
The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur
(नयी दिल्ली)वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'के लिए 4800 करोड़ रु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वित्त वर्ष
2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये
के परिव्यय के साथ केंद्र प्रायोजित ''वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम''
को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार चार राज्यों और उत्तरी सीमाओं पर एक केंद्र शासित प्रदेश
में बुनियादी ढांचे के विकास और आजीविका के अवसर पैदा होंगे। यह कार्यक्रम लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने मूल स्थानों
पर रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, इस प्रकार सीमा की सुरक्षा
में सुधार होगा।
Recent Comments