Ad

Tag: CAA

अफगान शरणार्थियों की सम्पत्ति का मुआवजा भी तालिबानी सरकार से वसूलो

                                                     झल्लीगल्ला

भारतीय गुरसिख

ओए झल्लेया!हिन्दू और सिखों को और कितने ज़ुल्म सहने होंगे!1947 में शुरू हुई पीड़ा का दर्द अभी भी हमे रुलाता है ।ऐसे में अब अफगानिस्तान से हसाडे लोगों का विस्थापन शुरू हो गया।ये तो भला हो भारत मे मोदी सरकार का जो ना केवल बचाव अभियान चलाए है बल्कि पीढ़ियों को शरण दे रही है और भारतीय नागरिकता भी देने के रास्ते साफ करती जा रही है।

झल्ला

अब समय आ गया है ।अब और विस्थापन रोकने को कमर कसनी ही होगी।इसके लिए

(1)पंजाब में होने जा रहे चुनांवों में सिख वोट बैंक और अंतराष्ट्रीय छवि मोह छोड़ कर शरणार्थी और घुंसपैठियो की  पहचान बारीकी से करनी होगी

(2)सीएए को तुरन्त लागू करना होगा

(3) पड़ोसी मुल्कों से भारत आ रहे शरणार्थियों की वहां छूट रही सम्पत्तियों का मुआवजा भीवसूलना होगा

(4)विस्थापितों को नागरिकता देने के साथ ही उन्हें बसाने के लिए तत्काल पर्याप्त ,सुरक्षित  यौजना बनानी होगी।

सीएए के खिलाफ बिना इजाजत प्रदर्शन कर रही एक और महिला की मौत

(लखनऊ, यूपी) सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक और महिला की मौत
दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं में से एक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है।
सीएए के विरोध में घंटाघर परिसर में 17 दिसम्बर, 2019 से जारी प्रदर्शन का समर्थन कर रहे ‘रिहाई मंच’ के महासचिव राजीव यादव ने सोमवार को बताया कि प्रदर्शन में शामिल करीब 50 वर्षीय महिला फरीदा की सात मार्च को मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनस्थल पर तम्बू नहीं लगे होने के कारण फरीदा पिछले दिनों बारिश में भीग गयी थी, जिससे उसकी तबियत खराब हो गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी।
पिछले महीने ऐसी ही परिस्थितियों में तय्यबा (20) नामक लड़की की भी तबीयत खराब होने से मौत हो गयी थी।
यादव ने आरोप लगाया कि यह प्रदर्शन कड़ाके की सर्दी से शुरू होकर अभी तक जारी है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौसम की मार से बचने के लिये तम्बू तक नहीं लगाने दिया।
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त नवनीत अरोरा ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के लिये इजाजत नहीं ली है, लिहाजा उन्हें तम्बू लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह प्रदर्शन धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि जहां तक पिछले दिनों एक महिला प्रदर्शनकारी की मौत का सवाल है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
पूर्व में दिल्ली के शाहीन बाग में एक शिशु की मौत हो चुकी है

अखिलेश यादव ने दिल्ली दंगों को भाजपा का गुजरात मॉडल बताया

(सीतापुर ,उप्र)अखिलेश यादव ने दिल्ली दंगों को भाजपा का गुजरात मॉडल बताया
वह जिला जेल में सपा नेता आजम खान से गुरुवार को मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। अखिलेश से जब दिल्ली दंगों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘भाजपा दंगों के लिये जिम्मेदार है और यह उनका गुजरात माडल है, जो नफरत फैलाने का काम करता है ।’ उन्होंने कहा, ‘जब अमेरिकी राष्ट्रपति वहां आये हुये थे और एक लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे तब दंगा कैसे हो गया। अगर सरकार और पुलिस चाहती तो कभी दंगे नहीं होते। यह उनकी नाकामी है कि वह दिल्ली में दंगों पर नियंत्रण नहीं कर पाये।’ योगी आदित्यनाथ के बारे में अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री में राजनीतिक मर्यादा नहीं है, वह जो भाषा बोलते हैं, वह लोकतंत्र में किसी चुने हुये प्रतिनिधि की नहीं हो सकती है।

NSA Doval Visited Disturbed Area and Briefed Home Minister

(New Delhi)NSA Doval Visited Disturbed Area and Briefed Home Minister
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval on Wednesday briefed Home Minister Amit Shah about the prevailing situation in North East Delhi where communal violence has claimed at least 22 lives
Doval met Shah soon after his visit to the riot-affected areas of the national capital at the latter’s North Block office. This was the NSA’s second visit to the violence-hit localities in less than 24 hours.
The NSA briefed the home minister about the current law and order situation in North East Delhi and steps taken to bring back normalcy there
Union Home Secretary Ajay Bhalla, Director of Intelligence Bureau Arvind Kumar and Commissioner of Delhi Police Amulya Patnaik attended the meeting.
At least 22 people have been killed and over 200 injured in communal violence that broke out in northeast Delhi three days ago. Jaffrabad, Maujpur, Babarpur, Yamuna Vihar, Bhajanpura, Chand Bagh, Shiv Vihar are among the areas mainly affected by the riots.

