Ad

Tag: BudgetAirLines

एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एयर इंडिया का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि अभी भी हसाडे एयर इंडिया के मुकाबिले कोई नहीं ठहर सकता |आये दिन सस्ते का ढोंग करने वाली सो काल्ड बजट एयर लाइन्स को पीछे धकेलते हुए हमने [बेस प्राइज] १००/=में हवाई यात्रा कराने की घोषणा कर दी है |ओये इस ऑफर को पहले दिन ही इतना जबरदस्त रेस्पोंस मिला है कि हसाड़ी वेबसाइट ही क्रेश कर गई

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपजी की एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया | हसाडे बुजुर्गों ने भी फरमाया है कि ओ ध्याडा[दिन]सड़या[जला]जदों[जब]कुब्बा[कुबड़ा]घोड़ी चड़ेया |यानि मुफ्तियों की उड़ान+एक्सीडेंट्स+यात्रियों की शिकायतों की डबल सेंचुअरी के बोझ तले दबे एयर इंडिया का महाराजा पहले ही कुली बनता जा रहा है अब उसे घोड़ी वोह लोग चढ़ा रहे हैं जो पहले से ही रिकार्डेड पेह्ड़े [बुरे]हैं|झल्लेविचारनुसार जो लाहौर में बुरे थे तो वोह पिशोर में कैसे अच्छे साबित हो सकते हैं |इसीलिए साइट क्रैश का एक और तमगा आपने खुद ही अपने ही जन्म दिन पर ले लिया

बजट एयर लाइन्स इंडिगो के प्लैन के इंजन में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग :१४० यात्री सवार

बजट एयर लाइन्स इंडिगो के एक प्लैन के इंजन में खराबी आने के कारण जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है|
इसके लिए
इंडिगो का ,रविवार को, कोलकत्ता से आ रहा विमान ई २३८ सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर आपातकाल में लैंड कराया गया| इसके लिए अज्ञात पक्षी या किसी वस्तु का टकराना कारण बताया जा रहा है| इसमें १४० यात्री सवार थे|दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर भेजा गया जिसके फलस्वरूप वोह फ्लाइट भी चार घंटे विलम्ब से भेजी गई| इससे यात्रिओं में आक्रोश रहा |डी जी सी ऐ और एयर लाइन्स की वेबसाइट पर इस विषय में कोई जानकारी अभी तक अपलोड नहीं की गई है|

इंडिगो एयर लाइन्स के एयर क्राफ्ट से काठमांडू एयर पोर्ट पर धुंआ उठा :सभी यात्री सकुशल

: बजट एयर लाइन “इंडिगो” की एक फ्लाइट में बीते दिन धुंआ उठ गया गनीमत रही के यह हादसा काठमांडू एयर पोर्ट पर लैंड करने के बाद हुआ जिसके फलस्वरूप प्लैन में सवार सभी यात्रियों सकुशल इमरजेंसी गेट से निकाल लिया गया | दिल्ली के आई जी आई एयर पोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में डेस्टिनेशन पर पहुँच कर आग लग गई|विमान में पौने दो सौ सवार थे | यधपि एयर लाइन +काठमांडू एयर पोर्ट अथॉरिटी +डी जी सी ऐ ने अभी तक इस विषय में कोई विवरण शेयर नहीं किया लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वर्ष पुराने इस एयर क्राफ्ट के ब्रेक में खराबी के कारण यह हादसा हुआ| सभी यात्री सुर्लक्षित बताये जा रहे हैं