Ad

Tag: CaptAmarinderSingh

5 सितंबर को काला दिवस मनाएं ;अपीलफ़ॉरसपोर्ट

#अपीलफ़ॉरसपोर्ट
कृपया 5 सितंबर को #कालादिवस मनाएं
1947 के पीड़ितों के हक के #कंपनसेशनक्लेम लूटने के लिए इसी दिन 2005 में #कालाकानून थौपा गया
अधिकांश पीड़ितों के बचे खुचे वारिस आज भी सरकारी दफ्तरों+अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन न्याय नही मिल रहा ।मालूम हो के तत्कालीन भारत सरकार द्वारा क्लेम स्वीकारा गया उसे पाकिस्तान के साथ समझौते के तहत एडजस्ट किया गया जिसे पीड़ित को अलॉट किया गया मगर दिया नही ।ऐसी प्रॉपर्टी शत्रु सम्पत्ति में दर्ज नहीं हुई जिसे खुर्दबुर्द करने के लिए पटवारखानों में नाम मे हेरफेर करके नाजायज कब्जे करा दिए गए ।ऐसे अनेकों केस दिल्ली से लेकर चण्डीगढ में भरे हैं
ऐसी सम्पत्तियों के विषय मे RTIs में भी जानकारी नही दी जा रही ।गौरतलब है के 2005 में एक हाथ से RTI एक्ट दिया गया तो दूसरे हाथ से पीड़ितों के हक लूट लिए गए

कैप्टेन मिले कांग्रेस की कैप्टेन से और नई समन्वय समिति की घोषणा हो गई

(नयी दिल्ली) पँजांब के कैप्टेन मिले कांग्रेस की कैप्टेन सोनिया से और नई समन्वय समिति की घोषणा हो गई
पंजाब में सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को 11 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी की अगुवाई में बनी इस समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कई अन्य नेता शामिल हैं।
कांग्रेस ने सोमवार को वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अगुवाई में पंजाब के लिए पांच सदस्यीय घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति गठित की थी।
इसके साथ ही पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी में संगठन और सरकारों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने तथा चुनावी वादों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए समन्वय समितियां एवं घोषणापत्र क्रियान्वयन समितियां गठित की थीं।

सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं

सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं
करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह भारत और पाकिस्तान में आयौजित किये गए
सुल्तानपुरलोधी में नरेन्द्रमोदी और पाकिस्तान में इमरानखांन ने उदघाटन किया
लेकिन #नवजोतसिंहसिद्धू @sherryontopp ने #सुल्तानपुरलोधी में #करतारपुर गलियारा उदघाटन समारोह के बजाय पाकिस्तान में जा कर #इमरानखांन @ImranKhanPTI की शान में कसीदे पढ़े+वहां की भीड़ का मनोरंजन किया+अपने क्रिकेटर दोस्त का शुक्राना अदा किया
इस अवसर पर उन्होंने अपनी झप्पी के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया अपने भाषण में
अपनी कांग्रेस के विरोधी भारत के पीएम #नरेंद्रमोदी @narendramodi को श्रेय देना नही भूले मगर पँजांब में अपनी पार्टी की सरकार के सीएम अमरेंद्रसिंह @capt_amarinder का नाम तक भी नही लिया
क्या यह हवा किसी विशेष बहाव का संकेत हैं???

फ़तेहवीर को बचाने में पंजाब सरकार को मिली शिकस्त:अब लीपापोती शुरू

[संगरूर,पंजाब]फ़तेहवीर को बचाने में पंजाब सरकार को मिली शिकस्त:अब लीपापोती शुरू
पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो वर्षीय फतेहवीर सिंह को करीब 110 घंटे बाद मंगलवार सुबह बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ के कर्मियों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल कर पुलिस सुरक्षा के बीच बच्चे को चंडीगढ़ के ‘स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान’ (पीजीआईएमईआर) ले जाया गया था।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में वहां लाया गया था।
फतेहवीर इसी सोमवार को दो साल का हुआ था। वह सात इंच चौड़े और 125 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।जनता और सियासी दबाब के चलते अब मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके बताय है के प्रदेश के सभी बोरवेल बंद करने के आदेश जारी करदिये गए हैं|इससे पूर्व जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं |सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने लापरवाही के लिए सीएम पर करारे प्रहार किये हैं
फतेहवीर सिंह जिले के भगवानपुरा गांव में अपने घर के पास एक सूखे पड़े बोरवेल में गुरुवार शाम करीब चार बजे गिर गया था।
बोरवेल कपड़े से ढका हुआ था इसलिए बच्चा दुर्घटनावश उसमें गिर गया।
बचाव दल बच्चे तक खाना-पीना नहीं पहुंचा पाए थे।
बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर एक दूसरा बोरवेल खोदा गया था और उसमें कंक्रीट के बने 36 इंच व्यास के पाइप डाले गए थे।
बचाव अभियान में देरी के कारण स्थानीय लोगों ने सोमवार को जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
सुनाम-मानसा मार्ग को गांववालों ने बाधित कर दिया था।

