Ad

Tag: CaptAmarinderSingh

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का इस्तीफा:सिख धर्म सियासत

[अमृतसर,पंजाब] अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने इस्तीफा दिया
इसके लिए उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है|
मीडिया में जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने अपने इस्तीफे का खत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल और एसजीपीसी के कार्यकारी सदस्यों को भेजा है । मालूम हो के वर्तमान सी एम कैप्टेन अमरंदेर सिंह ने सिख धर्म की सबसे बढ़ी संस्था एस जी पी सी पर कब्जे के लिए शिरोमणि अकाली दल के वर्चस्व को चुनौती दी हुई है

कांग्रेस सरकार अमृतसर में लगवायेगी फ्रेंच जनरल “अलार्ड” की मूर्ति

[चंडीगढ़,पंजाब]कांग्रेस अमृतसर में लगवायेगी फ्रेंच जनरल “अलार्ड” की मूर्ति| मालूम हो के बहुचर्चित राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से ही खरीदा जा रहा है जिसे लेकर कांग्रेस द्वारा भारत सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है |
पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग को अमृतसर में मशहूर फ्रांसीसी जनरल ज्यां फ्रांस्वा अलार्ड [ JeanFrancoisAllard ] की एक प्रतिमा स्थापित करने से जुड़े तौर तरीकों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है।अलार्ड नेपोलियन बोनापार्ट की सेना में उस समय भी रहे जब नेपोलियन की विश्व विजयी सेना ने की हार काअपमान झेला था
जनरल अलार्ड ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रंजीत सिंह की घुड़सवार सेना ‘फौज-ए-खास’ का नेतृत्व किया था।
मुख्यमंत्री ने एक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह निर्देश जारी किया। प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस के सेंट ट्रोपेज कस्बे के उप मेयर और जनरल अलार्ड के वंशज हेनरी प्रीवोस्ट अलार्ड और ‘सिख ड फ्रांस’ संगठन के परिषद अध्यक्ष रंजीत सिंह शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से दिवंगत जनरल के साहस से युवा पीढ़ी को अवगत कराने में मदद मिलेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने सिंह को अगले साल जून में सेंट ट्रोपेज में होने वाली एक वार्षिक सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच सद्भावना और दोस्ती की भावना को बढ़ावा देने के लिए जनरल अलार्ड की जन्मस्थली सेंट ट्रोपेज में 2016 में महाराजा रंजीत सिंह की एक प्रतिमा स्थापित की गयी थी।

पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर दशक पुराने भ्रष्टाचार मामले में बरी

[मोहाली,पंजाब]पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर दशक पुराने भ्रष्टाचार मामले में बरी | पंजाब विधानसभा की सिफारिश पर 2008 में सतर्कता ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज किया था।
मोहाली के विशेष न्यायाधीश जसविंदर सिंह ने राज्य के सतर्कता ब्यूरो (वीबी) द्वारा दायर मामला बंद करने की रिपोर्ट स्वीकार करते हुए अमृतसर सुधार न्यास की 32.10 एकड़ जमीन एक निजी डेवलपर को हस्तांतरण करने में गड़बड़ी मामले में 18 आरोपियों को बरी किया।
आरोपियों में पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केवल कृष्ण और दो पूर्व मंत्री शामिल थे। इन तीनों की मौत हो चुकी है।

कैप्टेन साहिब!छोटी करप्ट मछलियां भी अदालतों से छूट कर मजाक उड़ा रही हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े धाकड़ सी एम कैप्टेन साहिब ने पंजाब को करप्शन मुक्त पंजाब बनाने को कोई कसर नहीं छोड़ रखी|जब से हमारी सरकार बनी है तभी से हर महीने करप्ट अधिकारी पकड़े जा रहे हैं और जनता को न्याय मिल रहा है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! जब से आपजी की सरकार बनी है तभी से करप्शन के नाम पर पटवारी स्तर के केवल छोटी मछलियों पर ही जाल बिछाये जा रहे हैं ये छोटी मछलियां भी अदालतों में बेदाग छूट रही हैं |आप कहते हो वे रंगें हाथों गिरफ्तार हुए जबकि पटवारी कुलदीप कुमार सरीखे अदालतों से बेदाग़ छूट रहे हैं,|इससे आपकी विजिलेंस ब्यूरो की पोलिसिंग पर भी प्रश्न चिन्ह उठने स्वाभाविक हैं|