India is Capable to Deal with CAA So No Comment :Trump

(New Delhi)India is Capable to Deal with CAA :Trump
US President Donald Trump said on Tuesday that he discussed the issue of religious freedom with Prime Minister Narendra Modi during his comprehensive talks and that the Indian leader wants people to have this freedom. He Refused to Comment on CAA Saying that India is Capable to Deal with it
He also said that talked about his country’s peace deal with the Taliban with Modi, and said that India will like to see it happen.
Addressing a press conference, Trump described Modi as a “terrific” leader and India as a “tremendous country”.
However, when asked if he discussed the violent incidents here during his visit, he said that he didn’t discuss individual attacks with PM Modi and “that is up to India”.
He also said that India is buying a lot of military hardware from the US.
To a question about reports of Russia trying to influence the US presidential poll, he said intelligence agencies never shared such information with him.

SP & Cong Walkout From Assembly on Aligarh Unrest

(Lucknow,UP)SP & Cong Staged Walkout From Assembly on Aligarh Unrest
Samajwadi Party and Congress members staged a walkout from the Uttar Pradesh Assembly on Monday over the issue of baton charge on women protestors in Aligarh.
Soon after the House met at 11 am, Leader of Opposition Ram Govind Chowdhury of the Samajwadi Party raised the issue and alleged that women were lathi-charged and tear gas shells were fired during anti-CAA protests in Aligarh on Sunday.
In his reply, Parliamentary Affairs Minister Suresh Kumar Khanna accused him of wasting time of the House by raising the same issue every time.
Unsatisfied, SP members staged a walkout from the House.
Congress legislative party leader Aradhana Mishra Mona too joined the SP and walked out, alleging that the government was committing atrocities on women protestors.
Clashes broke out between anti-CAA protesters and police in the old city area of Aligarh on Sunday following incidents of arson and stone pelting.

Rajnikant Reading Govt ‘s Script Says N P R exercise is very essential

Legend Film Personality #Rajnikant Reading Govt ‘s Script Says National Population Register exercise is very essential
He Maker of Blockbusters said CAA is no threat to Muslims, if they face trouble I will be the first person to raise voice for them
He questioned ,,How will Muslims who chose to stay back in India following partition be sent out of the country?
File Photo

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने छात्रों के दबाब में इस्तीफा दिया

(अलीगढ़ ,यूपी) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने छात्रों के दबाब में इस्तीफा दिया
छात्रों के दबाव में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर अफीफुल्लाह खान ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया है।
छात्र समन्वय समिति ने 15 दिसंबर को परिसर में हुई हिंसा के मद्देनजर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की थी, उसके एक दिन बाद प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया है।
एएमयू के प्रवक्ता ओमर पीरजादा के अनुसार इस्तीफा स्वीकार हो गया है
कुलपति ने उनके स्थान पर कानून विभाग के प्रोफेसर वासिम अली को नया प्रॉक्टर नियुक्त किया है।

राहुल गांधी ने केंद्र पर किया प्रहार ,पूछा जामिया में गोली चलाने वाले को किसने धन दिया

(नयी दिल्ली)राहुल गांधी ने केंद्र पर किया प्रहार ,पूछा जामिया में गोली चलाने वाले को किसने धन दिया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक किशोर द्वारा गोली चलाए जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को सवाल किया कि इस बंदूकधारी को पैसे किसने दिए थे।
संसद भवन परिसर में गांधी ने गुरुवार को जामिया में गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘उसको पैसे किसने दिए?’’ उल्लेखनीय है कि जामिया मिल्लिया में गुरुवार को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक किशोर ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक छात्र घायल हो गया।
पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाने के बाद किशोर को यह भी कहते सुना गया कि ‘ये लो आजादी।’ कुछ देर बाद ही उसे हिरासत में ले लिया गया।मालूम हो के सी एए को फंडिंग को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर रही है

१५४ प्रबुद्ध नागरिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष सीएए के विरोधियों से सुरक्षा की मांग की

(नयी दिल्ली)१५४ प्रबुद्ध नागरिकों ने राष्ट्रपति के समक्ष सीएए के विरोधियों से सुरक्षा की मांग की
केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष और सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रमोद कोहली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक तत्व संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनकारियों को प्रश्रय दे रहे हैं और इस अशांति का ‘बाहरी आयाम’ भी है।१५४ बुद्धिजीवियों ने इन्हें समर्थन दिया है
उन्होंने हालांकि संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ प्रदर्शन भड़काने को लेकर किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ‘द्वेषपूर्ण’ माहौल पैदा करने के लिए कुछ संगठनों की समाज में विभाजन पैदा करने की हरकत से वह चिंतिंत है। उसने कहा कि यदि आंदोलन शांतिपूर्ण रहता है और लोगों को असुविधा नहीं होती है, तो उसे इस आंदोलन से कोई एतराज नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उच्च न्यायालयों के 11 पूर्व न्यायाधीश, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और पूर्व राजनयिक समेत 72 पूर्व नौकरशाहों , 56 शीर्ष पूर्व रक्षा अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, अकादमिक विद्वानों और चिकित्सा पेशेवरों के हस्ताक्षर हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रबुद्ध नागरिक चाहते हैं कि केंद्र पूरी गंभीरता से इस मामले पर गौर करे और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा करे एवं ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करे।