पंजाब के सियासी हमाम में सबकी नंगई निकल ही आई :व्यंग


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भारतीय चिंतक

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? जलियांवाला बाग नरसंहार के शताब्दी वर्ष पर एक तरफ लंदन के ‘हाऊस ऑफ लार्ड्स’ परिसर में ब्रिटिश सरकार से इस घटना के लिए आधिकारिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई तो दूसरी तरफ भारत में पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह और केंद्र में मंत्री हरसिमरत को बादल एक दूसरे के पुरखों की कब्रें खोदने में लगे हुए हैं|
यारा! 13 अप्रैल 1919 को बैशाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार से पूरा विश्व आज भी स्तब्ध है । ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सैनिकों ने जनरल डायर की कमान के तहत निहत्थी भीड़ पर गोलियां चलाई थी और ये हुकुमरान एक दूसरे पर ही गोलियां चला रहे हैं

झल्ला

भापा जी!ये सियासी हमाम हैं यहां सबकी नंगई निकल आती है

जलियांवाला हत्याकांड शताब्दी वर्ष में भी भारत 1 मंच साझा नहीं कर सका :नमन

[अमृतसर,दिल्ली] #शहीदोंकोनमन
जलियांवाला हत्याकांड शताब्दी वर्ष में भारत 1 मंच साझा नहीं कर सका
पंजाब के सीएम के अमरिंदर सिंह की आगवानी में कांग्रेसाध्यक्ष राहुलगांधी ने पुष्पचक्र चढ़ाए लेकिन भाजपा नीत केंद्रीय प्रतिनिधित्व अनुपस्थित रहा|
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने शताब्दी की स्मृति में स्मारक सिक्का+ टिकट जारी किया तो प्रदेश के सीएम नदारद रहे
आम आमदी पार्टी [आप] और एसएडी एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोपों में सीमित रहे |
गौरतलब हे के ब्रिटेन के 80 सांसदों ने ब्रिटिश सरकार से इस नृशंस हत्याकांड पर माफी मांगने को कहा हैं लेकिन भारत से मृतकों को शहीद का दर्जा देने को फुसफुसाहट भी सुनाई नही देरही|
जो अंग्रेज किसीको गलती से छू जाने पर भी सॉरी कह कर निकल जाते हैं उन्ही का न्रेतत्व इतने बढे हत्याकांड पर खेद तो प्रगट कर रहा है लेकिन सॉरी कहने को तैयार नहीं |इसके पीछे उनकी अपनी विवशता हो सकती हैलेकिन भारत के राजनितिक दल अपने किस फायदे के लिए इस तरफ केवल औपचारिकता को ही पूर्ण करने तक ही सिमित है जोकि जांच का विषय हो सकता है|
अमृतसर के जलियांवाला बाग में बैसाखी के दौरान 13 अप्रैल 1919 को यह नरसंहार हुआ था जब ब्रिटिश भारतीय फौज के सैनिकों ने कर्नल रे डायर की कमान में वहां स्वतंत्रता की मांग के लिए जुटे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवा दी थी। इस जनसंहार में सैंकड़ों लोग मारे गए थे जबकि कई घायल हो गए थे।
उप-राष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को जलियांवाला बाग में स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और सिख ग्रंथियों द्वारा गाए जा रहे शबद सुने। इस कांड के 100 साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने एक स्मृति सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी किया।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज, जब भयावह जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे हो रहे हैं, भारत सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है…उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी भूला नहीं जाएगा। उनकी स्मृति हमें एक ऐसे भारत के निर्माण के लिये और पुरजोर तरीके से प्रेरित करती है, जिस पर उन्हें गर्व हो।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर जलियांवाला बाग स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि स्वतंत्रता की जो कीमत चुकाई गई है उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए।
राहुल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ,सुनील जाखड़ सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘आजादी की कीमत को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए। हम भारत के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।’’
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमिनिक एस्क्विथ भी अलग से शनिवार को जलियांवाला बाग स्मारक स्थल गए।
उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘आज से 100 साल पहले की जलियांवाला बाग घटना ब्रिटिश भारतीय इतिहास की एक शर्मनाक घटना है। जो कुछ भी हुआ और उससे उपजी पीड़ा से हमें बेहद दुख है।’’
बाद में पत्रकारों से बातचीत में डोमिनिक ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को जलियांवाला बाग कांड को ब्रिटिश भारतीय इतिहास पर ‘‘शर्मनाक धब्बा’’ करार दिया।
हालांकि, टेरेसा मे ने इस घटना पर माफी नहीं मांगी। उन्होंने सिर्फ खेद प्रकट किया था।
यह पूछे जाने पर कि ब्रिटिश सरकार ने माफी क्यों नहीं मांगी, इस पर डोमिनिक ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह वाकई एक अहम सवाल है। मैं आपसे सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं यहां जो करने आया हूं उसका सम्मान करें, यह उन्हें याद करना है जिन्होंने 100 साल पहले अपनी जान गंवाई। और यह ब्रिटिश सरकार एवं ब्रिटिश जनता का दुख व्यक्त करने के लिए है।’’