सिलेबस में सिख इतिहास हटाने को लेकर पूर्व ने वर्तमान सीएम को ललकारा

[चंडीगढ़,पंजाब]सिलेबस में सिख इतिहास हटाने को लेकर पूर्व ने वर्तमान सीएम को ललकारा
पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा के सिख इतिहास को समाप्त करने के लिए बनाई गई कैप्टेन अमरिंदर सिंह की कमिटी लोगों को गुमराह करने और अपना अपराध दूसरों पर थोपने के लिए ही बनाई गई है|
उन्होंने कहा के कांग्रेस सिख इतिहास को समाप्त करने पर तुली हुई है|वयोवृद्ध बादल ने कहा के अपनी गलती मानने से कोई छोटा नहीं हो जाता इसीलिए कैप्टेन को अपनी गलती किसी दूसरे पर थोपने के बजाय स्वयं अपनी गलती मान लेनी चाहिए |गौरतलब हे के पंजाब में बारहवीं कक्षा के सिलेबस से महत्वपूर्ण सिख इतिहास को हटाने के आरोप लगाए जा रहे हैं जिसे लेकर अकाली दल लगातार कांग्रेस की सरकार पर हमलावर है | शाहकोट में उपचुनाव होने हैं जहाँ इस मुद्दे को भुनाने की भरसक कोशिश जारी रहेगी

पंजाब के सीएम स्वयं रेतखनन के आरोपी लाडी के समर्थन में उतरे

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह स्वयं रेतखनन के आरोपी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के समर्थन में उतरे
शेरोवालिया शाहकोट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं |इनके खिलाफ शाहकोट के पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराई जा चुकी है |इससे कांग्रेस की छवि को झटका लगा है|
इसी की भरपाई के लिए सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला|प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैप्टेन ने पुलिस थानेदार बाजवा परमिंदर सिंह पर विपक्ष के हाथों खेलने का आरोप लगाते हुए एसएचओ के चरित्र पर भी सवाल उठाये |

पंजाब सरकार का खजाना खाली मगर मंत्रियों को देंगे लग्जरी कारें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!ओये हसाड़े सोणे मुख्यमंत्री हिज हाइनेस कैप्टेन अमरिंदर सिंह साहिब ने दरियादिली दिखाते हुए केबिनेट मंत्रियों को सरकारी खजाने से फॉर्चूनर कर देने का फैंसला कर लिया है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ! पंजाब सरकार का खजाना खाली मगर मंत्रियों को देंगे लग्जरी कारें
एक तरफ तो आपलोग जनहित के कामों के नाम पर खजाना खाली होने के दावे करते नहीं थकते तो दूसरी तरफ वर्तमान में उपलब्ध महंगी केमरी+बहुपयोगी जिप्सी को गैराज में कबाड़ बनाने को आमादा हो और सीएम के लिए २ -२ बुलेट फ्रूफ लैंड क्रूजर+महिंद्रा+इन्नोवा और मंत्रियों के लिए फॉर्चूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर तुले हुए हो|
फाइल फोटो

