Ad

Tag: Bureau of Civil Aviation Security (BCAS)

Govt Snatches V VIP Tag From Son In Law Of Congress’s 1st Family

[New Delhi]Govt Snatches VVIP Tag From Son In Law Of Congress’s 1st Family
Govt has decided to withdraw no-frisking privilege to Robert Vadhera
Government has decided to withdraw the privilege of not being frisked at airports to Robert Vadhera, son-in-law of Congress President Smt Sonia Gandhi, an action Robert promptly welcomed saying he had been waiting for this as he was “no VIP”.
A notification is being issued soon by the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) and sent to all airports,
The Home Ministry has asked the Civil Aviation Ministry to go ahead with its plan to review the list of 33 categories of people, including the Dalai Lama and Vadra, who are currently exempted from frisking at airports in the country.
The Home Ministry has said it does not consider the threat perception to Vadra serious enough to warrant his inclusion in the ‘no-frisking’ list but had advised the Civil Aviation Ministry to take a final call after consultation with the Special Protection Group, which guards his wife Priyanka Gandhi.
As of now, Vadra is not frisked at airports if he travels with an SPG protectee. Once he is dropped from the elite list, he would be subjected to frisking at all airports even if he travels with an SPG protectee.
The current no-frisk list includes the President, Vice President, Prime Minister, Union Cabinet Ministers, Leader of Opposition, Supreme Court Judges, High Court Chief Justices, Chief Ministers and their deputies, Governors and Ambassadors.
Those who are protected by the SPG such as Priyanka Gandhi and brother-in-law Rahul Gandhi are also not subjected to frisking at airports.

BCAS Banns Visitors Entry,At All Air Ports Upto 20 August:Security Requirements

[Hyderabad,New Delhi] BCAS Banns Visitors Entry,At All Air Ports Upto 20 August:Security Requirements
GMR Hyderabad International Airport Ltd (GHIAL), today announced stoppage of sale of visitors entry ticket for the airport terminal from 10 August to August 20 as part of the security arrangements for the Independence Day celebrations.
The Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) has issued an order banning the entry of visitors and sale of visitor entry ticket at all the airports in India, including Rajiv Gandhi International Airport (RGIA)Hyderabad from August 10 to August 20, a statement from GHIAL said.
In this regard, RGIA has received an alert note from BCAS regarding stoppage on the sale of visitors’ entry tickets for the airport, it said.
In view of the heightened security requirements during this period, RGIA passengers are advised to come to the airport well in advance and to avoid large number of greeters, the statement said.

एएआई ने वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम में २९ भारतीय हवाई अड्डों की मार्केटिंग की

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्टैण्डर्ड डेवलपमेंट के लिए यूं एस ट्रेड & डेवलपमेंट एजेंसी [USTDA]से समझौता किया और एएआई ने वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम में २९ भारतीय हवाई अड्डों की मार्केटिंग की| यूं एस टी डी ऐ द्वारा स्कैन +कैर्री ओन लगेज +चेक्ड बैगेज+पैसेंजर्स .सुरक्षा स्टैण्डर्ड को इम्प्रूव कराया जाएगा |
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) [Airports Authority of India (AAI)]ने शिकागो में आयोजित की गई 20वें वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम की बैठक में उपस्थित एयरलाइंस के बीच मार्केटिंग करने के लिए 29 हवाई अड्डों की पहचान की है।
इनमें अमृतसर, चण्‍डीगढ़, जयपुर, लखनऊ, लेह, श्रीनगर, वाराणसी (बनारस), भुवनेश्‍वर, गया, कोलकाता, पोर्ट ब्‍लेयर, रांची, रायपुर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, इंदौर, गोवा, पुणे, सूरत, चेन्नई, कोयम्‍बटूर, कालीकट, मदुरे, मंगलोर, त्रिवेन्‍द्रम, त्रिची और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे शामिल हैं।
इस अवसर पर एएआई द्वारा विभिन्‍न हवाई अड्डों के लिए पेश की गई विवरण पुस्तिका में उनकी खूबियों, उनके क्षेत्र, हवाई अड्डा संदर्भ संहिता, पर्यटकों का आकर्षण और उड्डयन तथा पर्यटन क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं का जिक्र था।
भारतीय सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार एएआई पिछले छह वर्षों से विभिन्‍न विश्‍व रूट कार्यक्रमों में भाग लेती रही है। यह 125 हवाई अड्डों का रख-रखाव करती है, जिनमें 21 अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (3 असैन्‍य एयरपोर्ट व 3 संयुक्‍त उद्यम)+78 घरेलू हवाई अड्डे+7 कस्‍टम एयरपोर्ट (4 असैन्‍य एयरपोर्ट) + 19 अन्‍य असैन्‍य एयरपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा एएआई देश भर में सभी असैन्‍य हवाई अड्डों पर वायुयान संचालन सेवाएं (एएनएस) भी मुहैया कराती है। मौजूदा समय में भारतीय हवाई अड्डे तकरीबन 122 मिलियन घरेलू और 47 मिलियन विदेशी यात्रियों का संचालन संभाल रहे हैं। भारतीय हवाई अड्डों द्वारा वर्ष 2020 तक 217 मिलियन घरेलू और 76 मिलियन विदेशी यात्रियों का संचालन किये जाने का अनुमान है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दावा किया है कि इस क्षेत्र में किफायती हवाई अड्डों के जरिये हवाई कनेक्‍टिविटी लगातार बढ़ रही है। इससे न केवल आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि हवाई अड्डा क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं भी सुलभ होंगी। इससे हवाई अड्डों के परिचालन से तालमेल बढ़ेगा। सरकार छोटे शहरों में हवाई अड्डों पर बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास पर अपना ध्‍यान के‍न्द्रित कर रही है।
एएआई को देश में किफायती हवाई अड्डों के क्रियान्‍वयन में अहम भूमिका निभानी होगी। अनुमानों के मुताबिक, इस तरह के तकरीबन 50 हवाई अड्डों की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में पांच हवाई अड्डों को शामिल किया गया है। इनमें तेजू (अरुणाचल प्रदेश), झारसुगुडा (ओडिशा), हुबली व बेलगाम (कर्नाटक) और किशनगढ़ (राजस्‍थान) हवाई अड्डे शामिल हैं।