कैप्टेन ने कहा बहुत हो गया अब मुंह तोड़ जवाब दो :पुलवामा आतंकी हमला

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन ने कहा बहुत हो गया अब मुंह तोड़ जवाब दो :पुलवामा आतंकी हमले पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा “यह उन्हें सबक सिखाने का समय है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं।”
कैप्टेन नीत पंजाब विधानसभा ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की और विधायकों ने सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।
पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और पूरे दिन के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया। बृहस्पतिवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब बहुत हो गया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया।

Capt Quickly Calls Modi Govt’s Interim Budget a Zumla Budget

[ Chd,Pb] Capt Quickly Quashes Modi Govt’s Interim Budget
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Friday described Budget hogwash, with nothing for the farmers and youth, while putting more burden on the common man.
Reacting to the last budget of the ‘jumla sarkar’, the Chief Minister said it was an election-centric budget aimed at misleading the people with false promises, which were not backed by numbers.
Capt termed the Rs 6000 a year announced for marginal farmers as mere peanuts With just Rs 500 a month for the distressed farmers, the Modi government had made it obvious that they did not recognise the gravity of the problem, said Captain Amarinder Singh, dubbing the exercise as a mockery of the interests of the farming community.
“They had promised Rs 15 lakhs in accounts of all but have ended up giving only Rs 6000 a year to farmers up to 2 hectares of land, and that too at the end of their tenure, clearly showing their lack of intent to do anything for the farmers’ welfare,” the Chief Minister said.
Even the MSP of 50% above the production cost was nothing but an eyewash as the government was not buying all the items on the list, he said, pointing out that while Maize had an MSP it was not being bought by the government, forcing the farmers to sell it at an abominably low cost.
The entire budget, said Captain Amarinder Singh, was in ‘future tense’, as it talked about a USD 5 trillion economy in five years and a USD 10 trillion economy in the next eight years. Nowhere did it reflect the achievements of the BJP-led NDA government of the past five years, he added.
The Chief Minister flayed the budget as a mismatch one, noting that the concessions given to the tune of Rs one lakh core should actually mean an incremental deficit of 0.5% but the government had shown additional deficit of only 0.1 %. This means at least Rs 80,000 crore worth of taxes will be imposed in the full budget, resulting in more burden on the common man in the coming days,

कैप्टेन अमरिंदर ने मिलजुल कर क्रिसमस मनाने की अपील के साथ शुभकामनाएं बरसाई

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मिलजुल कर क्रिसमस मनाने की अपील के साथ शुभकामनाएं बरसाई
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी ईसाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपील की कि असहनशीलता और सांप्रदायिक घृणा से ऊपर उठकर वैश्विक भाईचारे और धर्मनिरपेक्ष सद्भाव के बंधन को मजबूत करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्रेम एवं करुणा का संदेश आज भी दुनिया भर में लोगों की जिंदगी रोशन कर रहा है और भाईचारे एवं मित्रता के प्रति सभी का मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे मिल-जुलकर क्रिसमस का त्योहार मनाएं।

सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया -राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था

[हैदराबाद]सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया “राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था”
“Get your facts right before you distort them,
Rahul Gandhi Ji never asked me to go to Pakistan.
The whole world knows I went on Prime Minister Imran Khan’s personal invite.”
इससे पूर्व पंजाब के केबिनेट मिनिस्टर और कांग्रेस के वर्तमान स्टार प्रचारक “राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बाकायदा यह कहा था के उन्हें राहुल गाँधी ने पाकिस्तान भेजा था| इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सिद्धू के बचाव में अनेकों तर्क कुतर्क देने जारी रखे |भाजपा ने करतारपुर साहब में सिद्धू की खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ हुई कथित मुलाक़ात लेकर सिद्धू पर हमले तेज कर दिए |सोशल मीडिया में भी हीरो एक विलेन के रूप में आ गया|गौरतलब हे के सिद्धू की पकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ झप्पी प्रकरण की सी एम कप्तान अमरिंदर सिंह निंदा कर चुके हैं और अभी भी कप्तान ने सिद्धू को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में जाने के लिए मना किया था|इसके बावजूद सिद्धू नाकेवळ वहां गए बल्कि आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो भी खिंचवा आये जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है||
अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर बढ़ते विवाद में अपनी छवि सुधरने की जुगत में नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारा के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिये उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां भेजा था। सिद्धू ने कप्तान अमरिंदर सिंह को अपना कप्तान तक मानने से इंकार करदिया |सिद्धू ने कहा के सी एम का कप्तान राहुल गाँधी और सिद्धू का कप्तान भी राहुल गांधी|सम्भवत उन्होंने स्वयं को सी एम के समक्ष दिखाने का प्रयास भी किया |इससे पंजाब में कांग्रेस में दरार के संकेत जाहिर हुए और करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भाग लेने गए केंद्र केदो मंत्रियों को घेरने का अवसर कांग्रेस के हाथ से जाता रहा