कैप्टेन को 9 का आंकड़ा रास नहीं आ रहा तभी 5प्यारे[विधायक]नाराज

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन को नौ का आंकड़ा रास नहीं आ रहा तभी पांच प्यारे[विधायक] नाराज हो गए |
कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के बहुप्रतीक्षित विस्तार को अंजाम देते हुए नौ नए मंत्री बनाये हैं |इसी से अनुशासित पार्टी के विधायक अपना संयम खोने लगे हैं |बेशक इन्होने अभी बगावत का बिगुल नहीं बजाया लेकिन असंतोष का धुंआ उठना शुरू हो गया है
दस विधायक शपथ समारोह ग्रहण में शामिल नहीं हुए जबकि तीन विधायक पार्टी के सम्मानित पदों से इस्तीफा दे चुके हैं| विस्तार अभियान में दोआबा छेत्र की पूर्णतया उपेक्षा की गई है वरिष्ठ नेता अपनी उपेक्षा भी पचा नहीं पा रहे|
[१]संगत सिंह गिलजियां [पिछड़े वर्ग से हैं]
[२] सुरजीत सिंह धीमान
[३] नाथू राम ,
[४] गुरकीरत सिंह कोटली[स्वर्गीय बेअंत सिंह के वारिस]
[५] नवतेज सिंह चीमा आदि खुल कर अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं
पंजाब में धर्म और समाज में पांच का विशेष महत्व है

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात के बाद राहुल ने केबिनेट विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेस चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? यारा ये राहुल गाँधी ने तो हसाड़े मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया | हसाड़े जुझारू कैप्टेन साहब ने केबिनेट विस्तार के लिए लिस्ट सौंपी लेकिन राहुल ने उसे सिरे से ही नकार दिया |अब हसाड़े जैसे कार्यकर्ताओं का क्या होगा?

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात बाद राहुल ने के. विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की

कैप्टेन+राजनाथ में मुलाकात बाद राहुल ने के. विस्तार लिस्ट रिजेक्ट की

झल्ला

भापा जी १ आपजी की चिंता जायज है |लेकिन इस यक्ष प्रश्न का उत्तर प्राथनीय है के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह की लिस्ट के रिजेक्ट होंने के बाद कैप्टेन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले? या
फिर उनकी इस बैठक के पश्चात् राहुल ने लिस्ट रिजेक्ट की??

झाखड़ भी हुए कैप्टेन से खफा :सीएम् ने विवाद को मीडिया की उपज बताया

[मोहाली,पंजाब] झाखड़ भी हुए कैप्टेन से खफा :सीएम् ने विवाद को मीडिया की उपज बताया
पंजाब कांग्रेस में मतभेद परत दर परत खुलने शुरू हो गए है| अब बलराम झाखड़ के पुत्र और गुरदास पुर से सांसद मुख्य मंत्री से मिले बगैर ही एक सरकारी समारोह से चले गए|कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इसे मीडिया की उपज बता कर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है
राज्यसभा सांसद अंबिका सोनी की सांसद निधि से खरीदे गए नौ एम्बुलेंस के बेड़े को हरी झंडी दिखाने आए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके और गुरदासपुर सांसद के बीच निश्चित तौर पर कोई समस्या नहीं है ।
कैप्टन ने मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा , ‘‘ जाखड़ मुझसे मिले बगैर चले गए । उन्हें कहीं और जाना था । इस छोटी सी घटना को मीडिया के एक धड़े ने जोर शोर से उछाला है । ’’
बुधवार को जाखड मुख्यमंत्री से मिलने गए थे । वहां मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अपना मोबाइल बाहर छोड़ने को कहा । इस पर आवेश में जाखड़ मुख्यमंत्री से मिले बिना वापस हो गए थे ।
तीस साल पुराने रोड रेज मामले में पंजाब सरकार के पर्यटन , संस्कृति एवं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जारी सुनवाई से हटने के बारे में कुछ भी कहने से कैप्टन ने इंकार कर दिया । इस मामले में भी सीएम यू टर्न लेचुके हैं
पिछले हफ्ते फगवाड़ा में बाबा भीम राव रामजी अम्बेडकर संबधी एक बोर्ड टांगने को लेकर हुए दंगों के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है