public does not see any difference in the style of working of the BJP government and the SP government in the past.
She also termed the crime committed on different sections of the society especially the Dalits as “shameful”.
In a series of tweets in Hindi, Mayawati said, “Murders, rapes and harassment of different sections of the society especially Dalits have proved to be shameful for humanity. The condition of law and order in the state is very poor. The government must pay attention.”

बसपा सुप्रीमो अपनी और भाई की बेहिसाबी “माया” का हिसाब देने को तैयार

[लखनऊ,यूपी]बसपा सुप्रीमो माया अपनी और भाई की बेहिसाबी “माया” का हिसाब देने को तैयार
आज की प्रेस कांफ्रेंस में सुश्री मायावती ने भाजपा के आरोपण का जवाब देते हुए बताया के नोटबंदी के तत्काल पश्चात् बैंक में जमा करवाये गए १०४ करोड़ रुपये पार्टी सदस्यों ने दिए हैं पार्टी कार्यालय में इस पैसा का हिसाब बनाया जा रहा था इसीबीच नोटबंदी की घोषणा कर दी गई अब उनके पास बैंकों में पैसा जमा करवाने के अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं रह गया था|उन्होंने दावा किया के इस पैसा का उनके पास पाई पाई का हिसाब है |अपने भाई के खाते में आये सवा करोड़ रुपयों के विषय में उन्होंने बताया के उनका भाई प्रथक व्यवसाय करता है यह उसकी अपनी आय है
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि प्रदेश की गरीब जनता मायावती से बसपा के खातों में आई करोडों रूपये की धनराशि पर सवाल खड़ा कर रही है।
मौर्य के अनुसार , बसपा के खातों में नोटबन्दी के तुरन्त बाद 10 नवम्बर के बाद जमा हुई बडी धनराशि एक बडा सवाल है। मायावती बसपा के खातों में आये 104 करोड़ रूपये का हिसाब दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश की गरीब जनता मायावती से बसपा के खातों में आई अरबों से अधिक धनराशि पर सवाल खड़ा कर रही है। प्रदेश की गरीब जनता और अनुसूचित जाति वर्ग के लोग मायावती से पार्टी खाते में नोटबंदी के बाद आये एक अरब रूपये से भी अधिक की धनराशि पर प्रश्न कर रहे हैं।’’ मौर्य ने कहा कि जनता जर्नादन को बाबा साहब भीमराव अम्बडेकर के सपने दिखाकर उनके वोटों का व्यापार कर यह अरबों की राशि एकत्रित की गयी, जिसका हिसाब उ प्र की गरीब जनता पूछ रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा अब लोगों को नोटबन्दी के बाद मायावती की अनर्गल बयानबाजी का सच पता चल रहा है। उनकी परेशानी का असली कारण वोटों के व्यापार से एकत्रित कालाधन है

अनियंत्रित हाथी तो कुचलता ही है सामने मायावती के समर्थक हों या फिर सैनिक हो हेमू के

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

झओऐल्लेया ये क्या हो रहा है?ओऐ !मायावती ने अपने समर्थकों को लुभाने के लिए+बहकाने के लिए लखनऊ में रैली आयोजित की और उसमे भगदड़ करवा कर दो निर्दोष समर्थकों की मौत हो गई और अभी तक घायलोंकी संख्या की जानकारी अपेक्षित है |ओऐ!हसाड़े गृह मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह ने त्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक[डीजीपी]जावीद अहमद से रिपोर्ट तलब कर ली है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी !हाथी तो हाथी ही है| अनियंत्रित हाथी तो कुचलता ही है |अब सामने मायावती के समर्थक हों या फिर सैनिक हो हेमू के

मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूदी ,कहा फिल्म में कुछ भी गलत नहीं

[लखनऊयूपी] मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूदी ,कहा फिल्म में कुछ भी गलत नहीं केजरीवाल और राहुल के बाद अब मायावती भी ‘उड़ता पंजाब’ विवाद में कूद पढ़ी हैं |यूपी की पूर्व मुख्य मंत्री ‘माया’ ने पंजाब के हालत पर बनी फिल्म “उड़ता पंजाब” में किसी भी “माया” से इंकार किया है| गौरतलब हे के पंजाब में कथित ड्रग के काळा धंदे पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर को सेंसर बोर्ड ने एक राज्य को बदनाम किये जाने की आशंका से ८९ कट्स का सुझाव दिया है| इस फिल्म को लेकर प्रोडूसर अनुराग कश्यप और पहलाज निहलानी ने एक दूसरे पर तलवारे खींची हुई हैं जिसके परिपेक्ष्य में अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा हुआ है|